मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन केवल 20 नामांकन हुए। अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हो पाया। सभी सदस्य के लिए हुए हैं।
नामांकन के तीसरे दिन सदस्य पद के लिए 20 ने नामांकन किया है। चार ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका में, एक ने जानसठ, दो ने मीरापुर, 12 ने शाहपुर, एक ने खतौली में नामांकन किया। नामांकन प्रपत्र अध्यक्ष पद के लिए 83 और सदस्य के लिए 307 ने प्रपत्र लिए हैं। इनमें पुरकाजी में पांच, चरथावल में 14, जानसठ में सात, मीरापुर में नौ, बुढाना में 13, शाहपुर में 19, खतौली में चार, भोकरहेड़ी में आठ, सिसौली में दो और मुजफ्फरनगर में दो नामांकन प्रपत्र लिए गए। सभासद के लिए मुजफ्फरनगर में 98 ने प्रपत्र लिए। पुरकाजी में 51, चरथावल में 27, जानसठ में 23, मीरापुर में 19, बुढाना में 20, शाहपुर में 8, खतौली में 29, सिसौली में 13, भोकरहेड़ी में 19 ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं।
हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
खतौली। पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने खतौली चेयरमैन पद की सीट को आरक्षित किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। इसकी सुनवाई की तिथि तय नहीं हुई है।