गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

गुरु जी के सत्संग में वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी लवली शर्मा लिया आशीर्वाद

 🅰️ मुजफ्फरनगर


आज गांधी कालोनी में आयोजित गुरु जी के सत्संग में आशीर्वाद लेते वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी लवली शर्मा 

नगरपालिका क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील है लवली शर्मा , समाजवादी पार्टी से मुजफ्फरनगर नगर पालिका के संभावित प्रत्याशियों में मजबूत नाम माना जा रहा है 

नामांकन के तीसरे दिन सदस्य पद के लिए 20 ने किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन केवल 20 नामांकन हुए। अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन नहीं हो पाया। सभी सदस्य के लिए हुए हैं।

नामांकन के तीसरे दिन सदस्य पद के लिए 20 ने नामांकन किया है। चार ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका में, एक ने जानसठ, दो ने मीरापुर, 12 ने शाहपुर, एक ने खतौली में नामांकन किया। नामांकन प्रपत्र अध्यक्ष पद के लिए 83 और सदस्य के लिए 307 ने प्रपत्र लिए हैं। इनमें पुरकाजी में पांच, चरथावल में 14, जानसठ में सात, मीरापुर में नौ, बुढाना में 13, शाहपुर में 19, खतौली में चार, भोकरहेड़ी में आठ, सिसौली में दो और मुजफ्फरनगर में दो नामांकन प्रपत्र लिए गए। सभासद के लिए मुजफ्फरनगर में 98 ने प्रपत्र लिए। पुरकाजी में 51, चरथावल में 27, जानसठ में 23, मीरापुर में 19, बुढाना में 20, शाहपुर में 8, खतौली में 29, सिसौली में 13, भोकरहेड़ी में 19 ने नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं।



हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

खतौली। पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने खतौली चेयरमैन पद की सीट को आरक्षित किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है। इसकी सुनवाई की तिथि तय नहीं हुई है।

बैसाखी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

  



हरिद्वार। शुक्रवार को होने वाले बैसाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। बृहस्पतिवार शाम चार बजे से लेकर स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है। भीड़ के मद्देनजर वाहनों के रूट और पार्किंग में भी फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस संबंध में दी जानकारी।

इन स्थानों से आएंगे वाहन

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज- ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी से शंकराचार्य चौक तक आएंगे। अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे। यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी से सर्विस लेन होकर सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराया जाएगा। नारसन-मंगलौर से ही दबाव बढ़ने की स्थिति में वाहनों को नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनि चौक-मात्र सदन पुलिया से बैरागी कैंप में खड़ा करवाया जाएगा।

देहरादून-ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ जाने वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बाएं टर्न कर शांतिकुंज गेट नंबर एक और तीन से होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा। बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज-ख्यातिढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा-ऋषिकेष/देहरादून भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए-सालियर-भगवानपुर-मंडावर-छुटमलपुर बाइपास-बिहारीगढ़-मोहंड-देहरादून भेजा जाएगा।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-चंडीचौक-श्यामपुर-नजीबाबाद भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद की ओर भेजा जाएगा। गंगा बैराज चौकी-बिजनौर-किरतपुर-नजीबाबाद-कोटद्वार-पौड़ी मार्ग भी रिजर्व में होगा।

दिल्ली जाने वाली ट्रेन कालका का दो माह बाद संचालन शुरु


 मुजफ्फरनगर। हिमाचल प्रदेश के कालका से वाया मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन कालका का दो माह बाद संचालन शुरु हो गया हैं। ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिली हैं।

हरियाणा प्रदेश के अंबाला में रेलवे लाइनों पर लगभग दो माह पहले इंटर लाकिंग का कार्य शुरू हुआ था। तब रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का संचालन अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया था। इससे इस ट्रेन में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन पर दोपहर बारह बजे पहुंचने वाली इस ट्रेन से काफी यात्री रोजाना दिल्ली का सफर करते थे। जब से इस ट्रेन का संचालन बंद हुआ था तब से यात्रियों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ रहा था। 

बृहस्पतिवार से इस ट्रेन का सुचारू रूप से संचालन हुआ हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली हैं। ब्रह्मपुरी निवासी अनिल कुमार का कहना हैं कि इस ट्रेन का यात्रियों का बहुत फायदा है।

शारदेन स्कूल में धूमधाम से बैसाखी मनाई गई

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में बहुत उत्साह के साथ बैसाखी का पर्व मनाया गया। कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने 'बैसाखी क्यों मनाई जाती है' विषय पर अनुच्छेद लिखा। छात्रों ने अनुच्छेद द्वारा हमें संदेश दिया कि प्रकृति की पूजा करनी चाहिए। सिक्ख समुदाय बैसाखी को नए साल के रूप में मनाते हैं , इस दिन फसलों की पकने पर उनकी कटाई की जाती है। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसलिए भी सिख समुदाय इस त्यौहार को धूमधाम से मनाते हैं।

 इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कट कर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं। मंच पर ही कक्षा 6 ,7, 8 की छात्र - छात्राओं ने बैसाखी तथा जलियांवाला बाग पर लघु नाटिका तथा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छोटे-छोटे बच्चों ने 'आई बैसाखी आई' पर नृत्य प्रस्तुत करके पूरे विद्यालय को मंत्रमुग्ध कर दिया, उनके नृत्य पर पूरा विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

अंत में प्रधानाचार्या धारा रतन ने पूरे शारदेन परिवार को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि 'कृषि का उत्सव है बैसाखी'। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य की स्थिति परिवर्तन के कारण इस दिन के बाद धूप तेज होने लगती हैं और गर्मी शुरू हो जाती है ।गर्म किरणों से रबी की फसल पक जाती है, इसलिए किसानों के लिए एक उत्सव की तरह है। हमें प्रकृति की संरक्षण एवं पूजा करनी चाहिए

प्रसासन के खिलाफ कुकड़ा मंडी के व्यापारी लामबंद व्यापारियों ने कहा 20 साल से चुनावी मौसम में हमारा होता है शोषण




मुज़फ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल मै भारत शुगर कंपनी पर एक बैठक व्यापारियों की आहुत की गई जिसमें चुनाव पीड़ित व्यापारीयों ने भाग लिया और बैठक में राजेंद्र सिंघल का कहना था कि लगभग 20 वर्षों से हर साल हम ही लोगों का प्रतिष्ठानों का अधिग्रहण होता है जो कि अनुचित है उसके बाद कृष्ण चंद्र मुन्दडा ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों पर जो नक्शा शुरू से बना हुआ है वही दुकाने अधिकृत की जाती है सतेंद्र मान ने कहा इधर गरीब व कमजोर लोग व्यापारी हैं दूसरी साइड के व्यापारी प्रभावशाली लोग है इसलिए प्रशासन उनकी दुकानों का अधिग्रहण नहीं करता और इन्हीं व्यापारियों का उत्पीड़न करता आ रहा है व्यापार संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि प्रशासन की मजबूरी है कि मतगणना मन्डी स्थल पर होनी है तो रोटेशन वाइज की जाए हम एक चुनाव इधर एक चुनाव दूसरी साइड हम सरकार का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं लेकिन एक ही तरफ से व्यापारियों का उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके पश्चात सभी व्यापारी मंडी समिति सचिव सुरेंद्र शर्मा से मिले उनकी तरफ से कोई आश्वासन व्यापारियों को नहीं मिला उसके पश्चात व्यापारी सिटी मजिस्ट्रेट विजय कस्यप से मिले सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैं अभी से जनपद में नया आया हूं फिर भी हम बैठकर आपस में बात करते हैं मैं पहले भी भौगोलिक स्थिति जान लेता हूं क्या है क्या नहीं व्यापारियों ने कहा कि साहब हमें इस उत्पीड़न से बचाया जाए और मंडी में चुनाव की प्रक्रिया रोटेशन वाइज की जाए या चुनाव प्रक्रिया मंडी से बाहर हो हमने आपसे दुकान व्यापार के लिए ले रखी है ना कि चुनाव मतगणना के लिए और 2 से ढाई महीने अगर दुकान जाती है तो हमारा व्यापार प्रभावित होता है जिसका मुआवजा भी हमें नहीं मिलता है अतः आपसे निवेदन है कि आप इस व्यवस्था प्रक्रिया को पूर्व की भांति करें राजकीय विद्यालय मे होती थी वहीं सम्पन्न कराई जाए

अतः आपसे निवेदन है कि चुनावी मतगणना पहले की भांति मण्डी परिसर से बाहर कही और कराई जाए अगर यह व्यवस्था बन जाए तो अति उत्तम रहेगा नही तो मण्डी स्थल परिसर में पिछले बीस वर्षो से एक ही तरफ के व्यापारियों का ही प्रतिष्ठान अधिग्रहण होता है।व्यापारियों ने कहा जनप्रतिनिधियों से भी हम मुलाकात करेंगे आप हमारी पीडा व परेशानी समझकर हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे

संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ के साथ साथ अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर बैठक में असीम गोयल राजेंद्र सिंघल विकास जैन मोहित मंगल सतेंद्र मान रविंद्र कुमार सचिन कुमार मनोहर लाल अरोड़ा रुचि गुप्ता अंकित संगल सुशील मित्तल रवि दीपक मदान मनीष चौधरी भारत सिंगल नरेंद्र सिंगल नरेश गोयल रमन शर्मा सुखबीर सिंह रवि शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे

राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार नामाकन प्रक्रिया को पूर्ण करे : नरेन्द्र बहादुर सिंह

 


मुजफ्फरनगर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। 

           अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए आप सभी आर.ओ./ए. आर.ओ. की हस्तपुस्तिका राज्य स्तर पर तैयार पी.पी.टी. व हैंड आउट का बारीकी से अध्ययन कर लें। उन्होंने बताया कि आर.ओ. व ए.आर.ओ. की नामांकन दाखिला से लेकर मतगणना तक में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।

           अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया व प्रारुप 13 पर विस्तार से चर्चा की। उन्होने बनाये गये आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से नामांकन प्रक्रिया से लेकर नाम वापसी तक के सभी बिन्दुओं पर पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की। और उन्होने आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से निम्न प्रकार के सवाल पूछे गये, अधिकांश आर0ओ0/ए0आर0ओ0 ने सही जवाब संतोषजनक दिये। इसके उपरान्त प्रमोद कुमार चकबंदी अधिकारी द्वारा पोस्टर वितरण की गहनता से जानकारी दी गई।

 इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, समस्त उप जिलाधिकारी, बनाये गये आर0ओ0/ए0आर0ओ0 उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर 128 लोगों के सामुहिक इस्तीफे से हिली समाजवादी पार्टी, देखे लिस्ट

 मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा और सपा में इस समय जबरदस्त अंतर्द्वंद चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर पूरी रस्साकशी मची हुई है, वही समाजवादी पार्टी का विद्रोह खुलकर सामने आ गया है।आज समाजवादी पार्टी के 128 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर महामंत्री रहे शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि उनके कार्यालय पर पार्टी के सक्रिय सदस्यों की एक विशाल बैठक हुई, जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा सक्रिय कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी करने व सक्रिय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर पार्टी की एकतरफा रीति और नीतियों से खफा होकर उन सभी ने सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने बताया कि उन सभी ने अपने इस्तीफे पार्टी आलाकमान को भेज दिए हैं, इस्तीफे देने वालों में शलभ गुप्ता एडवोकेट, जनार्दन विश्वकर्मा, पूर्व सभासद दीपक गोयल, पूर्व सभासद आशु गुप्ता, विकल्प जैन, विजय बाटा, अमित जैन, अमित गुप्ता, तरुण सौदे, अनिरुद्ध बालियान, विपिन गुप्ता, अरुण अग्रवाल, प्रवीण उपाध्याय, अरविंद गोयल, प्रवीण मित्तल, प्रवीण गुप्ता, लवी गोयल, सनी बिरला, राहुल वर्मा, पप्पू धीमान, महक सिंह बाल्मीकि आदि शामिल हैं। देखें पूरी सूची-








मुजफ्फरनगर सीओ नई मंडी कोरोना संक्रमित


 मुजफ्फरनगर । सी ओ नई मंडी हिमांशु गौरव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अपने सरकारी आवास में आइसोलेट हुए। 

माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा


प्रयागराज । अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन अतीक रो पडा। 

सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूरी दे दी है। इस पर पिछले दो घंटे से बहस चल रही थी। इसी बीच अतीक को उसके बेटे के मारे जाने की जानकारी भी दी गई। 

बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...