मुजफ्फरनगर। हिमाचल प्रदेश के कालका से वाया मुजफ्फरनगर होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन कालका का दो माह बाद संचालन शुरु हो गया हैं। ट्रेन के चलने से यात्रियों को राहत मिली हैं।
हरियाणा प्रदेश के अंबाला में रेलवे लाइनों पर लगभग दो माह पहले इंटर लाकिंग का कार्य शुरू हुआ था। तब रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन का संचालन अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया था। इससे इस ट्रेन में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन पर दोपहर बारह बजे पहुंचने वाली इस ट्रेन से काफी यात्री रोजाना दिल्ली का सफर करते थे। जब से इस ट्रेन का संचालन बंद हुआ था तब से यात्रियों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ रहा था।
बृहस्पतिवार से इस ट्रेन का सुचारू रूप से संचालन हुआ हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिली हैं। ब्रह्मपुरी निवासी अनिल कुमार का कहना हैं कि इस ट्रेन का यात्रियों का बहुत फायदा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें