गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

बैसाखी स्नान पर्व को लेकर हरिद्वार में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

  



हरिद्वार। शुक्रवार को होने वाले बैसाखी स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। बृहस्पतिवार शाम चार बजे से लेकर स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है। भीड़ के मद्देनजर वाहनों के रूट और पार्किंग में भी फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस संबंध में दी जानकारी।

इन स्थानों से आएंगे वाहन

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज- ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी से शंकराचार्य चौक तक आएंगे। अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू में वाहन पार्क किए जाएंगे। यदि यातायात का दबाव बढ़ा तो वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी से सर्विस लेन होकर सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप में वाहन पार्क कराया जाएगा। नारसन-मंगलौर से ही दबाव बढ़ने की स्थिति में वाहनों को नगलाइमरती-लक्सर-फेरूपुर-जगजीतपुर-एसएम तिराहा-शनि चौक-मात्र सदन पुलिया से बैरागी कैंप में खड़ा करवाया जाएगा।

देहरादून-ऋषिकेश की ओर से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ जाने वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बाएं टर्न कर शांतिकुंज गेट नंबर एक और तीन से होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा। बड़े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद-दिल्ली-मेरठ की ओर भेजा जाएगा।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ) जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज-ख्यातिढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-हरिद्वार-नेपाली फार्म तिराहा-ऋषिकेष/देहरादून भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-बिजौली चौक-एनएच 344 होते हुए-सालियर-भगवानपुर-मंडावर-छुटमलपुर बाइपास-बिहारीगढ़-मोहंड-देहरादून भेजा जाएगा।

दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से नजीबाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक-चंडीचौक-श्यामपुर-नजीबाबाद भेजा जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नारसन-मंगलौर-नगलाइमरती-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद की ओर भेजा जाएगा। गंगा बैराज चौकी-बिजनौर-किरतपुर-नजीबाबाद-कोटद्वार-पौड़ी मार्ग भी रिजर्व में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...