मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद में वैश्य समाज के कांग्रेस प्रत्याशी ने लगातार दो बार भाजपा को दी है मात

 


अभिषेक वालिया 
प्रबंध निदेशक 

मुजफ्फरनगर।नगर पालिका मुज़फ्फरनगर चेयरमैन पद पर लगातार दो बार कांग्रेस के वैश्य प्रत्याशी ने जीत हासिल कर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की आशाओं को जीवित रखा है। लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी के सामने मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी को बचाकर रखना प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता नजर आ रहा है । इस बार यहां प्रमुख रूप से टिकट के दावेदारों में पार्टी से जुड़े लोग ही शामिल है।

एक दशक पहले जहाँ कांग्रेस के पंकज अग्रवाल ने जीत हासिल की थी,वही इससे पहले लगातार नगर पालिका पर भाजपा का केसरिया झंडा लहराता रहा था। लेकिन उद्यमी पंकज अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी संजय अग्रवाल को हराकर जीत हासिल की । गत चुनाव में इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पंकज अग्रवाल ने महिला सीट के चलते अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने से मना करने के कारण अपनी चाची अंजु अग्रवाल को कांग्रेस से चुनाव लड़ाया। यहां अंजु अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद राज शर्मा की पत्नी को हराया। कार्यकाल के अंतिम दिनों मैं अंजू अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ले ली थी, लेकिन भाजपा में जाना भी उन्हें रास नहीं आया। भाजपा ने उन्हें दिल से नहीं अपनाया ओर न ही उनकी कोई मदद की । 

चुनाव का ऐलान होने के साथ ही अब प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। कांग्रेसी इस सीट को खोना नहीं

चाहते। ऐसे में कांग्रेस पार्टी मजबूत प्रत्याशी की तलाश में है। फिलहाल कांग्रेस नगराध्यक्ष अब्दुल आरिफ की पत्नी प्रसिद्ध व्यूटिशियन आयशा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल मित्तल की पत्नी पूनम रानी का नाम इस पद के लिए चल रहा है। इसके अलावा महिला सेवादल का जिलाध्यक्ष बिलकिस चौधरी भी मजबूत प्रत्याशियों में मानी जा रही है। इसके अलावा सपा नेता रहे डा. अशोक सिंघल की पत्नी का आवेदन भी हाईकमान तक पहुंचा है।

 मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल की पत्नी पूनम रानी का नाम कांग्रेस पार्टी में वैश्य प्रत्याशी के रूप में सबसे ऊपर नज़र आ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के करीबी मित्रों में शामिल कमल मित्तल जनपद के अधिकारियों में अच्छी पहचान रखते हैं। इसी कारण कमल मित्तल को समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ वैश्य समाज में भी उन्हें पूरा सम्मान मिलता रहा है।

वही सिसौली व आसपास के गांवों से मुजफ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र में निवास कर रहे बीस हजार मतदाता चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

अब गर्मी में बीमारी से बचना है तो हो जाएं सावधान


मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेन्द्र कुमार द्वारा गर्मी के चलते लू और गर्म हवाओ से बचाओ के लिए लोगो से सावधानी बरतने की अपील की है तथा यह कहा है कि गर्मी मे उच्च तापमान मे ज्यादा देर रहने या गर्म हवा के सम्पर्क मे आने से लू लग सकती है इसीलिए ऐसे मे अपना विशेष ध्यान रखे तथा लू लगने पर तुरन्त चिकित्सय सहायता ले। जिला आपदा विशेषज्ञ श्री ओमकार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जब किसी जगह का स्थानीय तापमान लगातार 03 दिन तक वहां के सामान्य तापमान से 03 डिग्री अधिक बना रहे तो उसे लू या हीट वेव कहते हैं। विश्व मौसम संघ के अनुसार यदि किसी स्थान का तापमान 05 दिन तक सामान्य स्थानीय तापमान से 05 डिग्री से0 से अधिक बना रहे अथवा लगातार 02 दिन तक 45 डिग्री से0 से अधिक का तापमान बना रहे तो उसे हीट वेव या लू कहते हैं।

जब वातावरणीय तापमान 37 डिग्री से0 तक रहता है तो मानव शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पडताहै, जैसे ही तापमान 37 डिग्री से0 से ऊपर बढता है तो हमारा शरीर वातावरणीय गर्मी को शोषित कर शरीर के तापमान को प्रभावित करने लगता है। शरीर में सबसे बडी समस्या होती है लू लगना। अग्रेंजी में इसे हीट स्ट्रोक या सन स्ट्रोक कहते हैं। गर्मी में उच्च तापमान में ज्यादा देर तक रहने से या गर्म हवाओं के झोंको के सम्पर्क में आने पर लू लग जाती है।

कब लगती है लू-

गर्मीमें शरीर के द्रव्य अर्थात बॉडी फ्लूड सूखने लगते हैं। शरीर से पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा होने लगता है। निम्नस्थितियों में लू लगने की संभावना अधिक होती है-

1. शराब की लत, हृदय रोग, पुरानीबीमारी, मोटापा, अधिकउम्र, अनियत्रिंत मधुमेह।

हीटस्ट्रोक के लक्षण-

1. गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना।

2-तेज पल्स का होना।

3-व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति।

4-सिर दर्द, मितली, थकान, कमजोरी होना और चक्कर आना।

  5-मूत्र का न होना अथवा इसमें कमी होना।

उपरोक्त लक्षणों के चलते मनुष्य के शरीर में निम्नलिखित प्रभाव पडता हैः-

1. उच्च तापमान से शरीर के आन्तरिक अंगो, विशेष रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है तथा शरीर में उच्च रक्त चाप उत्पन्न करता है।

2. मनुष्य के हृदय के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करता है।

3. जो लोग 01 या 02 घंटे से अधिक समय तक 40.6 डिग्री से0 या 105 डिग्री फा0 या अधिक तापमान अथवा गर्म हवा में रहते है तो उनके मस्तिष्क में क्षति होने की संभावना प्रबल हो जाती है।


हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय (क्या करें क्या न करें) -हीट वेव की स्थिति शरीर के कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है जिस से मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिये निम्न तथ्यों पर ध्यान देना चाहियेः-

1. प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें।

2. अधिक से अधिक पानी पीयें, यदि प्यास न लगी हो तब भी।

3. हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने।

4. घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।

5. अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें।

6. लूसे प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटा कर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें।

7. यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें।

8. ओ0आर0एस0, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।

9. हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानना।

10. यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें।

11. अपने घर को ठण्डा रखें। पर्दे, दरवाजे आदि का प्रयोग करें तथा रात व शाम के समय कमरों व घर को ठण्डा करने के लिये इन्हें खोल दें।

12. पंखे, गीले कपडे का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करें।

13. कार्यस्थल पर ठंडे पीने का पानी रखें/उपलब्ध करायें।

14. कर्मियों को सीघे सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें।

15. श्रमसाध्य कार्योकोठंडे समय मेंकरने/करानेकाप्रयासकरें।

16. घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढायें।

17. गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोग्र गस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिये।


क्या न करेंः- 1-जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बंद/खडी गाडियों में अकेला न छोडें।

      2-दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें।सूर्य के ताप से बचने के लिये

जहां तक सम्भव हो, घर के निचली मंजिल पर रहें।

      3-गहरे रंग के भारी तथा तंग कपडे न पहनें।

      4-जब बाहर का तापमान अधिक हो, तब श्रमसाध्य कार्य न करें।

      5-अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन न करें।


मुजफ्फरनगर के निकाय चुनाव में किन्नर समाज ने भी ठोकी ताल


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज नगर निकाय चुनाव के पहले दिन किन्नर समाज ने भी अपनी ताल ठोक दी है  जानसठ तहसील के नगर पंचायत भोकरहेड़ी से  किन्नर समाज की गुरु ने दावेदारी पेश की है। नगर निकाय चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने वाली किन्नर समाज की गुरु अपने डॉक्यूमेंट लेने डीएम कार्यालय आए थी। 

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर द्वारा नवांगतुक सिटी मजिस्ट्रेट का फूलों का बुके देकर स्वागत भी किया गया। 

नवीन मंडी स्थल पर मतगणना ना कराए जाने की मांग


मुजफ्फरनगर । नवीन मन्डी व्यापार संघ व संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मतगणना नवीन मण्डी स्थल परिसर मे ना कराने की मांग की है। 

ज्ञापन में कहा गया कि विगत लगभग बीस वर्षो से चुनावी मतगणना मण्डी स्थल से कि जा रही है। यह पहले राजकीय विद्यालय में होती थी। चुनावी मतगणना पहले की भांति मण्डी परिसर से बाहर कही और कराई जाए अगर यह व्यवस्था बन जाए तो अति उत्तम रहेगा। नहीं तो मण्डी स्थल परिसर में पिछले बीस वर्षो से एक ही तरफ के व्यापारियों का ही प्रतिष्ठान अधिग्रहण होता है।

 चुनाव मुजफ्फरनगर में हमेशा पहले चरण में होता है इसे MP, MLA, मे करीबन 44-50 दुकाने  एक डेड महीने तक बन्द रहती है व निकाय चुनाव 20-25 दिन तक बंद रहेंगी अतः आपसे निवेदन है कि मंडी परिसर में इसी तरह चबूतरे व दुकानों का नक्शा एक जैसा ही दूसरी तरफ भी बना हुआ है अतः प्रशासन मजबुरी है कि मतगणना मण्डी परिसर मे कराई जानी है तो रोटेशन वाइज अनुसार कराई जाए एक बार इधर तो एक बार दुसरी तरफ होनी चाहिए क्योकि हर बार उन्ही व्यापारियों का उत्पीड़न करना यह नाईसाफ़ी है। उत्पीडित व्यापरियों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था प्रशासन द्वारा या मण्डी समिति द्वारा कराई जाये।  निवेदन किया गया है कि आप हमारी पीडा  व परेशानी समझकर हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे। 

अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति मुजफ्फरनगर

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योति बाद फुले जयंती


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फुले  की जयंती को ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर ने बड़े ही धूमधाम से मनाया जिसमें मुख्य अतिथि श्री सत्यपाल सिंह सैनी एमएलसी, विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष, रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, विक्रम सैनी पूर्व विधायक, हरीश अहलावत क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, रेनू गर्ग ओबीसी मोर्चा प्रभारी, मिथिलेश पाल पूर्व विधायक, जगदीश पांचाल पिछड़ा आयोग सदस्य कविता सैनी जिला महिला मोर्चा मनोज पांचाल, जयकरण गुर्जर जिला मंत्री,अमित बंजारा जिला उपाध्यक्ष एवम 

विजय वर्मा जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा आदि लोगों द्वारा इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें सम्मानित मुख्य अतिथि ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और लोगों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दिया साथ ही भूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष के प्रत्येक जिले में ओबीसी मोर्चा द्वारा कराया जा रहा है और उन्होंने भी ज्योतिबा फुले के बारे में विस्तार से सबको बताया इसके पश्चात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम ने संघ एवं भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया और उन सब लोगों से आशीर्वाद लेकर 2024 में भारतीय जनता पार्टी को बहुत अधिक बहुमत से जिताने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में सचिन प्रजापति, विजय प्रजापति, रविंद्र पाल, तरुण पाल, कपिल पाल, सतीश, विराट आदि लोग उपस्थित थे। 

सपा सामान्य सीटों पर भी उतारेगी पिछड़े व अनुसूचित प्रत्याशी


लखनऊ । अनारक्षित सीटों पर पार्टी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। पार्टी की रणनीति है कि जिन इलाके में पिछले, अति पिछड़े अथवा अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है, वहां इस वर्ग से उम्मीदवार उतारे जाएं। ऐसे में कई अनारक्षित सीटों पर इस वर्ग के उम्मीदवार उतार कर आरक्षण का हितैषी होने का संदेश दिया जाएगा।

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव में आरक्षण की अनदेखी का आरोप लगाया है। पार्टी की टीम ने शासन से जारी सीटों पर आरक्षण का अध्ययन किया। इसमें बताया कि बरेली में जहां अनुसूचित जाति को छह फीसदी आरक्षण दिया गया है वहीं जौनपुर, मैनपुरी, रायबरेली में सिर्फ 11 फीसदी। 

आपत्ति के बाद भी आरक्षण की व्यवस्था में बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में पार्टी की रणनीति है कि इस मुद्दे को निरंतर गरमाया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि भाजपा सरकार जानबूझकर संविधान में किए गए प्रावधानों को खत्म कर रही है। इसके लिए तमाम अनारक्षित सीटों पर पार्टी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है।

इसके जरिए वह लोगों को समझाएगी कि सरकार ने भले आरक्षण की अनदेखी की है, लेकिन सपा इसका पालन करेगी। यही वजह है कि जिलेवार नगर पालिका, नगर पंचायतों में मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी मांगी है

नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । निकाय चुनाव को लेकर आज से सभी तहसीलों में नामंकन शुरू हो गए। आज नामांकन पत्र खरीदने और नोड्यूज प्रमाणपत्र के लिए भीड़ लगी रही। 

मुजफ्फरनगर नगरपालिका के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में बेरिकेटिंग की गई है। पूरे नामांकन स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पूरे अमले के साथ कलेक्ट्रेट व नामांकन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अपने अधिनस्थों को नामांकन के लिए दिशा निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,  एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और पॉल्यूशन अधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


वरिष्ठ अधिवक्ता साधु सिंह पुंडीर के निधन पर नोवर्क


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता साधु सिंह पुंडीर का निधन हो गया है, उनके सम्मान में जिला बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के सदस्यों की एक संयुक्त शोक सभा फैंथम हाल में हुई। शोक के बाद कोई न्यायिक कार्य नहीं किया गया। अनिल जिन्दल अध्यक्ष व जितेन्द्र कुमार महासचिव ने यह जानकारी दी। 

भाजपा का कोई भी विधायक, मंत्री और पदाधिकारी अपने और अपने परिजनों के लिए नहीं मांगेंगे नगर निकाय चुनाव में टिकट : योगी आदित्य नाथ

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एक आदेश जारी कर स्पष्ट किया गया है कि जिले के विधायक, मंत्री एवं जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी अपने परिजनों के लिए टिकट देने का दबाव न बनाएं। 

याद रहे आगामी दिनों में होने वाले नगर निकाय के चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रदेश एवं केंद्र में किसी भी पद पर आसीन नेता एवं जिले के जिलाध्यक्ष एवं तमाम पदाधिकारी मंडलों के नेताओं द्वारा अपने व अपने परिजनों के लिए नगर निकाय चुनाव हेतु टिकट की मांग नहीं कर सकते और नहीं स्क्रीनिंग कमेटी पर परिजनों को टिकट देने का दबाव नहीं बना सकते।

निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित


मुजफ्फरनगर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी⁄जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलैक्ट्रेट के आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है जिसके अंतर्गत दूरभाष नंबर 0131-2436918, 0131-2437778 एवं 9412210080 को जारी किया गया है इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों में भी तहसील स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें निम्न नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैः–

*तहसील सदर–       0131-2431504*

*तहसील खतौली–   0139-6270391*

*तहसील बुढाना–     0139-2234050*

*तहसील जानसठ–    8532840502*

उक्त नम्बरों पर आम जनमानस की आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व संबंधित शिकायतों को दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए‚ जो भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके विरोध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं सुरक्षित चुनाव कराने हेतु सजग है जिसके लिए तैयारियां भी चरम पर है।*

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...