मुजफ्फरनगर । निकाय चुनाव को लेकर आज से सभी तहसीलों में नामंकन शुरू हो गए। आज नामांकन पत्र खरीदने और नोड्यूज प्रमाणपत्र के लिए भीड़ लगी रही।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका के नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट में बेरिकेटिंग की गई है। पूरे नामांकन स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर दिया गया है। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने पूरे अमले के साथ कलेक्ट्रेट व नामांकन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अपने अधिनस्थों को नामांकन के लिए दिशा निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और पॉल्यूशन अधिकारी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें