मुजफ्फरनगर । नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी⁄जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कलैक्ट्रेट के आई०सी०सी०सी० कन्ट्रोल रूम में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है जिसके अंतर्गत दूरभाष नंबर 0131-2436918, 0131-2437778 एवं 9412210080 को जारी किया गया है इसके अतिरिक्त समस्त तहसीलों में भी तहसील स्तरीय निर्वाचन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें निम्न नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वालों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैः–
*तहसील सदर– 0131-2431504*
*तहसील खतौली– 0139-6270391*
*तहसील बुढाना– 0139-2234050*
*तहसील जानसठ– 8532840502*
उक्त नम्बरों पर आम जनमानस की आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व संबंधित शिकायतों को दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए‚ जो भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया गया उसके विरोध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं सुरक्षित चुनाव कराने हेतु सजग है जिसके लिए तैयारियां भी चरम पर है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें