शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर दंगा: 2006 के एक मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट-3 ने सुनाई 10 दोषियों को सजा


 मुजफ्फरनगर । फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 2006 में दो समुदायाें के लोगों के बीच हुए सांप्रदायिक उपद्रव के मामले में सुनवाई करते हुए 10 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 5-5 साल कैद की सजा सुनाई है।

16 साल पूर्व डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट पर पैगंबर साहब की शान में गुस्ताखी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन से लौटते हुए लोगों की दूसरे समुदाय के लोगों से भिड़ंत हो गई थी। जिसके बाद दोनों समुदाय के 24 लोगों के विरुद्ध् संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की थी।

2006 में डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट पर पैगंबर का कार्टू बनाकर उनकी शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगा था। इस मामले में मुस्लिम समाज के लोगों ने 24 फरवरी 2006 को आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कालेज मैदान में बड़ा जलसा कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वाले के विरुद्ध ज्ञापन भी दिया गया था।

24 फरवरी 2006 काे इस्लामिया इंटर कालेज मैदान से लौटती प्रदर्शनकारियों की भीड़ कच्ची सड़क पर दूसरे समुदाय के लोगों से भिड़ गई थी। दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे और एक दूसरे पर हमला बोल दिया था।

इस दौरान बलवा, मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी। तत्कालीन थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक रंजन शर्मा ने बलवा, जानलेवा हमला, तोड़फोड़ तथा क्रिमिनल ला अमेंडमेंट एक्ट की धारा-7 के तहत दोनों समुदाय के 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की थी।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कमल कुमार ने बताया कि 24 फरवरी 2006 को हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने 24 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विवेचना पूर्ण कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या 3 के जज अनिल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्ष की सुनवाई करते हुए 10 आरोपियों को दोषी ठहराया। जबकि 12 आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर कर दिया।

उन्होंने बताया कि कोर्ट ने नसीम, कलीम उर्फ गुड्‌डु, नासिर, इरफान, रियाज, इकबाल, नदीम, दिलशाद, गुड्‌डु उर्फ रिजवान और साबिर को दोषी ठहराते हुए सभी को 5-5 साल की सजा सुनाई।

आईआईए कार्यालय पर श्रम विभाग व सेवायोजन कार्यालय द्वारा कैम्प का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आईआईए कार्यालय पर श्रम विभाग व सेवायोजन कार्यालय द्वारा आईआईए के सहयोग से एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें आई॰टी॰आई॰ में 18 अक्तूबर को होने वाले रोज़गार मेले के लिए उद्योगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये गए कैम्प का शुभारम्भ आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर द्वारा असिस्टेंट लेबर कमिश्नर  प्रतिभा तिवारी को बुके दे कर किया गया एएलसी  द्वारा सरकार की श्रमिक उत्थान की विभिन्न योजनाओं को उपस्थित पदाधिकारियों के साथ साझा किया व रोज़गार मेले को सफल बनाने में सहयोग के लिए कहा सचिव आईआईए मनीष भाटिया ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है जिसमें उद्योग को स्किल्ड लेबर मिल जाएगी व लेबर को काम मिलेगा उन्होंने आईआईए द्वारा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया कैम्प में आईआईए पदाधिकारी पवन गोयल कुश पूरी अश्वनी खंडेलवाल शमित अग्रवाल जगमोहन गोयल कुलदीप के साथ श्रम विभाग व सेवायोजन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

खास : एडीएम प्रशासन नरेंद बहादुर सिंह 11 महीने की ईमानदार और बेबाक पारी

 


मुजफ्फरनगर। पीसीएस अधिकारी और वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एक अलग पहचान अधिकारी के रूप में जिले में बनाई है। 

बात करें उनके 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने हर समस्या का समाधान बड़े ही सहनशीलता से किया है। चाहे इसमें विधानसभा चुनाव 2022 हो या लगातार होने वाले धरना प्रदर्शन एवं हाल ही में खत्म हुई अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लगातार सुर्खियों में रहे हैं। यहां तक की उनके द्वारा अपराधियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है अपने 11 महीने के कार्यकाल में उन्होंने लगभग 156 अपराधियों को जिला बदर किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा अपराधियों पर शिकंजा कसने का माना जा रहा है। बेझिझक और बेबाक पारी के साथ मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर पंचायतों को विकास की ओर अग्रसर किया। यहां तक कि नगरपालिका में चल रहे हैं कई अन्य मामलों का निस्तारण भी बड़े ही सहनशीलता और सहज रूप से किया। 

मुजफ्फरनगर में भी लगातार विकास के लिए अधिकारियों एवं सरकार से वार्ता करते रहते हैं। जिसमें हाल ही में उनके द्वारा कचहरी परिसर में बहुमंजिला कलेक्ट्रेट की बिल्डिंग बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कराने की ठाणे हुए हैं। जिसके लिए उन्होंने आर्किटेक्ट को नक्शा बनाने एवं बजट बनाने के आदेश दिए हैं। जिसको लेकर आर्किटेक्ट अपने कार्य में जुट गए हैं।

शामली ज़िले के मुल्लापुर हत्या कांड--आरोपी को उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये जुर्माना

 






मुज़फ्फरनगर। गत 16 अक्टूबर 1999 में शामली ज़िले के थाना थानाभवन के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर गोली धारदार हत्यार चलने पर संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होने के मामले में आरोपी सुभाष को हत्या जानलेवा मामले में उम्र कैद व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जबकि दस अन्य आरोपी कदम सिंह,भवानी,मिंटू,सतेंदर,कंवरपाल ,संजय बिजेंद्र सुशील श्रीमती माया विजय को 3 वर्ष की सज़ा व 5 ,5 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है ममके जी सुनवाई एडीजे 6 अशोक कुमार की कीरत में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी जोगेन्दर गोयल ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 ओकटुबेर 1999 को शामली के ग्राम मुल्लापुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष में लोकेश की मौत व एक दर्जन घायल होगए थे म्रतक के बेटे राजकुमार ने मामला दर्ज कराया था

फिर से उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के रेल्वे स्टेशनो और धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी


 हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

हरिद्वार। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से प्रदेश के धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और वेस्ट यूपी के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र रेलवे स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार के नाम पर भेजा गया है। आतंकी संगठन के नाम से पत्र मिलने के बाद धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते एवं डॉग स्कवॉयड को सघन चेकिंग के लिए उतार दिया गया है। धमकी भरे पत्र की तह तक पहुंचने के लिए एसपी रेलवे ने चार टीमें गठित कर दी हैं।

दस अक्तूबर को साधारण डाक से रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम मिले पत्र को जब खोला गया तब स्टेशन अधीक्षक के होश उड़ गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद किश्तवाड़ जम्मू कश्मीर के नाम से भेजे गए पत्र में लिखा था कि जम्मू कश्मीर में मरने वाले अपने साथियों का बदला लिया जाएगा, जिसके लिए 25 अक्तूबर को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के अन्य रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा।

पत्र में आगे लिखा है कि 27 अक्तूबर को हरकी पैड़ी, भारत माता मंदिर, चंडीदेवी, मनसा देवी, हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस संबंध में जीआरपी-आरपीएफ के अधिकारियों को जानकारी दी।

दोस्त निकला दगाबाज़. बहन को लेकर फरार


मुजफ्फरनगर। भाई के दोस्त एक युवती का अपहरण कर ले गए। आरोपी घर से हजारों की नकदी व गहने भी ले गए हैं। अइपहृत युवती ने किसी प्रकार अपने घर फोन कर मां बाप से उसे बचाने की गुहार लगाई है। इस सम्बन्ध में नई मंडी थाने पर तीन सगे भाईयों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में हरिनगर कूकड़ा निवासी महिला ने बताया कि उसके पुत्र के दोस्तों शिवम, सागर व गौरव पुत्रगण रमेश निवासी अब्दुलपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर का उसके पुत्र के पास आना जाना था। पीड़ि ने बताया कि विगत ण्क अक्टूबर को उक्त तीनों उसके पुत्र से मिलने आये थे। पीड़िता ने बताया कि उसका पुत्र चाय के लिये दूध लेने डेयरी पर गया था और उसकी छोटी पुत्री नास्ते का सामान लेने दुकान पर गई थी। पीड़िता ने बताया कि जब वह दोनों वापस घर पहुंचे, तो पाया कि उनकी बहन घर से गायब है और उसके पुत्र के दोस्त भी वहां नहीं हैं। पीड़िता ने बताया कि घर में रखी 30 हजार की नकदी व सोने के लाखों के गहने भी गायब थे। पीड़ि ने बताया कि आरोपियों ने शाम के समय फोन करके बताया कि उनकी पुत्री उनके साथ है और शाकुंभरी देवी के दर्शन कराने के बाद दो दिन बाद वह उसकी पुत्री को वापस घर छोड़ जायेंगे। दो दिन बादजब पीड़िता ने आरोपियों का फोन मिलाया, तो उनका फोन नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री ने किसी के फोन से उसे फोन कर बताया कि आरोपी बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लाये हैं और उसकी पुत्री ने किसी प्रकार उनके चंगुल से बचाने की गुहार लगाई। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


दो युवतियों का अपहरण, रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर से एक युवती का अपहरण कर लिया गया। अपहृत युवती की भाभी ने पुलिस में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा छपार क्षेत्र से भी एक युवती का कथित तौर पर अपहरा कर लिया गया।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौहल्ला गांधीनगर निवासी महिला ने आरोप लगाया कि सहारनपुर जनपद के देवबन्द थाना क्षेत्र के गांव मानकी निवासी गुड्डू व टिंकू पुत्रगणहुक्म सिंह व रामनुर मनिहारन निवासी पंकज उसकी नन्द का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। एक अन्य घटना में छपार थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव रेई निवासी युवक ने आरोप लगाया कि गां का ही अंकितब पुत्र मुकेश उसकी बहन का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


विकास भवन के पास से बाइक चोरी

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नुमाईश केम्प गेट से अज्ञात बदमाश एक बाइक चोरी कर ले गए। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।

सिविल लाइन थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नुमाईश केम्प निवासी चंदन सिंह बिष्ठ पुत्र बचन सिंह ने बताया कि वह अपनी बाइक नुमाईश केम्प गेट पर खड़ी कर सब्जी लेने गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


घर में घुसकर परिवार पर हमला, महिला के कपड़े फाड़े

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एएक परिवार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने एक महिला के कपड़े फाड़ डाले। मारपीट में घायल एक वृद्ध की हालत गंभीर बनी हुई है।

दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी शबी अब्बास पुत्रमौहम्मद अब्बास ने  शहर कोतवाली पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पड़ौस के ही अनवार व कादिर आदि ने हथियारों से लैस होकर उसके घर पर धावा बोल दिया और उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ डाले व उसके पिता के साथ मरपीट की, जिससे उसके पिता को हार्ट अटेक आ गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


ट्रक से कुचलकर वृद्ध गंभीर घायल

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड़ पर ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल डाला। घायल की हालत नाजुक बनी हुई है, उसका दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायल के पुत्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव मखियाली निवासी विनेश कुमार पुत्र यशपाल ने बताया कि उसके पिता भोपा रोड बाईपास पर स्थित टाटा शोरूम के सामने खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आए ट्रक ने उसके पिता को चपेट में ले लिया, जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसके पिता का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


छात्र पर किया जानलेवा हमला

मुजफ्फरनगर। कोचिंग के लिये आए छात्र पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले की यह वारदात नई मंडी क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके ग्रांड प्लाजा मॉल के पास हुई। भीड़ जुट जाने पर आरोपी घायल को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी वासू पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि वह द्वारिकापुरी में ग्रांड प्लाजा मॅल के पास स्थित कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिये आया था। आरोप है कि तभी वहां भोपा थाना क्षेत्र के गांव धीरहेड़ी निवासी दिव्यांश राठी पुत्र राजकुमार राठी व आदित्य राठी पुत्र अनुज राठी अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर आये और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार पर कुछ लोगों के आ जाने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घायल का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

डीएम ने पीईटी परीक्षा को लेकर दिए दिशा निर्देश


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई प्रथम पाली की परीक्षा।

जनपद में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा में 3845 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET)  के लिए मुज़फ्फरनगर में कुल 12288 अभ्यर्थी थे। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया है। 

जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह के द्वारा जनपद में संचालित हो रहे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 (PET) के निरीक्षण के संदर्भ में चौ0 छोटू राम इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेआवश्यक दिशा निर्देश कक्ष निरीक्षकों को दिए। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली। 


निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संचालन की स्थिति, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्वों को शत-प्रतिशत पालन करने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन दृढ़-संकल्पित है तथा परीक्षा बाधित करने वाले एवं कदाचार करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

कडी सुरक्षा में हुई पीईटी परीक्षा, एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) आज यानी शनिवार से शुरू हो गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। 

पश्चिमी यूपी के जिलों में दो दिन होने वाली इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे।सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिले में पहले दिन 24 परीक्षा केंद्रों पर 24 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने के लिए पहुंचे। कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा कराई गई। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों का उड़नदस्तों ने चेकिंग अभियान भी चलाया। एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम प्रशासन ने जीआईसी व डीएवी इंटर कॉलेज व ग्रेन चेम्बर इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया वही तीनों कॉलेज के प्रधानाचार्यों से सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 

उधर, सुबह करीब आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। एक पाली में करीब 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में ही परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचे। 

बता दें कि सहारनपुर में 19 केंद्रों पर 35,616 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। बिजनौर में 20 केंद्रों पर करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे । वहीं बागपत में 30 केंद्रों पर करीब 50 हजार 292 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। इसके लिए 1530 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए।

ढाई फुट के कैराना के टिंगू को मिल गई दुल्हनिया

 


शामली । कैराना के ढाई फुट के टिंगू जी को आखिर दुल्हनिया मिल गई है। सात नवंबर को निकाह की तैयारी की जा रही है। 

अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहे ढाई फीट के अजीम मंसूरी आखिरकार नवंबर के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शुक्रवार की शाम अजीम मंसूरी ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट व एक वॉइस मैसेज भेजा। वॉइस मैसेज में अजीम मंसूरी कह रहा हैं कि सलाम वालेकुम भाइयों मेरी शादी 7 नवंबर को होगी। आप मेरी शादी के बारे में सभी भाइयों को इतला कर दें। वॉइस मैसेज के बाद जब अजीम मंसूरी से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि वह शामली आया हुआ हैं। अपनी शादी के कपड़े खरीदने के लिए। आगामी 7 नवंबर को हापुड़ में उसकी बारात जाएगी, जहां उसका बुशरा से निकाह होगा। जिसके बाद बुशरा उसकी बीवी बन जाएंगी। वह अपनी शादी के लिए दिन-रात खरीदारी करने में लगा है और अब वह बेहद खुश हैं।

अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर । खतौली में बिना आबादी दर्ज कराए अवैध कालोनियां काटने की शिकायत पर अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रॉपर्टी डीलरों ने एमडीए से भी नक्शा पास नहीं कराया। इसी के मद्देनजर एमडीए तथा प्रशासन की टीम ने पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रूप से अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराया।

एमडीए के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, अवर अभियंता योगेश शर्मा ने विभाग के कर्मचारियों के साथ पुलिस तथा नायाब तहसीलदार अुर्जन सिंह, हल्का लेखपाल संजय चौहान को साथ लेकर कस्बे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को चिंहित कर उन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। टीम ने तहसील रोड़, शमशान घाट मार्ग, बुढ़ाना रोड पर काटी जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। अवर अभियंता योगेश शर्मा ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। बिना नक्शा पास किए निर्माण कराए जा रहे हैं, कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...