मुजफ्फरनगर ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित ज़िला अधिकारी महोदय मुज़फ़्फ़रनगर की सहमति से सभी बच्चों ,शिक्षकों की सुरक्षा हेतु जनपद के समस्त बोर्ड के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 24-09-2022 दिन शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 25-09-2022 को रविवार अवकाश होने के कारण अब विद्यालय दिनांक 26-09-2022 को यथावत् खुलेंगे। अवकाश आदेश की अवहेलना के कारण यदि कहीं कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बंधित संस्था के ज़िम्मेदारों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
शुक्रवार, 23 सितंबर 2022
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन 30 सितंबर को मनाएंगा महाराजा अग्रसेन जयंती
मुजफ्फरनगर । स्थानीय बालाजी चौक स्थित रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यकारिणी सदस्यों पदाधिकारियों एवं विशेष आमंत्रित लोगों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया है कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती वृंदावन गार्डन भोपा रोड पर आगामी 30 सितंबर 2022 में शाम 5:00 बजे से मनाई जाएगी जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं जिन्होंने 95% अंक पाए हैं उनका सम्मान नगर की विभूतियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को प्रमुखता दी जाएगी ज्ञातव्य हो की राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे तथा दिनेश गोयल सदस्य विधान सभा अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अंजू अग्रवाल चेयरमैन अशोक कंसल पूर्व विधायक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री राम कुमार तायल के अनुसार सर्वश्री भीम कंसल संयोजक विनोद सिंघल जिलाध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल जिला कोषाध्यक्ष रेणू गर्ग प्रदेश अध्यक्ष महिला विश्वदीप गोयल प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई इस कार्यक्रम की व्यवस्था प्रबंधन को संभालने तथा भव्यता प्रदान करने में सहयोगी रहेंगे बैठक में सर्व श्री बीएम गुप्ता एंड ल.के.मित्तल इंजीनियर लोकेश चन्द्रा आरके गोयल सुनील गोयल अनिल गोयल सोहन गर्ग ललित अग्रवाल अशोक बंसल अतुल गर्ग सुमित गर्ग सत्य प्रकाश रेशू अचिन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
रालोद कार्यकर्ताओं ने अग्निवीर युवाओं की जमकर सेवा की
मुजफ्फरनगर । रालोद कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सेना भर्ती में आए युवाओं की सेवा में रालोद नेता व पदाधिकारी जुटे रहे। बारिश के बाद ठंडे मौसम में युवाओं ने वहां भोजन और विश्राम किया।
इस अवसर पर प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, अजीत राठी, विदित मलिक, काजी शहीर आलम, आदेश तोमर, विकास कादियान सेवा के लिए जुटे रहे।
गांधी कॉलोनी रामलीला मे इंद्र की गर्जना
मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी रामलीला कमेटी के द्वारा भगवान राम की लीला का शुभारंभ संजय गुप्ता उनकी पत्नी व सरदार सतपाल मान के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके पश्चात भगवान गणेश जी और विष्णु जी की आरती की गई जिसमें गांधी कॉलोनी के सभी गणमान्य लोग वहां उपस्थित थे । कोरोना होने की वजह से पिछले 2 साल से गांधी कॉलोनी में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था इसलियें पूरा पंडाल लोगों से खचाखच भरा हुआ था. मुख्य् निर्देशक विकास आहूजा जी ने बताया सभी कलाकारों एवं कमेटी के भरपूर सहयोग से सुंदर लीला का मंचन प्रारम्भ हुआ है।
स्थानीय लोगों ने रामलीला में सभी दृश्यों को देखकर उसका आनंद लिया और रामलीला कमेटी के अमर लाल धमीजा, राज बाटला, मुकुल, अमित पटपटिया, संगीत विभाग मे राजेंद्र नारंग कृष्ण प्रणमी संजय मदान, अनिल धमीजा, पवन छाबड़ा, विजय वर्मा, भवानी मालिक, राकेश हुड़िया, राकेश ढिंगरा, घनश्याम हसेजा, सुरेन्द्र इशपूजानी आदि लोगों की प्रशंसा की। राम लीला का समापन लगभग रात 12:00 बजे हुआ ।
गैंग रेप मामले में जिला पंचायत सदस्य पति व भाई को जमानत मिली
मुज़फ्फरनगर। थाना ककरौली के ग्राम तेवड़ा निवासी ज़िला पंचायत सदस्य के पति मोहम्मद मूसा व उनके भाई अब्दुल सलाम को जिला ज़ज़ की अदालत से जमानत मिल गई है।
ज़िला ज़ज़ चवन प्रकाश ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जियों पर विचार करते हुए आदेश दिया कि एक ,एक लाख रुपये के दो-दो, जमानती दाखिल किया जाने पर रिहा किया जाए। गत दिनों दोनों आरोपियों निचली अदालत में एक 2016 के पुराने मामले में पेश होकर जेल चले गए थे।
इससे पहले बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व योगेंद्र पंवार ने आरोपियों की ओर से बहस कर बताया कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़िता को लालच देकर झूठा मामला दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी थी। आरोपियों की ओर से बताया गया कि हत्या के एक मामला वापस लेने के लिए हत्या के आरोपी मेहराजुद्दीन ने दबाव डालने के लिए एक पीड़ित को लालच देकर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज किया था।
वेस्ट यूपी और उत्तराखंड में बारिश पर मौसम विभाग की चेतावनी
नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के अंदर कई राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। आईएमडी ने यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग के मुताबिक 23 से लेकर 26 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी और बिजली भी कड़क सकती है इसलिए यहां पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 23 से लेकर 25 सितंबर तक पश्चिमी यूपी और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।
पीएफआई के बंद में जमकर हिंसा, 70 बसें तोड़ी पथराव और बमबारी
तिरुवनंतपुरम। छापे और सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा शुक्रवार को केरल में आहूत दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य में कई जगहों पर पीएफआई समर्थकों ने जमकर हिंसा की । पूरे राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों पर पथराव होने, दुकानों, सैंकडों वाहनों को क्षति पहुंचाने और हिंसा की घटनाओं की भी सूचना मिली है।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगभग 70 सरकारी बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, कई जगहों पर बम फेंके गए और कन्नूर (उत्तरी केरल) में आरएसएस के कार्यालय पर बदमाशों ने हमला किया। कन्नूर में एक पीएफआई कार्यकर्ता को जिंदा बम के साथ पकड़ा गया है। हिंसा के सिलसिले में 200 से अधिक PFI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। कुछ जगहों पर एंबुलेंस पर भी पथराव किया गया। हिंसा में 12 बस यात्री और छह चालक घायल हुए हैं।
केरल उच्च न्यायालय ने पीएफआई की हड़ताल और राज्य में आज हुई हिंसा की घटनाओं पर संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अन्जू चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशानुरुप प्रत्येक जिले में पर्यटन के केन्द्र विकसित कर उनका जीर्णोद्वार करते हुए ऐसे स्थानो का राष्ट्रीय स्तर में प्रचार प्रसार कराते हुए टूरिज्म क्षेत्र की अपार संभावनओं को अर्थव्यवस्था मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान है जिसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का गठन किया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी अध्यक्ष एवं पर्यटक अधिकारी को सचिव नियुक्त किया गया है तथा अन्य संबंधित सदस्त इस परिषद के सदस्य होंगें।
परिषद की प्रथम बैठक में जनपद के समृद्व सांस्कृतिक विरासत एवं परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्द्वन के उद्देश्य से आम जन-मानस को जोडना, स्थापना दिवस को भव्य रुप से आयोजित कराने हेतु एक दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे-रागिनी, नृत्य एवं अन्य विधाओं के कलाकारो का मंचन आयोजन, जनपद के पर्यटन एवं सांस्कृतिक विरासत हेतु नये क्षेत्रों की पहचान करना, जनपद मे युवा टूरिज्म क्लब की स्थापना किया जाना, टूरिज्म वेबसाईट, 27 सितम्बर विश्व पर्यटन दिवस पर जनपद के स्कूलों में पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता कराये जाने तथा पर्यटन के दृष्टि से लैंड बैंक को चिन्हित किये जाने के संबंध मे विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जनपद की पौराणिक, पुरातात्विक, ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक धरोहर प्राचीन पाण्डवकालीन माता मंदिर (शुक्रतीर्थ) के सौन्दर्यकरण एवं जीर्णोद्वार तथा माता वाला मंदिर ग्राम बरवाला, ब्लॉक बघरा के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर परिषद के ओर से पर्यटन निदेशालय, उ0प्र0 को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के लोक कलाकारो का चयन कर उनको कला प्रदर्शन करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाये उसके लिए नुमाईश प्रदर्शनी एवं जनपद में विभिन्न अवसरो पर होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे कलाकारों का उपयुक्त स्थान दिलाया जा सकता है।
जिलाधिकारी महोदय ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्थापना दिवस एवं पर्यटन दिवस पर समस्त स्कूलों में पर्यटन दिवस की थीम पर पेन्टिंग प्रतियोगित/पोस्टर मेकिंग एवं कॉलेजो में वाल पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाए एवं बच्चों के माध्यम से जागरुकता के कार्यक्रम कराये जायें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद के सांस्कृतिक विरासत स्थलों एवं पर्यटन को बढावा देने वाले कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रेजेंटेशन हेतु वेबसाईट बनाये जाने के निर्देश दिये।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जांच में गड़बड़ी पर दरोगा के खिलाफ उसी थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश
मुजफ्फरनगर। हाल में सिखेडा थाने में तैनात एक दरोगा ने नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान एक मामले की विवेचना में आरोपियों से साज खाकर नाम निकाल दिया, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पडा है। आरोपी दरोगा के खिलाफ नईमंडी कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है।
बताया जा रहा है कि गांव अलमासपुर निवासी राजकुमार काम्बोज अधिवक्ता ने एक मुकदमा नईमंडी कोतवाली में गत वर्ष दर्ज कराया था, जो एसएसपी के आदेश पर सीओ नईमंडी की जांच के उपरान्त थाने में दर्ज हुआ और इसकी जांच दरोगा मुकेश कुमार को सौंपी गई थी। आरोप है कि नईमंडी कोतवाली में तैनाती के दौरान विवेचक दरोगा मुकेश कुमार ने निष्पक्ष जांच नहीं की और इस मुकदमे के मुल्जिमान से साज खाकर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया। 29 जुलाई 2022 को इस मामले की जांच सीओ मंडी ने की, जिसमें सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने अपनी जांच में इस बात की पुष्टि की, कि विवेचना में त्रुटि हुई है और लापरवाही बरती गई है। इसके बाद पीडित ने 9 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र थाना नईमंडी प्रभारी को दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिसके पश्चात 12 सितम्बर को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी को दिया गया, जिसमें दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई, लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो मजबूरन कोर्ट की शरण लेनी पडी, जिस पर सीजेएम कोर्ट ने धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत थाना नईमंडी में आरोपी दरोगा मुकेश कुमार के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिये।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर । जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल जी के द्वारा की गयी इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज ही के दिन 4 वर्ष पूर्व आरंभ की गई थी जिसके उपलक्ष में आज आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह योजना अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है तथा गरीब लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल जी के द्वारा आयुष्मान योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रामादेवी आई हॉस्पिटल एवं अनुलोक हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ ही आयुष्मान मित्रों को भी सम्मानित किया गया जिनमें अनिल कुमार चरथावल, अक्षय कुमार खतौली तथा आफाक मोरना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आयुष्मान योजना के अंतर्गत जनपद चौथे स्थान पर है तथा अभी तक 235000( दो लाख पैतिस हजार)लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं जिसके अंतर्गत 13000 लाभार्थियों के द्वारा योजना का लाभ लिया गया है,उन्होंने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 21 प्राइवेट हॉस्पिटल एवं 11 सरकारी हॉस्पिटल द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ आकाश त्यागी, सनी कुमार, शौजब जैदी ,अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Featured Post
शाहपुर - बुढ़ाना - बडौत मार्ग होगा फोर लेन स्टेट हाईवे
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड को सिक्स लेन बनाने के साथ बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्मा...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...