मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्कूटी सवार व्यक्ति को भोपा रोड स्थित संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मोहल्ला मुनीम कालोनी निवासी प्रवीण कुमार गर्ग दुर्गा इस्पात गोदाम में नौकरी करता था। गुरुवार शाम वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर भोपा रोड से आ रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी में संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गुरुवार, 22 सितंबर 2022
शामली से पीएफआई का मौलाना गिरफ्तार
शामली। नोएडा से आई एटीएस टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा अरेस्ट किए गए मौलाना की पत्नी गांव मामोर की प्रधान है। बृहस्पतिवार को एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर में दी गई दबिश के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे मौलाना साजिद को हिरासत में लिया गया है। एटीएस द्वारा की गई मौलाना की यह गिरफ्तारी टेरर फंडिंग एवं कैंप चलाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।
इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की। बातचीत के बाद डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं।
अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख ने कहा कि मोहन भागवत जी आज मेरे निमंत्रण पर पधारे। उनकी यात्रा से एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे। उन्होंने यहां डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के अलावा मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की। इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं। इससे पहले भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ 'काफिर' (गैर-आस्तिक) और 'जिहाद' (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। साथ ही सुझाव दिया कि इनके प्रयोग से बचना चाहिए।
आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया
मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के अंतिम दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय ने सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया।
श्रीमद् भागवत कथा में सत्यनारायणअग्रवाल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल , नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल, श्री राम अवतार, सतपाल मित्तल , कमलकांत गोयल , पंकज गुप्ता एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
नलकूप पर गए किसान का शव कुए में मिला
मुज़फ्फरनगर। 75 वर्षीय किसान की टयूबवेल के कुँए में गिरकर मौत हो गई। वह बीती शाम खेत पर गया था। मुस्तफा उर्फ कालू भोपा थाना क्षेत्र गाँव कसौली का रहने वाला था। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
भाकियू ने अग्निवीरों के लिए लगाया भंडारा
मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे।
अग्निवीरों को भोजन कराया, अग्नि वीरो से की वार्ता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
खेल के मैदान पर किया अतिक्रमण हटवाया
मुजफ्फरनगर । डीएम वार रुम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचलित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान पर कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु अनुरोध किया गया था। प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को खंड विकास अधिकारी खतौली को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। खंड विकास अधिकारी खतौली की अध्यक्षता में ग्राम सचिव द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया एवं कब्जा धारियों काे सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि खेल के मैदान पर पुनः कब्जा किया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता उपस्थित थे। जिनकी जाँच आख्या निम्नवत है। शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्टि है।
कूड़े से बिजली बनाने के लिए नीदरलैंड कंपनी की टीम ने साइट देखी
मुजफ्फरनगर । किदवई नगर में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने लगाए जाने हेतु नीदरलैंड की कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा रोड तथा पुल बनाए जाने हेतु साइड विजिट की गयी।
श्री राम कालेज के छात्रों को मिलेगी उच्च तकनीक की ट्रेनिंग
मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में एसआरजीसी-एयरो के कोलेबेरेशन के तहत ओमनी (ओसीआर मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन) प्लेटफॉर्म पर शुरू होने जा रहे परीक्षण का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। यह परीक्षण ’’ओमनी’’ नामक एक तकनीक पर है जो विभिन्न तकनीकों का समावेश है यह एयरो नामक कम्पनी का एक परीक्षण हेतु एक उत्पाद है ।
एयरो डिजीटल लैब कम्पनी, गुड़गांव के साथ श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज का एम.ओ.यू. साइन हुआ है जिसके अन्तर्गत कम्पनी द्वारा श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के विद्यार्थियों को कम्पनी के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं नवीनतम टैक्नोलॉजीज पर प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे उन्हेें कहीं बाहर जाकर इण्टर्नशिप / इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग करने की आवश्यकता नहीं रही जायेगी।
यह ट्रेनिंग मुख्यतः इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों के लिये होगी। आर.पी.ए. जैसी अन्य टैक्नोलॉजीज पर विशेषतः आधारित होगी जिसका केन्द्र श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज की कम्प्यूटर लैब्स होंगी । इस टेनिंग के माध्यम से विद्यार्थियों को वर्तमान समय में सबसे मुख्य तकनीकों के ज्ञान द्वारा अच्छे प्लेसमेंट में सबसे अधिक मदद मिलेगी। इस एक छमाही के प्रशिक्षण के प्रशिक्षिक शुभम सिदाना जी रहेगें, जो कि आयरो डिजिटल लैब्स में इंटेलिजेंस ऑटोमेशन आर्किटैक्चर के पद पर कार्यरत हैं।
इस प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एयरो डिजीटल लैब के कुछ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंट पर आधारित उत्पादो के बारे में अवगत कराना, उनकी उपयोगिताओं पर चर्चा करना एवं सबसे मुख्य उनके तकनीकी पहलुओं को पूर्णतः खोलकर गहराई से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कम्पनी से आये संसाधन व्यक्तियों द्वारा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की जानकारी, आज के युग में उसकी उपयोगिताओं एवं आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन पर चर्चा की गई एवं कम्पनी के कुछ प्रोजेक्टस पर हैण्ड् ऑन भी कराया गया।
इस अवसर पर शुभम सिदाना ने बताया कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा सिमुलेशन है जिससे कि मशीनों को इंसानी इंटेलिजेंस दिया जाता है या यूं कहें कि उनके दिमाग को इतना उन्नत किया जाता है कि वह इंसानों की भांति सोच सकें और कार्य सकें। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मुख्यतः तीन प्रक्रियायें हैं: 1. लर्निंग-इससे मशीनों के दिमाग में इनफोर्मेशन डाला जाता है जिससे कि वो उन निर्देशों के पालन पर दिये गये गये कार्यों को पूरा कर सकें। 2. रीजनिंग-इसके अन्तर्गत मशीनों को निर्देशों का पालन करके परिणामों की ओर अग्रसर होने योग्य बनाया जाता है। 3. सेल्फ करेक्शन
इस अवसर पर आशीष शर्मा ने आर.पी.ए. के बारे में बताया एवं शिक्षकों को आर.पी.ए. टूल पर हैण्ड्स ऑन भी कराया।उन्होंने समझाया कि आर.पी.ए. अर्थात रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन एक बिनसेस स्वचालन टैक्नोलॉजी है या यह कह सकते हैं कि यह एक स्वचालन सॉफ्टवेयर टूल है जिसके माध्यम से आप अपना स्वयं का रोबोट बना सकते हैं यानि जो भी कार्य होता है वह रोबोट के द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से किया जाता है। इसका उद्देश्य इंसानों के द्वारा होने वाली गलतियों को कम करना है। इसका इस्तेमाल हैल्थ, बिजनेस, फाइनेंस आदि में किया जाता है। यह बिजनेस प्रोसेस एवं डिलीवरी आदि को सफल बनाता है और प्रक्रिया निष्पादन को मानव से सॉफ्टवेयर में स्थानान्तरित करता है। ये सॉफ्टवेयर बाट-इन-हाऊस एप्लीकेशन वेबसाइट और उपयोगकर्ता पोर्टल के साथ इंटेरेक्ट कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने इस एम.ओ.यू. और ज्वाइंट वेंचर को एस.आर.जी.सी. के एक मुख्य स्तम्भ का नाम दिया जिसके द्वारा विद्यार्थियों के अच्छे टेªनिंग एवं प्लेसमेंट की सौ प्रतिशत सम्भावनाएं हैं।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलंेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक ने शिक्षकों को बधाई दी एवं इस कार्यशाला के संसाधन व्यक्तियों का धन्यवाद किया। श्रीराम कॉलेज के कार्यवाहक निदेशक निशान्त राठी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 से पवन गोयल कम्प्यूटर एप्लीकेशन से नीतू सिंह एवं इलैक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इं0 कनुप्रिया उपस्थित रहे।
गाँधी कॉलोनी श्री राम लीला महोत्सव का विधि विधान पूजन के साथ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले श्री राम लीला महोत्सव का आज श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर रामलीला भवन, गांधी कॉलोनी में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पऱ आज प्रथम दिन सुबह हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सम्मानित कलाकार एवं श्रद्धालूजन मौजूद रहे। सभी ने ईश्वर से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न कराए जाने एवं विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की।
समस्त श्री राम लीला महोत्सव कमेटी डायरेक्टर महोदय कलाकार गांधी कॉलोनी व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के सभी पदाधिकारी सदस्य सेवकगन उपस्थित रहे. सभी का सहयोग रहा।
Featured Post
विजयदशमी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 02 अक्टूबर 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...