गुरुवार, 27 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उत्तेजना और टकराव का माहौल पैदा करने में जुटे कुछ तत्व

 मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की बक्कल उतार देने तथा गांव में न घुसने देने की तर्ज पर इस बार चुनाव में रालोद व सप समर्थक जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं उससे लग रहा है टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है। 

पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिससे टकराव बाल-बाल बचा है। पहले मेरठ के छुर गांव में भाजपा प्रत्याशी के साथ बदसलूकी की गई। इसके बाद मुजफ्फरनगर में एक गांव में भाजपा के प्रत्याशी उमेश मलिक के समर्थकों को देखकर नारेबाजी कर उत्तेजित करने का प्रयास किया गया। खतौली क्षेत्र में इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी के साथ कई बार इस तरह की हरकतें की गई जिससे माहौल गरमा गया। मजे की बात यह है कि इस तरह की घटनाओं के पीछे तमाम मामलों में राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक की शामिल रहे हैं। रालोद सपा गठबंधन के समर्थक


जिस तरह से व्यवहार कर रहे हैं उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में टकराव की स्थिति बन सकती हैं। अभी तक विरोधी दलों के प्रत्याशियों ने काफी संयम का काम किया है और इन उत्तेजक गतिविधियों का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बावजूद लगातार इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे टकराव की स्थिति पैदा हों। ऐसे में प्रशासन लगातार मूकदर्शक बना हुआ है और उसने अभी तक एक भी मामले में कोई कार्यवाही करने की कोशिश नहीं की। ऐसा लगता है कि प्रशासन भी किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रहा है। दूसरी और कुछ लोग चाहते हैं कि उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाए ताकि वह सियापा डालकर राजनीतिक रोना रो सकें।

उत्तेजक बयानबाजी के बीच अमरोहा के सपा प्रत्याशी मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा विधायक के घर डकैती डालूँगा,16 बार जेल काट चुका हूँ जेल से नहीं डरता,प्रशासन की तो ऐसी की तैसी।

भाजपा विधायक के घर डकैती डालूंगा, प्रशासन की ऐसी की तैसी : मुखिया गुज्जर

 


अमरोहा। सपा प्रत्याशी मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भाजपा विधायक के घर डकैती डालूँगा,16 बार जेल काट चुका हूँ जेल से नहीं डरता,प्रशासन की तो ऐसी की तैसी।

मिथलेश पाल ने सपा छोड़ी


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल से विधायक रही और समाजवादी पार्टी की नेत्री मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे पत्र भेजकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मिथलेश शहर सीट के अलावा मीरापुर से भी टिकट के दावेदारों में से एक थीं। उन्होंने पत्र में कहा कि वास्तविक अति पिछड़ों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण दुखी हूं। इसी वजह से सपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रही हूं। सपा में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं हुआ है। उधर, मिथलेश के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा का कार्य करती रहेंगी।


सदर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बदसलूकी को देखते रहे गठबंधन के बड़े नेता

 


मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा आयोजित सभा में पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं बदसलूकी की गई। 

यह बदसलूकी उस दौरान की गई जब राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का कार्यक्रम भोपा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में सदर विधानसभा से प्रत्याशी सौरव स्वरूप उर्फ बंटी द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की कवरेज करने गए पत्रकारों एवं फोटोग्राफरों के साथ गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की बदसलूकी एवं गाली-गलौच की गई। जिसको मंच पर आसीन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप दोनों पार्टियों के जिला अध्यक्ष एवं कई अन्य बड़े नेता देखते रहे। पत्रकारों ने भीड़ में से निकल कर अपना बचाव किया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल के साथ-साथ बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. आंतरिक सूत्रों की मानें तो पत्रकार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अभद्रता को लेकर थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दे सकते हैं।

भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार जुमला पर कर रही है काम : जयंत चौधरी

 





मुज़फ्फरनगर। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जयन्त चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार विकास, शिक्षा,किसानों व युवाओं के रोज़गार के मुद्दों को लेकर सत्ता में आएगी। युवा, किसान,जान चुके हैं कि बीजेपी सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है सिर्फ नफ़रत धर्म की राजनीति की है। युवाओ को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन कोई रोज़गार नहीं दिया। किसानों के हित में काम करेंगे ,कर्ज़ माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमले दिए जनता ये जान चुकी है ये सरकार जुमलों की सरकार है और इस सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।

सम्मेलन में समाजवादी पार्टी व लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौधरी चरण सिंह अमर रहे ,जयंत चौधरी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, सौरभ स्वरूप बंटी भाई ज़िंदाबाद गठबंधन ज़िंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज उठा कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों लोग उपस्थित रहे। सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुफ्ती ज़ुल्फ़िकार,राजकुमार यादव पूर्व मंत्री, महेश बंसल, सचिन अग्रवाल, विकल्प जैन, अलीम सिद्दीकी, चौधरी इलम, पायल माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी, शुभम बंसल, सचिन त्यागी, अमित माहेश्वरी, वेदपाल ठेकेदार, अनुज गुर्जर, अमरपाल, सगवा सिंह, कृष्णपाल राठी, धीर सिंह, धर्मेन्द्र राठी, रामवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, राजेश्वर दत्त त्यागी, शिव कुमार, इसराईल पहलवान, शलभ गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष सुभाष चौहान ने फीता काटकर किया उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय एवं आर०के० सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं यूनिसेफ द्वारा आराध्या हॉस्पिटल (कृष्णा पुरी) में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया कैंप का शुभारंभ मुख्य रूप से कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग (भाजपा सह संयोजक) सुभाष चौहान एव फार्मासिस्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी सचिन त्यागी एवं आर के सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी सरफराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया कैंप में 18 प्लस के उम्र के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगाई गई। भाजपा नेता सुभाष चौहान ने सभी क्षेत्रवासियों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की और साथ में कहा कि अपने समय अनुसार बूस्टर डोज भी अवश्य लगवाएं और साथ ही जिला चिकित्सालय एवं आर०के० ट्रस्ट का धन्यवाद किया और आराध्या हॉस्पिटल का भी धन्यवाद किया कि वह निरंतर इस तरह के सामाजिक कार्य कर रहे हैं और भिन्न-भिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगा रहे हैं। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सतीश तायल वरिष्ठसंगठन मंत्री सुबोध जैन, आराध्या हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनित कुमार एवं हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ जिला चिकित्सालय से आई हुई पूरी टीम और वीर क्लीनिक से भरत वीर प्रजापति रामा कृष्णा क्लीनिक से डॉक्टर सतीश आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खतौली विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उड़ी आचार संहिता और कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

 





मुजफ्फरनगर । खतौली विधानसभा में गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी द्वारा आयोजित जयंत चौधरी के कार्यक्रम में गठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई ।

याद रहे विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत चल रहे प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में जमकर आचार संहिता एवं कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई। गत दिवस भाजपा द्वारा जाट नेताओं के साथ बैठक के बाद रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का वर्चस्व जाट समाज में नेताओं में कम होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी तय मानी जा रही है। दूसरे यह भी चर्चा है कि अपने लोगों को रालोद के टिकट पर जिताकर अखिलेश यादव भविष्य में जयंत चौधरी को ठेंगा दिखा सकते हैं।

कोरोना के चलते हैं उत्तर प्रदेश में 15 फरवरी तक स्कूल कॉलेज बंद, आदेश जारी

 


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अब 15 फरवरी तक स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला लिया है। इसके पहले सरकार ने 30 जनवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद किए थे। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल-कॉलेजों को 15 फरवरी तक बंद किया गया है। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। 

नए आदेश के अनुसार स्‍कूल-कॉलेजों की बंदी के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। उत्‍तर प्रदेश में इसके पहले भी कम से कम दो बार स्‍कूलों की बंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। बाद में इसे बढ़ाकर एक बार 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। कोरोना के मामलों को देखते हुए अब एक बार फिर यूपी सरकार ने स्‍कूलों की बंदी की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि कोरोना के चलते यूपी के विश्‍वविद्यालयों और कॉलेजों में सेमेस्‍टर परीक्षाएं पहले ही स्‍थगित की जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सेमेस्‍टर परीक्षाएं अगली तारीख तक के लिए स्‍थागित कर दी गई हैं। अब ये परीक्षाएं ऑफलाइन कक्षाओं की इजाजत मिलने के बाद ही कराई जाएंगी।

सभासद प्रवीण पीटर हुए भाजपाई, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने थामा भाजपा का दामन

 


मुजफ्फरनगर। कल आयोजित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभासद प्रवीण पीटर ने भाजपा का दामन थाम लिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर हाल ही में नगर चिकित्सा अधिकारी से बदसलूकी के मामले में जेल गए नगर पालिका के सभासद प्रवीण पीटर ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

मुजफ्फरनगर निवासी पत्रकार की सहारनपुर में पीट पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


पत्रकार सुधीर सैनी का शव 

 सहारनपुर। जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

 पुलिस अधीक्षक सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दतोली रागड में पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से जा रहे थे तभी कार की साइड लग जाने से उनकी कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन युवकों ने सुधीर पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि सुधीर एक समाचार पत्र में कार्यरत थे। वह जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...