गुरुवार, 27 जनवरी 2022

मिथलेश पाल ने सपा छोड़ी


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल से विधायक रही और समाजवादी पार्टी की नेत्री मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम लिखे पत्र भेजकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मिथलेश शहर सीट के अलावा मीरापुर से भी टिकट के दावेदारों में से एक थीं। उन्होंने पत्र में कहा कि वास्तविक अति पिछड़ों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के कारण दुखी हूं। इसी वजह से सपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रही हूं। सपा में अति पिछड़ों का सम्मान नहीं हुआ है। उधर, मिथलेश के भाजपा में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वह समाज की सेवा का कार्य करती रहेंगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सीएमओ का स्टेनो बनकर ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मुजफ्फरनगर। सीएमओ कार्यालय के मलेरिया विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर नौकरी दिला...