गुरुवार, 27 जनवरी 2022

भाजपा की प्रदेश और केंद्र की सरकार जुमला पर कर रही है काम : जयंत चौधरी

 





मुज़फ्फरनगर। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जयन्त चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार विकास, शिक्षा,किसानों व युवाओं के रोज़गार के मुद्दों को लेकर सत्ता में आएगी। युवा, किसान,जान चुके हैं कि बीजेपी सरकार ने इनके लिए कुछ नहीं किया है सिर्फ नफ़रत धर्म की राजनीति की है। युवाओ को रोज़गार देने का वादा किया था लेकिन कोई रोज़गार नहीं दिया। किसानों के हित में काम करेंगे ,कर्ज़ माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमले दिए जनता ये जान चुकी है ये सरकार जुमलों की सरकार है और इस सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।

सम्मेलन में समाजवादी पार्टी व लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर चौधरी चरण सिंह अमर रहे ,जयंत चौधरी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, सौरभ स्वरूप बंटी भाई ज़िंदाबाद गठबंधन ज़िंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज उठा कार्यकर्ता सम्मलेन में हजारों लोग उपस्थित रहे। सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, मुफ्ती ज़ुल्फ़िकार,राजकुमार यादव पूर्व मंत्री, महेश बंसल, सचिन अग्रवाल, विकल्प जैन, अलीम सिद्दीकी, चौधरी इलम, पायल माहेश्वरी, सुमन माहेश्वरी, शुभम बंसल, सचिन त्यागी, अमित माहेश्वरी, वेदपाल ठेकेदार, अनुज गुर्जर, अमरपाल, सगवा सिंह, कृष्णपाल राठी, धीर सिंह, धर्मेन्द्र राठी, रामवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, राजेश्वर दत्त त्यागी, शिव कुमार, इसराईल पहलवान, शलभ गुप्ता एडवोकेट आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...