गुरुवार, 27 जनवरी 2022

मुजफ्फरनगर निवासी पत्रकार की सहारनपुर में पीट पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


पत्रकार सुधीर सैनी का शव 

 सहारनपुर। जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में एक पत्रकार की कार सवार कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

 पुलिस अधीक्षक सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के दतोली रागड में पत्रकार सुधीर सैनी अपनी बाइक से जा रहे थे तभी कार की साइड लग जाने से उनकी कार सवार युवकों से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन युवकों ने सुधीर पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी और शव को पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि सुधीर एक समाचार पत्र में कार्यरत थे। वह जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...