मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए इस कड़ी में आज प्रथम मतदान अधिकारियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आखरी दिन एस.डी. पब्लिक स्कूल भोपा रोड मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें प्रथम मतदान अधिकारी कुल 1500 का आयोजित प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में चुनाव प्रक्रिया के संबंधी सभी प्रथम मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम मतदान अधिकारियों में 73कार्मिक अनुपस्थित रहे। उपरोक्त सभी के विरूद्ध जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित प्रथम मतदान अधिकारियों के विरूद्ध जनप्रतिनिधित्व की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। प्रेक्षको द्वारा, एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया । कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को निर्वाचन का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं लग्न से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया। प्रेक्षको ने निरीक्षण करते हुए सभी मतदान कार्मिकों को स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदान को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में सभी प्रथम मतदान अधिकारियों/ मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में गहन अध्ययन कर लें और मतदान के दौरान समस्त प्रक्रिया आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो सके। कहा कि सभी प्रथम मतदान अधिकारी आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत रूप से भाग लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।
सोमवार, 24 जनवरी 2022
कुश पुरी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को सौंपा उद्योगों का आकांक्षा पत्र
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक होने के नाते पूरे प्रदेश में किए गए भ्रमण के दौरान सभी संकलित सुझावों को प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सहारनपुर प्रवास के दौरान उद्योगों से संबंधित आकांक्षा पत्र सौंपा, और उन्होंने उनसे आग्रह किया कि उद्यमियों के इन विषयों को पार्टी द्वारा आगे जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में स्थान देकर उद्योगों की आकांक्षाओं को भी उसमें शामिल करने की कृपा करें। कुश पुरी ने प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया कि उन्होंने अपने प्रदेश के दौरे के दौरान योगी राज की सरकार में किए गए कार्यों की सभी उधमियों ने सराहना की जिसमें विशेष रूप से infrastructure, बिजली की उपलब्धता, आदि के लिए योगी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने अपने कुछ सुझाव व आकांक्षा पार्टी को प्रेषित की हैं। जिनमें Upsida, व निगमों के प्राधिकरण, MSME में प्रथिमिकता, कानूनी प्रक्रिया के सरलीकरण, होटल एवं रेस्टोरेंट, ODOP योजना का विस्तार, विद्युत विभाग व अनेकों विषयों एक आकांक्षा पत्र स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने आकांक्षा पत्र को सहर्ष स्वीकार करते हुए कुश पुरी जी को आश्वस्त किया कि मैं इन विषयों को आगामी एजेंडे में शामिल करने का पूरा प्रयास करूंगा।
कुश पुरी ने स्वतंत्र देव सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि प्रदेश के उद्यमियों का भरपूर समर्थन पूरी पार्टी को प्राप्त हो रहा है और एक बार पुने भारतीय जनता पार्टी की सरकार योगी के नेतृत्व में बनाने जा रही है। इस दौरान उनके साथ सहारनपुर के मुख्य उद्यमी उनके साथ रहे।
मेरे नाम से वीडियो वायरल कर ब्राह्मण समाज को कोई भटका रहा है : संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कुछ लोगो द्वारा एक वीडियो के नाम पर ब्राह्मण समाज को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल कर समाज को भ्रमित और मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी पर इस तरह की टिप्पणी नहीं की।रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो मेरठ में भाजपा की जन विश्वास यात्रा के दौरान एक चौराहे का है। संजीव बालियान सहित अन्य भाजपा के नेता मंच पर दिखाई दे रहे हैं। भीड़ की आड़ में कोई व्यक्ति ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी कर रहा है, जिसे केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी बताकर वायरल किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने कभी इस तरह का बयान नहीं दिया और न ही उनकी सोच ऐसी है। कुछ लोग बेवजह उन्हें और भाजपा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने भी देर रात ट्वीट कर वायरल वीडियो का खंडन किया है।
भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने किया कई ग्रामों में जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधान सभा के सीमावर्ती ग्राम जीवनपुरी में भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्वाल जी के साथ चुनाव प्रचार किया ।युवा कार्यकर्ता आशीष शर्मा और उनके मित्रों ने शानदार कार्यक्रम आयोजित किया । सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह , संजय कोरी ,तुषार सालार भी साथ रहे ।लोगों में संपर्क के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला ।
वहीँ दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी ने मोरना में चुनावी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रचार की समीक्षा की ।आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया । मंडल अध्यक्ष डॉ सहरावत , जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रामकुमार शर्मा ,किसान मोर्चा अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह ,मंडल अध्यक्ष दिनेश सैनी , विस्तारक मंगलेश पांडे , सुरेंद्र सिंह जी ,जिंतेंद्र कार्यालय प्रभारी , कुणाल वालिया ,अरुण कुमार महामंत्री ,तुषार सालार ,संजय कोरी सहित अनेक कार्यकर्ता रहे ।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल जी प्रभारी चांदपुर विधान सभा ने आज विधायक कमलेश सैनी के नामांकन में उनसे मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की और अन्य कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों के संबंध में संवाद किया ।
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बन्टी का डोर टू डोर तूफानी जनसम्पर्क
मीरापुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा निरस्त
मुजफ्फरनगर ।आम आदमी पार्टी के मीरापुर विधानसभा उम्मीदवार सरदार जोगेंद्र मेजर का पर्चा जांच में निरस्त हुआ है। विरोध में आत्मदाह की चेतावनी दी है।
जिसको लेकर जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रत्याशी द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश की गई, वही पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई
जयंत चौधरी 27 जनवरी को करेंगे जिले की 3 विधानसभा में चुनाव प्रचार
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी का २७ जनवरी २०२२ बृहस्पतिवार को खतोली जिला मुजफ्फरनगर में रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी जी चुनाव अभियान के अंतर्गत रायल गार्डन बुढ़ाना रोड खतोली पंहुंचेंगे। दोपहर एक बजे बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी राज्यपाल बालियान के चुनाव अभियान के तहत कृष्णा पैलेस नदी मंदिर बुढ़ाना पंहुंचेगे। तीन बजे मुजफ्फरनगर सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के चुनाव अभियान के तहत वृंदावन गार्डन भोपा रोड मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
रोकी कार तो नोटों की गड्डियां देख चकरा गई पुलिस
लखनऊ । कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश में सरोजिनी नगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब वाहन चेकिंग के दौरान इको स्पोर्ट कार से लगभग ₹800000 की नगदी बरामद हुई ।
पुलिस के अनुसार इकोस्पोर्ट गाड़ी के साथ सौरव सिंह पुत्र श्री डॉ वीरेंद्र सिंह गोमती नगर निवासी गिरफ्तार सौरभ सिंह बरामद रुपए का कोई दस्तावेज नहीं दे सका। सरोजनी नगर पुलिस नगदी सीज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के यहां छापे में तीन करोड़ से अधिक की नकदी बरामद
लखनऊ । रकाबगंज में बड़े सुपारी व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के घर पर शनिवार देर रात से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। अग्रवाल इलाके के बड़े सुपारी बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनके हवाला कारोबार से जुड़े का शक है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अग्रवाल के ठिकानों से अब तक करीब तीन करोड़ से अधिक की रकम जब्त की जा चुकी है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को यहां रकाबगंज के रुकमणी धर्मशाला के पास रहने वाले अग्रवाल के घर और दुकान पर छापेमारी शुरू की थी, जो अब तक जारी है।आयकर के करीब दो दर्जन से ज़्यादा अधिकारी इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं और अग्रवाल के घर के बाहर अब भी लखनऊ पुलिस फ़ोर्स मौजूद है।
Featured Post
पटेल नगर रामलीला के दौरान आपसी संघर्ष में किशोर की मौत
मुजफ्फरनगर। रामलीला के दौरान आपसी संघर्ष में किशोर की मौत हो गई। थाना नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में देर रात रामलीला कार्यक्रम के दौरान दो...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...