गुरुवार, 20 जनवरी 2022

क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को महिलाओं ने दिया विजय भव का आशीर्वाद

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर विजय भव का आशीर्वाद दिया गया। अंबा विहार में जनसंपर्क के लिए पहुंचे भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल को क्षेत्र के लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया और महिलाओं द्वारा उन्हें विजय भव का आशीर्वाद देकर तिलक लगाया गया।

जरूर लडूंगा चुनाव : अवतार भड़ाना


लखनऊ । जेवर से गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, इसलिए वे चुनाव में जरूर उतरेंगे।

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना ने ऐलान किया है कि वे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 जरूर लड़ेंगे। इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि कोरोना संक्रमण के चलते उन्होंने चुनाव से दूरी बना ली है। लेकिन गुरुवार रात एक ट्वीट करके उन्होंने जानकारी दी कि उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और वे यूपी विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे।

साइकिल की रखवाली करेंगे इमरान मसूद


लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता  इमरान मसूद ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है।

टिकट पर मनाही के कारण पहले रूठे इमरान मसूद अब सपा में बने रहेंगे। कांग्रेस छोड़कर चौराहे पर खड़े इमरान मसूद का एक वीडियो कल वायरल हो रहा था। इसमें वह मुसलमानों से एक होने की बात कह रहे थे। इसी दबाव में उन्होंने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मुलाकात कर सपा के लिए काम करने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर ट्वीट किया।

राजेश्वर बंसल ने रालोद को कहा बाय बाय

 शामली । पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने रालोद का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने चौधरी जयंत को  इस्तीफा भेज दिया। हालांकि उन्होंने आगे की राजनीति को लेकर कोई बात नहीं की है।


राकेश शर्मा और सौरभ स्वरूप विवाद का प्रमोद त्यागी ने कराया अंत

 


मुज़फ्फरनगर । गठबंधन प्रत्याशी बंटी सपा नेता राकेश शर्मा के आवास पहुंचे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के प्रयास से मन मुटाव हुए दूर। सौरभ स्वरूप बोले राकेश बब्बल समान छोटे भाई है। वही राकेश शर्मा ने कहा कि मेरे लिए अखिलेश  व पार्टी का आदेश सर्वोपरि हैं, जान लगा दूंगा चुनाव जिताने मे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने वादा किया कि सरकार बनने पर राकेश शर्मा को दिलवायेंगे उचित सम्मान।

आपको बता दें कि सौरभ स्वरूप का मुजफ्फरनगर की शहर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में टिकट होने के बाद ब्राह्मण समाज में रोष उत्पन्न हो गया था, ब्राह्मण समाज राकेश शर्मा के लिए टिकट की मांग कर रहा था और लगातार सौरभ स्वरूप का जबरदस्त  विरोध भी ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा था। आज की यह तस्वीर सामने आने के बाद इस विरोध पर लगाम लग गई है।।

बगावत की सजा: उमा किरण छह साल के लिए सपा से बाहर


मुजफ्फरनगर । बगावत कर आजाद समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाली पूर्व राज्यमंत्री उमा किरन को सपा से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। 

सपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मीडिया को जारी पत्र के माध्यम से बताया कि सपा हाईकमान के निर्देश पर पूर्व राज्यमंत्री उमा किरन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि पार्टी में रहकर सपा गठबंधन प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में देश के साथ-साथ बढ़ा कोरोंना

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आज कोरोना के 485 आए हैं जबकि 487 डिस्चार्ज किए गए हैं इसके बाद टोटल एक्टिव केसों की संख्या 2200 हो गई है।

नई मंडी स्थित बिंदल गारमेंट में आग लगने से मचा हड़कंप



 


मुजफ्फरनगर । गारमेंट का शोरूम में आग लग जाने से हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि कुछ लोग घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदल बाजार में स्थित बिंदल गारमेंट्स में आग लग गई। जिसमें कुछ लोगों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। 


सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल ने दाखिल क्या अपना नामांकन


 मुजफ्फरनगर। बसपा से सदर विधानसभा के प्रत्याशी पुष्पांकर पाल ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष सतीश कुमार रवि युवा प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

पुरकाजी से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह ने दाखिल किया अपना नामांकन

 


मुजफ्फरनगर।बहुजन समाज पार्टी से पुरकाजी से से प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ उनके प्रस्तावक एवं समर्थक मौजूद रहे।

Featured Post

अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी सोमेंद्र तोमर

  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में ’आई लव मोहम्मद’ और ’आई लव महादेव’ पोस्टर विवाद को लेकर योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा की संप...