शुक्रवार, 14 जनवरी 2022

जानिए कल किस किस ने खरीदा नामांकन पत्र

 


मुजफ्फरनगर । प्रथम चरण के चुनाव के नामांकन को लेकर कचहरी में पुलिस फोर्स तैनात रही। कचहरी के मुख्य गेट से वहनों की एंट्री बंद रही। छह विधानसभा सदर, मीरापुर, खतौली, बुढाना, पुरकाजी, चरथावल क्षेत्र से नमांकन भरने के लिए कचहरी में नामांकन कक्षों की व्यवस्था की गई। सभी नामांकन कक्षों के बाहर पुलिस सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था रही। वहीं नामांकन कक्ष के बाहर नोटिस चस्पा किए गए। बिना मास्क के अंदर प्रवेश वर्जित रखा गया। नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं किया है। पहले दिन करीब 33 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

मीरांपुर विधानसभा सीट

मीरापुर विधानसभा सीट के लिए तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। पहला नामांकन पत्र सपा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान और दूसरा नामांकन उनकी पत्नी यशिका चौहान ने खरीदा है। वहीं तीसरा नामांकन पत्र मजदूर किसान यूनियन पार्टी की प्रत्याशी शमसीदा ने खरीदा है।

खतौली विधानसभा सीट

खतौली विधानसभा सीट के लिए दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी यजपाल सिंह और शेलू हरबीर ने खरीदा है।

बुढ़ाना विधानसभा सीट

बुढ़ाना सीट के लिए पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार, राजेन्द्र और आजाद समाज पार्टी से सलीम, जय समता पार्टी से नील कुमार, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रणवीर सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है।

मुजफ्फरनगर शहर सीट

मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से दस नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सपा से गौरव स्वरूप, भाजपा से कपिल देव अग्रवाल, कांग्रेस से मेहराज जहां, भारत लोक सेवक पार्टी से कृष्ण पाल सिंह, कांग्रेस से सुबोध शर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी सुलतान, राम निवास, राहुल जैन, राज किशोर, धीरज महेश्वरी ने नामांकन पत्र खरीदे है।

पुरकाजी सीट

पुरकाजी विधानसभा सीट के लिए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से माधव राम, आप पार्टी से विकास कुमार, बीएसपी पार्टी से सुरेन्द्र पाल, कांग्रेस पार्टी से गीता काकरान, बहुजन मुक्ति पार्टी से कविता और मजदूर किसान यूनियन पार्टी से सुनिता ने नामांकन पत्र खरीदा है।

चरथावल सीट

चरथावल विधानसभा सीट से सात नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। सपा पार्टी से पंकज मलिक, भाजपा से नरेन्द्र कश्यप, बसपा से सलमान, आप पार्टी से आफताब, जय समता पार्टी से संगीता सागर, मजदूर किसान यूनियन पार्टी से रवित कश्यप और निर्दलीय प्रत्याशी सलीम मलिक ने नामांकन पत्र खरीदा है।

जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी बसपा के मीरापुर प्रत्याशी घोषित


मुजफ्फरनगर । ककरोली से प्रधान व जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी मीरापुर विधानसभा 16  से बसपा के उम्मीदवार घोषित। 

जब टिकट ना होने पर रोये बसपा नेता, दूसरे नेता पर कराया मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बसपा में टिकट बिक्री का मामला कोतवाली पहुंच गया है। बसपा नेता अरशद राणा ने पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर टिकट के नाम पर 67 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। 

यही नहीं, अरशद राणा ने शमसुद्दीन राईन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इस दौरान वह थाने में ही इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर रोने लगे। राणा ने कहा कि बसपा ने मेरा तमाशा बना दिया है। राईन मुझे ऑफिस में अंदर बिठाकर कहते हैं कि तेरी जगह किसी और को चुनाव लड़ा रहे हैं। आप देख रहे होंगे कि मैं अखबार में विज्ञापन के अलावा होर्डिंग और पोस्‍टर पर खर्चा कर रहा हूं, लेकिन ऐन वक्‍त पर मेरे साथ ऐसा हो रहा है। वहीं, बसपा नेता अरशद राणा ने चेतावनी दी है कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेंगेबसपा नेता अरशद राणा ने पार्टी पर टिकट के बदले 50 लाख रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि यूपी में अगले महीने से सात चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही हैं। इसी दौरान एक बसपा नेता ने टिकट न मिलने पर पार्टी पर बड़े आरोप लगाए। अरशद राणा का एक रोते हुए वीडियो सामने आया था जिसमें वे टिकट न मिलने पर काफी परेशान दिखाई दे रहे थे।

बसपा नेता अरशद राणा ने कहा, "मैं 24 साल से काम कर रहा हूं; 2018 (2022 यूपी चुनावों के लिए) में औपचारिक रूप से चरथवल सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। तब से पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, कोई उचित जवाब नहीं मिला है।" उन्होंने आगे कहा, "50 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा है... मैं पहले ही लगभग 4.5 लाख रुपये का भुगतान कर चुका हूं।"।

उड़ान क्लब ने किया कंबल वितरण


मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के अवसर पर उड़ान क्लब द्वारा महालक्ष्मी एन्क्लेव में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। इसमे गरीब महिलाओं को कम्बल, शॉल, स्वेटर के साथ खिचड़ी व फल भी वितरित किये गए। क्लब की संचालिका अंजना कालरा ने बताया कि उड़ान क्लब हर वर्ष ठंड के दौरान इस प्रकार के आयोजन करता है। क्लब की सचिव रेणु भारद्वाज बताती हैं कि क्लब में ऐसे आयोजन होते रहते हैं आगे भी कुष्ठ आश्रम, महिला आश्रम एवं अनाथ आश्रम आदि में कपड़े और अनाज वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान शिखा काम्बोज,दीप्ति शर्मा, इंदु राठी, स्वाति त्यागी, मधु गोयल, वंदना, दिपाली, पूनम गोयल आदि मौजूद रहे।

जिले में मिले 310 नए मामले

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना के मामले बढते ही जा रहे हैं। आज फिर 310 नये मामले आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मामले बढकर 1711 हो गये। जबकि 227 को डिस्चार्ज किया गया है


व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया खिचड़ी का वितरण

 


मुजफ्फरनगर । नवीन मंडी स्थल पर नवीन मंडी व्यापारियों द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान गुड खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल उनके पिता राम निवास मित्तल बृजगोपाल छारिया राजेश गोयल एवं विवेक गर्ग सहित सभी व्यापारियों ने खिचड़ी का वितरण किया।

खिचड़ी का हुआ वितरण



मुजफ्फरनगर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नवीन मंडी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संजय मिश्रा के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार, मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, हिंदू संघर्ष समिति से टीटू गुर्जर कैमिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री सचिन त्यागी  आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

व्यापारीयों ने किया खिचड़ी वितरण


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा मकर सक्रांति के महापर्व पर घासमंडी(पंचमुखी) चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज मकर सक्रांति के पर्व पर संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों द्वारा खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है मकर सक्रांति के पर्व पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें एवं कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलाएं

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भाजपा नेता सुनील तायल,पवन वर्मा,शिव कुमार सिंघल,अभिलक्ष मित्तल,रिदम सिंघल, वाकुल चौधरी मित्तल,भव्या मित्तल,वैराही सिंघल,ओजस्वी मित्तल सतीश मित्तल,सौरभ मित्तल,द्वारा अनेको श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा किया गया खिचड़ी वितरण



मुजफ्फरनगर। सक्रांति पर्व पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा वैश्य शिरोमणि लाला लाजपत राय स्मारक प्रकाश चौक पर खिचड़ी के प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया अध्यक्ष राहुल गोयल ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व पर संस्था के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद पाया और इस पुण्य कार्य के लिए संस्था के पदाधिकारीगण को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी इस आयोजन में राहुल गोयल अध्यक्ष,शिशु कांत गर्ग एड. महासचिव, पवन बंसल, सुशील संगल, रजत गोयल, संजय बंसल, सुरेश कुमार गोयल, संजय काका, अंकुर जैन, नवनीत कुछल सभासद, गोपाल गर्ग, सुनील मित्तल एड. सेक्रेटरी बार संघ,सुनील तायल, सचिन गोयल, अशोक गर्ग, रुपेश बिंदल, ललित बंसल,अनिल तायल आदि वैश्य समाज के लोग सेवा मे मौजूद रहे


अभिषेक चौधरी ने टिकट कटने पर लिखा खुला पत्र

 


मुजफ्फरनगर । खतौली से टिकट ना मिलने पर समर्थकों की नाराजगी के बीच अभिषेक चौधरी ने समर्थकों के नाम खुला पत्र लिखा है - 

साथियों नमस्कार ,

                   निवेदन करना है कि आप सभी युवाओं व क्षेत्र के बुजुर्गों से मिले प्यार व आशीर्वाद से अभिभूत हूँ 


                 विपरीत परिस्थितियों के चलते व गठबंधन धर्म को निभाने की विवशता में *राष्ट्रीय लोकदल* ने आपको टिकट से वंचित रखा । हमे अपने दल की मजबूरी को समझना होगा,

मैं आप सभी के लिए सदैव तैयार रहा हूँ और भविष्य में भी आपकी सेवा में तत्पर रहूँगा । विधायक के रूप में ना सही आपके बालक , आपके बेटे के रूप में हमेशा आप की आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । आपने जो शक्ति मुझे दी है उसका प्रयोग समाज के उत्थान में ही करूँगा ।


                         धन्यवाद


          आपका अभिषेक चौधरी गुर्जर

                   रास्ट्रीय लोकदल

Featured Post

मुजफ्फरनगर में एक इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय वर्मा ने फिर बड़ा फेरबदल करते हुए एक  इंस्पेक्टर सहित 15 सब इंस्पेक्टरो के तबादले किए हैं।