शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

चौ नरेश टिकैत का सफल आपरेशन


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत एक माह पहले अपने निवास पर बाथरूम में फिसलकर  चोट का शिकार हो गए थे। चौधरी नरेश टिकैत  को लगी इस चोट के कारण लगातार पीडा के ऑपरेशन के लिए दिल्ली  अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां कल रात्रि में चौधरी साहब का आपरेशन किया गया।

आज चौघरी नरेश टिकैत का हालचाल जानने के लिए  चौधरी साहब के खास मित्र दिल्ली  अस्पताल पहुंचे। चौधरी नरेश टिकैत के परममित्र कमल मित्तल ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत अब ठीक हैं और उनकाआपरेशन सफल रहा, चौधरी टिकैत जल्द ही घर लौट आएँगे।

फ्री राशन ले रहे ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई

 मुजफ्फरनगर । जमीन,कार, टैक्टर,100 गज का प्लाट/मकान,वाले अगर ले रहे है फ्री वाला राशन तो राशनकार्ड कैंसिल करा दें, वर्ना ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही होगी और जुर्माना वसूला जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं।


पेड न्यूज और अफवाहों पर होगी सख्ती

 


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में अजय कुमार तिवारी अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में आगामी विधान सभा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मीडिया/कम्युनिकेशन/एम0सी0एम0सी (पेड न्यूज)/सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न । 

उन्होने एम0सी0एम0सी0 गठित टीम के सहायक अधिकारियो को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया एवं प्रिंट एंव इलैक्ट्रनिक मीडिया, सोशल मीडिया पर कडी निगारी रखी जाये। यह भी सुनिश्चत किया जाये की अफवाह फैलाने वाली या भ्रमित करने वाले समाचारों का प्रकाशन न हो उसका तत्काल खंडन किया जाना सुनिश्चत किया जाये। पेड न्यूज पर भी कडी नजर रखी जाये और चुनाव के सम्बन्धित पेपर कटिंग भी सुरक्षित रखी जाये। 

इस अवसर पर मिथलेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी, संदीप अभियोजन अधिकारी, रामचन्द्र वाणिज्य कर अधिकारी (मनोरंजन कर), पंकज मित्तल, प्रशासनिक अधिकारी, अभिषेक राय, विभागाध्यक्ष, आईटी, एसडी कालेज एवं प्रभारी अधिकारी/सोशल मीडिया सेल/पुलिस, उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर पुलिस में बड़ा फेरबदल

 मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जिला पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए तमाम आरक्षियों को स्थानांतरित कर दिया है।




प्रकाश पर्व पर निकाली कीर्तन यात्रा


मुजफ्फरनगर । श्री गुरु सिंह सभा रजि० मुजफ्फरनगर द्वारा एक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे विश्व भर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस उपलक्ष में आज श्री गुरु सिंह सभा रजि0 मुजफ्फरनगर द्वारा एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन प्रातः 7:30 बजे से गुरुद्वारा गांधी कॉलोनी से प्रारंभ करा जोकि गांधी कॉलोनी ,लिंक रोड ,भोपा रोड, अंसारी रोड, शिव जी मूर्ति, झांसी की रानी,प्रकाश चौक से होता हुआ रोडवेज के निकट गुरुद्वारे में समापन किया गया जिसमें कि अनेक श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के नतमस्तक हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी की अगवाही पांच प्यारे कर रहे थे व गांधी कॉलोनी नुमाइश कैंप की प्रभात फेरी में अनेक श्रद्धालु गुरबाणी का गायन कर रहे थे व गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी के आगे अनेक श्रद्धालु सफाई व फूलों की वर्षा करते हुए चल रहे थे जो कि बहुत ही प्रशंसनीय योग्य है वह कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर कीर्तन को प्रारंभ करने से पहले मास्क व सैनिटाइजर के पैकेट बांटे गए नगर कीर्तन का अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने जगह-जगह फूल मालाएं व प्रसाद बांट कर स्वागत भी किया नगर कीर्तन की पूरी समाप्ति गुरुद्वारा रोडवेज के निकट हुई व सभी श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा के साथ गुरु का अटूट लंगर छका कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग रहा। 

सपा और रालोद के बीच सीटों को लेकर फंसा पेंच


लखनऊ । विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और रालोद के बीच पेंच फंसा हुआ है। जयंत चरथावल और मीरापुर सीटें चाहते हैं। अखिलेश तीन सीटें खतौली बुढाना और पुरकाजी देने पर सहमत बताए गए हैं। रालोद बुढाना के अलावा मीरापुर और चरथावल विधानसभा सीट पर अडा हुआ है। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी से लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस में भेंट ना कर लोहिया ट्रस्ट के कार्यालय में मिले। अखिलेश यादव से लम्बी वार्ता करने के बाद जयंत चौधरी लोहिया ट्रस्ट से पिछले गेट से निकले और नई दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि सीटों पर पेंच फंसने के कारण ना तो अखिलेश यादव गठबंधन पर कुछ बोलने को तैयार है और ना ही जयंत चौधरी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी अधिक सीट चाहते हैं जबकि उनकी इच्छा उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के सिंबल पर 40 प्रत्याशी उतारने की है। जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमरोहा की नौगांवा सादात, मेरठ की सिवालखास, बिजनौर की चांदपुर, सहारनपुर की गंगोह, बागपत की बड़ौत, मथुरा की मांट व छाता, शामली की थानाभवन, बुलंदशहर शिकारपुर के अलावा मुजफ्फरनगर की चरथावल और मीरापुर सीट चाहते हैं। इन पर सपा और आरएलडी दोनों ही दावेदारी कर रही हैं। यह सभी वह सीट हैं, जिस पर सपा और आरएलडी अपने-अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारना चाहती हैं।

जयंत चौधरी 40 से अधिक सीट चाहते हैं, लेकिन सपा इसमें तैयार नहीं है। गुरुवार को जयंत चौधरी ने फिर अखिलेश से मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों पार्टियों में गठबंधन के तहत करीब 36 सीटों पर समझौता हो रहा है। इनमें से कुछ सीटों पर सपा के उम्मीदवार रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि कुछ सीटों पर रालोद के प्रत्याशी सपा के चुनाव चिह्न पर मैदान में उतरेंगे।

मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में 3 महिला अध्यापिकाओं सहित एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में 3 महिला अध्यापिकाओं  सहित एक बाबू के कोरोना पॉजिटिव पाए के बाद हड़कंप मच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी का कैंप भी चल रहा है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापकों द्वारा खाना पानी की व्यवस्था कराई गई थी। 

बताया जा रहा है कि बिना किसी सैनिटाइजेशन एवं बिना किसी कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बगैर ही एनसीसी का कैंप आयोजित किया जा रहा है। अब  देखते हैं की तीन महिला अध्यापिकाओं सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए बाबू के साथ-साथ और कितने कोरोना के संक्रमित राजकीय इंटर कॉलेज में पाए जाते हैं।

अनिल दुजाना दिल्ली में गिरफ्तार


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर 75 हजार के इनामी अनिल दुजाना को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंडावली से दबोच लिया। वह वर्ष दो साल पहले हुई अपने एक जानकार की हत्या का बदला लेने दिल्ली आया था। पुलिस ने दुजाना के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना के साथ गिरफ्तार हुए आरोपियों में दिल्ली के मयूर विहार निवासी रकम सिंह और गौतमबुद्ध नगर के मिलक खटाना गांव निवासी सचिन गुर्जर शामिल हैं। इन दोनों पर भी कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। अनिल दुजाना की गिरफ्तारी पर नोएडा पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जबकि बुलंदशहर में भी एक हत्या के मामले उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, उनकी टीम को सूचना मिली कि सुनील उर्फ अनिल दुजाना अपने दो साथियों के साथ यमुनापार के मंडावली इलाके में है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां बदमाश सचिन गुर्जर को एक कार में देखा गया। पुलिस ने उसे एक पिस्टल के साथ धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर अनिल दुजाना और रकम सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो पिस्टल बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वर्ष 2020 में संपत्ति विवाद में विरोधी सुंदर भाटी गिरोह के बदमाशों ने अनिल के करीबी राहुल की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले को लेकर अनिल नाराज था और वह इसका बदला लेना चाहता था।

जावेद हबीब नाई की बढी मुश्किलें


 मुजफ्फरनगर । मशहूर नाई जावेद हबीब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। इस वीडियो में वह एक महिला के बालों में थूक लगाकर काटते हुए दिखे, जिसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। महिला ब्‍यूटिशियन की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब ने माफी मांग ली है। जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैं दिल से माफी मांगता हूं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वायरल वीडियो के सिलसिले में एक पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की।  इस मामले में महिला आयोग की ओर से हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को नोटिस भेजा जाएगा।  पुलिस ने बताया कि बड़ौत कस्बे की रहने वाली पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि हबीब पर भारतीय दंड संहिता और महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 355 (किसी व्यक्ति का अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल, अन्यथा गंभीर उकसावे) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यूपी में शहरी बिजली दरों में भारी कटौती का ऐलान

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरी बिजली दरों में भारी कटौती की गई है। 

मुफ्त बिजली के चुनावी नारों के बीच ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर बिजली दरों में कमी का बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट कर दी गई है। इसके अलावा फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। निजी नलकूप कनेक्शन पर भी बिजली दरों को आधा कर दिया गया है। 


Featured Post

रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत

  चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...