सोमवार, 27 दिसंबर 2021

जिले में फिर चलेगा वाहन चैकिंग अभियान


मुजफ्फरनगर । जिले में फिर से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। 

लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न हुई। इसके अंतर्गत चेकिंग की योजना बनाई गई जिससे कम से कम चेकिंग का प्रभाव अधिक से अधिक पड़े। परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई समन्वित प्रवर्तन की कार्रवाई का लक्ष्य निर्धारण एवं उसका विश्लेषण किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट्स, गोल्डन ओवर में घायलों को तुरंत उपचार, हिट एंड रन दुर्घटना के मामले में सोलेशियम स्कीम 1989 के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि की प्रगति की समीक्षा, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले व्यक्तियों के रक्षार्थ भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन हॉस्पिटल तथा पुलिस द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया गया, यात्री वाहनों की दुर्घटना के मामले में परिवहन विभाग द्वारा कराधान अधिनियम / नामावली के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से संबंधित जनपद में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई एवं अनाधिकृत रूप से साइलेंसर मोडिफाइड करा कर वाहनों का संचालन कराने वाले अपराध के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा की गई। 

उपरोक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)  विनीत मिश्र एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

अभा वैश्य महासम्मेलन में नवीन जिला व शोभित युवा जिलाध्यक्ष बने




मुजफ्फरनगर ।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की कार्यकारिणी में फेरबदल के साथ जिलाध्यक्ष नवीन मित्तल व युवा जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता को बनाया गया। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुमार संघी और युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय द्वारा यह नियुक्तियां की गई।



उत्तराखंड में भी लागू हुआ नाइट कर्फ्यू


देहरादून। कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ और कोविड केसों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। जिला प्रशासन और पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि नाइट कर्फ्यू को प्रभारी ढंग से लागू किया जाए। प्रदेशभर में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। 

नाइट कर्फ्यू के दौरान अधिकांश सेवाएं खुली रहेंगी। हालांकि निजी वाहनों से निकलने वालों को वैध आईडी कार्ड दिखाने पर केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही आवागमन की इजाजत दी जाएगी। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था सोमवार रात से ही शुरू हो गई है। इस दौरान अस्पताल, उद्योग, स्टोरेज, पेट्रोल पंप सहित अन्य आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी। इनसे जुड़े कर्मचारियों को आई कार्ड के आधार पर आवागमन की इजाजत भी होगी।

नाइट कर्फ्यू के दौरान ऐलोपैथी अस्पतालों के साथ ही आयुष अस्पतालों को भी खुले रहने की इजाजत होगी। परिवहन निगम की बसों को राज्य व राज्य के बाहर परिहवन निगम की ओर से पूर्व में जारी एसओपी के अनुसार संचालन की अनुमति इस दौरान दी जाएगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से टैक्सी, ऑटो रिक्शा आदि यात्री वाहनों से टिकट के आधार पर यात्रा की अनुमति, इन वाहनों को रात में चलने की इजाजत दी जाएगीउत्तराखंड में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अल्मोड़ा जिला प्रशासन सर्तक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के प्रवेश द्वारों पर बाहरी लोगों की जांच कर रहीं है।जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। रविवार को नगर के प्रवेश द्वार लोधिया में दिन तक दस बाहरी लोगों के कोरोना जांच को सैंपल लिये गये। 

दरअसल बीते दिनों ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद डीएम ने एहतियातन जिले के प्रवेश द्वारों पर रैडम जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर प्रवेश द्वारों पर जांच शुरू की। रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोधिया, भुजान, मोतियापाथर और मोहान में बाहर से पहुंच रहे लोगों की रैंडम जांच की। जिसके बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश दिया गया। जिससे की आने वाले खतरे को टाला जा सके।

सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं


- सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने की इजाजत


- तेल,गैस का उत्पादन, वितरण और परिवहन


- पेट्रोल पंप, एलपीजी आउटलेट खुले रह सकेंगे


- बिजली उत्पादन, वितरण, कर्मचारियों का आवागमन,


- डाक सेवाएं


- इंटरनेट, दूर संचार और प्रसारण सेवाएं,


- कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस,


- माल वाहक वाहनों को आवागमन व लोड, अपलोड की इजाजत,


- प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कर्मचारी, वाहनों का आवागमन,


- कोविड मानकों के तहत उद्योगों को भी चलाने की इजाजत होगी



नहीं टाले जाएंगे चुनाव, तय समय पर ही होंगे पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव

 


नई दिल्ली। देश के यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई जा रही है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से अपील की थी कि ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए चुनावों को टाल दिया जाए। उसके बाद आयोग ने कहा था कि हम अगले सप्ताह इस बारे में फैसला लेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय से मीटिंग के बाद चुनाव आयोग ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि इलेक्शन तय समय पर हो सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अजय भल्ला ने चुनाव आयोग को बताया कि किस राज्य में कितना टीकाकरण हुआ है। उत्तराखंड और गोवा में करीब 100 फीसदी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगने वाली है। इसके अलावा यूपी में 85 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। पंजाब और मणिपुर में यह दर 80 फीसदी है। चुनाव आयोग ने हेल्थ मिनिस्ट्री से कहा है कि जिन राज्यों में वैक्सीनेशन कम है, वहां गति में इजाफा किया जाए। आयोग के इस आदेश से संकेत मिले हैं कि ओमिक्रॉन के चलते ये चुनाव टाले नहीं जाएंगे, यह तय समय पर ही होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है। आयोग ने चुनावी राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के स्वास्थ्य सचिवों के साथ ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चर्चा की है। इन राज्यों में वैक्सीन कवरेज और ओमिक्रॉन केसेज का आंकड़ा भी मांगा है। हालांकि कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग कुछ सख्त कदम उठा सकता है। चुनाव के पहले राज्यों के हालात को समझ कर इसका फैसला किया जाएगा। चुनाव को लेकर अधिसूचना जनवरी में जारी हो सकती ओमिक्रॉन के बाद भी क्यों चुनाव नहीं टालना चाहता आयोग

दरअसल चुनाव न होने की स्थिति में यूपी समेत 5 राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाना होगा। यदि ऐसा होता है तो चुनाव की जो तैयारियां हो चुकी हैं, वह स्थगित हो जाएंगी। इसके बाद नए सिरे से पांचों राज्यों में चुनाव की तैयारियां करनी होंगी। चुनाव आयोग इस बार प्रचार और भीड़ प्रबंधन पर एहतियातन कड़े कदम उठा सकता है।



लैपटॉप पाकर खिले मेधावी छात्र छात्राओं के चेहरे

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जानसठ रोड में जिलाधिकारी द्वारा किया गया। 

शासन के निर्देशों के क्रम में आज प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निर्वाल एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा टैबलेट एवं पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके उपरांत क्रमवार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सुधीर खटीक ने ली महिला मोर्चा की बैठक

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के 29 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला मंत्री व मोर्चा प्रभारी सुधीर खटीक ने बैठक ली। 

राष्ट्रीय लोकदल ने रक्त दान कर मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन

 


मुज़फ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के 43 वें जन्मदिवस पर आज जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पूर्व के वर्षों की भांति राष्ट्रीय लोकदल की युवा एवं छात्र विंग ने 9 बार रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए युवा नेता हर्ष राठी ने बताया कि क्योंकि हम सबके परम आदरणीय चौधरी अजीत सिंह जी हमारे बीच से चले गए इसलिये जयन्त चौधरी जी का जन्मदिन सादगी एवं मानवीय मूल्यों को समर्पित जन्म दिवस के रूप में मना रहे हैं, जिसके तहत जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सैकड़ो युवाओं एवं छात्रों ने रक्तदान किया और चौधरी जयंत सिंह जी की छात्रों युवाओं किसान मजदूरों एवं सर्व समाज के लिए लड़ रहे लड़ाई को अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देने का संकल्प लिया। युवाओं ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्येक युवा जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए ओम रुप से राष्ट्रीय लोक दल को एवं गठबंधन को मजबूत करने का कार्य करेगा और जिस किसी को भी जयंत चौधरी की चुनकर चुनाव लड़ने के लिए भेजेंगे। पूरे दिलो जान से युवा शक्ति उसे चुनाव लड़ाएगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, युवा जिला अध्यक्ष विदित मलिक, छात्र सभा जिलाध्यक्ष सार्थक लटियान, रंजन वीर सिंह प्रमुख, आदेश तोमर, मोहित मलिक, नौशाद मलिक, समद खान, पायल माहेश्वरी, महिला जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा, पंकज चौधरी, डॉ मोनिका सिंह, कमल गौतम, जिला पंचायत सदस्य सीमा मलिक एवं जिला पंचायत सदस्य राव राफे खा, सुधीर भारतीय, अंकिता रावत, हंसराज जावला, कार्तिक मलिक, नितिन बालियान, गौरव बालियान, सागर मलिक, जगपाल नेताजी आदि सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ ने सुभाष चौहान को किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के द्वारा मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान को समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया*।

 भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरीश गुप्ता के द्वारा मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान को समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट, महावीर चौक स्थित कार्यालय पर पहुंचकर प्रदान किया गया एवं भारतीय मानव अधिकार संरक्षण संघ की ओर से सुभाष चौहान के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

अभिषेक चौधरी ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन


 मुज़फ्फरनगर ।राष्ट्रीय लोकदल के अध्य्क्ष चौधरी जयंत सिंह के जन्मदिन पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने खतौली विधानसभा में स्तिथ अपने कैम्प कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ केक काट कर शुभकामनाएं दी।

सफाईकर्मियों को रेहडे और छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पालिका प्रांगण में सभासद गण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में नगरीय सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु 11 रिक्शा रेहडे सफाई नायक गण को उपलब्ध कराए गए। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की  रेहडों की आपूर्ति होने पर सभी वार्डों के लिए रिक्शा रेहडों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा गांधीनगर स्थित भूमिगत जलाशय की माइक्रो विधि से सफाई का शिलान्यास करते हुए स्थल पर कार्य प्रारंभ कराया गया। अंजू अग्रवाल ने कहा कि आधुनिक तरीके से जीपीएस की सफाई होने पर जनता को निर्मल जलापूर्ति होगी इसके बाद अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2020 में प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र एवं छात्राओं को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में टेबलेट एवं पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने द्वारा कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय सरकार के यह कुशल नीति का परिचायक है की मेधावी छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट के साथ ₹21000 का पुरस्कार का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मुझे आशा है छात्र और छात्राएं हाईटेक युग में इस टैबलेट का सदुपयोग करते हुए अपने जीवन में तकनीकी को अपनाएंगे। प्रथक प्रथक स्थानों पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह चौहान, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अरविंद धनगर, अनु कुरेशी, दिलशाद मुन्ना, पवन बालियान, राहुल पवार, टीएस आरडी पौडवाल, ए ई जल सुनील कुमार, ए ई निर्माण अखंड प्रताप, जेई अखंड प्रताप, लिपिक विकास कुमार तनवीर आलम, सफाई कर्मचारी यूनियन महामंत्री सोनू मचल, राजू वैद्य मदन लाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू काफी संख्या में सफाई नायक एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...