सोमवार, 27 दिसंबर 2021

लैपटॉप पाकर खिले मेधावी छात्र छात्राओं के चेहरे

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जानसठ रोड में जिलाधिकारी द्वारा किया गया। 

शासन के निर्देशों के क्रम में आज प्रदेश स्तरीय एवं जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में विधायक खतौली विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निर्वाल एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा टैबलेट एवं पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके उपरांत क्रमवार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...