रविवार, 26 दिसंबर 2021

महाराजा सूरजमल की वीरता को नमन किया


मुजफ्फरनगर । प्रकाश चौक स्थित कुंवर देवराज पवार जी के आवास पर वीर शिरोमणि हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी का बलिदान दिवस उन्हें यज्ञ पुष्पांजलि देकर मनाया गया। कुंवर देवराज पवार ने महाराजा सूरजमल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महाराजा सूरजमल जी ने ही भरतपुर में अवैध लोहागढ़ किला बनवाया जिसे 13 बार आक्रमण करके भी अंग्रेजों द्वारा उस को हिला तक नहीं सके। मिट्टी से बनी इस किले की दीवारें इतनी मोटी बनाई गई थी कि तोपों के मोटे मोटे गोले भी उसे पार नहीं कर पाए यह देश का एकमात्र किला है जो अभेद  रहा। किस राजा के कारण ही उस दौरान जाट शक्ति चरम पर आई कार्यक्रम संयोजक एवं संचालक सुनील ढाका ने बताया कि बाबा सूरजमल का जन्म 13 फरवरी 1707 में हुआ उनका पालन पोषण उनके पिता राजा बदन सिंह ने किया। राजा सूरजमल को ही भरतपुर रियासत की नींव रखने का श्रेय जाता है। 1737 मैं भरतपुर रियासत की स्थापना की गई और उसका विस्तार किया 25 दिसंबर 1763 को नवाब नजीब उद दौला के साथ हिंडन नदी के तट पर लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। ऐसे महान अजय योद्धा को वंदन है। हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सुविधा रणधीर सिंह अनूप सिंह वर्मा ब्लाक प्रमुख गौरव पवार परवीन तोमर अबे चौधरी मास्टर विजय सिंह मोनू कुमार वंशराज एवं उदित राज पवार उपस्थित रहे।

शहीद उधम सिंह को याद किया



मुजफ्फरनगर । दिव्यांगो को समर्पित ट्रस्ट श्री राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी(पंजीकृत) एवं राष्ट्रीय पर्व आयोजन समिति, उ० प्र० के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रान्तिकारी, अदभुत वीरता के प्रतीक, भारत माता के सपूत सरदार उधम सिंह के जन्म दिवस पर विशेष आयोजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक व रजत पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया l

गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर आयोजित कार्यक्रम में आज के दिन जन्मे भारत माता के सपूत शहीद ऊधम सिंह, जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड में हजारों निहत्थे भारतीयों को मौत के घाट उतरवाने वाले अंग्रेज जनरल डायर को इंग्लैंड में मौत के घाट उतारकर अंग्रेजी सत्ता को खुली चुनौती दी थी, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अजय अनेजा ने व संचालन इंजिनियर्स क्लब के सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने किया,  कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, श्रीमति अंजू अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, मुख्य ट्रस्टी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.), विशिष्ठ अतिथि सच्चा सिंह, लेखाकार, जिला कोषागार, डिप्लोमा इंजीनियर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष इं० अमित गौतम, चार्टर्ड एकाउंटेंट अंकिता कौशल, जिला पुस्तकालय महावीर चौक की लाइब्रेरियन सरोज गुप्ता, रजनी उपाध्याय, विशाल गर्ग, सचिन मल्होत्रा, मनीष चावला, शुचि शर्मा, निधि शर्मा, मोनिका, अदिति कर्णवाल, विशा चौधरी, विनीता नारंग अक्षी त्यागी, आकांक्षा अग्रवाल, अनन्या, आयुषी, जिया, सुहानी, यश चावला, चिराग, रिमझिम गोयल आदि का विशेष योगदान रहा l

पत्रकार आशीष शर्मा, अमित चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया l

लडकी का अपहरण कर किया दुष्कर्म


मुजफ्फरनगर । जिले के एक गांव में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान अक्षित के रूप में की गयी है। वह फरार है। 

पुलिस ने बताया कि युवक ने लड़की का कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले उसके गांव से चार दिन पहले कथित तौर पर अपहरण किया। परिवार के सदस्यों को वह पास के एक स्थान पर बेहोशी की हालत में मिली थी। उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि अक्षित ने उससे बलात्कार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

एसएसपी ने किया स्टेट यूथ एथलेटिक्स का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियन 2021 मुजफ्फरनगर का एसएसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में यूपी एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 मुजफ्फरनगर का आज अभिषेक यादव द्वारा आगाज किया गया फीता काटकर एसएसपी अभिषेक यादव ने इसका शुभारंभ किया। इस चैंपियनशिप में 64 जनपदों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने इस चैंपियनशिप कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है अर्जुन अवॉर्डी लक्ष्मण अवॉर्डी एथेलेटिक्स इसमे जजो की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस चैंपियनशिप 2021 कि आयोजन के बाद विजेता खिलाड़ी भोपाल में होने वाले ओलिंपियाड में प्रतिभाग करेंगे और उसके बाद वर्ल्ड ओलंपियाड में भोपाल चैंपियन जीतने के बाद प्रतिभाग करेंगे इस चैंपियनशिप को कराने के लिए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हुई है जिन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को मुजफ्फरनगर में इकट्ठा कर युवाओं में एक नया संचार ऊर्जा का किया है। कल इसका समापन होगा। 

पिछड़ा वर्ग भाजपा के साथ : नरेंद्र कश्यप


मुजफ्फरनगर । बघरा में इंटर कॉलेज के मैदान में पिछड़ा वर्ग भाजपा द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेंद्र कश्यप , बिजेंद्र कश्यप उपाध्यक्ष, रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, हरीश अहलावत क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर कुशांक चौहान संजय धीमान, रामकुमार कश्यप प्रदेश, हरपाल महार, विजय सैनी जिला महामंत्री, मनोज पांचाल जिला महामंत्री, जयकरण गुर्जर, जगदीश पांचाल, योगेंद्र वर्मा, विजेंद्र पाल जिला उपाध्यक्ष, रेनू गर्ग जिला मंत्री, सपना कश्यप, विजय वर्मा सोशल मीडिया  प्रभारी आदि अतिथियों ने दीप प्रचलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नरेंद्र  कश्यप ने सभी का मार्गदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछड़ा वर्ग को अनेकों सुविधाएं दी गई है उसके बारे में जिक्र किया बताया की अभी तक अनुसूचित आयोग ही था, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने ओबीसी मोर्चा आयोग भी गठित कर दिया है। जिसमें किसी भी  ओबीसी मोर्चा के नागरिक की कोई समस्या होती है तो वह ओबीसी मोर्चा आयोग में जाकर न्याय मांग सकता है, और यह भी कहा ओबीसी 60% वोट की हिस्सेदारी रखता है हमें सभी को संगठित होकर एक तरफ भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर अधिक से अधिक मतों से 2022 में जिताना है और भगवा लहरा कर महा ठग बंधन को सबक सिखाना है।

 भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यकाल में गुंडागर्दी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है लोग अब सुरक्षित महसूस करते हैं, रात को 12:00 बजे भी आप कहीं भी आ जा सकते हैं, इसके अलावा बिजली की समस्या पर बड़े स्तर पर सुधार हुआ है शहरों में कस्बों में गांव में बिजली पहले से अधिक हुई है और सड़कों का जाल तो आप सब जानते ही हैं कि योगी जी के कार्यकाल में जितनी सड़के बनी है इतनी सड़के कहीं और नहीं बन पाई, बहन बेटियों को जितना मान सम्मान और सुरक्षा योगी जी के कार्यकाल में मिली है शायद ही किसी और कार्यकाल में इतना अच्छा सौहार्दपूर्ण माहौल रहा हो इसके अलावा योगी जी ने कोरोना काल में स्वयं जिलों, कस्बा में जाकर बैठके लेकर समीक्षा की एवम् प्रदेश को हिंदुस्तान में नंबर एक की श्रेणी पर लाकर खड़ा कर दिया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अमित धर्मा, सचिन प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, अमित बंजारा, प्रवेश मलिक, तरुण पाल जितेंद्र प्रधान विजयपाल,वीरसेन चेयरमैन, मांगेराम कोषाध्यक्ष, दिनेश पुंडीर, विजय चौधरी, ईश्वर पाल सिंह, घनश्याम कश्यप ओमपाल सिंह कश्यप मदन कश्यप जॉनी गुर्जर नंदन कश्यप विनोद सैनी सत कुमार कश्यप धीर सिंह आदि उपस्थित थे। 

प्रदूषण कानून घोंट रहे उद्योगों का दम


मुजफ्फरनगर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन एक बैंकट हॉल में किया गया। आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर ने गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा व आगामी वर्ष का प्रस्तावित बजट सभी कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष रखा जिसे सर्वसम्मति से पासा किया गया ।इसके उपरांत औद्योगिक इकाइयों के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार उद्योगों से संबंधित अपनी 10 सूत्रीय मांगो का एक मांग पत्र सभी राजनीतिक दलों के मुखिया व जनप्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा व उद्योगो की इन  मांगो को अपने मेनिफेस्टो में प्रमुखता से रखकर उन मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के लिए कहा जाएगा। जिससे कि उद्योगों को प्रदेश में प्रमुखता से स्थान मिले। विपुल भटनागर ने कहा कि पोलूशन  के सख्त नियमों के कारण एनसीआर के उद्योगों को संचालित करना बहुत मुश्किल हो रहा है पीएनजी की उपलब्धता ना होना एक बहुत बड़ी समस्या है।

नीरज केडिया  ने कहा कि उद्योग से निकलने वाला पोलूशन कुल पोलूशन के सापेक्ष बहुत कम है परंतु उद्योग सबसे आसान टारगेट होने की वजह से सिर्फ उस पर ही पाबंदियां लगाई जाती है ।

पवन गोयल जी ने कहा कि नगर पालिका से व वाहनों के द्वारा जितना पोलूशन किया जा रहा है वह उद्योग के मुकाबले बहुत अधिक है परंतु उस ओर किसी का ध्यान ना होकर सिर्फ उद्योगों को ही टारगेट किया जाता है। इस संबंध में एक पत्र संबंधित मंत्रालय को  लिखने का निर्णय लिया गया।

 इसके अलावा डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा उद्योग लगाने पर पूर्व में बिल्डअप एरिया पर ही डेवलपमेंट चार्ज लिया जाता था परंतु वर्तमान में विभाग पूरे प्लॉट साइज पर डेवलपमेंट चार्ज ले रहा है जिसके कारण कुछ स्थानों पर तो भूमि की कीमत से अधिक डेवलपमेंट चार्ज हो जाता है जिस कारण उद्योग लगाना एक बड़ी समस्या हो गया है जबकि नियम में कहीं भी यह परिभाषित नहीं है।

 पंकज जैन जी ने कहा कि क्लीनर फ्यूल की परिभाषा अभी तक विभाग द्वारा नहीं दी गई है उसको भी परिभाषित किया जाना चाहिए। बैठक में सर्वश्री अनुज स्वरूप बंसल मनोज अरोरा समित अग्रवाल मनीष जैन जगमोहन गोयल पंकज मोहन गर्ग सुधीर गोयल राज शाह दीपक सिंघल नईम चांद आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब विशाल ने 248 लोगों को लगाए कृत्रिम हाथ



मुज़फ़्फ़रनगर । आज रोटरी क्लब मुज़फ़्फ़रनगर विशाल व इनरव्हील विशाल के सौजन्य से एस0 डी0 इंटर कॉलेज में 248 कत्रिम हाथ एल0एन04 लगाए गये । इस कैम्प में रोटरी जामनगर का सहयोग रहा । 

राज्यमंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि रोटरी विशाल ने मेरी विधान सभा मे यह कैम्प लगवाकर बड़ा ही नेक कार्य किया है उन्होंने रोटरी क्लब के प्रत्येक सदश्य को साधुवाद दिया । 

इस अवसर पर गुजरात रोटरी जामनगर से पधारे रो0 शरद सेठ,  रो0 भारत अमलानी व रो0 ड़ा संजय उमरानिया ने पधारकर इस कार्य मे 248 कत्रिम हाथ लगवाकर पूर्ण सहयोग दिया । 

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपरसन श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि रोटरी विशाल नर मानवता की मिशाल पेशकर बहुत ही सहरानीय नेक कार्य किया । इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रो0 शरद जैन, चार्टर सचिव रो0 पवन कुमार गोयल ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया । रोटरी क्लब विशाल के इस वर्ष के अध्यक्ष रो0 आनन्द बंसल, सचिव रो0 अजय गुप्ता, कोषड्यक्ष रो0 मनोज जैन ने सेवा कार्यो में हाथ बठाया । 

कैम्प रजिस्ट्रेशन में रो0 मनोज गर्ग, योगेंद्र राजू, योगेंद्र कम्बोज, राधेश्याम गर्ग, अनिल तायल, अजय गुप्ता, नवीन सिंघल, अवधेश वर्मा, पुष्पमोहन, मदन प्रभाकर, विपिन कुच्छल, सजंय कर्णवाल, अनुराग बंसल, ड़ा अनिल गुप्ता, रो0 सुगन्ध जैन, महेंद्र कम्बोज, पवन कुमार गोयल, आशा जैन, परिणा गर्ग, पारुल सिंघल, डिम्पल गुप्ता, मीना बंसल, पूनम गुप्ता, अनुपमा सिंघल आदि सभी सदशयो का भरपूर सहयोग रहा । इस अवसर पर रोटरी क्लब  विशाल की और से सभी दिव्यांगों व उनके साथ आये सभी  तीमारदारों को चाय व भोजन कराया गया ।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य श्री सोहन पाल सिंह, योगेश भंडारी, संजय प्रजापति, धर्मेंद्र , अनुज पंवार, अमित शर्मा, यशपाल, अनिल शर्मा, डी0के0 पाठक, राजफल, मनोज शर्मा, स्काउट मास्टर अरविंद कुमार व टीम ने इस कैम्प को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।

कृष्ण गोपाल मित्तल राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद,के राष्ट्रीय संयोजक पद पर मनोनीत

 


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सलाहकार सदस्य वाणिज्य कर विभाग उ0 प्र0 सरकार एव पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के बेहद करीबी कृष्ण गोपाल मित्तल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणास्रोत संगठन राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद,के राष्ट्रीय संयोजक पद पर मनोनीत किए गए। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत सिंह सैनी एव पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

नवनियुक्त राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल एवं डिप्टी स्पीकर विधानसभा उ0 प्र0 नितिन अग्रवाल के साथ-साथ राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व को पूर्ण विश्वास दिलाते हैं की आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के समस्त प्रदेश के व्यापारी एवं राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोबारा उ0 प्र0 की सरकार बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे, 

इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण गोपाल मित्तल का स्वागत अभिजीत सिंह सैनी,किरण सैनी,चौधरी कमल कुमार,सोमनाथ चौधरी,विवेक बालियान,प्रमोद कुमार,अनूप गोयल, योगेश धीमान,राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल अर्जुन सिंह,अश्वनी एडवोकेट,मोहित गुप्ता,एवं अनेकों पदाधिकारियों द्वारा किया गया

जोगेंद्र वर्मा ने मीरापुर विधानसभा के लोगों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 


मुजफ्फरनगर ।मीरापुर विधानसभा16 के गांव कसमपुरा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुनते हुए जोगेंद्र वर्मा और साथ में सतनाम बंजारा भोपा मण्डल अध्य्क्ष और साथ में बीजेपी कार्यकर्ता साथ में सब उपस्थित रहे।

सैकड़ो युवाओ ने ली रालोद की सदस्यता

 



मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक युवा बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन धर्मेन्द्र तोमर और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की । आज युवा बैठक में युवा नेता पराग चौधरी के विशेष प्रयासों से सैकड़ों युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की और रालोद को मजबूत करने का भरोसा दिया। जिसमें रामपुरी निवासी राहुल तोमर को ब्लॉक अध्यक्ष युवा रालोद मनोनीत किया गया। आज की बैठक में रालोद ज़िलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने अपने विचार रखते हुए कहा आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की सरकार होगी, जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रभात तोमर, सतबीर वर्मा, संजय राठी, धर्मेंद्र तोमर, राहुल तोमर, अमित नंगली, हर्ष राठी, विदित मलिक, सुधीर भारतीय, उदयवीर मास्टर जी, बाबूराम पचेन्डा, जगपाल नेता, हंशराज जावला, चंद्रवीर एडवोकेट, पराग चौधरी, हिमांशु, अंकित सहरावत, जयवीर ठाकरान, विकुल राठी, राहुल तोमर, विक्रांत शर्मा, पवन त्यागी, सुबोध, राहुल, दीपक राठी, मोहित मलिक, जोंटी, सुमित पचेन्डा, मोनू दतियाना, काज़ी शहिर आलम, परमजीत खेड़ी, अश्वनी, रोबिन, विपिन लाठियाँन, अंकित शामली, अमन रॉयल, अंकित कुकड़ा, आशीष, लवी गोयल, शुभम चौधरी, मोनू, अमित पंवार, सोनू शर्मा, बंटी राणा, चाहत धारीवाल, दीपक राठी, पवन चौधरी, सचिन अग्रवाल, आशु चौधरी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।।

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...