रविवार, 26 दिसंबर 2021

लडकी का अपहरण कर किया दुष्कर्म


मुजफ्फरनगर । जिले के एक गांव में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान अक्षित के रूप में की गयी है। वह फरार है। 

पुलिस ने बताया कि युवक ने लड़की का कोतवाली पुलिस थाने के तहत आने वाले उसके गांव से चार दिन पहले कथित तौर पर अपहरण किया। परिवार के सदस्यों को वह पास के एक स्थान पर बेहोशी की हालत में मिली थी। उन्होंने बताया कि बाद में लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि अक्षित ने उससे बलात्कार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने फटकरी लाठी

बरेली। शहल में जुमे की नमाज के बाद आई लव मुहम्मद के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने ...