सोमवार, 13 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर के इन वाहनों पर पड़ी एनजीटी की मार

 


मुजफ्फरनगर। प्रदूषण रोकने के लिए परिवहन विभाग ने डीजल से दौड़ रहे वाहनों को फिटनेस सर्टिफिकेट देने का काम रोक दिया है।

जनपद में 1020 ऑटो पंजीकृत हैं। इनका फिटनेस सर्टिफिकेट रोक दिए जाने से ये ऑटो खड़े कर दिए गए हैं, जबकि ऐसे भी हैं जो नियमों के विरुद्ध दौड़ रहे हैं। परिवहन विभाग का कहना है कि एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में फिटनेस का कार्य रोका गया है। इससे शहर में प्रदूषण रोकने में सबसे अधिक कामयाबी मिलेगी। डीजल के नए ऑटो का पंजीकरण भी फिलहाल नहीं किया जा रहा है।

सहायक परिवहन कार्यालय में 10 साल पुराने 341 रजिस्टर्ड है। इनकी फिटनेस नहीं की जाएगी। परिवहन कार्यालय से इन्हें सिर्फ एनओसी दी जा सकती है। एआरटीओ विनीत मिश्रा का कहना है कि एनजीटी के आदेशों का पालन कराया जाएगा। इससे प्रदूषण नियंत्रण भी होगा। परिवहन कार्यालय में केवल सीएनजी के ऑटो पंजीकृत किए जा रहे हैं। यहां अब तक 100 ऑटो का पंजीकरण हो चुका है। प्रदूषण रोकने के लिए सीएनजी के अधिक से अधिक ऑटो पंजीकृत कराने की पहल की जा रही है।

इस बार ऐसे मनेगा चौधरी नरेश टिकैत का जन्म दिन

 

मुजफ्फरनगर । बालियान खाप के गांव हड़ौली की ओर से  चौधरी नरेश टिकैत के जन्मदिन पर सामाजिक सद्भावना दिवस समारोह की तैयारियां चल रही है। प्राथमिक स्कूल के पास खाप और आसपास के गांव के लोगों को बुलाया गया है। हड़ौली के ग्रामीणों ने बताया कि स्वर्गीय भाकियू अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की स्मृति में पहली बार खाप के लोगों के लिए शांति पुरस्कार की शुरुआत होगी। इस बार सदरुद्दीन नगर, अलावलपुर माजरा, खेड़ी सूंडियान और सावटू गांव के एक-एक किसान को पुरस्कार दिया जाएगा। अगले वर्ष बालियान खाप के प्रत्येक गांव के एक व्यक्ति को यह पुरस्कार दिया जाएगा। अपने गांव और क्षेत्र में समाज और किसान हित के कार्य करने वालों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया जाएगा। हड़ौली गांव ने इन पुरस्कारों की शुरुआत की है।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का 58वें जन्मदिवस पर 58 किलो का केक कटेगा। पहले सुबह हवन होगा और इसके गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।

खतौली में मिला पंजाब से चोरी ट्रक


मुज़फ्फरनगर। पंजाब से चोरी किया गया ट्रक खतौली में बरामद किया गया है। 

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफेदा रोड पर ट्रक नं.पीबी-11-ए डब्लू-9915 को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से एक युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना नाम सन्नी पुत्र बाबूराम बताया जो खतौली क्षेत्र के ग्राम दूधली का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक को पंजाब के पटियाला जिला के राजपुरा से चोरी किया है। इसका वहां मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पंजाब पुलिस को सूचना भेज दी। पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

हरबंस लाल कपूर को अंतिम विदा देने जुटे दिग्गज

 


देहरादून । भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार कैंट विधायक हरबंस कपूर को आज शाम अंतिम विदा दी गई। तड़के उनका निधन हो गया था। उनके निधन पर पक्ष विपक्ष के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे। सबसे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी सूचना मिलते ही अंतिम दर्शन को विधायक के घर पहुंचे। उधर भाजपा के मंत्री विधायकों ने कहा रविवार देर रात तक वह शादी विवाह कार्यक्रमों में शामिल हुए।

दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार लक्खीबाग में किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, डीजीपी अशोक कुमार समेत कई लोग दिवंगत विधायक के घर पहुंचे। कपूर उत्तराखंड के साथ-साथ यूपी विधानसभा में की विधायक रहे हैं। कपूर आठवीं बार विधायक रह चुके थे।

करीना और अमृता कोरोना पॉजिटिव

 


मुंबई। देश में लगातार ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच करीना कपूर और उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जांच के नतीजे आने के बाद दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

बीते दिनों करीना कपूर बहन करिश्मा के साथ करण जौहर के घर भी पार्टी में गई थीं। फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने पर करण के घर पर सेलिब्रेशन था। वहीं अमृता ने मलाइका, करिश्मा, मसाबा, रिया कपूर सहित अपनी कई दोस्तों के साथ प्री-क्रिसमस पार्टी की थी। उनके संपर्क में आए सभी लोग एहतियातन खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। बीएमसी ने सभी को टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

इस बीच कई लोगों के साथ पार्टी कर चुकी है।

शिवचौक पर भी दिखी काशी के जश्न की झलक



मुजफ्फरनगर । काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर के शुभारंभ पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपाईयों के साथ शिव चौक पर जलाभिषेक कर एस०डी० मार्किट में योगी – मोदी के संबोधन को सुना और मोदी द्वारा जनता से मांगे गए संकल्पों को पूरा करने की अपील की।

काशी विश्‍वनाथ धाम की सूरत बदल गई है। अब गंगा किनारे वाराणसी के पुराने घाटों से सीधे बाबा विश्‍वनाथ तक पहुंचा जा सकेगा। सात तरह के पत्‍थरों से विश्‍वनाथ धाम को सजाया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालु रुद्र वन यानी रुद्राक्ष के पेड़ों के बीच से होकर बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन करने पहुंचेंगे। काशी विश्‍वनाथ धाम कॉरिडोर 50 हजार वर्गमीटर में बना है। इसे रेकॉर्ड 21 महीनों में तैयार किया गया है तथा निर्माण पर 900 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा कर काशी विश्वनाथ धाम कोरिडोर का लोकार्पण किया। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर जलाभिषेक कर पूजा – अर्चना की। उन्होंने व्यापारियों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।

पीएम मोदी द्वारा अपने संबोधन में जनता से मांगे गए संकल्पों पर जोर देते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से तीनों सकल्पों यथा पहला- स्वच्छता, दूसरा- सृजन और तीसरा- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास को पूरा करने की अपील की है। कपिल देव ने बताया कि काशी को सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। भगवान विश्वनाथ यहां ब्रह्मांड के स्वामी के रूप में निवास करते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता , सभी पापों से मुक्त हो जाता है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को इस नव्य, भव्य, दिव्य लोकार्पण की बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, संजय गर्ग, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, कपिल त्यागी, एस०डी० मार्किट के अध्यक्ष अनिल नामदेव, राकेश कंसल, रमेश खुराना, अजय सिंघल, संजय मित्तल आदि उपस्थित रहे।

सुशीला गोवंश क्षेत्र गौशाला का हुआ शुभ मुहूर्त

 


मुजफ्फरनगर। ओम नमो भगवते वासुदेवाय भगवान श्री हरि विष्णु की अनुकंपा से आज विष्णु धाम ट्रस्ट के अंतर्गत सुशीला गोवंश क्षेत्र गौशाला का निर्माण कार्य, शांति नगर राजवाहा रोड पर बड़े शुभ मुहूर्त आरंभ हुआ।

इस पुण्य कार्य को आरंभ करने में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अध्यक्ष पंडित चिरायु गालव, विकास गोयल, अभिषेक अग्रवाल, पंडित वीरेंद्र शर्मा, अवकाश प्राप्त विद्युत, पंडित राजीव पाराशर, पंडित अमित शास्त्री, पंडित कमल शर्मा, लाला सुधाकर गर्ग, लाला आईडी गर्ग नई मंडी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l

मुफ्त राशन वितरण का श्रीमोहन तायल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य खाद्यान्न योजना के तहत प्रत्येक राशन की दुकान पर उत्तर प्रदेश के 22 लाख एवं पूरे देश के 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न 5 किलो चावल, 5 किलो गेहूं, 1 लीटर रिफाइंड, 1 किलो चना, 1 किलो नमक आदि वितरण किया जा रहा है आज दक्षिणी खालापार की गरीब बस्ती में उदय लक्ष्मी राशन धारक की दुकान एवं कृष्णापुरी मेन रोड पर राशन की दुकान पर सैकड़ों लोगों को मुफ्त राशन वितरण का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता, स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल जी ने लाभार्थियों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया। और उपस्थित राशन कार्ड धारकों से समस्याओं को जानने का प्रयास किया किंतु किसी ने भी कोई समस्या नहीं बताई और सभी लोगों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री रोहित तायल, महामंत्री श्री संजय मित्तल,श्री जितेंद्र मित्तल,श्री देवेंद्र पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सलीम अहमद, जिला महामंत्री श्री रवीश अंसारी आदि उपस्थित रहे।

मोरना मिल के किसानों की समस्या के समाधान के निर्देश


मुजफ्फरनगर ।  जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व आयुक्त हरियाणा सरकार एवं पूर्व सदस्य एनआईबीएच भारत सरकार  चौधरी  मोहन सिंह अहलूवालिया का ग्राम भोपा में सायं 5:00 बजे  चौधरी गुरदास वालिया  के निजी आवास पर  आगमन हुआ। चौधरी गुरदास के आवास पर  ग्राम वासियों से वार्ता करते समय  गुरदास वालिया ने ग्राम भोपा में चीनी मिल के विस्तारीकरण की समस्या से अवगत कराया तो माननीय श्री मोहन सिंह जी ने तत्काल मोरना शुगर मिल के जनरल मैनेजर को उनके आवास पर बुलाकर मिलकर विस्तारीकरण के संबंध में जानकारी ली और  मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात श्री मोहन सिंह जी *डॉ० ध्रुवपाल सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ* के निजी आवास पर पहुंचे और काफी समय तक वार्ता की और उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली । इस अवसर पर उनके साथ श्री राकेश कुमार वालिया पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजन वालिया चेयरमैन को काॅपरेटिव सोसाइटी व मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी तिसंग  श्री मनीष वालिया मंडल महामंत्री भाजपा मंडल भोपा श्री निकुंज  अहलूवालिया जी जावेद  एडवोकेट, उबेद हुमायूं, सुमित शर्मा  व भोपा  के वालिया समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ ० ध्रुवपाल वालिया एवं  गुरदास अहलूवालिया ने सभी आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। 

पंजाब दी कुडी हरनाज कौर बनी मिस यूनिवर्स


नई दिल्ली। 21 साल बाद एक बार फिर मिस यूनिवर्स 2021 के ताज भारत ने कब्जा जमाया है। पंजाब की हरनाज कौर ने संधू 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया। 21वें वर्षीय संधू ने प्रतियोगिता में पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ दिया। पैरागुवे की नाडिया फेरीरा पहली रनर अप जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने दूसरी रनर अप रहीं। संधू को मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने ताज पहनाया। 

 मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। पंजाब की हरनाज कौर 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब देश के नाम करने में कामयाब रहीं। इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ब्यूटी पेजेंट को जीता था।

Featured Post

11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन

मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर परिवार परामर्श केन्द्र ने 11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु...