सोमवार, 13 दिसंबर 2021

खतौली में मिला पंजाब से चोरी ट्रक


मुज़फ्फरनगर। पंजाब से चोरी किया गया ट्रक खतौली में बरामद किया गया है। 

खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफेदा रोड पर ट्रक नं.पीबी-11-ए डब्लू-9915 को चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमें से एक युवक ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना नाम सन्नी पुत्र बाबूराम बताया जो खतौली क्षेत्र के ग्राम दूधली का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि ट्रक को पंजाब के पटियाला जिला के राजपुरा से चोरी किया है। इसका वहां मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पंजाब पुलिस को सूचना भेज दी। पकड़े गए युवक के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...