रविवार, 12 दिसंबर 2021

राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज का दल : अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर ।राष्ट्रीय लोक दल की एक बैठक गांव नंगली महासिंह में संपन्न हुई 

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर एवं संचालन गुड्डू प्रधान ने किया 

बैठक में जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष आकाश चौधरी ने अश्वनी शर्मा को ब्लॉक महासचिव मनोनीत किया

 बैठक को संबोधित करते हुए अभिषेक चौधरी गुर्जर ने कहा राष्ट्रीय लोकदल सर्व समाज का दल है राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जयंत चौधरी जी सर्व समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं और किसान जाति के लिए संघर्ष कर रहे हैं हम सभी को अपने नेता जयंत चौधरी को ताकत देनी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में ताक़त देने का काम करना है वोट की चोट देकर भाजपा को सत्ता से बाहर करना है

बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र तोमर ने कहा किसानों की ताकत के आगे नरेंद्र मोदी सरकार को हटवा पीछे हटना पड़ा है जो किसानों के जीत है और किसान के लिए आंदोलन करने का काम हमेशा राष्ट्रीय लोकदल करती है और करती रहेगी 

बैठक में मुख्य रूप से मनोज चौधरी विकास चौधरी धर्मेंद्र शर्मा अंकित चौधरी विवेक शर्मा प्रदुमन शर्मा कुलदीप चौधरी प्रिंस चौधरी राहुल चौधरी पारस शर्मा विकास कौशिक तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे

समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व हम फाउंडेशन, भारत के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी ने किया। भव्य पंडाल में कथास्थल पर कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज का मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि कथा आयोजकों ने मनीष चौधरी का पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। इससे पूर्व आज सुबह कथा प्रारंभ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रा बाबा बालकनाथ मंदिर अमित विहार से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई कथास्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सबसे आगे कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज अपने सिर पर श्रीमदभगवद्गीता को रखकर चल रहे थे। पूजन आचार्य अनूप मिश्रा ने किया। कथा प्रारंभ होने पर मुख्य यजमान अवधेश जैन, विनय गुप्ता, विनय मित्तल, वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद, राजकुमार गर्ग, दीपक गर्ग सुदामा ने पूजन कराया। कथा में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कल्याण होता है तथा वातावरण भी भक्तिमय बना हुआ है। इस अवसर पर कथा आयोजक रविंद्र जैन ने हम फाउंडेशन के संगठन मंत्री मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, रवि मित्तल का स्वागत किया।

श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल के रामपुरी में अनुराधा राशन की दुकान पर भाजपा नेता प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब लोगों की सदैव चिंता करते हैं इसी कारण लंबे समय से गरीब लोगों के लिए राशन पर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है इस बार राशन के साथ-साथ 1 किलो चने का पैकेट, 1 किलो रिफाइंड का पैकेट, 1 किलो नमक भी दिया है। सरकार का वादा है सरकार किसी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देगी एवं भूखा नहीं सोने देगी इसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता सागर बाल्मीकि, देवेंद्र पाल, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी, संजय शर्मा, मनोज लेमन, आरके त्यागी आदि उपस्थित रहे।

डॉ उदयवीर सिंह भाकियू में शामिल


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के लिए यह एक गर्व का पल है कि सरकारी सेवा में कार्यरत रहे पूर्व अधिकारी डॉ उदय वीर सिंह जी के द्वारा  गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की गई ।उन्होंने डॉ उदयवीर सिंह सिंह का पटका पहना कर सम्मान किया, इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राकेश टिकैत ने कहा कि डॉ उदय वीर सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए अर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 33 साल की सरकारी सेवा में लाखों लोगों की मदद करी तथा 1987 के भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ,उन्होंने बताया कि उदयवीर सिंह अब सेवानिवृत्त  होने के बाद भारतीय किसान यूनियन में पुरजोर से अपना सहयोग करेंगे और शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन डॉक्टर उदयवीर सिंह को भारतीय किसान यूनियन में एक बड़े पद पर सुशोभित करेगी।

संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने किया मार्ग के चौडीकरण का शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर । मंत्रीगण डॉ० संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल ने गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग के चौडीकरण, सुदृढीकरण तथा आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

राज्य योजनांतर्गत दिल्ली नीतिपास मार्ग (गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक) के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ – साथ अन्य बुनियादी सुविधायें दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

सदर विधायक एवं उ०प्र० सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्य की लागत 1577.52 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की किरण अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कपिल देव ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी की घोषणाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास हो रहा है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, प्रवीण खेड़ा, कमल शर्मा, पवन सभासद, राजेश पराशर नुमाइश कैम्प आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

नुमाईश में गूंजे देश भक्ति के तराने


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी  गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की ओर से जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा  देशभक्ति की अलख जगाई। 

यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी की डांस टीम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में डांस प्रस्तुत किए उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी की सहायक संस्था श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) मैं कई दिव्यांग डांसर हैं जो की  गोल्ड मेडल डांस कंपटीशन में जीत चुके हैं जिनमें  दिव्यांग स्टार डांसर सरवन  कटारिया  जय हो जय हो पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया  दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया दोनों पैर खराब हैं के बावजूद जबरदस्त डांस करते हैं सीमा रानी देख नहीं सकती. प्राची ना बोल सकती है ना सुन सकती है, शिवानी ना बोल सकती है ना सुन सकती है सीमा रानी जो देख नहीं सकती अन्य डांसर अरिजीत अनन्या, कनिका सहित सभी डांसर मौजूद रहे इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के सदस्य अजय अनेजा एडवोकेट, मनीष चावला, निधि शर्मा सहित सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम


 मुजफ्फरनगर । तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया। इस हादसे में मां, बेटा एवं बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार सिखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार को कुचल दिया। जिसमें मौके पर मां, बेटा एवं बेटी की मृत्यु हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानसठ निवासी शोएब अपनी बुआ अफसाना और उसकी पुत्री अश्मी और पुत्र अहज के साथ बाइक पर जा रहा था। इन तीनों की मौत हो गई। शोएब गंभीर घायल हुआ है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा घायल शोएब को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया।

बिजनौर सांसद मलूक नागर की संपत्ति पर एसबीआई का कब्जा स्टेट बैंक

 


नोयडा। प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के सांसद मलूक नागर और उनके भाई की संपत्ति को बैंक ने ज़ब्त कर लिया है, जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विज्ञापन भी जारी किया गया था । बैंक ने इस विज्ञापन की बाबत कहा है कि नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड को उन्होंने कर्ज दिया था, जिसमें मलूक नागर और भाई राजवीर नागर गारंटर थे। 12 जून 2017 को बैंक द्वारा उन्हें नोटिस जारी कर 60 दिन में 53 करोड़ 65 लाख लाख 7 हजार 866 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद से यह राशि लगातार बढ़ रही है।भुगतान न करने पर बैंक द्वारा नागर डेयरी और मलूक नागर तथा उनके भाई राजवीर नागर की मेरठ तथा हापुड़ जिले की संपत्ति पर 9 दिसंबर को कब्जा लेने का दावा किया गया है। बैंक ने इसके संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि इन संपत्तियों के संबंध में कोई भी लेन-देन न किया जाए। बसपा सांसद मलूक नागर एक बड़े व्यवसायी हैं और नोएडा में भी रियल एस्टेट के अनेक बड़े प्रोजेक्ट में वह जुड़े रहे हैं। हालांकि, सांसद बनने के बाद वह इन प्रोजेक्टों से हट गए थे और रियल एस्टेट कंपनियों में अपने पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। डेयरी के इस मामले में बैंक द्वारा की गई कार्रवाई को भी वह गलत बता रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने का दावा करते हुए कह रहे हैं कि पूरे मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है और वह सात साल से डेयरी से नहीं जुड़े हैं और न ही उसके मैनेजमेंट में हैं।बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि इस मामले में उन्हें जानकारी नहीं है और वह पिछले साल से डेयरी के मैनेजमेंट में भी नहीं हैं। यह मामला मेरे भाई से जुड़ा है। भाई ने ही लोन लिया था, जिसमें मैं गारंटर था। बैंक के अधिकारियों से इसको लेकर मेरी कोई बात नहीं हुई है। इस मामले में उनके भाई राजवीर का बैंक से 2018 में और उसके बाद 30 नवंबर 2020 में सेटलमेंट हो गया था। इसके बाद 25 प्रतिशत पैसा जमा भी किया गया था और करीब 16 करोड़ रुपये इसमें जमा किए जा चुके हैं। बैंक ने आगे के पैसे जमा करने के लिए समय दिया था। जिसके पूरे कागजात भाई के पास हैं। उसके बाद भी बैंक द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना गलत है। इसको लेकर वह कानूनी राय भी ले रहे हैं और इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

बैंक द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन संपत्तियों पर लिया गया है कब्जा

नागर डेयरी प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति

गांव शकरपुर में खाता नंबर 117, खसरा नंबर 280 की 0.3806 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खाता नंबर 157, खसरा नंबर 282 की 0.190 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 175, खसरा नंबर 282 की 0.7304 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 158, खसरा नंबर 296 की 0.4870 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 124 , खसरा नंबर 280 की 0.4160 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर की खाता नंबर 142 , खसरा नंबर 282 की 0.8102 हेक्टेयर जमीन

मलूक नागर की संपत्ति

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 43 क्षेत्रफल 250 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 44 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 45 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

मेरठ में मवाना रोड पर रक्षापुरम आवासीय योजना का भूखंड नंबर सी 46 क्षेत्रफल 200 वर्गमीटर

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 272 की 0.2275 हेक्टेयर जमीन

गांव शकरपुर में खसरा नंबर 273,274,275 की 0.राजवीर सिंह नागर की संपत्ति

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 300.72 वर्ग मीटर जमीन

गांव शाहपुर जट में खसरा नंबर 42 की 103.71 वर्ग मीटर जमीन

प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में किया था नामांकन

''लोकसभा चुनाव के दौरान बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मलूक नागर ने सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था। एडीआर द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार उस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 294 करोड़ रुपये की बताई थी और देनदारी भी 101 करोड़ 61 लाख की थी।''735 हेक्टेयर जमीन





"4 साल चमत्कारिक काल'' पत्रिका के विमोचन के साथ, दिया 4 वर्षों के कार्यों का ब्यौरा

 

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के 4 वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता कर कार्यों का विवरण दिया गया। 

जानसठ रोड स्थित अपने आवास पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा प्रेस वार्ता कर 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया। जिसके साथ साथ उन्होंने '4 साल चमत्कारी काल' के नाम से पत्रिका का विमोचन किया। पत्रिका के विमोचन दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल भी मौजूद रहे। पिछले 4 वर्षों से नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों जैसे सड़कों के निर्माण, शुद्ध पेयजल, नाले नालियों की सफाई, महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ एवं उनका सुंदरीकरण करना। नगर पालिका की उपलब्धियों में शामिल रहा साथ ही मुख्य चौराहों पथ प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल गंभीर दिखाई दी। गांधी वाटिका, नेहरू वाटिका सहित कई अन्य पार्कों के सौंदर्यकरण का कार्य इन 4 वर्षों में पूर्ण हुआ। 2020 में कोरोना काल में नगर पालिका के हर कर्मचारी एवं वार्ड मेंबर द्वारा नगर की जनता की पूर्ण रूप से सेवा की गई, साथ ही बिना डरे नगर पालिका प्रशासन द्वारा सड़कों की सफाई नाले नालियों की सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार पूर्ण कराया गया। वार्ता के दौरान नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा भी कि पिछले 4 वर्षों में उनके कुछ शुभचिंतकों द्वारा उनके विरुद्ध कई षड्यंत्र भी किए गए परंतु जनता के आशीर्वाद एवं सहयोग के साथ-साथ पालिका प्रशासन, जिला प्रशासन एवं प्रदेश स्तर से मिल रहे हैं सहयोग के चलते नगर पालिका अपने हर कार्य को सह सम्मान करती रही। नगर पालिका परिषद में शासन एवं सरकार की नीतियों पर पारदर्शिता के अनुरूप स्वःकर निर्धारण की प्रणाली को स्वीकृत कराते हुए, उपविधि बनाकर लागू कराया गया। बोर्ड द्वारा नगर में ग्रीन क्लीन एवं यूनिक सिटी बनाने के लिए नगरीय सौंदर्यीकरण एवं पर्यावरण संतुलन के लक्ष्य को लेकर वाटिका एवं पार्कों तथा डिवाइडर पर हरे-भरे पौधों की संख्या में वृद्धि की गई है। गत 4 वर्षों में जाति धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर संविधान में भरोसा रखते हुए आय अधिक और व्यय कम की भावना के चलते हैं नगर का चमत्कारिक विकास कराया है। जिसमें संगठित बोर्ड के मेरे सहयोगी सभी सभासदगणों, जनता जनार्दन पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुझे पूरा सहयोग किया। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, कर निरीक्षक अधिकारी, नगर पालिका चेयरमैन के स्टेनो गोपाल त्यागी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, शिवनारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल अभिनव अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, अंकुर गर्ग, अमित गर्ग, व्यापारी नेता संजय मित्तल, व्यापारी नेता रेवती नंदन सिंघल, विश्वदीप गोयल, पवन गोयल, नगर पालिका परिषद के सभासद विपुल भटनागर पवन कुमार, राहुल पवार, नौशाद कुरेशी, गोपी कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

राकेश टिकैत ने की घोषणा, हर साल किसान आंदोलन स्थल पर लगेगा मेला

 


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि महापंचायत का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद टिकैत ने यह बात कही। उन्होंने हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित करने की भी कही। टिकैत ने उन्होंने कहाकि हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय-समय पर महापंचायत भी होगी। टिकैत ने इस दौरान आंदोलन के दौरान सरकार पर दबाव बनाने के लिए मीडिया की भूमिका की भी तारीफ की। गौरतलब है कि आंदोलन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद किसान दिल्ली बॉर्डर से अपने घर पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल को खाली कर चुके हैं। अब किसान 15 जनवरी को एक समीक्षा बैठक करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहाकि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।इससे पहले 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। इसके बाद 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन कानूनों को वापस ले लिया गया। हालांकि किसानों ने इसके बाद भी आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दे साथ ही किसानों पर लगाए गए मुकदमों को वापस ले। बाद में सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए एक लिखित पत्र जारी किया था। 

Featured Post

11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन

मुजफ्फरनगर।  मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर परिवार परामर्श केन्द्र ने 11 दंपत्तियों का कराया पुनर्मिलन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु...