रविवार, 12 दिसंबर 2021

श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल के रामपुरी में अनुराधा राशन की दुकान पर भाजपा नेता प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश श्रीमोहन तायल ने गरीब लोगों को निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब लोगों की सदैव चिंता करते हैं इसी कारण लंबे समय से गरीब लोगों के लिए राशन पर निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है इस बार राशन के साथ-साथ 1 किलो चने का पैकेट, 1 किलो रिफाइंड का पैकेट, 1 किलो नमक भी दिया है। सरकार का वादा है सरकार किसी गरीब को बिना छत के नहीं रहने देगी एवं भूखा नहीं सोने देगी इसी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि आगामी 2022 में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

इस अवसर पर भाजपा नेता सागर बाल्मीकि, देवेंद्र पाल, अभिषेक गोयल, अनुज सैनी, संजय शर्मा, मनोज लेमन, आरके त्यागी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...