शनिवार, 11 दिसंबर 2021

कोरोना के नए वेरिएंट के चलते मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलाधिकारियों को दिया यह आदेश

 


लखनऊ । राज्य सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर और नए वेरिएंट को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर अब तक की गई तैयारी और सक्रियता की जांच के लिए 17 और 18 दिसंबर को सभी जिलों के कोविड प्रबंधन इकाइयों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। इस दौरान बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन को भी परखा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए थे।कोविड की दूसरी लहर के दौरान और उसके बाद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए काफी काम हुआ। ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर, बैड, आईसीयू और पीकू नीकू वार्ड बनाए गए हैं। यह ढांचा जिला स्तरीय अस्पतालों से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक तैयार हो रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रान जिस तेजी से पांव पसार रहा है, उससे तीसरी लहर की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, सीएमओ और चिकित्सा अधीक्षकों को आदेश जारी किया है। मॉक ड्रिल में सभी चिन्हित कोविड प्रबंधन इकाइयों के रोस्टर में सूचीबद्ध सभी चिकित्सक और पैरा मेडिकल कर्मी तथा राज्य व जिला स्तर पर प्रशिक्षण पाने वाले चिकित्साकर्मी अनिवार्य रूप से शामिल होना हैराज्य स्तर से सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक होने वाली मॉक ड्रिल के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। हर ब्लाक में एक अपर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा। इस का में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। सभी अधिकारी नए वेरिएंट के लिए चल रही सर्विलांस गतिविधियों और ऑक्सीजन प्लांटों की क्रियाशीलता भी देखेंगे। मॉक ड्रिल के बाद जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी गतिविधियों व चिन्हित कमियों की समीक्षा की जाएगी। राज्य स्तर से 14 दिसंबर को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 दिसम्बर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 11 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 07:12 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 10:32 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्धि 12 दिसम्बर सुबह 06:04 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:49 से सुबह 11:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्याध्ययन में आनेवाली पाँच बाधाएँ* 🌷

👉🏻 *बालकों को विद्याध्ययन में पाँच बाधाओं से सावधान रहना चाहिए*

➡ *1) अभियान,*

➡ *2) क्रोध,*

➡ *3) प्रमाद ,*

➡ *4) असंयम,*

➡️ *5) आलस्य*

👉🏻 *ये पाँच दोष शिक्षा में बाधक बनते हैं |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 12 दिसम्बर 2021 शनिवार को सुबह 06:05 से 13 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 05:46 तक (यानी 12 दिसम्बर, शनिवार को पूरा दिन) व्यतिपात योग है।*

🙏🏻 *


📖 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी सक्रिय रहेंगे व हर काम अपनी निगरानी में कराएंगे, जिसके कारण आपके शत्रु भी आपकी नजरों से नहीं बच पाएंगे, इसलिए आज आपका कोई भी काम नहीं बिगड़ेगा, जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक व्यवसाय कर रहे लोगों को आज मनचाही सफलता प्राप्त होगी, जिससे उनकी आर्थिक  स्थिति भी सुधरेगी। सायं काल का समय आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक खराबी के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपको कोई रोग है, तो आप उसे योग का सहारा लेकर भी खत्म कर सकते हैं, इसलिए डॉक्टरी परामर्श लेते रहें। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने सांसारिक सुख भोग के साधनों पर भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, लेकिन आज आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप अपने व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेगे, जिसके कारण आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। व्यवसाय में आज आपके कुछ शत्रु ऐसे होंगे, जो आपके मित्र के रुप में भी आप के आस पास हो सकते हैं, इसलिए आज आपको उन्हें पहचानना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज उतना धन लाभ नहीं होगा, जितनी उन्होंने उम्मीद की थी, उसके कारण उनका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आज आप अपने माता पिता के साथ सायंकाल का समय बातचीत में व्यतीत करेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपको आज मानसिक शांति मिलेगी। आज आपका यदि अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो आप अपनी उन समस्याओं को भी जीवन साथी के साथ मिलकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी करीबी रिश्तेदार के घर मेल मिलाप करने जा सकते हैं। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, तभी आप अपनी योजना को सफल कर पाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके विरोधी भी आपको सक्रिय नजर आएंगे, जिन्हें देखकर आपको हैरानी होगी, लेकिन आपको उन्हें देख कर हैरानी होगी, लेकिन आप अपने काम पर ध्यान लगाएंगे, नहीं तो आप उनकी आलोचना को ही देखते रह जाएंगे और आपका कार्य लटक सकता हैं। सायंकाल के समय आज आप अपनी माता जी के साथ कहीं घूमने फिरने निकल सकते हैं। आज आपको अपनी बातों को किसी से सोच समझकर ही साझा करना है, क्योंकि वह आज आपकी बातों का फायदा उठा सकते हैं, इसलिए आज अपनी बात किसी को बताने से पहले सोच विचार अवश्य करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा व उनके बीच प्रेम और गहरा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है। यदि विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग दोनों मिलेगा, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। यदि आज आप किसी के कहने पर अपने धन का निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए परेशानी भरा रह सकता है, इसलिए आज आपको अपनी बुद्धि व विवेक से ही लेकर ही अपने धन का निवेश करना है। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपका वह धन डूब सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। यदि आप वह करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। यदि आपके परिवार में आज कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको से बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आज आप धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपको अपने परिवार के सदस्यों में सामंजस्य बिठाने में परेशानी होगी, जिसके कारण आपका अपने किसी परिवार के किसी प्रिय सदस्य से कोई वाद विवाद भी हो सकता है। यदि आज आपको उसमें भला बुरा सुनने को मिल सकता है, तो भी आपको अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। नौकरी कर रहे जातको को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण उनका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन पारिवारिक दिक्कतों के कारण आप थोड़ा परेशान रहेगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आज आपके घर में किसी कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आएंगे, लेकिन वहां पर आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोल दे, जो किसी को बुरी लग जाए, इसलिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आज आप किसी संस्था, बैंक आदि से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जो लोग रोजगार की दिशा मे तलाश कर रहे हैं, उनको आज निराशा ही हाथ लगेगी, जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे, लेकिन यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने दिया, तो इन पर विराम लग सकता है। आज आपका कोई मित्र सायंकाल के समय आपसे मिलने आ सकता है। आज आपका अपने किसी सगे संबंधी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि पिताजी को कोई कष्ट है, तो उनके कष्टों में भी आज वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में कष्ट और बढ़ सकते है।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको सावधानी बरतने के लिए होगा। आज आपको धन के लेन-देन में सावधानी आवश्यक बरतनी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप भविष्य में किसी बड़े कर्ज में डूब सकते हैं, क्योंकि यदि आज आपने किसी को अत्यधिक मात्रा में धन उधार दिया,तो आपका वह धन डूब सकता है, इसलिए आज धन का लेनदेन करने से पहले अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें। विदेश में कार्य कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा मंजूरी दी जा सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आप अपने व्यवसाय की तरक्की के लिए मेहनत करते नजर आएंगे और आज आप अपने व्यवसाय के लिए भी डील को फाइनल करेंगे, जिसमें आपको अपने रिश्तेदार को अथवा मित्रों का साथ मिल सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों से संबंध और बेहतर होंगे, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपनी संतान से अपनी कोई इच्छा जता सकते हैं, जिससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। आज आप अपने व्यवसाय में लाभ मिलने से प्रसन्न रहेंगे व अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

बुढ़ाना में तेज रफ्तार कार का कहर, कई घायल

 


मुजफ्फरनगर। तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें कुछ लोग हल्की-फुल्की चोटों के साथ कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तेज गति से आ रही कार द्वारा बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बुढ़ाना में सड़क किनारे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कई के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया कार कब्जे में ले ली।

ठंडी शाम में सियासी गर्माहट के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी



मुज़फ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ ठंडी शाम में सियासी गर्माहट के साथ किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल, विधायक उमेश मलिक, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डॉक्टर संजीव कुमार बालियान ने आज पूर्ण विधि विधान के साथ जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का फीता काटकर, एवं गुब्बारे उडाकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति व परंम्परा का समावेश है। समाज के हर वर्ग को एक स्तरीय जानकारी मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और जनमानस को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रेरणाप्रद आयोजनों व कार्यकम्रों का समावेश भी किया गया है। उन्होने कहा कि बच्चो के मनोरंजन के भी विभिन्न कार्यक्रम कराये गये है इसी के साथ-साथ प्रदर्शनी में नारी संशक्तिकरण को बढावा देने के लिए भी कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। और प्रदर्शनी में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और अन्य प्रदेशों के कलाकारों से संवाद स्थापित करने व दूसरे प्रदेशों की कला सीखने का भी अवसर मिलेगा। उन्होने प्रदर्शनी में लगायी गयी विभिन्न विभागों की स्टाल का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि पुरूष, महिला व बच्चों को प्रदर्शनी मे स्वस्थ्य मनोरजंन होगा। प्रदर्शनी मे आने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए पुलिस प्रशासन संरक्षक के रूप में कार्य करेगे। नुमाईश का आयोजन ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों के सरकारी येजनाओं की जानकारी, रोजगार मेला, बीमा आदि अनेके योजनाओ की जानकारी मिल सकेगी।
 राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्दी शुरूआत है। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी का उदद्ेश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों की प्रतिभाओं से उन्हें जोडना भी है। उन्होने कहा कि नुमाईश में स्तरीय कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है और प्रत्येक कार्यक्रम के द्वारा समाज को एक अच्छा संदेश जायेगा। उन्होने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने और सभी वर्गो को जोडने के लिए कार्यक्रम रखे गये है।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रमों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी नामित किये गये है। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यक्रमों को सफल कराने में अपना पूरा सहयोग देगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति की अलग ही झलक देखने का मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में आज शुभारंभ आज 10 दिसम्बर से लेकर 05 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों व स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, मॉडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, एक शाम(रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट ऑफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लॉफ्टर शो, चित्रकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट,कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में  विधायक उमेश मलिक,  नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत  डॉ वीरपाल निर्वाल,  विधायक प्रमोद उटवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता वहां मौजूद रहे लेकिन विपक्षी नेता वहां नजर नहीं आए।

सरकारी शहनाई के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे 806 जोड़े


मुजफ्फरनगर । सरकारी शहनाई के साथ शनिवार को जिला पंचायत, नौ विकास खंड, दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत में करीब 806 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। इन जोड़ों की शादी कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। हिन्दू और मुस्लिम कन्याओं को शादी के लिए कपड़े आदि का सामान दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम शनिवार को होगा। विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो इन जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगे।

शनिवार को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति का ट्रांसफर बनरास हो गया है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का चार्ज पिछड़ा कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार को दिया है। जिला पंचायत में 42 जोड़े, विकास खंड मोरना में 82 जोड़े, जानसठ में 35 जोड़े, बघरा में 75 जोड़े, पुरकाजी में 67 जोड़े, सदर में 65 जोड़े, चरथावल में 65 जोड़े, बुढ़ाना में 65 जोड़े, शाहपुर में 65 जोड़े और खतौली में 70 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका मुजफ्फरनगर में 50 जोड़े, खतौली नगर पालिका में 10 जोड़े, नगर पंचायत शाहपुर में 16 जोड़े, बुढ़ाना में 9 जोड़े, सिसौली में 10 जोड़े, पुरकाजी में 16 जोड़े, चरथावल में 18 जोड़े, भोकरहेडी में 20 जोड़े, जानसठ में 12 जोड़े और नगर पंचायत मीरापुर में 12 जोड़े का विवाह कार्यक्रम होगा। हिन्दू जोड़ों का विवाह पंडित और मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी कराएंगे।

मंत्री कपिल देव के आवास पर पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दिया नवविवाहित वर वधु को आशीर्वाद

 




मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि भारत भाजपा ने प्रदेश में गुंडाराज को समाप्त किया है और एक बार फिर से भाजपा की सरकार बड़े बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान एक बड़ा मुस्लिम मंत्री इस तरह से आदेश देता था कि तमाम गुंडे उसके आदेश पर सक्रिय हो जाते थे और पुलिस उन गुंडों को छोड़ने पर बाध्य हो जाती थी। 


स्वतंत्र देव सिंह आज प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर उनके पुत्र के विवाह पर शुभकामना देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया तथा पार्टी के तमाम नेताओं के साथ बातचीत की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किस तरह प्रदेश में गुंडाराज खत्म भाजपा सरकार में किया गया है उससे एक बार फिर भाजपा की सरकार प्रदेश में आने वाली है। समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि गुंडाराज को संरक्षण देने वाले लोगों को प्रदेश की जनता पसंद नहीं करेगी। ना ही जनता चाहती है कि फिर से प्रदेश में अमन चैन खराब हो और गुंडाराज कायम हो।इस दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, लघु उद्योग संयोजक कुश पुरी मीरापुर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, नगर पालिका सभासद विपुल भटनागर जानसठ के पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

तिब्बत की आजादी के लिए विश्व जनमत तैयार करेंगे


मेरठ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर तिब्बत को आजाद कराने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

मेरठ के सुभारती कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप चौधरी, नीरज, विजय वर्मा ने एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें श्री अवनीश त्यागी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश भाजपा,  विनोद भारती महानगर मेरठ संघचालक एवं सुभारती कॉलेज के कुलपति आदि को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। अवनीश त्यागी एवं विनोद भारती ने प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि भारत प्रारंभ से ही पूरे विश्व के मानवाधिकार की चिंता करता है और कहा भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें हिंदू संस्कृति में पूरे विश्व के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की जाती है।

 इसके पश्चात संदीप चौधरी एवं नीरज  ने भी वहां उपस्थित लोगों को तिब्बत के बारे में बताया कि किस तरह से चीन अपनी विस्तार वाद नीति के अंतर्गत अपने आसपास के पड़ोसियों को अतिक्रमण कर उनका शोषण कर रहा है और खासकर तिब्बत जिसके लाखों लोगों ने भारत में धर्मशाला में शरण ली हुई है उनको परेशान कर रहा है ।

वहां उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर मानव के अधिकारों हेतु कार्य करेगा और तिब्बत को चीन से मुक्त कराने हेतु हर संभव प्रयास करेगा इस कार्यक्रम में कपिल पाल अंकित उप्पल पंकज एवं सुभारती कॉलेज के अनेकों प्रोफेसर व बच्चे हजारों की गिनती में उपस्थित थे। 

भाभी की कुर्बानी : ऐसे बचाई देवर की जान


मुजफ्फरनगर। पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत के लोगों में क्रोडिक किडनी रोगों (सीकेडी) के कारण किडनी खराब होने के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए किडनी संबंधी बीमारियों की सही समय पर पहचान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के क्षेत्र में हुई तरक्की के बारे में बताने के लिए मैक्स हॉस्पिटल वैशाली ने आज एक मरीज की मिसाल पेश करते हुए किडनी रोगों संबंधी विशेष सत्र का आयोजन किया। 

इस सत्र का संचालन डॉ. मनोज सिंघल ने किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि किडनी के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस क्षेत्र में हुई तरक्की के बारे में लोगों को बताना बहुत जरूरी है ताकि कई लोगों की जान बचाई जा सके। उन्होंने इस दौरान मुजफ्फरनगर के 26 वर्षीय एक युवक के जटिल मामलों के बारे में भी बताया जिसकी हाल ही में सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी कर उसकी जिंदगी बचाई गई। 

मरीज मुर्तजा को पिछले साल किडनी खराब होने के आखिरी चरण में पहुंच जाने का पता चला और उसे हिमोडायलिसिस पर रखा जाने लगा। डायलिसिस कराते रहने के बावजूद लगातार कमजोरी, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर और हेपेटाइटिस सी इंफेक्शन होने के कारण उसे किडनी ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी क्योंकि उसका शरीर डायलिसिस प्रक्रिया सहन करने में असमर्थ हो रहा था। उसके परिवार वाले उसी ब्लड ग्रुप की किडनी तलाशने में जी—जान से जुटे थे लेकिन तब तक उसे कई महीनों तक डायलिसिस पर ही रखना पड़ा। किडनी दानकर्ता का ब्लड ग्रुप नहीं मिलने के कारण उसके लिए या तो एबीओ या स्वैप ट्रांसप्लांटेशन ही विकल्प रह गया था। आखिरकार बड़े भाई की पत्नी ने खुद किडनी दान कर देवर की जान बचाने के लिए आगे आई। 

मैक्स हॉस्पिटल में नेफ्रोलॉजी तथा किडनी ट्रांसप्लांटेशन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोज के. सिंघल ने बताया, 'मरीज की स्थिति दिन—ब—दिन बिगड़ती जा रही थी और जब तक सही दानकर्ता नहीं मिल जाता उसे बार—बार ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराना जरूरी था। मरीज की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी कि वह और उसका परिवार बार—बार ट्रांसफ्यूजन पर खर्च करता रहे। जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे देवर की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसकी भाभी अपनी किडनी दान करने के लिए आगे आई। उसका किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा और अब उसे हिमोडायलिसिस की भी कोई जरूरत नहीं रह गई। अब उसकी सेहत भी बहुत अच्छी है। उसके एचसीवी संक्रमण का भी दवाइयों से इलाज चल रहा है।' 

सीकेडी से पीड़ित मरीजों की संख्या पिछले एक दशक में लगभग दोगुनी हो चुकी है और बड़ी तेजी से बढ़ भी रही है। एक अनुमान है कि भारत के लगभग 10 फीसदी युवा किडनी रोगों के किसी—न—किसी स्वरूप से पीड़ित हैं। इतना ही नहीं, भारत में डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मामले भी किडनी रोगियों की संख्या बढ़ा रहे हैं जिस वजह से सीकेडी के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं। आशंका है कि जल्द ही यह संख्या खतरनाक स्तर से आगे निकल जाएगी। 

डॉ. सिंघल कहते हैं, 'किडनी खराबी या क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) धीरे—धीरे बढ़ने वाला रोग है जिसकी शुरुआत तब होती है जब किडनी शरीर के अवशिष्टों और विषाक्त पदार्थों को रक्त से फिल्टर करने में असमर्थ हो जाता है। हालांकि इस स्थिति से उबरा नहीं जा सकता है लेकिन सही समय पर इसकी पहचान हो जाने और इलाज कराने से रोग की बढ़ती रफ्तार को धीमा किया जा सकता है। अत्याधुनिक सर्जिकल तकनीकों और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की बदौलत ट्रांसप्लांट सर्जरी की सफलता दर 97 फीसदी तक पहुंच चुकी है। इसमें दानकर्ता भी सर्जरी के एक—दो हफ्ते बाद ही सामान्य जीवन जीने लगता है और उसे 3—4 दिन से ज्यादा अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं पड़ती हे। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ—साथ क्वालिटी स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा मैक्स हॉस्पिटल, वैशाली मरीजों के लिए पसंदीदा स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है।'

उन्होंने बताया, 'इस रोग के बारे में जागरूकता का अभाव इससे होने वाली गंभीर बीमारी तथा मृत्यु दर में तेज वृद्धि कर रहा है जिस कारण इसे भारत का सबसे कम ज्ञात और सबसे कम पहचाना गया रोग माना जाता है। लिहाजा लोगों को सही समय पर इसकी पहचान कराने के बारे में जागरूक करना जरूरी है तथा नेफ्रोलॉजी के क्षेत्र में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां और इस रोग के प्रबंधन के बारे में भी बताना होगा जिससे इसकी रोग दर और मृत्यु दर पर काबू पाया जा सके।'

इस बीमारी में ज्यादातर लोगों में कोई लक्षण जल्दी नजर नहीं आत और आखिरी चरण में ही इसका पता चल पाता है। ऐसे में हर साल जांच कराते रहना जरूरी हे। जब किडनी का काम 10 फीसदी से नीचे तक पहुंच जाता है तो मरीज को आजीवन डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ जाती है।

नुमाईश मैदान पर डीएम ने किया पूजन


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्रदर्शनी नुमाइश  का विधिवत हवन पूजन किया गया। 

नुमाइश ग्राउंड पर जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाइश- 2022 क जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह द्वारा विधिवत हवन एवं पूजा कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ पंडाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पूजन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, नुमाइश प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट  अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रदर्शनी समिति के सम्मानित सदस्य गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए कि जिला प्रदर्शनी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपूर्ण रुप से सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने चाहिए एवं आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है ताकि प्रदर्शनी देखने वालों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो एवं बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी जनपद मुजफ्फरनगर की आम जनता के लिए है इसलिए इसकी सफलता के लिए आम जनता भी काम ना कर रही है। निश्चित रूप से जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न होगी। 

रेलवे जीएम से की बंद गाडिय़ों को चलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन पर रेलवे के जीएम आशुतो गंगल का स्वागत करते वह दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का ज्ञापन देते दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री व दीपक गुप्ता वे अन्य साथी श्री सुरेंद्र मित्तल जी ,श्री दीपक भाटिया जी, श्री पारस कुमार  ,श्री सुमित कुमार जी, श्री राजू भाटिया जी, पुनीत चौधरी जी, राजेश चौहान, विनोद ठाकुर, आदि दैनिक रेल यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दोनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल जी रेलवे डीआरएम श्री डिंपी गर्ग जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बहुत ही सुंदर बनाई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी गाड़ी  जो कोराना काल की वजह से बंद है उन्हें चलाने की मांग रखी है। अंबाला इंटरसिटी रेलवे के द्वारा कोहरे की वजह से बंद कर दी गई है उसे चलाने की मांग की। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक फास्ट फूड सेंटर रेस्टोरेंट नया खुलवाने की मांग रखी है जिससे यहां पर दूर से आए यात्री खाने-पीने के स्टाल का आनंद ले सकें दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने दैनिक रेल यात्रियों की मांगों को बड़े ध्यान से सुनना एवं की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उन्हें कहा मुजफ्फरनगर का दैनिक रेल यात्री संघ समय-समय पर रेलवे को सुझाव देता रहता है। उन्होंने दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर की काफी तारीफ की सभी बातों को ध्यान से सुना। 

Featured Post

खतौली के पास सडक हादसे में तीन लोगों की मौत

  मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर उत्तराखंड रोडवेज की बस ने स्कूटी व बाइक में मारी टक्कर, महिला सहित 3 की मौत हो गई ।  ...