शनिवार, 4 दिसंबर 2021

राजपूत समाज ने भरी हुंकार जिले में एक सीट पर भाजपा से टिकट की मांग

 


मुज़फ्फरनगर-। जनपद में 6 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी से एक सीट की मांग को लेकर राजपूत समाज ने मीटिंग शुरू कर दी है। शनिवार को पचेंडा रोड स्थित देव पुरम में अधिवक्ता अशोक सिंह के आवास पर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन राजपूत समाज द्वारा किया गया, जिसमें राजपूत समाज के दर्जनों अधिवक्ता, कई राजनीतिक दलों के लोग एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजपूत समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी प्राथमिकता है लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के बंधुआ नहीं हैं, हमें जनपद में अपना प्रतिनिधित्व चाहिए, मुजफ्फरनगर जनपद में ठाकुर समाज की संख्या तकरीबन 1.5 लाख से अधिक है। इसलिए कम से कम 1 सीट ठाकुर समाज के व्यक्ति को मिलनी चाहिए, अगर भाजपा हमारी अनदेखी करेगी तो पूरा ठाकुर समाज जो हमें सम्मान देगा उसके साथ रहेगा। 

मीटिंग में मुख्य रूप से ठाकुर अशोक सिंह एडवोकेट, ठाकुर रामफ़ल सिंह, ठाकुर राजेंद्र सिंह, ठाकुर महेश चौहान, ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर सुभाष (जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भाजपा) ठाकुर अमित रावल (जिला पंचायत सदस्य भाजपा), ठाकुर गौरव चौहान (जिला पंचायत सदस्य भाजपा), दिव्या प्रताप सोलंकी ,राणा तोप सिंह, जय प्रकाश राणा ,राजवीर सिंह जादौन, संदीप चौहान, मुकेश राणा प्रधान आर्य समाज, दिवाकर सोलंकी, राम भूल सिंह, नीरज चौहान ,सर्वेश कुमार ,चरण पाल सिंह तोमर, प्रमोद सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, रामपाल सिंह पुंडीर, ठाकुर प्रवीण कुमार पुंडीर, रणबीर, गजेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, गजेंद्र सिंह ,संदीप पुंडीर एडवोकेट कुलदीप सिंह संजय सिंह, ठाकुर शक्ति सिंह ,सचिन पुंडीर आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

जनवरी माह के अंत में कभी भी विकराल रूप धारण कर सकती है तीसरी लहर


 नई दिल्ली। भारत में तीसरी लहर आना लगभग तय है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा। जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमीक्रोन का पीक होगा। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नई स्टडी की है। अध्ययन के मुताबिक तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले हैं। इससे पहले प्रो. मणींद्र ने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर ही दूसरी लहर के बाद ही नए म्यूटेंट के आने से तीसरी लहर की आशंका जताई थी।कोरोना संक्रमण की पहली व दूसरी लहर में अपने गणितीय मॉडल सूत्र के माध्यम से आकलन करने वाले प्रो. अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका में फैले ओमीक्रोन वेरिएंट पर स्टडी शुरू कर प्रारंभिक स्टडी जारी की है। इसके मुताबिक यह ओमीक्रोन वैक्सीन को बाईपास कर रहा है। अब तक जितने भी केस स्टडी सामने आई हैं, उसमें संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन बहुत अधिक घातक नहीं मिला है। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि सितंबर माह में ही तीसरी लहर को लेकर जो आकलन किया था, वह सच साबित होता दिख रहा है। कई देशों में फैलने के बाद भारत में भी ओमीक्रोन के केस मिलने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तीसरी लहर पीक पर होगी, तब रोजाना एक से डेढ़ लाख के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने की संभावना है। बच्चों पर इसका असर कम होगा

प्रो. अग्रवाल के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का भी बच्चों पर असर कम होगा। उनमें लक्षण भी कम नजर आएंगे और वे जल्दी रिकवर हो जाएंगे।

प्रो. अग्रवाल ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज जल्दी रिकवर होंगे। उन्हें सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण होंगे लेकिन दूसरी लहर की तरह अधिक परेशान नहीं होंगे।

प्रो. अग्रवाल ने बताया कि यह वेरिएंट नेचुरल इम्युनिटी को ज्यादा बाईपास नहीं कर रहा है। नेचुरल इम्युनिटी का मतलब जो लोग एक बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। वे संक्रमण से नहीं बच पाएंगे लेकिन अधिक दिक्कत जैसी स्थिति नहीं होगी। वैक्सीन व सावधानी बचाव का माध्यम

उनके मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सबसे अच्छा माध्यम सावधानी बरतना और वैक्सीन है। जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज या अभी पहली ही डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत वैक्सीन लगवा लें। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन वाले लोगों को संक्रमण के चांस हैं लेकिन बहुत हल्का होगा। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि अगले सप्ताह पूरी स्टडी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।

प्रो. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरा लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता नहीं है। बचाव की चीजों को ही अगर सख्ती से पालन कराया जाए तो काफी है। जरूरत पड़ने पर हल्का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। पहली व दूसरी लहर में सही था आकलन

प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र से पहले व दूसरी लहर में भी स्टडी की थी। उनकी रिपोर्ट का आकलन काफी हद तक सही साबित हुआ था।

जिले में लागू हुई धारा 144

 


मुजफ्फरनगर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि आगामी दिनों मे चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस, क्रिसमस डे, गुरू गोविंद सिंह जयंती, मकर संक्रान्ति, गणतंत्र दिवस आदि अन्य त्यौहार/पर्व मनाये जाने प्रस्तावित है व विभिन्न विद्यालयो/विश्व विद्यालयो एंव संस्थाओ की प्रतियोगी/सामान्य तथा तकनीकी/गैर तकनीकी परिक्षए आयोजित की जानी है साथ ही विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवांछनीय तत्वो द्वारा कानून एंव शांति व्यवस्था के विपरित कार्य करते हुए जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है।

चूॅकि यह जनपद एक अति संवेदनशील जनपद है विगत अनुभवो के आधार पर इस जनपद मे छोटी-छोटी घटनाओ को लेकर कई बार साम्प्रदायिक रूप से विवाद उत्पन्न होते रहे है। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर आने की भी पूर्ण संभावना बनी हुई है, जिसके नियन्त्रण हेतु वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अराजक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही एवं क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कडे निर्देश दिये गये है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना भी सम्मिलित है, प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू करने के लिये मेरा समाधान हो गया है कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है।

  अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 30 जनवरी 2022 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

मुजफ्फरनगर में एक स्कूल के प्रबंधक पर लगा दो युवतियों से दुष्कर्म का आरोप, दो थानों के बीच फंसा मामला

 


मुजफ्फरनगर ।एक स्कूल की दो छात्राओं ने प्रबंधक पर प्रैक्टिकल के नाम पर घर बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है मामला दो थानों के बीच फंसा होने के चलते दोनों थानों से पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में हीला हवाली कराई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तुगलकपुर कमहेड़ा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक पर दो छात्राओं ने प्रैक्टिकल की आड़ में घर बुलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। ज सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया साथ ही दोनों छात्राओं के परिजनों द्वारा भोपा थाने में उपरोक्त मामले की सूचना दी गई। परंतु मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण पुलिस सीमा विवाद के चलते मामले मामले में हिला हवाली कर गई साथ ही बताया जा रहा है कि सीओ द्वारा की गई जांच में उपरोक्त मामला फर्जी पाया गया है। जिसको लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

मोदी की रैली में जा रही बस से वैगन आर टकराई, दो मरे


सहारनपुर । शनिवार को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस जब बिहारीगढ़ में वैगन आर कार से टकरा गई। 

बताया गया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस से ओवरटेक करने के दौरान टकरा गई। दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की वजह से कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार चला रहे देहरादून के मेहूवाला निवासी प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान और उनकी 45 वर्षीय पत्नी शिल्पी चौहान तथा 22 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों के टकराने की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने कार के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें 20 वर्षीय दीक्षांत और 17 वर्षीय निशांत गंभीर रूप से घायल हुए मिले। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की सहायता से घायल हुए लोगों को फतेहपुर स्थित सीएचसी में भिजवाया। जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों घायलों को गंभीर अवस्था के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बस को मौके पर ही पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हाईवे पर दो वाहनों के टकराने से जाम लग गया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने भी घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

वोट बनाने में भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी पार्टी


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित सपा की मासिक मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल पूर्व प्रमुख ने कहा कि प्रशासन वोट बनाने के अभियान में मिल रही भेदभाव की शिकायतों को तत्काल दूर करके निष्पक्षता का अहसास कराए। सपा किसी भी भेदभाव को बर्दाश्त नही करेगी।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि सपा में हर वर्ग जाति का सम्मान व सभी कार्यकर्ताओ के मान सम्मान को देखकर ही अन्य पार्टियो के कार्यकर्ता भी प्रभावित होकर सपा में आ रहे हैं।उन्होंने सर्वप्रथम नई व छुटी हुई वोट बनवाने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री महेश बंसल ने अपने सम्बोधन में कहा कि सपा कार्यकर्ता रक्षक के रूप में अपने बूथों व वोटों की रक्षा करने का काम करेंगे। सपा जिला महासचिव चौधरी ने कहा कि सपा हाईकमान की कोशिशों से निर्वाचन आयोग द्वारा 5 दिन का वोट अभियान बढ़ाया गया है 5 दिसंबर को सभी सपा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में नई वोट बनवाने तथा वोट सही कराने के लिए जुट जाएं।

सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा व पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए युवाओं को बेरोजगारी,किसानों मजदूरों को बदहाली देने वाली तथा आरक्षण को चोट पहुंचाने वाली भाजपा सरकार को हटाने तथा 2022 में सपा सरकार लाने का आह्वान किया। सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने 7 दिसंबर को मेरठ में आयोजित अखिलेश यादव जयंत चौधरी की संयुक्त रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि जनता का उत्पीड़न व दमन करने वाली योगी सरकार से जनता आजिज आ चुकी है इसलिए भाजपा सरकार का हटना तथा अखिलेश यादव सरकार का आना तय है।

 मी टिंग को सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी सपा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मोहम्मद मेवाती, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी,सपा नेता दर्शन सिंह धनगर,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन, सतपाल कश्यप, धनवीर कश्यप ,लोकेश कश्यप,काजी अरशद, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी,सलमान त्यागी लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष फराज अंसारी, सभासद अन्नू कुरेशी, विकास शर्मा,जीशान शिबली, सादिक चौहान, रामपाल सिंह पाल,अर्जुन कश्यप,डॉ हनीफ अंसारी एडवोकेट, जावेद सोल्जर द्वारा संबोधित किया गया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से इकराम अंसारी,शाहिद गौड़, नवेद रंगरेज,मदन कश्यप, रामनिवास कश्यप, शिवकुमार शर्मा,हाजी गुफरान,सुधा शर्मा,हसीन फातमा,जेबा परवीन,शगुन पाल,इकराम प्रधान,अनेश कुमार उपाध्याय, हसीब राणा, इमलाक प्रधान,शुजाअत राणा, महताब सैफी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश में नए वेरिएंट को लेकर राज्य की सीमाओं पर बढ़ी चौकसी, जारी हुआ नया आदेश

 


लखनऊ । देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान की पुष्टि होने पर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की सीमाओं पर चौकसी की व्‍यवस्‍था को बढ़ा दिया गया है। सीमावर्ती राज्यों से प्रदेश में आने वालों पर नजर रखी जाएगी। संदिग्धों की तत्काल जांच की जाएगी। संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उनका कोविड प्रोटोकॉल के तहत इलाज कराया जाएगा। वहीं आरटीपीसीआर जांच की क्षमता वृद्धि के बाद अब जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार बढ़ाने की भी तैयारी है। सीएम योगी ने पीजीआई, केजीएमयू में जीनोम परीक्षण को तेज करने के आदेश दिए हैं।कोरोना की पहली लहर के दौरान राज्य में जांच की सुविधाएं बेहद सीमित थीं। मगर अब यूपी में करीब ढाई लाख सैंपलों की जांच रोज किए जाने की क्षमता है। तमाम जिलों में बीएसएल-2 लैब खोली गई हैं। प्रदेश में बीएचयू, सीडीआरआई,आईजीआईबी, राम मनोहर लोहिया संस्‍थान, एनबीआरआई में नए वेरिएंट की जांच जरूरत पड़ने पर की जा सकती है। बता दें कि राजधानी लखनऊ के एनबीआरआई में कोरोना की पहली लहर के बाद ही नए वेरिएंट की जांच शुरू की थी। जिसमें 45 सैंपल जांचे गये थे। संभावित तीसरी लहर को देखते बीएचयू, केजीएमयू, सीडीआरआई व आईजीआईबी में नए वेरिएंट के जीनोम परीक्षण की प्रक्रिया की जा सकती है जिससे जांच प्रक्रिया प्रदेश में रफ्तार पकड़ेगी।स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. वेदव्रत सिंह के मुताबिक प्रदेश में फोकस टेस्टिंग के दायरे को बढ़ाते हुए स्‍क्रीनिंग, सर्विलांस, जांच को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। कर्नाटक के बाद हैदराबाद में मिले नए वेरिएंट के चलते सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में सर्तकता बरती जा रही है। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में बीएसएल-2 आरटीपीसीआर प्रयोगशालाओं का संचालन किया जा रहा है।

पूरी इंडिया क्रिकेट टीम को एक बॉलर ने किया आउट

 


मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे दिन एक बॉलर पूरी इंडिया टीम पर भारी पडा। कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एजाज से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं।

न्यूजीलैंड के एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ये उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने ये काम किया है। जिम लेकर ने जुलाई 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये काम किया था। वहीं कंबुले ने फरवरी में 1999 में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ ये काम किया था। एजाज का मुंबई से अलग की लगाव लगता है। उनका जन्म भी इसी शहर में हुआ था। एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में ही हुआ था। जब वह आठ साल के थे तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जाकर बस गया था और तब से वह इसी देश के वासी हैं। अब वह अपनी जन्मभूमि पर भारत को ही मात देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोनार समाज ने राज्यसभा सदस्य कैलाश चंद सोनी का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । सोनार समाज द्वारा कैलाश चंद सोनी राज्यसभा सांसद का भव्य स्वागत किया गया। 

राज्यसभा सांसद कैलाश चंद सोनी जी का भव्य स्वागत शिव चौक पर महेश वर्मा अध्यक्ष युवा सोनार उत्थान समिति, पवन वर्मा अध्यक्ष सोनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा भाजपा नेता, अजय वर्मा भाजपा नेता, मोहनलाल वर्मा, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट, मनोज वर्मा सभासद, सतीश वर्मा, राजेश सोनी, शिव कुमार वर्मा, कंवरपाल वर्मा, कपिल पाल आदि लोगों ने बुके, माल्यार्पण एवं शॉल पहनाकर भव्य स्वागत किया ।

सांसद जी ने उपस्थित सोनार समाज के सभी लोगों का मार्गदर्शन किया और कहा कि आने वाले समय में हम सब लोगों को एकत्रित होने की आवश्यकता है और अपील की कि संगठित होकर चलने में ही हमारे समाज का भला हो सकेगा। 

विजय वर्मा एवं अजय वर्मा ने सांसद से कहा कि निर्देशानुसार मुजफ्फरनगर जिले में एक ऐप का निर्माण कर सभी सुनार समाज के परिवारों को उससे जोड़ कर एक डाटा इकट्ठा करेंगे कि जिले में सोनार समाज की संख्या कितनी है और हमारे समाज के वह लोग जिनको प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनको सभी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास भी करेंगे।

इस कार्यक्रम में राज वर्मा मोती महल, राज वर्मा  कटहरा मोचीआन, महेश चंद्र वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा , दिनेश कुमार वर्मा भुल्लन , सागर वर्मा, नरेश चंद्र वर्मा,परवीन वर्मा ,राधे वर्मा, राजेश वर्मा ,उमेश वर्मा इंजीनियर, रोशन लाल वर्मा, सचिन वर्मा , विजय वर्मा हाइडल ,राधेश्याम वर्मा पत्रकार ,भूषण वर्मा, रविंद्र वर्मा, शिव कुमार वर्मा , सुशील वर्मा डाई वाले, संजय वर्मा पुरकाजी आदि सैकड़ों की संख्या में सोनार समाज के लोग उपस्थित रहे

दिव्यांगजन बच्चों का उत्साहवर्धन किया


मुजफ्फरनगर । दिव्यांगो को समर्पित ट्रस्ट श्री राधाकृष्ण वेलफेयर सोसायटी(पंजीकृत) एवंइंजिनियर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया, एक दिव्यांग बच्चे की बहन की शादी के लिए उपस्थित जनों द्वारा सामान व आर्थिक सहायता दी गई l

गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर स्थित मैजिक डांस एकेडमी पर आयोजित कार्यक्रम में आज के दिन जन्मे भारत माता के दो सपूतों "भारत रत्न" डॉ० राजेन्द्र प्रसाद व महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद खुदी राम बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया गया लेकिन कार्यक्रम आयोजक कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, मुख्य ट्रस्टी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट (रजि.) ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति जनमानस के व्यवहार में बदलाव लाना और दिव्यांगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है l

 कार्यक्रम का संचालन इं० बसन्त कुमार गोयल, सचिव इंजिनियर्स क्लब द्वारा किया गया l कार्यक्रम आयोजन में श्रीमती विम्मी अरोरा, मुकुल दुआ, अजय अनेजा, अदिति करनवाल, आकांक्षा अग्रवाल, अनन्या, आयुषी, जिया, सुहानी, यश चावला, चिराग, दिव्यांग श्रवण कटारिया, रिमझिम गोयल आदि का विशेष योगदान रहा l

Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने नई जीएसटी नीति को लेकर व्यापारियों को डोर टू डोर किया जागरूक

*“जीएसटी घटा – व्यापार खिला”* मुजफ्फरनगर, नई मंडी स्थित बिंदल बाजार में आज “जीएसटी बचत उत्सव” के अवसर पर विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्र...