शनिवार, 20 नवंबर 2021
मुजफ्फरनगर की नगर पालिका के घोटाले छिपाने को रचा नाटक
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका में सभासद और डा. अतुल कुमार के बीच चले आ रहे विवाद में भले ही समझौता हो गया है, लेकिन जनपद के एक बडे अधिकारी के पत्र ने इस मामले को लेकर सनसनी फैला दी है। इस अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। नगर पालिका की पहली नवम्बर को हुई बोर्ड बैठक में जो भी कुछ हुआ वह पालिका में हुए घोटालों को छिपाने के लिए किया गया है। यह पत्र यहीं इशारा कर रहा है। इस गोपनीय पत्र में पालिकाध्यक्ष को सारे विवाद की जड़ बताया गया है, वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले में स्टेनो द्वारा सभासद प्रवीण पीटर को उकसाने का खुलासा हुआ है।एक बड़े अफसर के गोपनीय पत्र को लेकर हड़कम्प मचा हुआ है। इस पत्र में पूरी तरह से पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और उनके समर्थक सभासद व स्टेनो को दोषी बनाया गया है। पालिका बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला बन जाने के बाद बोर्ड बैठक में ही आरोपी सभासद प्रवीण पीटर द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त कर दिया गया।उधर डा. अतुल कुमार ने बैठक के बाद कोतवाली में पहुंचकर सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने सभासद प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद पालिकाध्यक्ष के आवास पर डा. अतुल कुमार ने सभासदों की मौजूदगी में समझौता कर लिया। पालिकाध्यक्ष ने बोर्ड में पास प्रस्ताव के बाद डा. अतुल कुमार को कार्य मुक्त कर दिया। उसी दिन एक बड़े अफसर ने अपने मातहतों को एक पत्र भेजा। अफसर ने पूरी तरह से पिटाई प्रकरण के लिए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और स्टेनो की भूमिका को बेहद सदिंग्ध बताया है। अफसर ने इस मामले को पालिका में हुए गड़बड़झाले टीपर वाहन खरीद के तथाकथित घोटाले में दर्ज रिपोर्ट को जोडा गया है। इस बडे अफसर अपने पत्र में कहा कि पालिका में किये गये घोटालों को दबाने और छिपाने के लिए ही अंजू अग्रवाल ने पिछले दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
रालोद सपा गठबंधन का ऐलान जल्द
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद-RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधी ने साफ कहा कि इस महीने यानी नवंबर के अंत तक सपा के साथ गठबंधन को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.
जयंत चौधरी ने कहा, ‘अखिलेश यादव जी से मिल रहे हैं, मिलते रहेंगे और साथ भी चलेंगे. सारी चीजों पर लगातार बात होती रहेगी. ओपचारिक घोषणा कुछ दिनों में हो जाएगी.’ वहीं समाजवादी के साथ गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बारे में पूछे जाने पर जाट नेता ने कहा, ‘घोषणा तो हम साथ बैठकर करेंगे… इस महीने के आखिर तक हम फैसला ले लेंगे.
वहीं कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद जाटलैंड के नाम से मशहूर और चौधरी खानदान की कर्मभूमि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन की किसी संभावना को लेकर सवाल किए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘बीजेपी का दामन थामने का आधार क्या होगा? उत्तर प्रदेश में लोग तंग हैं. योगी जी को गवर्नेंस का पता ही नहीं है. बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन महिलाओं के खिलाफ जो हो रहा है उस पर कुछ नहीं करते हैं.
बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई बार आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर चुके हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी भी पार्टी की तरफ से निर्णन नहीं आया है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अपने अजित सिंह के निधन के बाद आरएलडी की कमान संभाल रहे जयंत चौधरी का बतौर पार्टी अध्यक्ष यूपी विधानसभा चुनाव पहली परीक्षा होगी, इसलिए वह आगामी चुनाव में पार्टी के परंपरागत वोटों को एकजुट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के बाद आरएलडी के परंपरागत जाट वोटरों का रुझान भाजपा की तरफ हो गया था, वहीं मुस्लिम मतदाता भी उनकी झोली से छिटक चुके थे. हालांकि किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी यूपी में रालोद को थोड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. वहीं मुस्लिमों के बीच पार्टी के प्रति नाराजगी कम होती दिखी है. हालांकि ये मस्लिम मतदाता सपा और आरएलडी के बीच बंटे हुए दिख रहे हैं. ऐसे में यह गठबंधन दोनों की पार्टियों के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में संजीवनी की तरह साबित हो सकता है.
पुरकाजी विधान सभा में सुधीर खटीक ने चलाया सदस्यता अभियान
मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधान सभा के सरवट मंडल के वर्मा पार्क शक्ति केन्द्र बूथ सख्या 121 पर सदस्यता अभियान चलाते हुए जिला मंत्री सुधीर खटीक मङल अध्यक्ष सजंय चोधरी महामंत्री कपिल पाल,विस्तारक कैलाश देव बूथ अध्यक्ष महेन्द्र ,अविनाश त्यागी आदि मौजूद रहे।
संदीप मलिक ने भाजपा छोड़कर रालोद की सदस्यता की ग्रहण
मुजफ्फरनगर । पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप मलिक ने भाजपा छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बघरा की जनसभा में मंच पर संदीप मलिक को पटका पहनाकर रालोद में शामिल किया
सर्वोत्तम रोलिंग मिल पर दस लाख का जुर्माना
मुज़फ्फरनगर । प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने एक रोलिंग मिल पर दस लाख समेत कई संस्थानों पर जुर्माना लगाया है।
जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर के अन्तर्गत आच्छादित हैं। सर्वोच्च न्यायालय तथा कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेण्ट इन एन0सी0आर0 एण्ड एडज्वाइनिंग एरियाज द्वारा वायु प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने हेतु उद्योगों/संस्थाओं के निरीक्षण किये जाने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उद्योग मै0 सर्वोत्तम रोलिंग मिल (फर्नेस डिवीजन) से अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन होता हुआ पाये जाने पर इकाई के विरूद्ध रू0 10 लाख जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय प्रेषित की गयी है। उद्योग मै0 सर शादीलाल डिस्टिलरी के विरूद्ध खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित पाये जाने पर रू0 50 हजार का जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति उपजिलाधिकारी खतौली को प्रेषित की गयी है तथा मै0 किरण फार्म्स रूडकी रोड द्वारा कूड़ा जलाने से हो रहे वायु प्रदूषण के दृष्टिगत् रू0 5,000/- जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी है।
शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों के टैंकर्स एवं स्थानीय निकायों के टैंकर्स से जनपद में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी तथा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर विभिन्न स्थलों पर पर कराया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उद्योगों को परिसर के अन्दर एवं बाहर धूल उत्सर्जन के नियंत्रण हेतु पानी छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में उद्योगों द्वारा पानी छिड़काव कराया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आम नागरिकों से किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाये जाने तथा प्रदूषण नियंत्रण हेतु अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किये जाने हेतु अपील की गयी है।
सत्ता परिवर्तन के लिए जयंत की हुंकार
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बघरा में परिवर्तन संदेश रैली में कृषि कानूनों की वापसी को किसान आंदोलन की जीत बताते हुए कहा कि किसानों की एकजुटता के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे हटने को मजबूर हुए हैं। नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा देश के अन्नदाता की जीत है। उन्होंने कहा कि जो लोग पिछली खिड़की से खेती किसानी पर कब्जा करने के मंसूबे पाले हुए थे, उनका अहंकार टूट गया है। उन्होंने कहा है कि आंदोलनजीवी बनोगे तो कोई भी सरकार शोषण नहीं कर पाएगी। उन्होंने सरकार बनने पर पुराने बिजली बिल माफ और आगे हाफ करने का ऐलान किया।
बघरा में कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर रालोद की परिवर्तन संदेश रैली में शामिल होने के लिए आए आम जनमानस को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने कहा है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से दिवंगत चौधरी अजीत सिंह की आत्मा को अवश्य ही शांति पहुंची होगी। कृषि कानूनों को वापिस लिये जाने की घोषणा के बावजूद अभी भी किसानों को सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई अन्य डिग्री हो या नहीं लेकिन उनके पास झूठ की डिग्री जरूर है। रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने रैली के मंच से ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने हुंकार भरी कि यदि वह ऐसा नहीं कर पाए तो वह अपने पद से तुरंत त्यागपत्र दे देंगे। इसके अलावा किसानों एवं मजदूरों की परेशानियों को दूर करने के लिये बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे और आने वाले बिल हाफ यानी आधे कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना का उल्लेख करते हुए जयंत चौधरी ने कहा है कि किसानों के लिए लाठियां खाई थी, आगे भी किसानों के लिए लाठियां खाएंगे। जिस सरकार ने लाठी बरसाई है, अब उससे बदला लेने का समय आ गया है। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में आयोजित की गई रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी की परिवर्तन संदेश रैली में शामिल होने के लिए जनपद मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के कई अन्य जनपदों के किसान एवं पार्टी कार्यकर्ता शामिल होने के लिए पहुंचे थे। शनिवार को बघरा के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई परिवर्तन संदेश रैली में जयंत चौधरी को सुनने के लिए भारी जनसमूह उमड़ा। इससे पहले स्थानीय नेताओं ने रालोद की नीतियों और कार्यकर्मो पर प्रकाश डालते हुए पार्टी को मजबूती देने का आह्वान किया।
रैली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर बी जे पी नेता संदीप मलिक ने अपने समर्थकों के साथ लोकदल का दामन थाम लिया।
गुरू नानक देव के जन्म दिवस पर अहंकारी सरकार की जिद का हुआ पतन :जयंत चौधरी
मुजफ्फरनगर। गुरू नानक देव के जन्म दिवस पर अहंकारी सरकार की जिद का पतन हुआ है। ये उन लोगों की हार है, जो लोग इस आंदोलन को किसानों का आंदोलन नहीं मानते थे। वो सोचते थे और कहते भी थे कि ये मुट्ठी भर लोग आखिरकार हमारा क्या कर लेंगे, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि आज पूरी दुनिया इन्हीं मुट्ठीभर लोगों की ताकत को देख रही है। जो लोग किसानों को किसान ही नहीं मानने को तैयार थे, किसानों की एकजुटता के कारण उनका अहंकार टूट गया है। किसानों ने अपने शांतिपूर्ण आंदोलन से इस सरकार के अहंकार को दूर करने का काम कर दिखाया है। कस्बा बघरा स्थित स्वामी कल्याण देव इंटर कालेज के मैदान में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चैधरी जयंत सिंह ने परिवर्तन संदेश रैली में केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून वापस लेने के निर्णय को किसानों और सच की जीत बताते हुए कहा कि यह जीत और लड़ाई अभी अधूरी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झूठ बोलने में माहिर बताते हुए कहा कि अभी इन लोगों से होशियार रहने की आवश्यकता है। इन लोगों ने झूठ के अलावा देश को कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने युवाओं का आह्नान करते हुए कहा कि यदि अधिकार हासिल करने है तो आंदोलनजीवी बनना पड़ेगा। बिना आंदोलन के इस सरकार से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।
चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा में स्वामी कल्याणदेव इण्टर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को आयोजित रालोद की परिवर्तन संदेश रैली को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चैधरी ने कहा कि शुक्रवार का दिन किसानों का दिन था। उन्होंने कहा कि यह जीत किसानों की है, लेकिन अभी ये जीत अधूरी और लड़ाई भी पूरी नहीं हो पाई है। यह इस अधूरी लड़ाई की शुरूआत है। इस जीत से आंदोलनजीवियों का आत्मविश्वास बढ़ा और इस सरकार ने आंदोलनजीवियों को जीवित करने का काम किया है। आज देश के हर नागरिक को आंदोलनजीवी बनने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं का छात्राओं का आह्नान करते हुए कहा कि उनको नौकरी और रोजगार चाहिए। सुरक्षा का वातावरण और शिक्षा के बेहतर संसाधन चाहिए तो आंदोलनजीवी बनना पड़ेगा। आंदोलन से ही हमें अधिकार प्राप्त हो सकता है। युवाओं के संघर्ष से ही ऐसी सूट-बूट की सरकार झुकती हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार किसानों के आंदोलन से ही झुकी है। मैंने कई बार, बार-बार पीएम मोदी को समझाया कि मान जाओ, ये किसान हैं किसी भी दम पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मैं समझाता रहा कि आप पीछे हट जाओ, हम तो पैदाइशी जिद्दी हैं, लेकिन यह नहीं माने और आज इनका किसान शक्ति को नमन करना ही पड़ा। यह जीत जुल्मी सरकार की हार का संदेश है। जयंत चैधरी ने कृषि कानून वापसी की जीत को लेकर किसानों को आगाह करते हुए कहा कि इस जीत के बाद इन लोगों से और ज्यादा होशियार रहने की जरूरत हैं। इनकी बातों में नहीं आना है। ये झूठ बोलकर गुमराह करेंगे। किसान आज आंदोलन की राह पर चलकर इन लोगों की नीयत और नीति को भली प्रकार समझ चुका है, ऐसे ही जनता को भी समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह धरती स्व. चरण सिंह और स्व. अजित सिंह की कर्म भूमि रही है। चरण सिंह ने पीएम बनकर देश में एक विश्वास जगाया था कि खेती करने वाले किसान का गरीब बेटा भी गांव गली से निकलकर और छोटे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी एक दिन देश के पीएम बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन का संदेश दे चुकी है। उन्होंने जनता से किसान और गरीब व गांव विरोधी इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्नान किया। रैली का संचालन जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व मंत्री चै. योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व विधायक नवाजिश आलम खां, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजनवीर सिंह, अभिषेक चैधरी गुर्जर, पायल माहेश्वरी, रालोद नेत्री रमानागर, कंवर हसन, नदीम चैधरी, वेदपाल ठेकेदार, ओंकार ठेकेदार, चेयरमैन कृष्णपाल राठी, पराग चैधरी, माधोराम शास्त्री, संजय राठी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमल गौतम, अश्वनी, मयंक जडौदा, हंसराज जावला सहित हजारों कार्यकर्ता और ऐतिहासिक भीड़ शामिल रही।
परिवर्तन संदेश रैली में पहुंचे जयंत चौधरी, भीड़ देखकर दी आयोजकों को बधाई
मुजफ्फरनगर । चरथावल विधानसभा के बघरा में आयोजित राष्ट्रीय लोकदल के परिवर्तन संदेश रैली में भीड़ से खचाखच मैदान भरा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के रास्ते हैं जयंत चौधरी ने रैली में पहुंचकर अपने पिता एवं पूर्व मंत्री स्व. अजीत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
पांच हजार वोट कम होना खड़ा करता है संदेह : प्रमोद त्यागी
मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया की सपा के वरिष्ठ नेताओं की निर्वाचन अभियान को लेकर मीटिंग को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोट बनाने के अभियान में अभी तक पिछली वोटों के स्थान पर वोट बढ़ने के स्थान पर 5000 से अधिक वोटों का कम हो जाना प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के अभियान को पूरी तरह फ्लॉप व अभियान को सबदिग्ध साबित करता है।
प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन प्रत्येक विधानसभा में नई वोट बनाने को प्राथमिकता न देकर पुरानी वोट काटने को किन कारणों से प्राथमिकता में ले रहा है यह समझ से परे है।उन्होंने प्रशासन से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की अनिवार्यता व प्राथमिकता के आधार पर नई वोट वह गलत प्रकार से काटी गई वोट बनवाने की अपील की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह 21 व 28 नवंबर को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर वोट बनाने के अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले जिससे किसी भी मतदाता का मतदान का अधिकार भेदभाव पूर्ण तरीके से छीना न जा सके।
उन्होंने बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति व वोट बनाने में किसी भी तरह की उदासीनता पर सभी कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ नेताओं को तत्काल अवगत कराने का अपील की।
*मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा गौरव स्वरूप,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदन चौहान,सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा नेता रामनिवास पाल,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,विधानसभा अध्यक्ष सदर गय्यूर चौधरी प्रधान, हरेंद्र पाल, सलमान त्यागी,मोनू जैदी,हसीब राणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।*
कड़ी सुरक्षा के बीच होगी रालोद की परिवर्तन संदेश रैली
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली के आयोजन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं।
संदेश रैली के मुख्य अतिथि के रूप में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी उपस्थित रहेंगे।
परिवर्तन रैली में भारी भीड़ व किसानों के आने की संभावना जताई जा रही है।
पुरी तरह से 2022 के चुनाव को लेकर लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली आयोजित की जा रही है
1 बजे परिवर्तन संदेश रैली को जयंत चौधरी द्वारा संबोधित किया जाएगा।
बघरा के स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज के मैदान में रैली आयोजित की गई है।
लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली को लेकर पुलिस फोर्स अलर्ट मोड़ पर वही डॉग स्कवायड व इंटेलिजेंस टीम द्वारा पूरे कार्यक्रम स्थल पर मंच पर पंडाल का किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अवलोकन कार्यक्रम स्थल पर लोक दल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर कमल गौतम पराग चौधरी राधे ठाकुर सहित लोकदल के आला पदाधिकारी मौजूद हैं।
Featured Post
मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों के साथ गोष्ठी
मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से रोडवेज के अधिकारियों के साथ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...