नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की। आपको बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
शुक्रवार, 19 नवंबर 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तीनों कृषि कानूनों के वापसी की घोषणा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। उन्होंने इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की अपील की। आपको बता दें कि इन तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए लंबे समय से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 नवंबर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 19 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पूर्णिमा दोपहर 02:26 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 20 नवम्बर प्रातः 04:29 तक तत्पश्चात रोहिणी*
⛅ *योग - परिघ 20 नवंबर प्रातः 03:52 तक तत्पश्चात शिव*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:24 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:52*
⛅ *सूर्यास्त - 17:55*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, कार्तिक स्नान समाप्त, गुरु नानकजी जयंती, पुष्कर मेला, तुलसी विवाह समाप्त, खंडग्रास चन्द्रग्रहण (भारत में अरुणाचल प्रदेश के सुदूर पूर्व भाग में अत्यल्य दिखेगा, वही नियम पालनीय*
💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए हर रोज सुबह-शाम कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और पूरे घर में उसकी खुशबू को फैलाएं। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी और घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा। इससे घर में हमेशा सुख-शांति का वास होगा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी
🌷 *मार्गशीर्ष मास विशेष* 🌷
👉🏻 *20 नवंबर 2021 शनिवार से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है।*
💥 *विशेष ~ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास)*
➡ *१) मार्गशीर्ष मास में इन तीन के पाठ की बहुत ज्यादा महिमा है ..... विष्णुसहस्त्र नाम ....भगवत गीता.... और गजेन्द्रमोक्ष की खूब महिमा है...खूब पढ़ो .... दिन में २ बार -३ बार*
➡ *२) इस मास में 'श्रीमद भागवत' ग्रन्थ को देखने की भी महिमा है .... स्कन्द पुराण में लिखा है .... घर में अगर भागवत हो तो एक बार दिन में उसको प्रणाम करना*
➡ *३) इस मास में अपने गुरु को .... इष्ट को ...." ॐ दामोदराय नमः " कहते हुए प्रणाम करने की बड़ी भारी महिमा है |*
➡ *४) शंख में तीर्थ का पानी भरो और घर में जो पूजा का स्थान है उसमें भगवान - गुरु उनके ऊपर से शंख घुमाकर भगवान का नाम बोलते हुए वो जल घर की दीवारों पर छाटों ...... उससे घर में शुद्धि बढ़ती है...शांति बढ़ती है ....क्लेश झगड़े दूर होते है।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आर्थिक कष्ट निवृति योग* 🌷
➡ *20 नवम्बर 2021 शनिवार को मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा है ।*
🙏🏻 *अगर कोई आदमी गरीबी से बहुत पीड़ित हो ...पैसों की तंगी से बहुत पीड़ित हो और कर्जे का ब्याज भरते-भरते परेशान हो गया हो बहुत तकलीफ सहन करनी पड़ती हो तो मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा को रात के समय गुरु का पुजन कर दिया ...* *मानसिक या दिया जलाकर ।*
*फिर भगवान विष्णु का स्मरन कर के*
🌷 *“मंगलम भग्वान विष्णु, मंगलम गरुध ध्वज |*
*मंगलम पुण्डरीकाक्ष, मंगलाय तनो हरि ।"*
👉🏻 *फिर 6 मंत्र बोले भगवान का स्मरण करते हुए:-*
🌷 *ॐ वैश्वानराय नम:*
🌷 *ॐ अग्नयै नम:*
🌷 *ॐ हविर्भुजै नम:*
🌷 *ॐ द्रविणोदाय नम:*
🌷 *ॐ संवर्ताय नम:*
🌷 *ॐ ज्वलनाय नम:*
🙏🏻 *-
🌞 *~हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷
🔥 *इस मास में कर्पूर का दीपक जलाकर भगवान को अर्पण करनेवाला अश्वमेघ यज्ञ का फल पाता है और कुल का उद्धार कर देता है ।*
🙏🏻 *
📖 )*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,
12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश
प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
पूर्णिमा
18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा
अमावस्या
मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज नौकरी कर रहे जातकों की अपने किसी बड़े अधिकारियों से अनबन हो सकती है, जिसके कारण वह उनका प्रमोशन रुकवा सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उसमें बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा। आज सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काफी मेहनत भरा रहने वाला है। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आपको कुछ सामाजिक योजनाओं का लाभ मिलेगा। व्यापार में भी यदि आपने पिछले कुछ समय पहले कुछ योजनाएं लागू की थी, तो वह आज आपको लाभ दे सकती हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको व्यापार में भी दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिसके कारण आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। दांपत्य जीवन में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त हो सकता है। रात्रि का समय आज आप अपने परिजनों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे। यदि आज नौकरी कर रहे जातक किसी दूसरी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो उनको आज कोई अच्छा ऑफर आ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। नौकरी में भी आज आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे और किसी की आलोचना पर ध्यान नहीं देंगे। व्यापार में आज आपको अत्यधिक निवेश करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के कार्य की आज लोग तारीफ करेंगे, जिसके कारण उनके मित्रों व जन समर्थन में और भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फायदा रहेगा। आज परिवार के लोग आपका हर मामले में साथ देंगे व आपको नौकरी में प्रमोशन प्राप्त हो सकता है। व्यापार में आज कुछ नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। यदि आपका मन परेशान है, तो वह चिंताएं व्यर्थ की होगी, इसलिए उन्हें छोड़ दे। आज आपको अपने घर व व्यापार में किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से पहले सोच विचार करना होगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को मेहनत से करेंगे वही पूरा होगा। यदि आप किसी कार्य को दूसरों से करवाने की सोचेंगे, तो वह भविष्य के लिए लटक सकता है। विधार्थियो को अपने गुरुजनों का साथ व सहयोग प्राप्त होगा। यदि कोई समस्या लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वह भी आज किसी परिजन की मदद से समाप्त हो सकती है। यदि आज कोई विपरीत परिस्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें अपने क्रोध पर काबू रखना होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम से फलदायक रहेगा। आज आपके घर परिवार में कुछ ऐसी समस्याएं उत्पन्न होगी, जिन्हें देखकर आपको मानसिक तनाव होगा, लेकिन फिर भी आपको धैर्य रखकर उन समस्याओं को सुलझाने की ओर ध्यान देना होगा। आज आप दिन का काफी समय दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे। सायंकाल के समय आज आप पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते है। नौकरी कर रहे जातकों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आपको हर मामले में भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह उनके बनते हुए कामों को बिगाडने की कोशिश कर सकते है। आज आपको अपने अधिकारियों से भी मीठी वाणी का प्रयोग करना होगा। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप कामयाब अवश्य होंगे। यदि आज आप किसी संपत्ति की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपको आसानी से प्राप्त होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और इसमें सफल भी अवश्य होंगे, इसमें आपको कुछ लाभ भी हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा, लेकिन आज आपको अपनी रोजमर्रा के कार्य में लापरवाही नहीं बरतनी है। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ कुछ विशेष विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे। आज आप सायंकाल के समय कुछ धार्मिक आयोजनों में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप दूसरों की मदद करने में भी काफी समय व्यतीत करेंगे। आज आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। विदेश से व्यापार कर रहे जातकों को आज कोई सूचना प्राप्त होगी। जीवनसाथी को आज आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा। यदि आज माता या पिता से आपको बहसबाजी हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सफलता दिलाने वाला रहेगा। यदि आज आप किसी की भूमि, वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो वह आपको बिना विघ्न के उपलब्ध होगी। आज आप यदि अपने व्यापार में किसी को पार्टनर बनाएंगे, तो उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखें और परिवार के किसी सदस्य से सलाह अवश्य ले। आज आपके अधिकारी भी पीछे आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है यदि आपकी संतान से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही थी तो आज आप उनका समाधान खोजने में व्यस्त रहेंगे। आप किसी खास उपलब्धि के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थी आज के कंपटीशन में हिस्सा ले सकते हैं। मौसम के कारण आज आपके स्वास्थ्य में कुछ भी कारण हो सकते हैं जिनके कारण आप परेशान रहेंगे हो सकते हैं।
दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं
मुजफ्फरनगर में रालोद के जिलाध्यक्ष ही डुबोएंगे सपा रालोद के गठबंधन की नैया
मुजफ्फरनगर। रालोद द्वारा आयोजित की जा रही बघरा में परिवर्तन यात्रा रैली के दौरान राष्ट्रीय लोक दल अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने की पुरजोर कोशिश कर रही है। जिसमें समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर भी रालोद में असमंजस बना हुआ है। राष्ट्रीय लोक दल के मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर जिन रणनीतियों पर कार्य कर रहे हैं उसके चलते जिले में रालोद अपने अस्तित्व को तलाशने के साथ ही खोते हुए नजर आ रही है जबकि पूर्व में रालोद एक उभरता हुआ सितारा नजर आ रही थी। जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर की रणनीतियों के चलते राष्ट्रीय लोक दल डूबता हुआ जहाज बनती जा रही है। इसके चलते जिला अध्यक्ष को चरथावल विधानसभा के बघरा में होने वाली रैली के लिए भीड़ जुटाने के लिए लोगों के पैर तक पकड़ने की नौबत आ गई है। रैली के नाम पर इकट्ठा हुए पैसे को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
गुरुवार, 18 नवंबर 2021
योगी ना खाते हैं ना खाने देते हैं : सुरेश राणा
मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित क्षत्रिय राजपूत धर्मशाला में पहुँचे केबिनेट मन्त्री गन्ना एवं चीनी उद्योग सुरेश राणा ने राजा परीक्षित मन्दिर का शिलान्यास किया व शुकतीर्थ के पूर्ण विकास का आश्वासन दिया ।
केबिनेट मन्त्री सुरेश राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास को भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नही करता इतिहास हमारे पूर्वजों के आदर्शों हमारी संस्कृति का प्रतीक है ।जो इतिहास का अवलोकन करते हैं वही आगे बढ़ते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जब भारत की यात्रा पर आ रहे थे तो उन्होंने अपनी माँ से पूछा कि भारत से क्या लेकर आना है तो उनकी माँ ने कहा कि थोड़ी सी हल्दीघाटी की मिट्टी ले आना मैं उस वीरभूमि को देखना चाहती हूँ सैंकड़ो वर्षो के त्याग व संघर्ष तथा बलिदान के उपरांत भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ है।सन्तो के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सम्भव हो सका है । ये हम सब हिंदुओं के पूर्व जन्म के पुण्य कार्यो का फल है कि हमारी पीढ़ी मन्दिर निर्माण के सपने को पूरा होते देखेगी । ये सौभाग्य व गौरव की बात है कि 500 वर्षो के लगातार संघर्ष के बाद भव्य ,दिव्य ,गगनचुंबी,विश्व के सबसे विशाल व सुन्दर श्री राम मन्दिर का निर्माण अयोध्या नगरी में होगा। श्री राम मंदिर निर्माण के लिये भक्तों ने सीने पर गोलियां खाई ,सन्तो के आह्वान पर भक्त लगातार संघर्ष करते रहे। आंदोलन करते रहे । श्री राम के आदर्शों को मानने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व योगी बधाई के पात्र हैं । योगी आदित्यनाथ न स्वयं खाते हैं न किसी को खाने देते हैं न सोते हैं न सोने देते हैं इसी कारण उनके मंत्रियों का शरीर भी फिट हो गया है।पूर्व की सरकारों में लोग तिलक लगाते भी डरते थे। नाम व पहचान बदलकर छात्राओं का अपरहण कर लिया जाता था जिसके लिये हम थानों आदि पर पँचायत करते थे आज मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण हमारी बहु बेटियां सुरक्षित हैं । अवैध रूप से धन अर्जित कर बिल्डिंग खड़ी कर समाज को डराने धमकाने वालों की कोठियों को ध्वस्त किया जा रहा है । अगर दूसरे लोगो की सरकार आई तो फिर से ये लोग बिरयानी पार्टी करेंगे। धर्म संस्कृति की रक्षा केवल मोदी व योगी जी जैसे युग पुरुष ही कर सकते हैं आज प्रदेश में योगी की जलवा है तो देश मे मोदी का जलवा है जी भगवान श्री राम का नाम भी लेना नही चाहते थे उनकी आस्था भी श्री राम में दिखने लगी है ।केदारनाथ में जाकर हवन यज्ञ करने वाले प्रधानमंत्री हर समय देश के लिये सोचते हैं । योगी जी शुकतीर्थ के विकास को लेकर गम्भीर हैं शुकतीर्थ से मुज़फ्फरनगर तक हाई वे निर्माण का कार्य जारी है शुकतीर्थ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर मुख्यमंत्री शुकतीर्थ आये थे ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढाने व मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग पर केबिनेट मन्त्री ने षीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,अमित चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी, प्रबन्धक कमल रस्तौगी,सन्दीप गुर्जर, प्रदीप निर्वाल, आशीष निर्वाल, प्रधान मोनू उर्फ सहदेव एडवोकेट, कुणाल वालिया भोपा,डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,उत्तम चोरावाला आदि उपस्थित रहे।
जिले के स्कूलों को मिले 23 शिक्षक
मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर में 23 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किये गये।
69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तृतीय चरण की काउंसलिंग में अर्ह पाये जाने के उपरान्त नवनियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिला चयन समिति के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज को एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चयन समिति द्वारा विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। जिसमें 13 महिला अध्यापिकाओं व 10 पुरुष अध्यापकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। इस प्रक्रिया में 01 पुरुष व 01 महिला दिव्यांग शिक्षकों को प्रथम वरीयता के आधार पर विद्यालय आवंटित किये गये। इस प्रकार विकासखण्ड खतौली में 03, बुढाना में 03, मोरना में 07, पुरकाजी में 01, सदर में 02, चरथावल में 03 तथा जानसठ में 04 शिक्षकों की तैनाती की गयी है। सभी नवनियुक्त अध्यापकों को आज दिनांक 18.11.2021 की अपरान्ह में कार्यालय से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होकर तथा लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 25.11.2021 तक आवंटित किये गये विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें।
69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में 260 पद आवंटित किये गये थे, जिसके सापेक्ष अर्ह पाये गये 253 शिक्षक/शिक्षिकाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 166 पुरुष शिक्षक व 87 महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई हैं।
युवक ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास
मुजफ्फरनगर। नवयुवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर 65.75 लाख का जुर्माना
मुजफ्फरनगर। एनसीआर में आच्छादित है। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान प्रभावी है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान औद्योगिक आस्थान, मेरठ रोड स्थित मै0 त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग वर्क्स (इण्डक्शन फर्नेस) से अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन होता हुआ पाये जाने पर इकाई के विरूद्ध रू0 65,75,000/- जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी की कार्यवाही किये जाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय लखनऊ प्रेषित की गयी है।
इसी क्रम में भोपा रोड स्थित मै0 श्यामा जी टेªडर्स एवं जानसठ रोड स्थित मै0 कृष्णा बिल्डिंग मैटीरियल द्वारा खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित किये जाने से धूल उत्सर्जन के दृष्टिगत् रू0 50,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को प्रेषित की गयी है।
शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् फायर विभाग, स्थानीय निकायों एवं उद्योगों के सहयोग से शहर में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर के विभिन्न मार्गो पर कराया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।
शादी समारोह में बिना लाइसेंस जाम छलकाना पडेगा महंगा
मुज़फ्फरनगर । शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। लोग मैरिज होम, होटल व रेस्टोरेंट में समारोह आयोजित करने के लिए बुकिंग पहले ही कर चुके हैं, इन समारोह में बिना अनुमति मेहमानों को शराब अक्सर परोसी जाती है, जबकि बिना अनुमति के शराब परोसना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। शादियों के सीजन को देखते हुए आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है। विभाग के मुताबिक होटल रेस्टोरेंट में समारोह में जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो वहां पर जाकर लाइसेंस चेक करेंगे, लाइसेंस नहीं मिलने पर शराब जप्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। विभाग के मुताबिक समारोह में शराब परोसने से पहले लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग में आवेदन करने का प्रावधान है। लाइसेंस मिलने के बाद ही आयोजक शराब पार्टी आयोजित कर सकते हैं। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व मैरिज होम में शराब पार्टी आयोजित करने के लिए अकेशनल बार (एफ एल 11) लाइसेंस अनिवार्य है। लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि कहीं पर भी fl11 लाइसेंस प्राप्त किए बिना शराब का सेवन होता पाया गया तो संबंधित होटल, रेस्टोरेंट, क्लब अथवा मैरिज होम संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी साथ ही जिला प्रशासन से प्राप्त अन्य अनुज्ञा पत्रों को भी निरस्त कर दिया जाएगा।
शहर का चर्चित डॉक्टर छेड़छाड़ के आरोप में पहुँचा हवालात, नेताओं का जमावडा
मुजफ्फरनगर । शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर शहर कोतवाली में गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेता जमा हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नंबर दो पॉपली क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे की हालत में था। जिसको लेकर महिला ने परिजनों को इस विषय में जानकारी दी महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की जबरदस्त धुनाई की। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस डॉक्टर को शहर कोतवाली ले आयी। जिसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गई तो डॉक्टर को छुड़ाने के लिए गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेताओं का शहर कोतवाली में जमावड़ा लग गया।
दीप महोत्सव के मद्देनजर अंजू अग्रवाल ने किया काली नदी का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा काली नदी पर दीप महोत्सव के मध्य नजर कई दिन से पालिका कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे सफाई अभियान का आज किया निरीक्षण कर्मचारियों के कार्यों की की प्रशंसा सफाई व्यवस्था में जनता का सहयोग माँगा है।
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कई दिन से जारी काली नदी सफाई अभियान दीप महोत्सव के मध्य नजर काली नदी पर जाकर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों की हौसला अफजाई की पालिका अध्यक्ष ने कहा नदी प्रदूषित ना हो और जनता को शुद्ध पानी मिले क्योंकि नदियां तेजी से कम हो रही है हमारा कर्तव्य है जो नदिया बची हैं हम उनका ध्यान रखें तत्पश्चात आईपीएस 1 पहुंचने पर प्लांट मन गति से चालू मिला संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वह प्लांट को सुचारू रूप से चलाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार दीप महोत्सव के आयोजक नीरज शर्मा लिपिक विकास चौधरी मनीष कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे
Featured Post
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट
लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...