गुरुवार, 18 नवंबर 2021

योगी ना खाते हैं ना खाने देते हैं : सुरेश राणा



मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित क्षत्रिय  राजपूत धर्मशाला में पहुँचे केबिनेट मन्त्री गन्ना एवं चीनी उद्योग सुरेश राणा ने राजा परीक्षित मन्दिर का शिलान्यास किया व शुकतीर्थ के पूर्ण विकास का आश्वासन दिया । 

केबिनेट मन्त्री सुरेश राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास को भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नही करता इतिहास हमारे पूर्वजों के आदर्शों हमारी संस्कृति का प्रतीक है ।जो इतिहास का अवलोकन करते हैं वही आगे बढ़ते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जब भारत की यात्रा पर आ रहे थे तो उन्होंने अपनी माँ से पूछा कि भारत से क्या लेकर आना है तो उनकी माँ ने कहा कि थोड़ी सी हल्दीघाटी की मिट्टी ले आना मैं उस वीरभूमि को देखना चाहती हूँ सैंकड़ो वर्षो के त्याग व संघर्ष तथा बलिदान के उपरांत भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ है।सन्तो के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सम्भव हो सका है । ये हम सब हिंदुओं के पूर्व जन्म के पुण्य कार्यो का फल है कि हमारी पीढ़ी मन्दिर निर्माण के सपने को पूरा होते देखेगी । ये सौभाग्य व गौरव  की बात है कि 500 वर्षो के लगातार संघर्ष के बाद भव्य ,दिव्य ,गगनचुंबी,विश्व के सबसे विशाल व सुन्दर श्री राम मन्दिर का निर्माण अयोध्या नगरी में होगा। श्री राम मंदिर निर्माण के लिये भक्तों ने सीने पर गोलियां खाई ,सन्तो के आह्वान पर भक्त लगातार संघर्ष करते रहे। आंदोलन करते रहे । श्री राम के आदर्शों को मानने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व योगी बधाई के पात्र हैं । योगी आदित्यनाथ न स्वयं खाते हैं न किसी को खाने देते हैं न सोते हैं न सोने देते हैं इसी कारण उनके मंत्रियों का शरीर भी फिट हो गया है।पूर्व की सरकारों में लोग तिलक लगाते भी डरते थे। नाम व पहचान बदलकर  छात्राओं का अपरहण कर लिया जाता था जिसके लिये हम थानों आदि पर पँचायत करते थे आज मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण हमारी बहु बेटियां सुरक्षित हैं । अवैध रूप से  धन अर्जित कर बिल्डिंग खड़ी कर समाज को डराने धमकाने वालों की कोठियों को ध्वस्त किया जा रहा है । अगर दूसरे लोगो की सरकार आई तो फिर से ये लोग बिरयानी पार्टी करेंगे। धर्म संस्कृति की रक्षा केवल मोदी व योगी जी जैसे युग पुरुष ही कर सकते हैं आज प्रदेश में योगी की जलवा है तो देश मे मोदी का जलवा है जी भगवान श्री राम का नाम भी लेना नही चाहते थे उनकी आस्था भी श्री राम में दिखने लगी है ।केदारनाथ में जाकर हवन यज्ञ करने वाले प्रधानमंत्री हर समय देश के लिये सोचते हैं । योगी जी शुकतीर्थ के विकास को लेकर गम्भीर हैं शुकतीर्थ से मुज़फ्फरनगर तक हाई वे निर्माण का कार्य जारी है शुकतीर्थ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर मुख्यमंत्री शुकतीर्थ आये थे ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढाने व मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग पर केबिनेट मन्त्री ने षीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,अमित चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी, प्रबन्धक कमल रस्तौगी,सन्दीप गुर्जर, प्रदीप निर्वाल, आशीष निर्वाल, प्रधान मोनू उर्फ सहदेव एडवोकेट, कुणाल वालिया भोपा,डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,उत्तम चोरावाला आदि उपस्थित रहे। 

जिले के स्कूलों को मिले 23 शिक्षक


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर में 23 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किये गये।

69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत तृतीय चरण की काउंसलिंग में अर्ह पाये जाने के उपरान्त नवनियुक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं को जिला चयन समिति के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज को एन0आई0सी0 द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से जिला चयन समिति द्वारा विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। जिसमें 13 महिला अध्यापिकाओं व 10 पुरुष अध्यापकों को उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की गयी। इस प्रक्रिया में 01 पुरुष व 01 महिला दिव्यांग शिक्षकों को प्रथम वरीयता के आधार पर विद्यालय आवंटित किये गये। इस प्रकार विकासखण्ड खतौली में 03, बुढाना में 03, मोरना में 07, पुरकाजी में 01, सदर में 02, चरथावल में 03 तथा जानसठ में 04 शिक्षकों की तैनाती की गयी है। सभी नवनियुक्त अध्यापकों को आज दिनांक 18.11.2021 की अपरान्ह में कार्यालय से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होकर तथा लिखित अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 25.11.2021 तक आवंटित किये गये विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करें। 

69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद में 260 पद आवंटित किये गये थे, जिसके सापेक्ष  अर्ह पाये गये 253 शिक्षक/शिक्षिकाओं को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती प्रदान की जा चुकी है, जिनमें 166 पुरुष शिक्षक व 87 महिला शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई  हैं।

युवक ने आग लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास

 


मुजफ्फरनगर। नवयुवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री पर 65.75 लाख का जुर्माना


मुजफ्फरनगर। एनसीआर में आच्छादित है। जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान प्रभावी है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार एवं उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान औद्योगिक आस्थान, मेरठ रोड स्थित मै0 त्रिमूर्ति इंजीनियरिंग वर्क्स (इण्डक्शन फर्नेस) से अत्यधिक मात्रा में उत्सर्जन होता हुआ पाये जाने पर इकाई के विरूद्ध रू0 65,75,000/- जुर्माना लगाये जाने तथा वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी की कार्यवाही किये जाने की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय लखनऊ प्रेषित की गयी है।  

इसी क्रम में भोपा रोड स्थित मै0 श्यामा जी टेªडर्स एवं जानसठ रोड स्थित मै0 कृष्णा बिल्डिंग मैटीरियल द्वारा खुले में निर्माण सामग्री भण्डारित किये जाने से धूल उत्सर्जन के दृष्टिगत् रू0 50,000/- प्रत्येक पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति नगर मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को प्रेषित की गयी है। 

शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के दृष्टिगत् फायर विभाग, स्थानीय निकायों एवं उद्योगों के सहयोग से शहर में वाटर स्प्रिंकलिंग करायी गयी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एन्टी स्मोग गन का प्रयोग शहर के विभिन्न मार्गो पर कराया गया, जिससे धूल उत्सर्जन में कमी लायी जा सकेे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नागरिकों से भी अपील की गयी कि किसी भी दशा में कूड़ा/वेस्ट आदि को न जलाया जाये।

शादी समारोह में बिना लाइसेंस जाम छलकाना पडेगा महंगा


 मुज़फ्फरनगर । शादी ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। लोग मैरिज होम, होटल व रेस्टोरेंट में समारोह आयोजित करने के लिए बुकिंग पहले ही कर चुके हैं, इन समारोह में बिना अनुमति मेहमानों को शराब अक्सर परोसी जाती है, जबकि बिना अनुमति के शराब परोसना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। शादियों के सीजन को देखते हुए आबकारी विभाग चौकन्ना हो गया है। विभाग के मुताबिक होटल रेस्टोरेंट में समारोह में जांच के लिए टीमें गठित की गई हैं, जो वहां पर जाकर लाइसेंस चेक करेंगे, लाइसेंस नहीं मिलने पर शराब जप्त कर जुर्माना वसूला जाएगा। विभाग के मुताबिक समारोह में शराब परोसने से पहले लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग में आवेदन करने का प्रावधान है। लाइसेंस मिलने के बाद ही आयोजक शराब पार्टी आयोजित कर सकते हैं। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व मैरिज होम में शराब पार्टी आयोजित करने के लिए अकेशनल बार (एफ एल 11) लाइसेंस अनिवार्य है। लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि कहीं पर भी fl11 लाइसेंस प्राप्त किए बिना शराब का सेवन होता पाया गया तो संबंधित होटल, रेस्टोरेंट, क्लब अथवा मैरिज होम संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी साथ ही जिला प्रशासन से प्राप्त अन्य अनुज्ञा पत्रों को भी निरस्त कर दिया जाएगा।

शहर का चर्चित डॉक्टर छेड़छाड़ के आरोप में पहुँचा हवालात, नेताओं का जमावडा

 


मुजफ्फरनगर । शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर द्वारा महिला से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर शहर कोतवाली में गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेता जमा हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुंगी नंबर दो पॉपली क्लीनिक के डॉक्टर द्वारा इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़ की गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर नशे की हालत में था। जिसको लेकर महिला ने परिजनों को इस विषय में जानकारी दी महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर की जबरदस्त धुनाई की। जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस डॉक्टर को शहर कोतवाली ले आयी। जिसकी सूचना शहर में आग की तरह फैल गई तो डॉक्टर को छुड़ाने के लिए गांधी कॉलोनी के चर्चित सभासद सहित कई भाजपा नेताओं का शहर कोतवाली में जमावड़ा लग गया।

दीप महोत्सव के मद्देनजर अंजू अग्रवाल ने किया काली नदी का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा काली नदी पर दीप महोत्सव के मध्य नजर कई दिन से पालिका कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे सफाई अभियान का आज किया निरीक्षण कर्मचारियों के कार्यों की की प्रशंसा सफाई व्यवस्था में जनता का सहयोग माँगा है। 

पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के निर्देश पर कई दिन से जारी काली नदी सफाई अभियान दीप महोत्सव के मध्य नजर काली नदी पर जाकर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों की हौसला अफजाई की पालिका अध्यक्ष ने कहा नदी प्रदूषित ना हो और जनता को शुद्ध पानी मिले क्योंकि नदियां तेजी से कम हो रही है हमारा कर्तव्य है जो नदिया बची हैं हम उनका ध्यान रखें तत्पश्चात आईपीएस 1 पहुंचने पर प्लांट मन गति से चालू मिला संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वह प्लांट को सुचारू रूप से चलाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार दीप महोत्सव के आयोजक नीरज शर्मा लिपिक विकास चौधरी मनीष कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने शुक्रताल में गंगा स्नान मेला का किया निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा आज शुक्रताल के गंगा स्नान मेले में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया ,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा स्नान मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवाओं के लिए दो चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं जिनमें 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं दी जा रही हैं उन्होंने बताया कि एक शिविर मेला ग्राउंड तथा दूसरा शिविर कारगिल स्मारक के पास लगाया गया है, जिसमें गंगा स्नान मेले में आने वाले लोग आसानी के साथ चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गंगा स्नान मेले में लगाए गए शिविरों में कोरोना टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई है, लोग चिकित्सा शिविर में अपना टीकाकरण करा सकते हैं, इसके साथ ही मेले में 6 मोबाइल टीमें लगाई गई हैं जो लोगों को उनके पंडाल में पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य कर रहे हैं उन्होंने मेले में आने वाले सभी लोगों से अपील कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं अपने कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लगवाएं।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार उपस्थित रहे।

कुंवर देवराज पंवार ने किया ये नेक काम


मुज़फ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी कुवंर देवराज पंवार द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में यथाशीघ्र संचालित होने जा रही लाईब्रेरी हेतु धार्मिक, शिक्षाप्रद, सांस्कृतिक, ज्ञानप्रद, अध्यात्मिक, मोटिवेशनल आदि से सम्बन्धित पुस्तकें प्रदान की गयी है। इस मौके पर  नादिर राणा, सुनील ढ़ाका, सुजीत कुमार, डा0 राजकुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने प्रमुख समाजसेवी कुवंर देवराज पंवार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमारा एवं अन्य समाजिक संस्थाओं का मूल उद्देष्य यही होता है कि कारागार में निरूद्ध बंदियों का सही मार्गदर्शन किया जाये, जिसमें धार्मिक पुस्तकें आदि सहयोगी होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से  सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहा।

अंजू अग्रवाल ने बंदरों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा पूरे शहर में बंदरों के आतंक को रोकने हेतु बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से मंगाई गई टीम के साथ आज नई मंडी पहुंची और अपने सामने कई बंदरों को पकड़ाया। 

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पूरे शहर से बंदरों का सफाया कराया जाएगा। नई मंडी के निवासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर सभासद विपुल भटनागर, नवनीत कुछल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं नई मंडी क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...