बुधवार, 10 नवंबर 2021

भाजपा नेताओं ने किया विपुल भटनागर का समर्थन

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर के नेतृत्व में मण्डल के समस्त पदाधिकारी सभासद विपुल भटनागर के निवास स्थान पर पहुँचे व विपुल भटनागर के ऊपर दर्ज हुए फर्जी मुकदमे का विरोध किया। मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने बताया कि उनके ऊपर लगा हुआ मुकदमा फर्जी है व वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने बताया कि वह नगरपालिका प्रकरण में एक दूसरे को बचाने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह से भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी व सम्मानित सभासद एवं प्रतिष्ठित व्यापारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना घोर निंदनीय है उन्होंने बताया कि पूरा नई मण्डी मण्डल भाजपा परिवार उनके समर्थन में उनके साथ है व उन्होंने उनके साथ अपना पूर्णतः समर्थन जाहिर किया। इस अवसर पर नई मण्डी मण्डल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा, मण्डल महामंत्री डॉ० अशोक कुमार, पवन छाबड़ा, मण्डल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल डॉ० जीत सिंह तोमर, राजेश पाराशर, मण्डल मंत्री दिनेश पुण्डीर, सीमा शर्मा, आदेश गौतम, मण्डल मीडिया प्रभारी कमलकान्त शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अश्विनी शर्मा, नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शुभम जैन, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अर्ष सिंघल, मण्डल मंत्री अर्थव मित्तल, मण्डल मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, मण्डल कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कौशिक, जिला संयोजिका बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान नीरज गौतम, शक्ति केन्द्र संयोजक अरुण शर्मा, सुरेश जैन, संजीव अरोरा, संजीव बालियान, भूपेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे। 


भाकियू नेता रूठे विकास शर्मा को मनाने पहुंचे


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता आज रोनी हर्जी पुर पहुंचे और नाराज भाकियू नेता विकास शर्मा को मनाने की कवायद की।                        

भाकियू के चरण सिंह टिकैत, मंडल महासचिव धीरज लाटियान, जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा , जिला महासचिव सत्येंद्र पुंडीर, निवर्तमान जिला महासचिव सुबोध काकरान, हवा सिंह, प्रमोद , बिल्लू  एवं क्षेत्र के किसान गांव रोनी हरजीपुर में पूर्व सदर तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के आवास पर पंचायत में उपस्थित रहे। पंचायत में चौधरी चरण सिंह टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने विकास शर्मा की क्षेत्र के किसानों सहित पुनः भारतीय किसान यूनियन में घर वापसी कराई। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी किसानों को पूर्ण आश्वासन दिया कि किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी और सभी मिलकर भारतीय किसान यूनियन की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।

और जहरीली हुई शहर की हवा, एक्यूआई 415 पर


मुजफ्फरनगर । लगातार प्रदूषण से शहर की हवा में जहर धूल रहा है। शहर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 415 के खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया। 

बढते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है। जनपद में अधिकांश दमा के बीमार लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रदूषण विभाग बढ़ते प्रदूषण को रोक पाने में नाकामयाब हो रहा है। प्रदूषण विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनर का प्रदूषण स्तर रात नौ बजे 415 के औसत स्तर पर रहा। पीएम 2.5 व पीएम 10 खतरनाक स्तर पर हैं। प्रदूषण विभाग का मानना है कि सूर्योदय के समय मौसम में नमी आदि होने के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज किया जाना आम बात है। बता दे कि 300 से 400 के बीच इसको बेहद खराब माना जाता है। जबकि 400 से 500 के बीच हवा की गुणवत्ता को गंभीर की कैटगरी में रखा गया है। इसके बाद जब हवा में प्रदूषण का स्तर अगर 500 से ऊपर चला जाए तो यह आपातकाल जैसी स्थिति हो जाती है। क्षेत्रिय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह के अनुसार प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए टीम काम कर रही हैं। वही उन्होंने बताया कि प्रदूषण के स्तर को बढ़ने पर हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जिससे हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सबसे पहले अगर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। तो हमें बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए। खास तौर पर उम्रदराज लोगों को बाहर नहीं निकलना चाहिए। बता दें कि शहर एक बार फिर जहरीली हवा की चपेट में आ गया है। जहां सांस लेना दूरभर हो गया है। सबसे बड़ी चिंता कि बात ये है कि जनपद मुजफ्फरनगर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां प्रदूषण सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है।

जानसठ मंडल में मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन

 



 मुजफ्फरनगर।जानसठ मंडल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला नेतृत्व के आदेश अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें मंडल के प्रभारी जितेंद्र त्यागी व जिला मंत्री सुधीर खटीक मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता रहे, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने की एवं संचालन मंडल महामंत्री रोहित खत्री ने किया

उन्होंने बताया कि मंडल के प्रत्येक बूथ पर 100 नए भाजपा सदस्य बनाने हैं और प्रत्येक मंडल में 1000 नई वोट बनाने का भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है जिसको सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है।

जिसमें मुख्य रुप से एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष महेश चंद शर्मा, रामधारी कश्यप, सुभाष उपाध्याय, धर्मदत शर्मा, मंडल महामंत्री धर्मेश सैनी, पूर्व मंडल महामंत्री योगेंद्र चौधरी, मंडल मंत्री कुशल पाल, पंकज कश्यप, प्रेम सिंह, अनिल बाल्मीकि, मंडल कोषाध्यक्ष आदित्य रस्तोगी, मीडिया प्रभारी अनुज सैनी, रामनिवास प्रजापति, श्याम सुंदर वर्मा, प्रशांत गच्चा, पुष्पेंद्र राजपूत, संजय कुमार, नवीन कटारिया, प्रवीण पाल, राजू वाल्मीकि, विकास राजपूत, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रेखा प्रजापति, शाहबाज जैदी, गौरव बाल्मीकि, अमित बाल्मीकि, नेपाल सिंह, अनुज कुमार, नितिन कुमार, सचिन कुमार, किरण आर्य, शाहनजर कुरैशी, अशोक कर्णवाल, दीपक चंचल, राहुल राजपूत, जयचंद, नीरज अहलावत, मांगेराम शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नई मंडी में भाजपा नेताओं ने लगाया अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सदस्यता कैम्प


मुजफ्फरनगर ।नई मंडी मंडल द्वारा चौड़ी गली के चौराहे पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प लगाया गयाा। कैम्प में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत भाजपा से जुड़ने के लिए सभी से 7505403403 पर मिस्ड कॉल कराके सबको भाजपा से जुड़ने के लिए निवेदन किया और सबको सदस्य बनाया। राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा पार्टी हमेशा" सोच ईमानदार काम दमदार" और राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है इसलिये भाजपा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करके सदस्य बनकर राष्ट्रहित में योगदान करें। 

  कैम्प में नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, मंडल प्रभारी बबीता गुप्ता,महामंत्री डॉ अशोक और पवन छाबड़ा,सभासद विकास गुप्ता,विपुल भटनागर और प्रियांशु जैन,जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग,मंडल मंत्री सीमा शर्मा ,महिला मोर्चा से साक्षी शर्मा,सुरेश जैन उपस्थित रहे।




मुजफ्फरनगर में गुरुवार को नहीं चलेंगी ई रिक्शा


मुजफ्फरनगर । गुरुवार को पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए की गाइडलाइन जारी कल आदेश दिया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा। 

 इस बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीआईसी मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और जीआईसी मैदान से सपा नेता हरेंद्र मलिक के घर तक फ्लीट के प्रस्थान की रूपरेखा तैयार की ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिमलाना में अवैध पेट्रोल पंप सील


मुजफ्फरनगर। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिमलाना में अवैध रूप से चल रहा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। 

एक सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी कर पेट्रोल पंप को सील किया। उक्त पेट्रोल पंप मौजूदा ग्राम प्रधान सदाकत अली का बताया जा रहा है। गत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस पेट्रोल पंप की वीडियो वायरल हो रही थी। इसके बाद आज अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने इसे सील कर दिया। 

मुजफ्फरनगर में दस डिग्री से नीचे पारा, बढेगी ठंड


मुजफ्फरनगर । मौसम में बदलाव के बीच रातें ठंडी हो गई हैं। इसके चलते तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। दिन में धूप के चलते थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह दौर जारी रहेगा। बदलते मौसम के बीच सर्दी जुकाम और वायरल बुखार की समस्या बढ़ रही है। 

मुज़फ्फरनगर में आज का तापमान 

अधिकतम 28.2

न्यूनतम 9.7

आर्द्रता 84%

चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम के शुरुआती दौर में शरीर के तापमान को बैलेंस रखने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमार न पड़ें। हल्की ठंड को लोग नजरअंदाज करते हैं जो घातक है। वर्तमान समय में दिन में हल्का गर्म, जबकि सुबह व शाम और रात में ठंड का अनुभव होने लगा है। रात में ठंड बढ़ जाती है। यह प्रक्रिया ठंड जनित बीमारी को आमंत्रण देता है। इसलिए बीत रहे समय में बुढ़े, बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ठंड का बचाव करते हुए गर्म कपड़े पहने। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह में टहलना जरूरी है। लेकिन गर्म कपड़े पहनकर ही टहलें। बुजुर्ग अल सुबह टहलने से बचें। दिन और रात में हल्का गर्म पानी व गर्म भोजन का ही सेवन करें। ऐसा न हो कि दिन में ठंडा पानी व रात में गर्म पानी का सेवन करें। ऐसा करने से सर्दी, जुकाम होने का डर रहता है। हृदय रोगी,उच्च रक्तचाप के रोगी को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही ड्राई फ्रूट व फल का सेवन ज्यादा करें। ठंड के मौसम में योग-व्यायाम निश्चित रूप से करनी चाहिए।शाम होते ही शरीर को पूरी तरह ढक लेनी चाहिए। किसी भी तरह के परेशानी होने पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

अब चुनावी दबंगों और गुंडों का होगा इलाज


मुजफ्फरनगर । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2022 आगामी विधान सभा निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण कराने उद्देश्य से कानून व्यवस्था को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत/विधानसभावार अराजकतत्वों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। अराजकतत्वों को मुचलका पाबन्द किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निर्भीक एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाये। समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ को चिन्हित कर लिया जाये।

उन्होंने कहा कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ पर जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करेगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम व सीओ स्तर पर उनका सत्यापन होगा, सत्यापन होने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित की जाये। ओर  पता लगाये कि मतदाताओ को किसी भी कारण वश वोट डालने में भय तो नही है। 

थानों पर एक बैठक आयोजित करा ली जाये और पूर्व मे हुये चुनाव बूथों की गतिविधियो पर विशेष धयान दिया जाये जहा पर अचार सहिंता का उलंघन हुआ हो अपराधी तत्वों पर एफआइआर दर्ज हुई हो जिला बदर हुये हो उनकी जानकारी गुन्डा ऐक्ट जैसे अपराधियों को चिन्हित कर लें । असलाओ के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें । एसडीएम व सीओ सयुक्त रूप से प्रधानों, पूर्व प्रधानों संग बैठक कर लें ।

इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसडीएम जानसठ  जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रवीण पीटर को बताया बेगुनाह


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कीएक बैठक अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में और संगठन मंत्री पवन बंसल के संचालन में श्री कदीम अग्रवाल सभा में संपन्न  हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा खेद व्यक्त करने  के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है और कहा गया है कि नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर के ऊपर जो धाराएं लगाई गई उनकी भी घोर निंदा की गई वह भी बेगुनाह जनप्रतिनिधि हैं

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त किया जाए एवं प्रशासन से मांग करती है की प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल गोयल संगठन मंत्री पवन बंसल महामंत्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट श्रवण गुप्ता अनिल महेश्वरी पप्पू जिंदल शुभम अरविंद गोयल सुनील गर्ग नवीन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता प्रवीण गुप्ता मास्टर ब्रह्म स्वरूप जी अनिल तायल आदि मौजूद थे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...