बुधवार, 10 नवंबर 2021

नई मंडी में भाजपा नेताओं ने लगाया अपना कुनबा बढ़ाने के लिए सदस्यता कैम्प


मुजफ्फरनगर ।नई मंडी मंडल द्वारा चौड़ी गली के चौराहे पर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान कैम्प लगाया गयाा। कैम्प में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत भाजपा से जुड़ने के लिए सभी से 7505403403 पर मिस्ड कॉल कराके सबको भाजपा से जुड़ने के लिए निवेदन किया और सबको सदस्य बनाया। राज्य मंत्री ने बताया कि भाजपा पार्टी हमेशा" सोच ईमानदार काम दमदार" और राष्ट्रहित के लिए कार्य करती है इसलिये भाजपा से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करके सदस्य बनकर राष्ट्रहित में योगदान करें। 

  कैम्प में नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, मंडल प्रभारी बबीता गुप्ता,महामंत्री डॉ अशोक और पवन छाबड़ा,सभासद विकास गुप्ता,विपुल भटनागर और प्रियांशु जैन,जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग,मंडल मंत्री सीमा शर्मा ,महिला मोर्चा से साक्षी शर्मा,सुरेश जैन उपस्थित रहे।




मुजफ्फरनगर में गुरुवार को नहीं चलेंगी ई रिक्शा


मुजफ्फरनगर । गुरुवार को पूर्व  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के लिए की गाइडलाइन जारी कल आदेश दिया है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगी। इसका उल्लंघन करने वाले ई रिक्शा चालकों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना लगाया जाएगा। 

 इस बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। जीआईसी मैदान में हेलीपैड तैयार किया गया है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फ्लीट के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और जीआईसी मैदान से सपा नेता हरेंद्र मलिक के घर तक फ्लीट के प्रस्थान की रूपरेखा तैयार की ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मिमलाना में अवैध पेट्रोल पंप सील


मुजफ्फरनगर। 
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिमलाना में अवैध रूप से चल रहा पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। 

एक सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी कर पेट्रोल पंप को सील किया। उक्त पेट्रोल पंप मौजूदा ग्राम प्रधान सदाकत अली का बताया जा रहा है। गत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस पेट्रोल पंप की वीडियो वायरल हो रही थी। इसके बाद आज अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने इसे सील कर दिया। 

मुजफ्फरनगर में दस डिग्री से नीचे पारा, बढेगी ठंड


मुजफ्फरनगर । मौसम में बदलाव के बीच रातें ठंडी हो गई हैं। इसके चलते तापमान दस डिग्री से नीचे आ गया है। दिन में धूप के चलते थोड़ी राहत है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड का यह दौर जारी रहेगा। बदलते मौसम के बीच सर्दी जुकाम और वायरल बुखार की समस्या बढ़ रही है। 

मुज़फ्फरनगर में आज का तापमान 

अधिकतम 28.2

न्यूनतम 9.7

आर्द्रता 84%

चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम के शुरुआती दौर में शरीर के तापमान को बैलेंस रखने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमार न पड़ें। हल्की ठंड को लोग नजरअंदाज करते हैं जो घातक है। वर्तमान समय में दिन में हल्का गर्म, जबकि सुबह व शाम और रात में ठंड का अनुभव होने लगा है। रात में ठंड बढ़ जाती है। यह प्रक्रिया ठंड जनित बीमारी को आमंत्रण देता है। इसलिए बीत रहे समय में बुढ़े, बुजुर्ग व बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ठंड का बचाव करते हुए गर्म कपड़े पहने। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। सुबह में टहलना जरूरी है। लेकिन गर्म कपड़े पहनकर ही टहलें। बुजुर्ग अल सुबह टहलने से बचें। दिन और रात में हल्का गर्म पानी व गर्म भोजन का ही सेवन करें। ऐसा न हो कि दिन में ठंडा पानी व रात में गर्म पानी का सेवन करें। ऐसा करने से सर्दी, जुकाम होने का डर रहता है। हृदय रोगी,उच्च रक्तचाप के रोगी को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही ड्राई फ्रूट व फल का सेवन ज्यादा करें। ठंड के मौसम में योग-व्यायाम निश्चित रूप से करनी चाहिए।शाम होते ही शरीर को पूरी तरह ढक लेनी चाहिए। किसी भी तरह के परेशानी होने पर चिकित्सक से अवश्य सलाह लेनी चाहिए।

अब चुनावी दबंगों और गुंडों का होगा इलाज


मुजफ्फरनगर । चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2022 आगामी विधान सभा निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण कराने उद्देश्य से कानून व्यवस्था को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की उन्होंने सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत/विधानसभावार अराजकतत्वों को चिन्हित किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जाये। अराजकतत्वों को मुचलका पाबन्द किया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव निर्भीक एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाये। समस्त एस0डी0एम0 एवं सीओ भी नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रह कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ को चिन्हित कर लिया जाये।

उन्होंने कहा कि क्रिटीकल व वनरेबल बूथ पर जाकर उसके बारे में जानकारी हासिल करेगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम व सीओ स्तर पर उनका सत्यापन होगा, सत्यापन होने के उपरान्त रिपोर्ट प्रेषित की जाये। ओर  पता लगाये कि मतदाताओ को किसी भी कारण वश वोट डालने में भय तो नही है। 

थानों पर एक बैठक आयोजित करा ली जाये और पूर्व मे हुये चुनाव बूथों की गतिविधियो पर विशेष धयान दिया जाये जहा पर अचार सहिंता का उलंघन हुआ हो अपराधी तत्वों पर एफआइआर दर्ज हुई हो जिला बदर हुये हो उनकी जानकारी गुन्डा ऐक्ट जैसे अपराधियों को चिन्हित कर लें । असलाओ के सत्यापन की कार्यवाही सुनिश्चित करें । एसडीएम व सीओ सयुक्त रूप से प्रधानों, पूर्व प्रधानों संग बैठक कर लें ।

इस अवसर पर एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय , एसपी क्राइम प्रशान्त कुमार प्रसाद, एसडीएम जानसठ  जयेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानन्द झा, एसडीएम खतौली जीत सिंह राय , समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थानाध्यक्ष तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रवीण पीटर को बताया बेगुनाह


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कीएक बैठक अध्यक्ष राहुल गोयल की अध्यक्षता में और संगठन मंत्री पवन बंसल के संचालन में श्री कदीम अग्रवाल सभा में संपन्न  हुई जिसमे नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल "पीटर" की गिरफ्तारी व उन्हें जेल भेजे जाने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना की गई,  वक्ताओं ने कहा कि लोक सभा, विधान सभा में भी अगर कोई मामला होता है तो सदन के अन्दर निपटा लिया जाता है पुलिस प्रकरण नहीं बनाया जाता, सदन के अन्दर मामले का पटाक्षेप हो जाने व पीटर द्वारा खेद व्यक्त करने  के बावजूद उनके खिलाफ की गई कार्यवाही घोर निंदनीय है और कहा गया है कि नई मंडी के सभासद विपुल भटनागर के ऊपर जो धाराएं लगाई गई उनकी भी घोर निंदा की गई वह भी बेगुनाह जनप्रतिनिधि हैं

एक ऐसे धनाढ्य व्यक्ति द्वारा जो प्रथम श्रेणी का अधिकारी है व लाखों रुपए वेतन लेने के बावजूद नगरपालिका परिषद की अपने से संबंधित समस्याओं के प्रति लगभग उदासीन है, सभासदों का उपहास उड़ाता है व धनी एवं उच्च पद पर होते हुए अपने से गरीब व कमजोर सभासद को सिर्फ इस वजह से की सभासद वैश्य अग्रवाल समाज से है एससी एसटी एक्ट में फसा कर उन्हें जेल भिजवा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उक्त कृत्य की कड़ी निन्दा करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, अपने उत्तरदायित्वों के प्रति उदासीन रहने के लिए उनकी जांच करने व ऐसे अधिकारी को जनहित में निलम्बित करने के साथ साथ सेवा से बर्खास्त किया जाए एवं प्रशासन से मांग करती है की प्रवीण पीटर के खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें जेल से तुरन्त रिहा करने की मांग करती है l बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल गोयल संगठन मंत्री पवन बंसल महामंत्री शशिकांत गर्ग एडवोकेट श्रवण गुप्ता अनिल महेश्वरी पप्पू जिंदल शुभम अरविंद गोयल सुनील गर्ग नवीन ठेकेदार प्रदीप गुप्ता प्रवीण गुप्ता मास्टर ब्रह्म स्वरूप जी अनिल तायल आदि मौजूद थे। 

शुकतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुकतीर्थ के आश्रम में हुई लूट की घटना का किया अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद किया है। 

थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीन पुत्र स्व धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा,  शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर व गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा हैं। 

उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,  एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के), 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल), 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधिनियम )  और एक अदद आला नकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अवैध खनन के पांच ट्रकों समेत आठ गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आठ अभियुक्तों को पांच ट्रक मय ओवरलोड चोरी की अवैध खनन सामग्री सहित  गिरफ्तार किया है। 

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा दौराने गश्त दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर चोपडा होटल के सामने से उत्तराखण्ड राज्य भोगपुर से चोरी की अवैध खनन सामग्री ट्रकों मे ओवर लोड भरकर ले जाते समय 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ बताया कि यह सामग्री लक्सर से भरकर लायी गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम निसार पुत्र मौहर्रम अली निवासी कांसी सोलाना थाना परतापुर जनपद मेरठ, अहमद पुत्र महताब निवासी हुसैनबाद भनवाडा थाना रतनपुरी, आजाद पुत्र रफिया निवासी नगला थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, आसमौहम्मद पुत्र याद इलाही निवासी नगली थाना किठौर, आदिल पुत्र आबिद निवासी खरदौनी थाना इन्चौली जनपद मेरठ, राकिब पुत्र शाहिद निवासी सिकरोडा थाना मंसूरी जनपद गाजियाबाद, आजाद पुत्र जब्बार निवासी ललियाना थाना किठौर जनपद मेरठ व सलीम पुत्र खुर्शेद निवासी मौ0 मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर जनपद मेरठ हैं। 

उनके पास से ट्रक नं0 UP 12 BT 4376 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 78170 किलो, ट्रक नं0 UP 12 BT 1182 (बजरी से भरा हुआ)     कुल वजन 68495 किलो, ट्रक नं0  UP 15 ET 0073 (बजरी से भरा हुआ )  कुल वजन 69950 किलो, ट्रक नं0  UP 14 ET 9323 (बजरी से भरा हुआ )   कुल वजन 55123 किलो व ट्रक नं0 UP 15 DT 0693   (बजरी से भरा हुआ)    कुल वजन 68720 किलोग्राम बरामद किए गए।

मुजफ्फरनगर और मेरठ के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, हाई अलर्ट घोषित


 मेरठ। बाबरी विध्वंस की 29 वीं बरसी के मौके पर 6 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुजफ्फरनगर समेत तकरीबन नो रेलवे स्टेशन और कई अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने के धमकी भरी पत्र से समूचे जोन में हाई अलर्ट घोषित करते हुए कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आने जाने वाली तमाम रेलगाड़ियों व अन्य वाहनों की सघन चेकिंग करवाई जा रही है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और अधिक कडी करते हुए जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।बुधवार को पुलिस की ओर से बताया गया है कि मंगलवार देर शाम मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम डाक से भेजे गये इस पत्र में धमकी दी गई है कि अगामी 26 नवम्बर और छह दिसम्बर को आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जायेगा। पत्र में कहा गया है कि अपने जिहादी साथियों की मौत का बदला लेने के लिये हमारे द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि मेरठ के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहापुर और प्रयागराज के नाम भी डाक से भेजे गये पत्र में दिये गये है। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियातन आने जाने वाली तमाम रेल गाड़ियों की सघन चौकिंग करवाई जा रही है।मेरठ सिटी स्टेशन जीआरपी प्रभारी विजय कांत सत्यार्थी का कहना है कि बम डिस्पोजल टीम के साथ स्टेशन पर पुलिस द्वारा सघनता के साथ चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैटल डिटैक्टर की मदद से भी स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की चैकिंग भी की जा रही है।

अखिलेश यादव के ट्वीट का डा संजीव बालियान ने दिया करारा जवाब


मुजफ्फरनगर । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट का मंत्री संजीव बालियान ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश जी आप तो दंगों के दौरान सैफई महोत्सव कर रहे थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ग्रामीण परिवेश से निकलकर आ रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया गया था जिसका आज मंत्री ने समापन कर ट्वीट जारी किया था जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन का उपहास उढ़ाते हुए ट्वीट जारी किया जिसमे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट किया फिर केंद्रीय  मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान  ने तुरंत पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को जबाब दिया ओर कहा कि आपने तो मुजफ्फरनगर 2013 के दंगों के दौरान सैफई महोत्सव का आयोजन किया था।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...