मंगलवार, 9 नवंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 09 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 10:35 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा शाम 05:00 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - धृति दोपहर 12:07 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम शाम 04:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:57*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - लाभ पंचमी, श्री- सौभाग्य- पांडव- ज्ञान पंचमी*

💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मन की शांति के लिए 5 लाल फूल किसी मिट्टी के पात्र में गेहूं के साथ रखकर घर की छत के पूर्वी कोने में मंगलवार को ढंक कर रखें और अगले मंगलवार तक उसे छुए नहीं। अगले मंगलवार को सारे गेहूं छत पर फैला दें और फूलों को घर के मंदिर में रख लें। आपके जीवन के सारे तनाव दूर होंगे और शांति आप खुद महसूस करेंगे।


🌷 *ठंडे तेल से सावधान* 🌷

💥 *बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल में हुए शोध से यह बात सामने आयी है कि सिर में ठंडा तेल लगाने की आदत से आँखों की रोशनी जा सकती है | सिरदर्द के ३०० मरीजों पर हुए शोध में पाया गया कि ठंडा तेल दिमाग की नसों को गलाकर लोगों को अंधा बना रहा है | ये सभी पाँच सालों से ठंडा तेल लगा रहे थे | इनमें ३० प्रतिशत लोगों को मिर्गी के दौरे आने लगे हैं | बाकी लोगों का माइग्रेन तेजी से बढ़ रहा हैं |*

🙏🏻 *-


🌷 *संत श्री जलाराम बापा जयंती* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2021 बुधवार को संत श्री जलाराम बापा जयंती है ।*

🙏🏻 *जलाराम बापा का जन्म सन्‌ 1799 में गुजरात के राजकोट जिले के वीरपुर गॉंव में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रधान ठक्कर और मॉं का नाम राजबाई था। बापा की माँ एक धार्मिक महिला थी, जो साधु-सन्तों की बहुत सेवा करती थी। उनकी सेवा से प्रसन्न होकर संत रघुवीर दास जी ने आशीर्वाद दिया कि उनका दुसरा प़ुत्र जलाराम ईश्वर तथा साधु-भक्ति और सेवा की मिसाल बनेगा।*

🙏🏻 *16 साल की उम्र में श्री जलाराम का विवाह वीरबाई से हुआ। परन्तु वे वैवाहिक बन्धन से दूर होकर सेवा कार्यो में लगना चाहते थे। जब श्री जलाराम ने तीर्थयात्राओं पर निकलने का निश्चय किया तो पत्नी वीरबाई ने भी बापा के कार्यो में अनुसरण करने में निश्चय दिखाया। 18 साल की उम्र में जलाराम बापा ने फतेहपूर के संत श्री भोजलराम को अपना गुरू स्वीकार किया। गुरू ने गुरूमाला और श्री राम नाम का मंत्र लेकर उन्हें सेवा कार्य में आगे बढ़ने के लिये कहा, तब जलाराम बापा ने ‘सदाव्रत’ नाम की भोजनशाला बनायी जहॉं 24 घंटे साधु-सन्त तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता था। इस जगह से कोई भी बिना भोजन किये नही जा पाता था। वे और वीरबाई मॉं दिन-रात मेहनत करते थे।*

🙏🏻 *बीस वर्ष के होते तक सरलता व भगवतप्रेम की ख्याति चारों तरफ फैल गयी। लोगों ने तरह-तरह से उनके धीरज या धैर्य, प्रेम प्रभु के प्रति अनन्य भक्ति की परीक्षा ली। जिन पर वे खरे उतरे। इससे लोगों के मन में संत जलाराम बापा के प्रति अगाध सम्मान उत्पन्न हो गया। उनके जीवन में उनके आशीर्वाद से कई चमत्कार लोगों ने देखें। जिनमे से प्रमुख बच्चों की बीमारी ठीक होना व निर्धन का सक्षमता प्राप्त कर लोगों की सेवा करना देखा गया। हिन्दु-मुसलमान सभी बापा से भोजन व आशीर्वाद पाते। एक बार तीन अरबी जवान वीरपुर में बापा के अनुरोध पर भोजन किये, भोजन के बाद जवानों को शर्मींदगी लगी, क्योंकि उन्होंने अपने बैग में मरे हुए पक्षी रखे थे। बापा के कहने पर जब उन्होंने बैग खोला, तो वे पक्षी फड़फड़ाकर उड़ गये, इतना ही नही बापा ने उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी मनोकामना पूरी की। सेवा कार्यो के बारे में बापा कहते कि यह प्रभु की इच्छा है। यह प्रभु का कार्य है। प्रभु ने मुझे यह कार्य सौंपा है इसीलिये प्रभु देखते हैं कि हर व्यवस्था ठीक से हो सन्‌ 1934 में भयंकर अकाल के समय वीरबाई मॉं एवं बापा ने 24 घंटे लोगों को खिला-पिलाकर लोगों की सेवा की। सन्‌ 1935 में माँ ने एवं सन्‌ 1937 में बापा ने प्रार्थना करते हुए अपने नश्वर शरीर को त्याग दिया।*

🙏🏻 *आज भी जलाराम बापा की श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करने पर लोगों की समस्त इच्छायें पूर्ण हो जाती है। उनके अनुभव ‘पर्चा’ नाम से जलाराम ज्योति नाम की पत्रिका में छापी जाती है। श्रद्धालुजन गुरूवार को उपवास कर अथवा अन्नदान कर बापा को पूजते हैं।*


📖 *

📒 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। स्थितियों में और बदलाव आएगा जिसका आपको फायदा होगा। आप अपने काम पर ध्यान देंगे। भाग्य की मजबूती से काम बनेंगे। मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। व्यापार में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। मन में औरों के लिए प्रेम की भावना होगी। दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा। प्रेम जीवन में भी समय आपके पक्ष में रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी और आपको धन लाभ भी हो सकता है। किसी यात्रा पर जाएंगे जिससे मन को शांति मिलेगी। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। गृहस्थ जीवन के लिये दिन कमजोर है। जीवनसाथी के झड़प हो सकती है। इसलिए सावधानी बरतें। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान तनावपूर्ण रहेगा। असंतुलित भोजन से बीमार पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार से फायदा होगा लेकिन कोई मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है। बिजनेस में पैसे का निवेश ना करें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य कमजोर होगा। कामों में अड़चन आने से चिंता बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा। आपका प्रिय आपको खुशी देगा। गृहस्थ जीवन में तनाव बरकरार रहेगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। मानसिक चिंताएं रहेंगी लेकिन समय के साथ स्थिति अच्छी हो जाएगी। व्यापार में अच्छा लाभ होगा। जीवनसाथी से भी संबंध बढ़िया बनेंगे। काम के क्षेत्र में भी आपके प्रयास रंग लाएंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। सब एक दूसरे से प्रेम रखेंगे। प्रेम जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां रहेंगी और शादीशुदा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा। जीवनसाथी अपनी बातें आपसे करेगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। किसी परीक्षा में सफलता मिलने से मन हर्षित होगा। व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। भाग्य मजबूत रहेगा। इनकम बढ़ेगी। 


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। परिवार और संतान पर पूरा ध्यान देंगे। उसमें कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। परिवार में कुछ तनाव का माहौल रहेगा और घर के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। दांपत्य जीवन में झड़प होने की संभावना है। प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय को खुश रखने का प्रयास करेंगे और काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी मेहनत सफल होगी। किसी तरीके से आपके पास धन आएगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके और जीवनसाथी के बीच रोमांस के अवसर आएंगे। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। घर परिवार का पूरा ध्यान देंगे और घरेलू खर्च भी करेंगे। काम के सिलसिले में भी आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार के छोटों का सहयोग मिलेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। खर्चों में अधिकता रहेगी। इससे जेब पर बोझ पड़ेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा। प्रेम जीवन में भी किसी बात को लेकर नीरसता हो सकती है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। आपसी बातचीत बढ़ेगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी बदलने की कोशिश करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम कैसे बढ़े, उसपर आप मेहनत करेंगे। परिवार का माहौल तनावपूर्ण रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में किए गए आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपको अपनी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। आप अपने और परिवार के बारे में ज्यादा विचार करेंगे। प्रेम जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा। गृहस्थ जीवन में तनाव के बावजूद स्थिति पक्ष में रहेगी। 


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा। काम के सिलसिले में नतीजे आपको बढ़िया मिलेंगे। परिवार में खूब अच्छा समय रहेगा। सभी मिलजुल कर खुशी से रहेंगे और कोई अच्छा काम करने का विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी दिन बढ़िया रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में खुशनुमा समय रहेगा और जीवन साथी से किसी खास मुद्दे पर बात करने पर स्पष्टता बढ़ेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होने से मन हर्षित होगा लेकिन दोपहर बाद स्थितियां बदलेंगी। इनकम में थोड़ी कमी आएगी लेकिन खर्चे बढ़ जाएंगे। यात्रा में आपको कोई अच्छा व्यक्ति मिल सकता है, जिससे बात करने से समय का पता ही नहीं चलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। समझदारी बढ़िया रहेगी। रिश्ता बढ़िया चलेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिनमान थोड़ा कमजोर है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम जीवन के लिहाज से दिन थोड़ा कमजोर है। अपने काम के आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। परिवार का माहौल परेशानी दे सकता है

सोमवार, 8 नवंबर 2021

मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों को सप्लाई के लिए लाई सवा करोड़ की स्मैक समेत तीन गिरफ्तार


सहारनपुर। बैंक से ऋण दिलाने के धंधे की आड़ में मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे  तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से एक किलो 150 ग्राम स्मैक, तीन तमंचे, 13 मोबाइल फोन और कार बरामद हुई। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत 1.25 करोड़ रुपये है। 

सीओ प्रथम प्रीति यादव ने बताया कि सूचना के आधार पर कोतवाली मंडी पुलिस ने रविवार की रात में शकलापुरी रोड से शिवम खुराना निवासी विजयनगर, शुभम निवासी पटेलनगर और अमर राणा निवासी शारदानगर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। इनके साथी सद्दाम निवासी गांव काजीपुरा व साहिल निवासी नवादा रोड कोतवाली सदर बाजार भागने में कामयाब रहे। इनमें से अमर राणा मूलरूप से मेरठ गांव सलावा थाना सरधना का रहने वाला है। आरोपियों के पास से 58 हजार की नकदी, दो इलेक्ट्रानिक कांटे भी बरामद हुए हैं। 

सीओ प्रीति यादव ने बताया आरोपी बरेली से स्मैक लेकर आते थे, जिसे वह देहरादून, यमुनानगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली में सप्लाई करते थे। आरोपी लंबे समय मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। 

कुंभ में फर्जी कोविड-19 जांच में मैक्स के डायरेक्टर व पत्नी गिरफ्तार


हरिद्वार/नोएडा । बीते दिनों आयोजित हुए कुंभ मेले में फर्जी कोविड जांच के जरिए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के मालिक और उनकी पत्नी को नोएडा में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर एक लाख से ज्यादा फर्जी कोविड-19 जांच करने का आरोप है। इस मामले की जांच उत्तराखंड की विशेष जांच टीम (एसआईटी) तथा प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार रात हरिद्वार पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-48 में रहने वाले मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के डायरेक्टर शरद पंत (45) तथा उनकी पत्नी मलिका पंत (43) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ हरिद्वार जिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अलावा आपदा प्रबंधन कानून व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप के अनुसार, इन लोगों ने एक लाख से ज्यादा फर्जी आरटी-पीसीआर जांच की तथा उत्तराखंड सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हरिद्वार रवाना हो गई।

पुलिस के अनुसार, पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले एक व्यक्ति विपिन को 22 अप्रैल को एक एसएमएस आया जिसमें बताया गया था कि उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। विपिन ने दावा किया कि उन्होंने कभी कोविड जांच करवाई ही नहीं थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय अधिकारियों की इसकी शिकायत की। उन्होंने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को भी ई-मेल के जरिये अपनी शिकायत भेजी।

सरे आम सर्राफ की गर्दन रेतकर हत्या


सहारनपुर । भीड़भाड़ वाले इलाके नूरबस्ती में दिनदहाड़े सर्राफ की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई। पास में ही रहने वाले हमलावर को लोगों ने मौके से ही पकड़ लिया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक छानबीन में अवैध संबंधों के शक में हत्या का मामला सामने आ रहा है। 

नूरबस्ती निवासी कैसर की क्षेत्र में ही सर्राफ की दुकान है। केशर का काफी समय से हारून के साथ विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह करीब सवा 10 बजे केशर ने दुकान खोली थी। इसके बाद वह पास में ही चौक पर किसी से बात करने लगा। उसी समय हारून पीछे से आया और चाकू से केशर की गर्दन रेत दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी मौत हो गई। केशर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। हालात देखते हुए क्षेत्र में फोर्स तैनात कर दी गई।

बाइस नवंबर को लखनऊ में गूंजेगा भाकियू का रणसिंघा


मुजफ्फरनगर । भाकियू की ओर से 22 नवंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में भाकियू व किसान संगठनों की महापंचायत होगी। इसमें मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में किसानों को लखनऊ जाएंगे।

सोमवार को भाकियू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर सभी वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों की एक बैठक की गई। इसमें भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि 22 नवंबर को भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लखनऊ में एक महापंचायत होगी। महापंचायत में मुजफ्फरनगर जिले की भागीदारी बड़ी भारी संख्या में होगी। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग किसानों के सब्र की परीक्षा न ले एवं भ्रष्टाचारी और अवैध उगाही पर रोक लगाएं। जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सत्ता के 10 काम होंगे तो संगठन के भी 9 काम अवश्य करने पड़ेंगे।

भाकियू नेता ने किसानों को आश्वासन दिया कि भारतीय किसान यूनियन पहले से अधिक मेहनत करते हुए किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। बैठक का संचालन मंडल सचिव विजेंद्र बालियान एवं अध्यक्षता सरदार बलकार सिंह ने की। इस दौरान चौधरी शक्ति सिंह, सुबोध काकरान, सत्येंद्र बालियान, मंगता गुड्डा, सत्येंद्र पुंडीर, कुशल वीर, मुकेश प्रधान, हरिओम त्यागी, मांगेराम त्यागी, संजय त्यागी, जुल्फिकार, मुनाजिर पहलवान, माजिद राणा, राशिद कुरैशी, हवा सिंह, धर्मवीर राठी, अंकित राठी, चांद वीर सिंह फौजी, पंडित ओम प्रकाश शर्मा, मेराजुद्दीन, मक्कार सिंह, सेंसर पाल सिंह, अमित चौधरी, बिट्टू बालियान, मंगलू, पप्पू राठी, बिट्टू राठी, मोहसिन, सुलेमान, सरदार अमीर सिंह व बिट्टू मौजूद रहे।

मास्टर विजय सिंह के मामले में योगी ने दिए कार्यवाही के आदेश

 


मुजफ्फरनगर। मास्टर विजय सिंह जो भू माफियाओं के खिलाफ पिछले 25 वर्षों से मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट सहित शिव चौक पर धरनारत चल रहे थे आज कैराना में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान उनसे हुई भेंट में मास्टर विजय सिंह द्वारा सभी प्रकार के दस्तावेज एवं जांच प्रक्रिया से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया, तत्पश्चात ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पहुंच कर जितने भी अनाधिकृत रूप से किए गए जमीनों पर कब्जो एवं पट्टों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने साथ ही जमीनों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जिसको लेकर सरकारी अमला अपनी पूरी तैयारी कर रहा है। लखनऊ से सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के शामली जिले के प्रशासन को इस मामले को गम्भीरता से लेकर जल्द कार्यवाही कर मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित करने के भी आदेश जारी किए गए है।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल का सभासदों के पक्ष में खड़ा होना एक अच्छे राजा की पहचान : कृष्ण गोपाल मित्तल



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आकस्मिक बैठक कैम्प कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई,बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा तीन बार सभासद चुने गए प्रवीन कुमार उर्फ पीटर की गिरफ्तारी की निंदा की गयी, एवं नगर पालिका सभासदों के पूर्ण समर्थन की बात कही गई

प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हम नगर पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं कि उनके द्वारा अपने सभासद को जेल में मिलकर उनका हौसला बढ़ाया गया क्योंकि सभासद द्वारा कोई गुनाह नहीं किया गया था सभासद द्वारा नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने की मांग की गई थी जो बेहद जरूरी भी है

बैठक में सरदार बलविंदर सिंहपवन वर्मा,भूरा कुरेशी,शिवकुमार सिंघल, तरुण मित्तल,अनिल सिंघल,गौरव जैन,पवन अग्रवाल,कार्तिक गोयल,सुशील सिंघल,ओमवीर चौधरी, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे

दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत 23 नवंबर को

 


मुजफ्फरनगर ।23 नवंबर 2021 को होने वाली जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर मैं वंचित दलित पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक महापंचायत भागीदारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति ने आज जनपद मुजफ्फरनगर में एक समीक्षा बैठक की महापंचायत में मुख्य अतिथि अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और मुख्य विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद प्रजापति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष मंथन किया गया,

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मौर्य ने की और कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष भागीदारी पार्टी की  सुरेश पाल फौजी ने की जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर शर्मा राष्ट्रीय सचिव सुरेश गौतम पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुखपाल सिंह पाल पश्चिम उत्तर प्रदेश सचिव नरेश चंद्र प्रजापति पश्चिम उत्तर प्रदेश, महासचिव मंडल अध्यक्ष सहारनपुर डॉ कुलदीप धनगर जिला अध्यक्ष अनुज इन्द्रवाल ब्लॉक अध्यक्ष सदर गुलशन ब्लॉक जिला उपाध्यक्ष नेम पाल गौतम जिला मीडिया प्रभारी भरत वीर सिंह और सैकड़ों साथी मौजूद रहे

अंजू अग्रवाल के साथ सभासद पहुंचे डीएम दरबार, लगाई न्याय की गुहार


मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के आवास पर काफी संख्या में सभासदों ने पहुंचकर  सभासद प्रवीण पीटर एवं विपुल भटनागर के खिलाफ दर्ज मुकदमे को लेकर सामूहिक इस्तीफे की पेशकश पालिका अध्यक्ष के सामने की। पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों को कहा गया आप लोगों की जो पीड़ा है उसे हम डीएम साहब के सामने रखेंगे। फिर पालिकाध्यक्ष सभी सभासदों के साथ डीएम चंद्र भूषण सिंह के आवास पहुंचीं और इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। डीएम साहब द्वारा आश्वासन दिया गया इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच निष्पक्ष कराने का आश्वासन दिया गया। 

पांच मुस्लिम परिवार वापस हिंदू धर्म में लौटे

 



मुजफ्फरनगर ।बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कराकर बागपत के 5 मुस्लिम परिवारों को वापस हिंदू धर्म में शामिल किया गया। स्वामी यशवीर सिंह महाराज ने कहा कि जब हम मुस्लिमों के बीच पहुंचे तो सभी मुसलमानों से एक ही बात निकल कर आई कि हमने अखिलेश सरकार में धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाया था। अब वहां घुटन महसूस होने लगी थी जिसको देखकर हमें अपने हिंदू धर्म में वापसी का हृदय परिवर्तन हुआ। जिसको लेकर हमने महाराज जी से संपर्क किया। आज महाराज यशवीर के आश्रम में ब्रह्मचारी मृगेंद्र आचार्य द्वारा शुद्धि यज्ञ करा कर हमें हिंदू धर्म में वापसी कराई गई। जिससे हम आप खुश है इस दौरान मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, सुमित चौधरी, परमजीत, अमरपाल, मुकेश रविंद्र, आदि मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...