सोमवार, 8 नवंबर 2021

इमरान मसूद 15 नवम्बर को साइकिल पर सवार होंगे


सहारनपुर । जिले के कद्दावर नेता इमरान मसूद 15 नवम्बर को लखनऊ में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस से मोह भंग होने के बाद काफी समय से उनके पाला बदलने की चर्चा थी। हाल में पूर्व सांसद हरेंद्र व पूर्व विधायक पंकज मलिक के सपा में शामिल होने के बाद विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस के लिए इमरान मसूद का जाना एक बड़ा झटका होगा। बताया जाता है कि इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सुकमा में सीआरपीएफ के जवान ने की साथियों पर फायरिंग 4 की मौत 3 घायल

 


सुकमा । सीआरपीएफ 50 बटालियन कैंप से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। दरअसल, कैंप के एक जवान ने अपने ही साथियों पर रात एक बजे गोली चला दी। इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई तो तीन घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घायल जवानों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

जवानों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद 

सीआरपीएफ कैंप के जिस जवान पर साथियों पर गोली चलाने का आरोप है, वह देर रात नक्सली क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान जवानों के बीच कुछ विवाद हो गया, जो हिंसा में बदल गया। इसके बाद सीआरपीएफ जवान आपे से बाहर हो गया और उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसी घटना में चार सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। घटना के बाद सीआरपीएफ के अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं। अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जवान ने साथियों पर गोली किस वजह से चलाई।

इन पर बरसेगी भोले की कृपा : पंचांग और राशिफल


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 08 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष -  शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 06:49 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - सुकर्मा शाम 03:28 तक तत्पश्चात धृति*

⛅  *राहुकाल - सुबह 08:09 से सुबह 09:34 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तविक लाभ पाने का दिन : लाभपंचमी* 🌷

➡ *09 नवम्बर 2021 मंगलवार को लाभपंचमी है ।*

🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं । लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है । यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी ।*

👉🏻 *(१) लाभपंचमी के पाँच अमृतमय वचनों को याद रखो :*

➡ *पहली बात : ‘भगवान हमारे हैं, हम भगवान के हैं - ऐसा मानने से भगवान में प्रीति पैदा होगी । ‘शरीर, घर, संबंधी जन्म के पहले नहीं थे और मरने के बाद नहीं रहेंगे लेकिन परमात्मा मेरे साथ सदैव हैं - ऐसा सोचने से आपको लाभपंचमी के पहले आचमन द्वारा अमृतपान का लाभ मिलेगा ।*

➡ *दूसरी बात : हम भगवान की सृष्टि में रहते हैं, भगवान की बनायी हुई दुनिया में रहते हैं । तीर्थभूमि में रहने से पुण्य मानते हैं तो जहाँ हम-आप रह रहे हैं वहाँ की भूमि भी तो भगवान की है; सूरज, चाँद, हवाएँ, श्वास, धडकन सब-के-सब भगवान के हैं, तो हम तो भगवान की दुुनिया में, भगवान के घर में रहते हैं । मगन निवास, अमथा निवास, गोकुल निवास ये सब निवास ऊपर-ऊपर से हैं लेकिन सब-के-सब भगवान के निवास में ही रहते हैं । यह सबको पक्का समझ लेना चाहिए । ऐसा करने से आपके अंतःकरण में भगवद्धाम में रहने का पुण्यभाव जगेगा ।*

➡ *तीसरी बात : आप जो कुछ भोजन करते हैं भगवान का सुमिरन करके, भगवान को मानसिक रूप से भोग लगाके करें । इससे आपका पेट तो भरेगा, हृदय भी भगवद्भाव से भर जायेगा ।*

➡ *चौथी बात : माता-पिता की, गरीब की, पडोसी की, जिस किसीकी सेवा करो तो ‘यह बेचारा है... मैं इसकी सेवा करता हूँ... मैं नहीं होता तो इसका क्या होता... - ऐसा नहीं सोचो; भगवान के नाते सेवाकार्य कर लो और अपने को कर्ता मत मानो ।*

➡ *पाँचवीं बात : अपने तन-मन को, बुद्धि को विशाल बनाते जाओ । घर से, मोहल्ले से, गाँव से, राज्य से, राष्ट्र से भी आगे विश्व में अपनी मति को फैलाते जाओ और ‘सबका मंगल, सबका भला हो, सबका कल्याण हो, सबको सुख-शांति मिले, सर्वे भवन्तु सुखिनः... इस प्रकार की भावना करके अपने दिल को बडा बनाते जाओ । परिवार के भले के लिए अपने भले का आग्रह छोड दो, समाज के भले के लिए परिवार के हित का आग्रह छोड दो, गाँव के लिए पडोस का, राज्य के लिए गाँव का, राष्ट्र के लिए राज्य का, विश्व के लिए राष्ट्र का मोह छोड दो और विश्वेश्वर के साथ एकाकार होकर बदलनेवाले विश्व में सत्यबुद्धि तथा उसका आकर्षण और मोह छोड दो ।* 🙏🏻 *तब ऐसी विशाल मति जगजीत प्रज्ञा की धनी बन जायेगी ।*

🙏🏻 *मन के कहने में चलने से लाभ तो क्या होगा हानि अवश्य होगी क्योंकि मन इन्द्रिय-अनुगामी है, विषय-सुख की ओर मति को ले जाता है । लेकिन मति को मतीश्वर के ध्यान से, स्मरण से पुष्ट बनाओगे तो वह परिणाम का विचार करेगी, मन के गलत आकर्षण से सहमत नहीं होगी । इससे मन को विश्रांति मिलेगी, मन भी शुद्ध-सात्त्विक होगा और मति को परमात्मा में प्रतिष्ठित होने का अवसर मिलेगा, परम मंगल हो जायेगा ।*


पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत

📖*

📒 **

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹

🍁🙏दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44



 

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आप अपनी संतान को पढ़ाई से संबंधित किसी एडमिशन को दिलाने में व्यस्त रहेंगे, इसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज आप अपने घरेलू स्तर के सभी कामों को भी निपटाने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। आज आपको अपने किसी मित्र से धन लाभ हो सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। व्यस्तता के बीच भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपको कोई शारीरिक कष्ट हुआ, तो तुरंत डॉक्टरी सलाह अवश्य ले, नहीं तो भविष्य में वह कोई भयंकर बीमारी का रूप ले सकता है। यदि आज आप किसी रिश्तेदार के साथ लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सावधानी से करें, क्योंकि इससे आपके दोस्तों के बीच दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी की तरक्की देख आज आपका मन प्रसन्न होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने बनते हुए कामों को देखकर प्रसन्न होंगे, लेकिन आपका कुछ लोग ऐसे होंगे, जो उनमें अड़ंगा डाल कर उन्हें रोकने की कोशिश कर सकते हैं, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान होगा। आज आपको व्यर्थ के खर्चे में देनदारी से बचना होगा। विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, जिसका आप लाभ अवश्य उठाएंगे।

 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज सामाजिक दिशा में कार्यरत लोग सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे उनकी मान व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आज कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा व परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, लेकिन आज आप अपने धीमी गति से चल रहे, व्यवसाय को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से सफलता दायक रहेगा। आज आपको अपने किसी कानूनी वाद विवाद के लिए कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जिस भी नए काम को करेंगे, उसमें सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अधिकारियों से बहस में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन व वेतन वृद्धि में बाधा डाल बन सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आप किसी वस्तु की इच्छा कर रहे थे, तो  वह अवश्य पूरी होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जाएंगे और आपके बीच कोई कलह है तो समाप्त होगा। यदि आपके साले व बहनोई को धन उधार दे, तो उस  धन के वापस आने की उम्मीद बहुत कम है। आज आपको अपने व्यवसाय का जरूरी काम छोड़कर दूसरों के कामों में सलाह नहीं देनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके कुछ जरूरी कार्य जरुरी कार्य लम्बे समय के लिए टल सकते हैं।

 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामाजिक मान प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई भी कार्य दूसरों के भरोसा नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए भविष्य में आपके लिए कोई बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर जा सकते हैं। संतान से यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज आप जीवनसाथी की सलाह से समाप्त करेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा, इसलिए आज वही कार्य करने की कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। आज आपको अपने व्यापार में किसी नयी परियोजना को शुरू करने का मौका मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से अपमान सहना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपके घर परिवार में कोई ऐसी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और आपको उसे निभाने में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। आज आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसमें आप असफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपके भाग्य का उदय होगा। आज कार्य क्षेत्र में बदलाव के संकेत मिलते दिख रहे हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आप कुछ उलझनो से ग्रस्त रहेंगे। आज परिवार में आपकी कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। विद्यार्थियों को आज व्यवहारिक उन्नति सहायक होगी। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कुछ नए अवसर मिलेंगे, लेकिन, आपको उन्हे पहचानना होगा, तभी आप उनका लाभ उठा सकेंगे। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति से जुड़े छात्रों के प्रभाव पर प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको आपके भाइयों का सहयोग मिलेगा व माता-पिता की सलाह से यदि किसी नए व्यवसाय को चलाएंगे, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। आज आपको अपने व्यापार में यदि कोई बदलाव करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। संतान को आज आप कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। सायंकाल के समय आज परिवार में अचानक किसी मेहमान का आगमन हो सकता है।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको खुशी दिलाने वाला रहेगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप सफलता की सीढ़ी चढ़ सकेंगे। आज जीवन साथी के द्वारा किए गए सभी कार्य में सफलता प्राप्त होगी। यदि आप किसी विदेशी कंपनी से कोई व्यवसाय करते हैं, तो उसमें आपको उससे भी लाभ होगा। प्रेम जीवन में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में यदि कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो फिर आज वह  समाप्त होगी।

रविवार, 7 नवंबर 2021

तो हो जाय अदरक वाली चाय

अदरक की चाय न सिर्फ आपको अच्छी लगेगी, बल्कि यह ठंड के दौरान होने वाली कई समस्याओं से भी आराम दिलाएगी।यानी कि अदरक की चाय को दवाई के रूप में भी देखा जा सकता है। एक बार चाय बना लेने के बाद आप अदरक के स्वाद को छिपाने के लिए इसमें पिपरमेंट, शहद और नींबू मिला सकते हैं।

जानिये कि क्यों आपको अदरक की चाय का सेवन करना चाहिए.?

*अदरक वाली चाय के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ..*

*(1). मतली से आराम पहुंचाए*

कहीं सफर करने से पहले एक कप अदरक की चाय पीने से मोशन सिकनेस से होने वाली उल्टी नहीं होगी। साथ ही आप मतली होने पर भी एक कप चाय से इससे आराम पा सकते हैं।

*(2). पेट को रखे दुरुस्त*

अदरक की चाय पाचन को बेहतर बनाने के साथ-साथ फूड के अब्सॉर्प्शन को बढ़ाती है और बहुत ज्यादा खाने के बाद ब्लोटिंग की समस्या से छुटकारा दिलाती है। 

*(3). जलन को कम करे*

अदरक में जलन को कम करने का गुण पाया जाता है, जिससे यह मसल और जोड़ों की समस्या का एक बेहतरीन घरेलू उपचार बन जाता है। इसके अलावा अदरक की चाय पीने से जोड़ों के जलन को सोखने में भी मदद मिलती है।

*(4). सांस लेने संबंधी समस्या*

इससे निजात ठंड के समय नाक बंद होने पर अदरक की चाय काफी असरदार होती है। वातावरण की एलर्जी से होने वाले सांस संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अदरक की चाय का सेवन करें।

*(5). ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए*

अदरक की चाय में पाए जाने वाले विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे कार्डियोवेस्कुलर समस्या की संभावना कम हो जाती है। साथ ही अदरक अर्टरी पर फैट को जमा होने से रोकता है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा नहीं रहता है। 

*(6). मासिक धर्म की परेशानी से आराम दिलाए*

जो महिलाएं मासिक धर्म के क्रैंप से जूझ रहीं हैं, वह अदरक की चाय का सेवन कर सकती हैं। एक तौलिए को गर्म अदरक की चाय में डुबा कर लोअर एब्डोमेन पर लगाएं। इससे दर्द से निजात मिलेगा और मसल्स रीलैक्स होंगे। साथ ही शहद के साथ अदरक की चाय का सेवन करें। 

*(7). इम्यूनिटी को मजबूत करे*

अदरक में बड़ी मात्रा में एंटीआक्सीडेंट पाए जाते हैं, जिससे आपका इम्यूनिटी मजबूत होगा।

*(8). तनाव से राहत दिलाए*

अदरक की चाय में शांत करने का गुण पाया जाता है, जिससे आपका तनाव कम होगा। ऐसा अदरक के स्ट्रांग एरोमा और हीलिंग प्रोपर्टीज के कारण होता है।

नेचुरोपैथ कौशल

9215522667

मीरापुर विधानसभा के भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा.

 मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के हाजीपुर मजलिशपुर तोफिर, मैं गांव सीतापुर की गांव पिछले दिनों आई बाढ़ से अस्त-व्यस्त हुए गावों का दौरा किया। वहां के पीड़ित लोगों से मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने मुलाकात कर जल्दी मुआवजा दिलाने की बात कही जिसके बाद उन्होंने जानसठ एसडीएम से सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिलाने के लिए वार्ता की।


योगी सरकार की जांच में भी मास्टर विजय सिंह के आरोप सही पाए


मुजफ्फरनगर। भूमाफियाओं व भ्रष्टाचार के खिलाफ पिछले साढे़ 25 सालों से धरने पर बैठे आन्दोलनकारी मास्टर विजय सिंह 8 अप्रैल 2019 को शामली में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा मे ज्ञापन दिया था। जिस पर मुख्य मंत्री ने डीएम शामली को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे। तथा  नरेंद्र मोदी व अमित शाह व  राजनाथ सिंह व अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को भी ज्ञापन दिए थे। दिनाक 20 अक्टूबर 2019 को एस डी एम ऊन ने घोटाला प्रकण की जाच कर रिपोट डीएम को प्रषित की जिस पर डीएम अखिलेश सिंह ने स्वयं गांव चौसाना में जाकर रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन किया था। चौसाना में हजारों बीघा सरकारी जमीन की बंदरबांट प्रकरण में तत्कालीन एसडीएम ने डेढ़ साल पूर्व 17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन डीएम ने भौतिक सत्यापन किया था, जिसमें घोटाला सामने आया था। इस प्रकरण के डेढ़ साल बाद भी भू माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अफसरों ने जांच रिपोर्ट दबा दी। आरोप है कि 22 लाख लेकर जांच रिपोर्ट को दबा दिया गया और भू माफियाओं को बचाने का कार्य किया गया। यदि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई हो तो हजारों बीघा सरकारी जमीन भू माफिया के कब्जे से मुक्त हो सकती है। 

एसडीएम ऊन सुरेन्द्र सिंह की 17 पेज की विस्तृत रिपोर्ट के अनुसार चौसाना गांव में पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह व परिवार द्वारा अपने रिस्तेदारो की जाति बदलकर फर्जी रूप से गम्भीर अनियमितताएं की गई हैं तथा बहारी धनी व्यक्तियों को फर्जी रूप से चौसाना का निवासी दिखाकर सरकारी भूमि का आवंटन किया जाना केवल अपात्रता को ही नहीं दर्शाता बल्कि अभिलेखों को तोड़.मरोड़कर अनुचित लाभ पहुंचाया कर धोखाधड़ी की गई। अनुचित लाभ अर्जित किया है। तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। जगत सिंह द्वारा चकबन्दी प्रक्रिया के दौरान अभिलेखों में काफी हेराफेरी सीलिंग से बचने के लिए और बेनामी नाम दर्ज कराने के प्रकरण सामने आए हैं। जिला पंचायत शामली की 35 करोड़ की सम्पत्ति पर गैरकानूनी कब्जा तथा कन्या पाठशाला की करोडो रूपये की भूमि पर कब्जा करके व राज्य सरकार को काफी क्षति पहुंचाई है।यह प्रकरण शासनादेश के अन्तर्गत एन्टी भूमाफिया के अन्तर्गत आता है। 

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराकर उम्मीद की किरण दिखाई थी, लेकिन भ्रष्ट अफसरशाही ने नेताओं से साठगांठ कर खेल कर दिया। मास्टर विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से पुनः गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 25 साल की त्याग और तपस्या को जाया न जाने दिया जाए। यदि वह गलत है तो जेल जाने को तैयार है और यदि सही है तो भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। 

रिपोर्ट के अनुसार पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह ने अपने मामा महेन्द्र सिंह, मदनपाल सिंह, कंवरपाल सिंह को फर्जी रूप से चौसाना निवासी दर्शाकर लगभग 60 बीघे भूमि के पट्टे राजस्व रिकार्ड मे दर्ज कराए जबकि इनके मामा सोना अर्जुनपुर ननौता सहारनपुर के निवासी हैं। बड़े किसान हैं। गांव के प्रधान भी रहे हैं। तथा ओमबीर, सतीश, सोमबीर पुत्रगण हरपाल सिंह के नाम भी लगभग 50 बीघे जमीन फर्जी के पट्टे के रूप में दर्ज की हैं। ये लोग जगत सिंह के भाई भीम सिंह के साले हैं। जनपद सहारनपुर गांव निहालखेड़ी देवबन्द सहारनपुर के रहने वाले हैं बडे किसान हैं। राजपाल व रामकुमार पुत्र कृपाल सिंह को भी निवासी चौसाना तथा इनकी जाति कहार दर्शाकर लगभग 40 बीघे के अवैध पट्टे किए हैं। राजपाल व रामकुमार मूल रूप से थानाभवन के मनठ मन्टी के निवासी हैं जो वर्तमान में सहारनपुर व दिल्ली रहते हैं। राजपाल एक डाक्टर हैं तथा पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर के पति है। रामकुमार दिल्ली में इंजीनियर हैं। जाति से राजपूत हैं तथा बड़े किसान हैं। तथा तस्दीक में इन्हें पट्टा होने की कोई जानकारी नहीं है। ये दोनों जगत सिंह की बहन मायावती के जेठ आदि हैं। विनोद कुमार पुत्र कामसिंहए नेत्रपाल पुत्र ब्रजपाल को भी चौसाना निवासी दर्शाकर अवैध पट्टा किया है। जो मनठ मन्टी के निवासी हैं। नेत्रपाल गन्ना समिति में बाबू हैं। सहारनपुर में निवास करते हैं। नेत्रपाल व विनोद की जाति नाई दिखाई है। जयसिंहए गजेसिंहए साधु लक्ष्मण के नाम भी अवैध पट्टा है जो बाबूराम के मामा हैं। पूर्व विधायक जगत सिंह की बहन मायावती के नाम भी लगभग 40 बीघा जमीन है। इनके नाम अवैध पट्टा किया गया था तथा गजे सिंह पुत्र सलामू की वसीयत भी फर्जी रूप से दर्ज कराई थी। यह भूमि भी बेनामी है। इस भूमि पर ठाकुर जगत सिंह का अवैध कब्जा है। मायावती के नाम 50 बीघा भूमि पर शौरनी की विरासत दर्ज कराई गई है जो अवैध है। मायावती शौरनी की वारिस कानूनन नहीं हो सकती। 

25 साल से भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कराकर उम्मीद की किरण दिखाई थी, लेकिन भ्रष्ट अफसरशाही ने नेताओं से साठगांठ कर खेल कर दिया। मास्टर विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से पुनः गुहार लगाई है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। 25 साल की त्याग और तपस्या को जाया न जाने दिया जाए। यदि वह गलत है तो जेल जाने को तैयार है और यदि सही है तो भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। 

जिला पंचायत की 25 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा दर्शाया है जो पूर्व में जिला परिषद के स्कूल की सम्पत्ति थी जिस पर जगत सिंह परिवार के भाई अजीत सिंह ने प्राइवेट प्रबन्ध समिति जयभारत इंटर कालेज स्थापना कर अवैध कब्जा किया हुआ हैं। इस भूमि पर लगभग वर्तमान में 70 दुकानें हैं। राजस्व अभिलेखों में जिला परिषद प्रबन्धक है जिसे फर्जी रूप से अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी कर दर्ज कराया है। इस भूमि पर ठाकुर जगत सिंह व उनके भाई अजीत सिंह स्कूल प्रबन्धक व पिता बाबूराम संरक्षक का अधिपत्य अनाधिकृत है। रिपोर्ट में जिला पंचायत अधिकारियों की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाए हैं।शामली जनपद के ग्राम चौसाना में ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमिए जिला पंचायत के भूमि तथा कन्या पाठशाला की भूमि पर अवैध कब्जा साबित हुआ है। इस सम्बन्ध में 24 अवैध कब्जेधारियों पर जांच जारी है तथा 122 लोगों पर निर्णय लिया जाना बाकी है।

3

जिला पंचायत के जूनियर हाई स्कूल की ₹35 करोड़ की भूमि पर कन्या पाठशाला की 2 करोड रुपए की भूमि पर 1 जगत सिंह ने अपने रिश्तेदारों को फर्जी रूप से चौसाना निवासी दिखाकर एउनकी जाति बदल का पट्टे दर्ज करा स्वयं खेती करना। 

मुजफ्फरनगर में पालिका सभासदों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी




मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर और प्रवीण पीटर के समर्थन में उतरे तमाम सभासदों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। उनके विचार इस तरह हैं। 


बोर्ड बैठक में जनता की बात को उठाने पर सभासद पर झूठी FIR होगी तो हमारा सदन का सदस्य रहना बेकार है .. चेयरमैन महोदया सदन की अध्यक्ष है  इसलिए हमें सामूहिक इस्तीफ़ा दे देना चाहिए मै समर्थन करता हूँ

(सभासद नवनीत कुछल) 


अगर समाजके जीमेदारो के साथ भी ऐसा होगा तो बहुत दुख की बात है इस घटना की निंदा करता हूँ और सभासद भाइयों से ये रिक्वेस्ट करता हूँ कि यह आने सामूहिक इस्तीफ़ा दें।

(सभासद परवेज आलम)


 सामूहिक इस्तीफा दिया जाना उचित होगा हम सभी सभासद साथियों को एकजुट होकर के कल अध्यक्ष महोदय जी को अपना इस्तीफा देना चाहिए

(सभासद अरविंद धनगर)


डॉक्टर अतुल के साथ आवेश में हुए अभद्र व्यवहार की समस्त बोर्ड ने सामूहिक निंदा की थी और पीटर जी,विपुल जी व सत्तार साहब व समस्त बोर्ड ने ही डॉक्टर साहब से माफी भी मांग ली थी फिर उसके बाद भी पीटर जी व विपुल जी के ऊपर मुकदमा करवाना अति निंदनीय है इसलिये मैं आपकी बात से पूर्णतया सहमत हूँ कि सामूहिक इस्तीफा दिया जाए

(सभासद सलीम अंसारी)


 इस संबंध में मेरी राय है कि कल ही पूरे बोर्ड को एकमत होकर को चेयरमैन महोदया को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगर एक जनप्रतिनिधि जनहित की बात अपने सदन में नहीं रख सकता तो फिर क्या फायदा ऐसे जनप्रतिनिधि होने का और अगर गलती है तो माफी भी है अगर पीटर भाई से कोई गलती हुई थी तो उन्होंने सार्वजनिक रूप से उसकी माफी मांग ली थी बल्कि उनकी तरफ से पूरे बोर्ड ने माफी मांग ली थी - , उसके बाद भी यह सब होना पूर्णता निंदनीय है

(सभासद सरफराज)


चेयरमैन साहिबा का यह बयान बिल्कुल सत्य है विपुल भटनागर जी एक बहुत अच्छे परिवार से हैं बहुत सी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं बहुत नेक इंसान हैं बोर्ड मीटिंग में उन्होंने डॉक्टर साहब को कोई बात नहीं वे दोनों को छुड़ा रहे थे यह सत्य बात है। 

(सभासद नौशाद कुरेशी)


 दोस्तों मैं इतना दुखी हूं कि मैं अपना दुखा बयां नहीं सकता मुझे लगता है की मैंने चुनाव ही गलत लड़ा है मैं तो कल इस्तीफा ही दूंगा मैडम को

(सभासद अरविंद धनगर)।


 मैं भी समर्थन करता हूँ

(सभासद हनी पाल)


 हम भी इस्तीफे के लिए तैयार है

(सभासद संजय सक्सेना)

श्रीमोहन तायल ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से बीजेपी के नए सदस्य बनाने के लिए अभियान प्रारंभ किया जा रहा है मुजफ्फरनगर की स्थानीय शिव मूर्ति पर आज यह कैंप युवा मोर्चा के अध्यक्ष निकुंज सिंघल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ, विशेष बात यह है बहुत लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्य को देखते हुए बीजेपी की सदस्यता लेना चाहते हैं उसी के निमित्त यह अभियान पार्टी द्वारा चलाया गया है यह सदस्यता अभियान शुरू किया है जो आगामी 15 नवंबर तक विभिन्न स्थानों पर चलेगा अभियान की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता,प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश एवं सदस्य एमडीए श्रीमोहन तयाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभियान के जिला संयोजक शरद शर्मा, मंडल अध्यक्ष भाजपा रोहित तायल , मंडल महामंत्री संजय मित्तल, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष निकुंज सिंगल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश बंसल , दीपक मित्तल (मंडल उपाध्यक्ष एवं मंडल सदस्यता अभियान संयोजक) सोशल मीडिया प्रभारी विजय भारद्वाज, राधे वर्मा, शिवकुमार त्यागी, नवीन गोयल,अनुराग शर्मा (नगर उपाध्यक्ष),रजत वर्मा,दीपक गोयल , कार्यालय प्रभारी अमन जैन, प्रशांत भटनागर, तनु गौतम आदि उपस्थित रहे।

रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना का राहुल गोयल ने डीजीपी मुकुल गोयल को दिया संज्ञान

 


मुजफ्फरनगर। रामकुमार सर्राफ के यहाँ हुई वारदात को लेकर व्यापारियों में रोष है। जिसके चलते भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल और महासचिव राहुल गोयल भाजपा नेता ने पीड़ित सर्राफ़ से मिलकर मिलकर उनको सांत्वना दी। साथ ही इस मामले को लेकर प्रदेश के पुलिस के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल से वार्ता कर रामकुमार सर्राफ़ के यहाँ हुई घटना के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस मुखिया से इस घटना के जल्द खुलासे का निवेदन किया।

भाजपा के द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े अभियान,मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत सदस्यता अभियान में गांधी कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर पर और जानसठ रोड पर वशिष्ठ हॉस्पिटल पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाये गए,कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह , वरिष्ठ नेता राजीव गर्ग , नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ,डॉ अशोक ,डॉ आशुतोष शर्मा ,पवन छाबड़ा ,सीमा शर्मा, अर्श सिंघल ,नवनीत गुप्ता ,आदि उपस्थित रहे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...