शनिवार, 6 नवंबर 2021
राकेश टिकैत के इस बयान से किस राजनीतिक दल में मची खलबली
गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि ये देश में लोगों की एकता खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग वैसे नहीं हैं, जैसे वे दिखाने का प्रयास करते आ रहे हैं। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां लोगों की एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं ।' किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के बाद अब आगे की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, 'यदि सरकार हमसे बातचीत करना चाहती है तो उसका स्वागत है। अन्यथा यह आंदोलन जस का तस जारी रहेगा।'राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बात नहीं करती है तो फिर हम आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। सर्दियां आ रही हैं। हम किसानों से कहेंगे कि वे खाने और कपड़ों की व्यवस्था बढ़ा लें। राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को चलते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है। आखिर सरकार इस आंदोलन को लेकर कहां जाना चाहती है। क्या इससे पहले कभी इतना लंबा आंदोलन हुआ है? राकेश टिकैत ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार हमसे बात तो करे। हिसार में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'प्राइवेट गुंडों ने अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लेती है।'
मुजफ्फरनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग से एक की मौत, एक घायल
मुजफ्फरनगर। पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरपुर चौकी के निकट वेल्डिंग के दौरान पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पटाखा फैक्ट्री मालिक की दर्दनाक मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया बुढ़ाना थाना क्षेत्र के उमरपुर चौकी के निकट पटाखा फैक्ट्री में लोहे के मेंन गेट शटर पर वेल्डिंग करते समय चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई जिस ने भयंकर विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें फैक्ट्री मालिक आजम निवासी शाहपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसके बचाने के चक्कर में वेल्डर शहजाद भी बुरी तरह झुलस गया पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल अवस्था के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है मुजफ्फरनगर से एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी विनय गौतम व तहसीलदार बुढाना सतीश चंद बघेल भी मौके पर पहुंच गए
एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उमरपुर चौकी के निकट स्थाई पटाखा बनाने की फैक्ट्री है जिनके पास लाइसेंस भी है जिससे यह पटाखा बनाते है आज पटाखा फैक्ट्री के मेन गेट पर मिस्त्री वेल्डिंग कर रहा था जिस की चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई और पटाखों में आग लग जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया यह व्यक्ति शाहपुर के हैं ओर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर जांच की जाएगी।
चोरों ने शटर फाड़ कर दिया था घटना को अंजाम फैक्ट्री मालिक ने बताया के चोरों के द्वारा काटे गए शटर की मरम्मत के लिए वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था जिससे वेल्डिंग मशीन में फाल्ट आ जाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया उससे चिंगारी उत्पन्न हुई उसके बाद वहां पर पड़े हुए बारूद में आग लग गई बारूद में आग लगने की वजह से भयानक आग की लपटे उभरने लगी जिस बाहर भागने का कोई मौका नहीं मिला और दोनों व्यक्तियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया मौके पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ियां ने भारी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया और राहगीरों व पुलिस वालों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा गया।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 नवंबर 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 06 नवंबर 2021*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 07:44 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
⛅ *योग - शोभन - रात्रि 11:05 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:33 से सुबह 10:58 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:45*
⛅ *सूर्यास्त - 17:59*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - भाईदूज, यम-भरत द्वितीया, चन्द्र-दर्शन*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
भाई दूज की तिथि 5 नवंबर को रात 11 बजकर 14 मिनट से शुरू हो रहा है. ये 6 नवंबर को शाम 7 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस दिन भाईयों को तिलक लगाने का 11अति शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 बजे से लेकर 3 बजकर 21 बजे तक रहेगा. इस दो घंटे के शुभ मुहूर्त में ही भाई को तिलक लगाएं.
🌷 *भाईदूज* 🌷
🙏🏻 *भाईदूज के दिन भाई, बहेन के घर का ही खाना खाए। ऐसा करने से भाई की आयुवृद्धि होती है। पहला कौर बहेन के हाथ से खाएं। स्कंदपुराण के अनुसार इस दिन जो बहिन के हाथ से भोजन करता है, वह धन एवं उत्तम सम्पदा को प्राप्त होता है। अगर बहेन न हो तो मुँहबोली बहिन या मौसी/मामा की पुत्री को बहेन मान ले। अगर वह भी न हो तो किसी गाय अथवा नदी को ही बहेन बना ले और उसके पास भोजन करे। कहने का आश्रय यह है की यमद्वितीया को कभी भी अपने घर भोजन न करे।*
🙏🏻 *आज के दिन बहेन अपने भाई की 3 बार आरती जरूर उतारे।*
🙏🏻 *आज के दिन बहेन भाई को तथा भाई बहेन को कोई न कोई उपहार जरूर दे स्कंदपुराण के अनुसार विशेषतः वस्त्र तथा आभूषण। आज के दिन भाई बहेन का यमुना जी में नहाना भी बहुत शुभ है। कार्तिक शुक्ल द्वितीया को यमुना जी में स्नान करने वाला पुरुष यमलोक का दर्शन नहीं करता।*
➡ *नारदपुराण के अनुसार*
🌷 *ऊर्ज्जशुक्लद्वितीयायां यमो यमुनया पुरा ।।*
*भोजितः स्वगृहे तेन द्वितीयैषा यमाह्वया ।।*
*पुष्टिप्रवर्द्धनं चात्र भगिन्या भोजनं गृहे ।।*
*वस्त्रालंकारपूर्वं तु तस्मै देयमतः परम् ।।*
*यस्यां तिथौ यमुनया यमराजदेवः संभोजितो निजकरात्स्वसृसौहृदेन ।।*
*तस्यां स्वसुः करतलादिह यो भुनक्ति प्राप्नोति रत्नधनधान्यमनुत्तमं सः ।।*
👉🏻 *कार्तिक शुक्ल द्वितीया को पूर्वकाल में यमुनाजी ने यमराज को अपने घर भोजन कराया था, इसलिए यह ‘यमद्वितीया’ कहलाती है। इसमें बहेन के घर भोजन करना पुष्टिवर्धक बताया गया है। अतः बहेन को उस दिन वस्त्र और आभूषण देने चाहिए। उस तिथि को जो बहेन के हाथ से इस लोक में भोजन करता है, वह सर्वोत्तम रत्न, धन और धान्य पाता है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *भाई दूज* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 06 नवम्बर, शनिवार को है। यह पर्व भाई-बहेन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है। मान्यता है कि इस दिन बहेन के घर भोजन करने से भाई की उम्र बढ़ती है। इस पर्व का महत्व इस प्रकार है-*
🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था। इसीलिए इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। तब यमराज ने प्रसन्न होकर उसे यह वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के पश्चात उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा। सूर्य की पुत्री यमुना समस्त कष्टों का निवारण करने वाली देवी स्वरूपा है।*
🙏🏻 *उनके भाई मृत्यु के देवता यमराज हैं। यम द्वितीया के दिन यमुना नदी में स्नान करने और यमुना और यमराज की पूजा करने का बड़ा माहात्म्य माना जाता है। इस दिन बहेन अपने भाई को तिलक कर उसकी लंबी उम्र के लिए हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करती है। स्कंद पुराण में लिखा है कि इस दिन यमराज को प्रसन्न करने से पूजन करने वालों को मनोवांछित फल मिलता है। धन-धान्य, यश एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है।*
🌷 *भाई की उम्र बढ़ानी है तो करें यमराज से प्रार्थना*
*सबसे पहले बहेन-भाई दोनों मिलकर यम, चित्रगुप्त और यम के दूतों की पूजा करें तथा सबको अर्घ्य दें। बहेन भाई की आयु-वृद्धि के लिए यम की प्रतिमा का पूजन करें। प्रार्थना करें कि मार्कण्डेय, हनुमान, बलि, परशुराम, व्यास, विभीषण, कृपाचार्य तथा अश्वत्थामा इन आठ चिरंजीवियों की तरह मेरे भाई को भी चिरंजीवी कर दें।*
🙏🏻 *इसके बाद बहेन भाई को भोजन कराती हैं। भोजन के बाद भाई को तिलक लगाती है। इसके बाद भाई यथाशक्ति बहन को भेंट देता है। जिसमें स्वर्ण,आभूषण, वस्त्र आदि प्रमुखता से दिए जाते हैं। लोगों में ऐसा विश्वास भी प्रचलित है कि इस दिन बहेन अपने हाथ से भाई को भोजन कराए तो उसकी उम्र बढ़ती है और उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।*
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,
12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक।
13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।
एकादशी व्रत
1 नवंबर- रमा एकादशी
14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी
30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी
. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी
. 30 दिसंबर- सफला एकादशी
प्रदोष
02 नवंबर- भौम प्रदोष
16 नवंबर- भौम प्रदोष
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष : 2021, 2026
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र की मदद लेकर अपने कार्यों को पूरा करेंगे, जिससे आपके मान सम्मान मे वृद्धि होगी। परिवार के साथ आज आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर भी विचार कर सकते हैं। यदि दांपत्य जीवन में लंबे समय से कोई अवरोध चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा। सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने धन को खर्च करने से पहले संचय करने की सोचनी होगी, नहीं तो भविष्य में आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। कामकाज के लिहाज से आज दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन यदि सरकारी नौकरी से जुड़े जातक किसी कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको आपके व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें आप को पहचानने की आवश्यकता होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपको अपने व्यवसाय में सावधानी बरतनी होगी और यदि आज किसी प्रकार का कोई जोखिम उठाना पड़े, तो बहुत ही सावधानी से उठाएं, क्योंकि आपके उस धन के वापस आने की संभावना कम है। आज आप दिन का कुछ समय गरीबों की सेवा में भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति अवश्य मिलेगी। संतान के भविष्य से जुड़ी आज कोई सूचना आपको मिल सकती है। सामाजिक मेलजोल बढ़ाने से आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख व शांति भरा रहेगा।आपके जीवन साथी जो पिछले कुछ समय से व्यस्त चल रहे थे, आज उनके कार्य समाप्त होंगे। यदि घर परिवार में पिछले कुछ समय से कोई तनाव चल रहा था, तो आज आप उसका समाधान खोजने में भी सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे और उनसे आशीर्वाद लेकर आप अपने कार्य को पूरा करने में भी सफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है, जिसके कारण आपको पदोन्नति जैसी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज एक समय में आप एक काम करेंगे तो स्थिति आपके पक्ष में रहेगी, लेकिन यदि आपने एक ही समय में कई काम को हाथ में पकड़ा, तो आपकी व्यग्रता बढ़ेगी, और आप जल्दबाजी के कारण किसी कार्य को खराब कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम दिलवाने वाला रहेगा। यदि आज आप शेयर बाजार अथवा लॉटरी पर धन का निवेश करेंगे, तो वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ देगी, लेकिन आज आप अपने कार्य को गति प्रदान करने के लिए किसी व्यक्ति से सलाह लेने की सोच सकते हैं। यदि आपका अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को समस्या है तो आप अपने जीवन साथी के साथ खड़े नजर आएंगे। आज व्यवसाय में भी धन लाभ होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि आज उनको कोई अहम कार्य सौंपा जाएगा और जिसे वह पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप असफल रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो उनके साथी से कोई बहस बाजी हो सकती है। यदि आज आप किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज के दिन आप तनावमुक्त रहेंगे। आज आप किसी नए व्यवसाय को शुरू करेंगे, लेकिन उसमें आपको अपने भाई के सलाह की आवश्यकता होगी। राजनीतिक संबंधों से आज आपको लाभ की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को आज अपने अधूरे पड़े कार्य को पूरा करना होगा अन्यथा बाद में आपको परेशानी हो सकती है। यदि आज आप किसी से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके पास व दूर की यात्रा के प्रसंग प्रबल होंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज आपको रुखा व्यवहार करने से बचना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों के साथ-साथ कुछ आमदनी के स्रोतों को भी खोजना होगा। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जो आपके मन को संतोष देगी।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि दिलाने वाला रहेगा। यदि साझेदारी में किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए उत्तम रहेगा, लेकिन आज आपको लोगों को पहचान करके उनसे जुड़ना होगा, नहीं तो वह आपके मान सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आज आप अपने किसी पुराने घर मकान अथवा दुकान आदि को बेचने का भी प्लान बना सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ पुराने कर्ज हैं, तो आज उसे उतारने में भी सफल रहेंगे। व्यापार की कोई नई योजना आज आपको भरपूर लाभ दे सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने व्यवसाय के लिए आय के नए स्रोत विकसित करेंगे और कुछ नई योजनाएं भी लागू करेंगे, जो भविष्य में आपको भरपूर लाभ देंगी। सामाजिक सेवा से जुड़े लोग आज सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आप अपने किसी परिजन के घर सायंकाल के समय प्रस्थान कर सकते हैं, जिनके लिए आप को उपहार खरीदने जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज नवीन तकनीकी माध्यमों से सफलता अवश्य प्राप्त करनी होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कठिन से कठिन समस्या का समाधान खोजने में लगे रहेंगे, जो लोग रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं, उनको आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था। विद्यार्थियों को उत्तम भविष्य के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।आज आप परिवार के लोगो के साथ घूमने जा सकते हैं। आज आपको आपका खोया हुआ धन मिल सकता है, लेकिन आज आपको किसी भी प्रकार के अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना होगा।
नगर पालिका के दबंग सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के दबंग सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हाथापाई के मामले में हुए दर्ज मुकदमे के अंतर्गत प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर को गिरफ्तार किया गया है। पीटर को छुड़ाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र अभिषेक अग्रवाल सहित काफी संख्या में सभासद शहर कोतवाली पहुंचे पुलिस ने इतनी सिफारिशों के बाद भी प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर को नहीं छोड़ा। इसके बाद सभी सभासद नगर पालिका के पुत्र अभिषेक अग्रवाल के साथ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे।
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021
मुजफ्फरनगर में सपा देगी रालोद को दो सीटें
लखनऊ। समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन को लेकर सीटों के आंकड़े को साफ करते हुए दोनों ने गठबंधन पर लगा दी। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के खाते में 22 सीटों को डाला गया है, वही राष्ट्रीय लोक दल से यह भी कहा गया है कि उनके प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकते हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के बीच हुई वार्ता को लेकर शाम तक असमंजस बना हुआ था सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही वार्ता आज पूर्ण रूप से समाप्त हो गई, साथ ही दोनों में गठबंधन को लेकर स्थिति साफ करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के खाते में प्रदेश भर में 22 सीटों को डाला गया है जिसमें मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट वहीं दूसरी ओर चरथावल विधानसभा सीट को राष्ट्रीय लोकदल के खाते में डाली गई है।आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रालोद गठबंधन के लिए मीरापुर विधानसभा सभा सीट की मांग कर रही है, वही खतौली सीट पर भी असमंजस बना हुआ है। जबकि मीरापुर रालोद को जाती है तो गठबंधन को हार का सामना करना पड़ सकता है। यह भी साफ किया है कि प्रदेश में समाजवादी एवं राष्ट्रीय लोक दल पूर्ण रूप से गठबंधन के साथ 2022 का चुनाव लड़ कर जीत हासिल करेंगी।
नई मंडी और शहर गौशाला में भव्य गोवर्धन पूजा संपन्न
मुजफ्फरनगर । नई मंडी गौशाला में भव्य गोवर्धन पूजा का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और संजय मित्तल के अलावा सभासद विपुल भटनागर व अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
दूसरी ओर शहर के नदी रोड पर स्थित श्रीगोशाला सभा के द्वारा गोवर्धन पूजा के अवसर पर विशाला गोवर्धन प्रतिमा बनाकर इसका पूजन किया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने मुख्य रूप से गोवर्धन पूजा की। इस अवसर पर गौशाला सभा के कार्यवाहक प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल और मंत्री विपिन कुमार संगल ने मुख्य अतिथियों को गोशाला की पूरे वर्ष की गतिविधियो की जानकारी दी। यहां पर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल और नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने गायों के चारे व भूसे आदि के लिए एक नए बनने वाले गोदाम की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में श्री मोहन तायल, उप प्रधान सुगंध जैन, अजय कुमार अग्रवाल लिबर्टी, श्याम लाल बंसल, अजय कुमार गोयल, एडवोकेट प्रवीण अरोरा, उद्यमी समाजसेवी रघुराज गर्ग, अजय गर्ग, जनार्दन स्वरूप, सुखदेव मित्तल, वैश्य सभा के प्रधान शंकर स्वरूप बंसल, शिवचरण गर्ग, राहुल गोयल, आरएसएस के कुलदीप कुमार व नीरज शर्मा, गिरवर सिंह गुप्ता, पवन बंसल, रामफल पुंडीर, इं.अशोक अग्रवाल, नीरज केडिया, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल व भाजपा नेता सुनील तायल, मोहन बंसल, जयदेव बालियान, विश्वदीप गोयल, अंबरीष सराफ, परीक्षित मित्तल समेत नगर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्री राधागोविंद मंदिर में गोवर्धन पूजा संपन्न
मुजफ्फरनगर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई मंडी में मनाया गया गोवर्धन पूजन एवं अन्नकूट का त्यौहार मनाया गया।
नई मंडी थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर नागों वाले में गोवर्धन पूजा का उत्सव मनाया गया। मंदिर में गोवर्धन महाराज की बहुत ही सुंदर गाय के गोबर से प्रतिमा बनाई गई,जिसका सभी भक्तों द्वारा दर्शन कर धर्म लाभ उठाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष गौरव , प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव गर्ग ने गिरिराज महाराज के सम्मुख पूजा अर्चना व आरती की। राधा गोविंद जी व गिर्राज महाराज को भोग लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के ट्रस्टी नवीन बंसल पूर्व सभासद द्वारा की गई तथा आने वाले प्रत्येक अतिथि को मंदिर के ट्रस्टी तरुण बंसल द्वारा पटका पहनाकर व भोग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी अमित तिवारी संजय जिंदल संजीव सिंघल अरुण तिवारी राकेश महेश्वरी अमित माहेश्वरी प्रदीप गर्ग राजू सोनू मित्तल आदि का विशेष सहयोग रहा।
शिवधाम मंदिर बैठक में मुख्य अतिथि रहे जोगेंद्र वर्मा
मुजफ्फरनगर । शुक्रतीर्थ मण्डल मे शिव धाम मंदिर मे कीओर भोपा मे मण्डल शिवालय बैठक पवित्र भूमिया मंदिर परिसर भोपा में एक बैठक आयोजित की गई । इसमें मंडल के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की और भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर राष्ट्र की समृद्धि की कामना की । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केदारनाथ से सजीव संबोधन को सुना व प्रसाद वितरण किया । मुख्य अतिथि जोगिंदर वर्मा रहे। और मण्डल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत, अमित राठी, अनिल राठी, मोरना ब्लाक प्रमुख विनोद शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरपाल, बाली राम, मोर्चो के मंडल अध्यक्ष भाई, शिवराम सैनी, अनुज कुमार प्रजापति, संदीप कुमार चौधरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष बहन प्रेमवती, मंडल की उपाध्यक्ष बहन केला देवी, मंडल महामंत्री, पुस्पेंद्र गुज्जर, कुणाल वालिया व कार्यसमीति के सभी सदस्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जाम और हंगामे के बाद हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । दिवाली की रात हुए मोहित हत्याकांड में जानसठ पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब उसने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने मोरना तिराहा पर रास्ता जाम व हंगामा किया।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तालडा में गत रात्रि मोहित सैनी हत्याकांड में जानसठ पुलिस को सफलता मिल गई। मोहित के हत्यारोपी सतीश पुत्र धर्मवीर निवासी तालडा को पुलिस ने दबोच लिया।
श्रीमोहन तायल ने अन्नकूट पर की पूजा अर्चना
मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों व मंदिरों में श्रीमोहन तायल प्रदेश सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश व सदस्य एमडीए ने अन्नकूट का पवित्र प्रसाद ग्रहण करने और सेवा करने और महाआरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर उनके साथ में अभिषेक गोयल, विपिन जैन, निशांत भटनागर, अचिन कंसल, रक्षित नामदेव उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...