शनिवार, 6 नवंबर 2021

राकेश टिकैत के इस बयान से किस राजनीतिक दल में मची खलबली


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा और संघ पर बरसते हुए कहा कि ये देश में लोगों की एकता खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को इनसे सावधान रहने की जरूरत है। राकेश टिकैत ने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोग वैसे नहीं हैं, जैसे वे दिखाने का प्रयास करते आ रहे हैं। लोगों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। ये लोग जहां भी जाते हैं, वहां लोगों की एकता को तोड़ने का काम कर रहे हैं ।' किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के बाद अब आगे की तैयारियों को लेकर पूछे जाने पर टिकैत ने कहा, 'यदि सरकार हमसे बातचीत करना चाहती है तो उसका स्वागत है। अन्यथा यह आंदोलन जस का तस जारी रहेगा।'राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बात नहीं करती है तो फिर हम आंदोलन को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। सर्दियां आ रही हैं। हम किसानों से कहेंगे कि वे खाने और कपड़ों की व्यवस्था बढ़ा लें। राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन को चलते हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत गया है। आखिर सरकार इस आंदोलन को लेकर कहां जाना चाहती है। क्या इससे पहले कभी इतना लंबा आंदोलन हुआ है? राकेश टिकैत ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। सरकार हमसे बात तो करे। हिसार में भाजपा नेताओं को बंधक बनाए जाने की घटना पर टिप्पणी करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, 'प्राइवेट गुंडों ने अपना काम शुरू कर दिया है। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लेती है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...