मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 अक्तूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास -अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - भाद्रपद)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 07:04 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 06 अक्टूबर रात्रि 01:10 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 11:35 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:25 से शाम 04:54 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:32* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:21*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - आग- दुर्घटना- अस्त्र-शस्त्र- अपमृत्यु से मृतक का श्राद्ध*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या तिथि, एवं श्राद्ध और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन सभी ज्ञात-अज्ञात पितरों का श्राद्ध करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार 06 अक्टूबर, बुधवार को यह अमावस्या है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर कुछ विशेष उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष भी कम होता है। इसलिए इस दिन भी ये उपाय किए जा सकते हैं।*

🙏🏻 *पीपल में पितरों का वास माना गया है ।सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर किसी ब्राह्मण को भोजन के लिए घर बुलाएं या भोजन सामग्री जिसमें आटा, फल, गुड़ आदि का दान करें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में काले तिल डालकर तर्पण करें ।इससे भी पितृगण प्रसन्न होते हैं ।*

🙏🏻 *सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या पर अपने पितरों को याद कर गाय को हरा चारा खिला दें ।इससे भी पितृ प्रसन्न व तृप्त हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर चावल के आटे से 5 पिडं बनाएं व इसे लाल कपड़े में लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें ।*

🙏🏻 *अमावस्या पर गाय के गोबर से बने कंड़े को जलाकर उस पर घी-गुड़ की धूप दें और पितृ देवताभ्यो अर्पणमस्तु बोलें ।*

🙏🏻 *इस अमावस्या पर कच्चा दूध, जौ, तिल व चावल मिलाकर नदी में प्रवाहित करें ।ये उपाय सूर्योदय के समय करें तो अच्छा रहेगा ।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सर्व पितृ अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *पितृ पक्ष का आखिरी दिन पितृ अमावस्या होती है। इस दिन कुल के सभी पितरों का श्राद्ध किया जा सकता है। फिर चाहे उनकी मृत्यु तिथि पता न हो। तब भी आप पितृ अमावस्या पर उनका तर्पण कर सकते हैं।*

 🙏🏻 *पितृ पक्ष की अमावस्या को सूर्यास्त से पहले ये उपाय करना है। इस उपाय में एक स्टील के लोटे में, दूध, पानी, काले व सफेद तिल और जौ मिला लें। इसके साथ कोई भी सफेद मिठाई, एक नारियल, कुछ सिक्के और एक जनेऊ पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सबसे पहले ये सारा सामान पेड़ की जड़ में चढ़ा दें। इस दौरान सर्व पितृ देवभ्यो नम: का जप करते रहें।*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलते हुए पीपल को जनेऊ भी चढ़ाएं। इस पूरी विधि के बाद मन में सात बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें और भगवान विष्णु से कहें मेरे जो भी अतृप्त पितृ हों वो तृप्त हो जाए। इस उपाय को करने से पितृ तृप्त होते हैं पितृ दोष का प्रभाव खत्म होता है और उनका अशीर्वाद मिलने लगता है। हर तरह की आर्थिक और मानसिक समस्याएं दूर होती हैं।*


📖 **

📒 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻संपूर्ण पक्ष में श्राद्ध की तिथियां :


पूर्णिमा श्राद्ध – 20 सितंबर

प्रतिपदा श्राद्ध – 21 सितंबर

द्वितीया श्राद्ध – 22 सितंबर

तृतीया श्राद्ध – 23 सितंबर

चतुर्थी श्राद्ध – 24 सितंबर

पंचमी श्राद्ध – 25 सितंबर

षष्ठी श्राद्ध – 27 सितंबर

सप्तमी श्राद्ध – 28 सितंबर

अष्टमी श्राद्ध- 29 सितंबर

नवमी श्राद्ध – 30 सितंबर

दशमी श्राद्ध – 1 अक्टूबर

एकादशी श्राद्ध – 2 अक्टूबर

द्वादशी श्राद्ध- 3 अक्टूबर

त्रयोदशी श्राद्ध – 4 अक्टूबर

चतुर्दशी श्राद्ध- 5 अक्टूबर

अमावस्या श्राद्ध- 6 अक्टूबर


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए हर मामलों में उत्तम रहने वाला है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह का प्रसंग प्रबल होगा और उनका रिश्ता भी फाइनल होगा। प्रेमजीवन जी रहे लोगों के जीवन में सायंकाल के समय कोई तनाव पनप सकता सकता है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को कुछ अधिकार सौंपे जा सकते हैं, जिससे उनके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने घर परिवार में किसी भी व्यक्ति से बहसबाजी में नहीं पडना है, नहीं तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आज आपको अपने परिवार के बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आपको अपनी आर्थिक स्थिति के संकट से जूझना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा। सायंकाल के समय आप किसी आवश्यक सामान की खरीददारी के लिए जा सकते हैं, जिसमें आपको जीवनसाथी के सहयोग की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार कर रहे लोगों को अपने पार्टनर से सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह आज कोई चालबाजी चल सकते हैं। यदि आज आपका अपनी माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो, तो आपको उसमें पडने से बचना होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको कोई पूर्ण जानकारी भी अवश्य प्राप्त होगी। रोजगार की दिशा में कार्यरत हैं, उनको आज रोजगार के कुछ उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लगाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपने पहले कभी किसी को कोई उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको कुछ कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव व भ्रम के कारण आज आप परेशान रहेंगे और कुछ बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त का यदि सोचा है, तो उसका सौदा भी आज लगभग तय होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए शांति पूर्वक कार्य करने के लिए रहेगा। आज यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं या व्यवसाय में किसी भी व्यक्ति से लड़ाई झगड़े या बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा और अपने आपमें संतोष को बनाए रखना होगा कभी बार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं होती है। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह भी आज किसी अधिकारी की मदद से पूरा होगा, जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। यदि टीम वर्क के जरिए कार्य करेंगे, तो आज आप उसका हल निकालने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, जिससे आपके मन में सकारात्मक ऊर्जा विराजमान रहेगी और आप किसी भी गलत चीज को नहीं देखेंगे, लेकिन आज आपको अपने किसी रिश्तेदार से संबंधों को ध्यान देना होगा, क्योंकि वह आपसे चालबाजी कर सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी महिला सहकर्मी के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज यदि आपको कुछ तनाव चल रहा है, तो उसमें शांति मिलेगी। ऑफिस में आज कोई नया परिवर्तन हो सकता है, जो आपको आश्चर्य में डाल सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ महापुरुषों से मेल मिलाप के संकेत दे रहा है। आज आपको संतान के द्वारा किए गए कार्यों की और से भी सम्मान प्राप्त हो सकता है। व्यवहारिक सोच में आपसे आपकी समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नए कार्यों में वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार ले, नहीं तो भविष्य में यह आपका कोई काम बिगाड़ सकता है। आज आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करते नजर आएंगे। आज किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए उतम प्रस्ताव आ सकते हैं,जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आपको व आपके पिताजी को किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यदि ऐसा हो, तो आप उसमें अपने जरूरी कागजात स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो आपको कोई खतरा होने का भय बना हुआ है। यदि व्यापार में पिछले कुछ समय से कुछ समस्या चली आ रहे हैं, तो आज आप उनका समाधान खोजने में सफल रहेंगे। ननिहाल पक्ष से भी यदि किसी व्यक्ति से संबंध में कोई दरार चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आपके ऊपर कोई पुराना कर्जा या देनदारी है, तो आज आप उसे उतारने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में एकाग्र हो कर लगना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे। आज किसी बात पर आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें व आज आप अपने किसी कार्य को पूरा करने के लिए अपने भाई से मदद ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपको अपने माता के पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगे, तो कदापि ना दे, नहीं तो यह आपके संबंधों को खराब कर सकता है। आज आपका कोई मित्र आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है, जिससे मिलने की आप लम्बे समय से प्रतिक्षा कर रहे थे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में कुछ बेहतर परिस्थितियों का निर्माण करेगा। आपका व्यापार जो पिछले कुछ समय से मंदा चल रहा है, तो उसमें आपके प्रतिद्वंदी भी आपको परेशान करने की कोशिश करेगे, लेकिन आज आप अपनी उनका हल खोज निकाल लेंगे। परिवार के किसी सदस्य की ओर से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों को आज कुछ नये अवसर मिलेंगे। आज आप उनके कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिससे उनकी मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको अपने किए गए निवेश पर ध्यान देना होगा। आज आपको अपने खर्चों की अधिकता को कम करके अपने बचत की ओर ध्यान देना होगा, तभी आप अपने भविष्य को सिक्योर रख पाएंगे, इसलिए आज आप अपने अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाएं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूती दे। आज आपका कहीं लंबे समय से यदि कोई धन फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको मिल सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50

 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052


 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

दंगा मामले में विधायक विक्रम सैनी के बयान दर्ज

 मुज़फ्फरनगर । भाजपा विधायक विक्रम सैनी एक दंगे के मामले में विशेष अदालत में पेश हुए उनके धारा 313 के तहत बयान दर्ज हुए बाद में  कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक सुनवाई स्थगित करदी। 

विशेष ज़ज़ गोपाल उपाध्याय ने आरोपी पक्ष के बचाव में गवाह देने के लिए 6 अक्टूबर नियत की है। गत 2013 में कवाल कांड के बाद  कार  फूकने हिंसाकरने के मामले में आज भाजपा विधायक विक्रम सैनी कोर्ट में पेश हुए ओर अपने बयान दर्ज कराए। 

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

देश में इंटरनेट सेवाएं आज भी रहेंगी बाधित

 मुजफ्फरनगर । लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही उत्तेजक बयान बाजी और भडकाऊ पोस्ट को देखते हुए मुजफ्फरनगर में भी कल से इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आज भी इन्टरनेट कुछ समय के लिए बाधित रहेगा। 


मार्च के बाद फिर एक बार फिर से वाट्सएप,फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन रहा , दुनिया भर में सोमवार रात करीब 9 बजे से सर्वर डाउन लोड हो गया था , सुबह 5 बजे सर्वर बहाल हुआ था। जिसके कारण लोग पूरी रात परेशान रहे।

सोमवार रात फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया। कल रात करीब 9.15 बजे तीनों के सर्वर डाउन हो गए जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर वॉट्सएप ने कहा, हमें कुछ लोगों द्वारा इसके काम नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। हम इसे सही करने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस संबंध में अपडेट देंगे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि मंगलवार यानी आज भी इन्टरनेट के सर्वर के बाधित रहने की सम्भावना पूर्ण रूप से जतायी जा रही है। 

डीएम के आदेश पर शुरू हुआ कूड़ा प्लांट


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के अधीन सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट किदवईनगर को अब फिर से चालू कराया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने प्लांट बन्द होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पालिका के ईओ और प्लांट मैनेजर को जमकर हड़काया था। महीनों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार आज इस प्लांट को पुन चालू कराया गया है। बता दें कि किदवईनगर में नगरपालिका परिषद् द्वारा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लांट को पूर्व में करोड़ों रुपये खर्च करते हुए चालू कराया गया था, लेकिन सही रख रखाव नहीं होने और अन्य समस्याओं के कारण यह प्लांट पिछले कई महीनों से बन्द पड़ा था, जिससे शहरी क्षेत्र से प्रतिदिन निकलने वाले करीब 180 टन कूड़े के उचित निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसको लेकर डीएम चंद्रभूषण सिंह द्वारा अपने कार्यालय में ईओ पालिका और प्लांट मैनेजर को बुलाकर प्लांट चलाने के निर्देश दिये थे। इसके साथ ही ईओ ने प्लांट के संचालन में आने वाली समस्याओं को उठाया था। इस मामले में डीएम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत करते हुए प्लांट में आवश्यक कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद लगातार ईओ हेमराज सिंह के निर्देशन में प्लांट में बारिश के कारण भरे पानी को निकालने और वहां पर व्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया गया। सोमवार को ईओ हेमराज सिंह ने प्लांट का फिर निरीक्षण किया और किदवाई नगर स्थित कूडा निस्तारण प्लांट को उनके द्वारा चालू कराया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार सोमवर को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह के द्वारा किदवई नगर स्थित कूडा निस्तारण प्लांट में से पानी निकालकर सफाई कराई गई एंव प्लांट को चालू कराया गया। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में एकत्रित कूडे का निस्तारण हो पाएगा और शहर की साफ-सफाई सुचारू रूप से चलती रहेगी। उन्होंनें बताया कि आज प्लांट का निरिक्षण किया और कंपनी के प्लांट मैनेजर व अन्य कर्मचारियों को इसके संचालन को सुचारू बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होेंने कंपनी के गाजियाबाद स्थित कार्यालय में भी फोन पर सम्पर्क करते हुए इस प्लांट को नियमित रूप से चलाने और इसके लिए जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया। इसमें लापरवाही होने पर कार्यवाही की चेतावनी भी उनके द्वारा दी गयी है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

 




मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की नवनियुक्त युवा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। 

इस दौरान सभी नवनियुक्त युवा पदाधिकारियों को उनके पदभार की शपथ दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री अशोक बाटला एवं संचालन सरदार सतनाम सिंह हंसपाल वह डॉ धर्मेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दीपक वर्मा प्रदेश मंत्री पवन सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वाटला युवा जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राणा प्रशांत जैन इंद्र खुराना केशव शोभित विपुल दिनेश विपिन विशाल ऋषि आदि मौजूद रहे।

श्रीराम काॅलेज में तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

 





 मुजफ्फरनगर ।श्रीराम काॅलेज में आज तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर का विधिवत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि लाला चतरसैन जैन मैमोरियल प्राकृतिक चिकित्सा योग एवं शोध संस्थान के मुख्य चिकित्सक डा0 धीरेन्द्र गुप्ता, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, तथा महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर में बडी संख्या में लोगो ने हिस्सा लिया और अपनी शारीरिक और चिकित्सा जांच के साथ-साथ योग के संबंध में जानकारी ली। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की विभिन्न संकाय के अध्यापक गण तथा छात्र-छात्राओं द्वारा बडी उत्सुकता से प्रतिभाग किया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अरविन्द वैदवान ने बताया कि यह योग चिकित्सा शिविर दिनंाक 04.10.2021 से 06.10.2021 तक संचालित किया जायेगा तथा महाविद्यालय द्वारा प्रतिमाह ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 07 अक्टूबर 2021 से महाविद्यालय में प्रतिदिन सुबह प्रातः 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक निःशुक्त योग की कक्षायें भी चलाई जायेगी। 

 तीन दिवसीय योग चिकित्सा शिविर में सर्वप्रथम प्रतिभागियों द्वारा वैदिक प्रार्थना की गई उसके बाद डा0 अरविन्द वैदवान, योगी सुनील कुमार एवं योगाचार्या साक्षी शर्मा द्वारा प्रतिभागियों की विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों जैसे- मर्म चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, स्वर योग एवं योगासन, प्राणायाम, ध्यान जैसी अनेक प्रकार की योग क्रियाओं द्वारा प्रभावी चिकित्सा की गयी। साथ ही जीवन में योग के महत्व को समझाते हुए श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर व्याख्यान दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 धीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि योग से व्यक्ति सम्पूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकता है साथ ही उन्होंने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। 

इस अवसर पर डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक, श्रीराम काॅलेज में उपस्थित प्रतिभागियों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है और शरीर एवं मस्तिष्क को स्वस्थ रखने का एक मात्र उपाय योगाभ्यास होता है जो हमारे जीवन को सकारात्मक परिवर्तन की ओर लेकर जाता है। इसके लिये प्रत्येक शिक्षकगण का दायित्व है कि योग अभ्यास को अपने जीवन में अपनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी योगाभ्यास के लिये प्रेरित करना चाहिये। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा शिविर में उपस्थिति प्रतिभागियों को योग के लाभ बताते हुये कहा कि ऐसा दौर जब हमारे आस-पास मोबाईल फोन टेलिविजन और कई अन्य सुविधाएं है वही हमारे लिये योग की ओर ध्यान केंद्रित करना भी जरूरी हो गया है। प्रतिदिन की भाग दौड में मनुष्य अपने स्वास्थ की उचित देखभाल नहीं कर पाता यदि हम सभी प्रातः उठकर योग करने की आदत बना ले तो निश्चित तौर पर स्वास्थ लाभ प्राप्त होगा । 

इसके पश्चात् शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डा0 अरविन्द वैदवान ने कहा कि योग को परिभाषित करते हुये कहा कि जीवन में बुराईयों को त्यागकर अच्छाइयों को धारण करना ही वास्तव में योग है। योग से मनुष्य का शरीर जहाॅ स्वस्थ रहता है वही मनुष्य को ध्यान केंद्रित में आसानी होती है। यदि मनुष्य अपनी जीवन शैली को अनुशासित करें और खान-पान में संतुलित भोजन का प्रयोग करते हुये जीवन को योग से जोडे तो निश्चित ही मानसिक तनाव, मधुमेह एवं मोटापे जैसे रोगो से मुक्ति पाई जा सकती है। 

 इस अवसर पर महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी, श्रीराम काॅलेज के प्रवक्तागण निशांत राठी, प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, प्रशान्त आदि उपस्थित रहें।

राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से मिलने पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं की शालीनता से बात









मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रालोद के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों की धैर्य से बातचीत सुनी वही लोक दल कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर कांड में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से घटना करने वालों पर फांसी की मांग की व मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने धैर्य से सभी रालोद कार्यकर्ताओं की बात सुनी और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया वई लोकदल कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी हमारे ही बीच के हैं और बस हम उनसे केवल अपनी कुछ मांगे कहने आए थे और मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हमारी बाते सुनी है और अब हम डीएम कार्यालय पर घेराव के लिए जा रहे हैं वई आईटीआई पर हंगामे की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे



मुजफ्फरनगर में कचहरी में जिलाधिकारी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई

 मुजफ्फरनगर । लखीमपुर में हुए बवाल व किसानों की मौत को लेकर भारतीय किसान यूनियन सहित सभी राजनीतिक दलों में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है 

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखीमपुर कांड को लेकर डीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुचने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर पहले से ही धरना दे रहे हैं। 

वही लखीमपुर कांड को लेकर मुजफ्फरनगर में पुलिस फोर्स की भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। 

पीएससी व आरआरएफ ने संभाली डीएम कार्यालय पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 




सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने संभाली व्यवस्था सम्भाले हुए है 

पुलिस कर्मियों को किया सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने दिए सख्त दिशा निर्देश

सीओ सिटी ने कचहरी स्थित परिसर से सभी पुलिस की गाड़ियों को पीएससी कि गाड़ियों को पुलिस की मोटरसाइकिल आदि चिता मोबाइल की गाड़ियों व वाहनों को डीएम कार्यालय व कचहरी परिसर से हटवाकर पुलिस लाइन भिजवायामौके पर धीरे-धीरे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू

सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर किसी तरह का भी दुष्प्रचार व पैनिक चलाने वाली वीडियो पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कड़ी कार्रवाई। 

साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी रखी जा रही है 

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

 



मुजफ्फरनगर। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सपा कार्यालय पर जबरदस्त आक्रोश देखा गया। 

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद आज लखनऊ से लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम पल्ली चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है, साथ ही काली पट्टी बांधकर इसकी घोर निंदा की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा काली पट्टी बांधकर जबरदस्त रोष व्यक्त किया गया, साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद।

लखीमपुर खीरी जा रहे मुजफ्फरनगर के रालोद नेता गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी जा रहे हैं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं को मुरादाबाद स्थित टोल प्लाजा पर गिरफ्तार कर लिया गया। 

बताया जा रहा है कि कल लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद लगातार राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षों का आना-जाना शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मुजफ्फरनगर से राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता जिसमें जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, कमल गौतम, अभिषेक चौधरी एवं कई युवा नेता सुबह लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले परंतु मुरादाबाद टोल प्लाजा पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...