सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

देश में इंटरनेट सेवाएं आज भी रहेंगी बाधित

 मुजफ्फरनगर । लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर की जा रही उत्तेजक बयान बाजी और भडकाऊ पोस्ट को देखते हुए मुजफ्फरनगर में भी कल से इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि आज भी इन्टरनेट कुछ समय के लिए बाधित रहेगा। 


मार्च के बाद फिर एक बार फिर से वाट्सएप,फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन रहा , दुनिया भर में सोमवार रात करीब 9 बजे से सर्वर डाउन लोड हो गया था , सुबह 5 बजे सर्वर बहाल हुआ था। जिसके कारण लोग पूरी रात परेशान रहे।

सोमवार रात फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया। कल रात करीब 9.15 बजे तीनों के सर्वर डाउन हो गए जिससे यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर वॉट्सएप ने कहा, हमें कुछ लोगों द्वारा इसके काम नहीं करने की शिकायतें मिली हैं। हम इसे सही करने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस संबंध में अपडेट देंगे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि मंगलवार यानी आज भी इन्टरनेट के सर्वर के बाधित रहने की सम्भावना पूर्ण रूप से जतायी जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...