सोमवार, 2 अगस्त 2021

महाशिवरात्रि पर गंगाजल की व्यवस्था करे जिला प्रशासन, नहीं तो हिन्दू महासंघ करेगा हरिद्वार से गंगाजल की व्यवस्था : मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म के लिए विशेष महत्व रखने वाले श्रावण मास में आगामी 6 अगस्त को पडने वाले महाशिव रात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष को जलाभिषेक के लिए गंगा जल की व्यवस्था जिला प्रशासन से कराने की मांग को लेकर आज हिन्दू महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जल की उपलब्धता न कराने पर हिंदू महासंघ की टीम हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिवभक्तों को वितरित करेगा। हिंदू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर आज एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें हिंदू महासंघ के सभी घटक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने की, जबकि संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री ने कहा कि शासन प्रशासन ने कोविड के चलते कावड पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसे सभी ने स्वीकार किया, लेकिन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था न होने से हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था कराए, इसके लिए फायर ब्रिगेड के टैंकर हरिद्वार से भरवाकर बार्डर पर खडे कर दिए जाएं, जिनमें से जल उठाने के बाद श्रद्धालु अपने अपने शिवालयों में जलाभिषेक कर सकें। इस तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन ने नहीं की तो, हिंदू महासंघ के सभी घटकों के सदस्य स्वयं अपने वाहनों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर वितरित करेंगे और जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, पंडित अमित तिवारी, संदीप जिंदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, प्रवीण जैन, मनीष चौधरी गोलू, श्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।

श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में शिव परिवार की महाआरती में शामिल होकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने लिया भगवान शिव का आशीर्वाद

 










मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह वसीओ सिटी कुलदीप सिंह सहित प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, रतन दीप ज्वेलर्स सुरेंद्र अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय मित्तल व भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित मंदिर प्रांगण में शिव परिवार की । महाआरती की आरती के बाद मंदिर के संस्थापक संरक्षक प्रसिद्ध उद्योगपति भीमसेन कंसल द्वारा सभी को सम्मानित किया गया। इस दौरान जेपी चचा, प्रधान अशोक जी सहित सभी पदाधिकारीयों ने सभी को सम्मानित किया।

शिव चौक पर महाआरती में श्रद्धालुओं के साथ जुटे फिल्म कलाकार





मुजफ्फरनगर । सावन के दूसरे सोमवार पर शिव मूर्ति पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें बडी संख्या में लोगों के साथ देहाती फिल्म कलाकार कविता जोशी भी मौजूद रहीं। 

नगर के शिव चौक स्थित शिव मूर्ति पर आज सावन के दूसरे सोमवार पर महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। सभी श्रद्धालुओं  ने भगवान शंकर को भोग प्रसाद लगाया। महाआरती में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना मांगी और प्रसाद चढ़ाया। महा आरती के बाद शिव मूर्ति संचालक मंडल ने महा आरती में पहुंचे देहाती फिल्म की अभिनेत्री व  कलाकार कविता जोशी व फ़िल्म कलाकार विकास बालियान और मोनू धनकड़  को भगवान शंकर की प्रतिमा देकर व प्रसाद देकर स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। देहाती फिल्मी कलाकारों ने भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया।

डिग्री कॉलेजों में 5 अगस्त से प्रवेश और 1 सितंबर से डिग्री कॉलेजो कक्षाएं शुरू की जाएं : मुख्यमंत्री योगी

 


लखनऊ । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में टीम-9 के साथ बैठक में डिग्री कॉलेज खोलने का आदेश दिया है। स्कूलों के लिए जल्द ही गाइडलाइन्स जारी होंगी। डिग्री कॉलेज संस्थानों में एक सितंबर से कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी । 5 अगस्त से डिग्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देश दिए हैं।  

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की शुरू कर दी जाए। सभी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर भी प्रदेशभर में दाखिले की प्रक्रिया 05 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए। माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है। उनके दाखिले की प्रक्रिया भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी जाए। इन विद्यार्थियों की कक्षाएं स्वाधीनता दिवस की तिथि से शुरू हों। स्वाधीनता दिवस के दिन "स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव" से जोड़ कर आयोजन हों। 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ हो जानी चाहिए । उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन प्रत्येक दशा में एक सितंबर से प्रारम्भ करने की तैयारी पूरी हो जानी चाहिए।

 शिक्षण संस्थानों में अध्ययन/अध्यापन प्रारंभ होने के दृष्टिगत सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर, मास्क आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। दो गज की दूरी की अनिवार्यता के अनुरूप व्यवस्था की जाए। प्रत्येक संस्थान में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन हो। शिक्षण संस्थानों के प्रारंभ होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण के विशेष शिविर लगाया जाना उचित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में पहले से ही सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए। सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता/सैनीटाइजेशन कराई जाए। शौचालयों की साफ-सफाई हो। कक्षाएं भी स्वच्छ रहें। बेसिक शिक्षा विभाग से समन्वय बनाकर ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए। 

रामकुमार सहरावत बने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें जिले के रामकुमार सहरावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा की।


जिले में 11 अगस्त को खुलेगा रोजगार का पिटारा

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा 11 अगस्त को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से ऑनलाइन/फोन/विडियो कॉल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में छह से अधिक कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, आई0टी0आई0 आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर जॉब शिखर के रूप में अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी।  सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण ऑनलाइन स्वंय या कम्प्यूटर सैन्टर से कराया जा सकता है । पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की  आई डी 4391 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क  करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

भाकियू का एसएसपी कार्यालय का घेराव टला

 


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों के बाद भारतीय किसान यूनियन का 4 सितंबर का एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन निरस्त कर दिया गया है। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जाट कालोनी स्थित आवास पर आज पुलिस प्रशासन कि भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के 4 सितंबर के एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन को निरस्त करने के लिए मान मनव्वल की गई। भाकियू ने कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। काफ़ी देर चली वार्ता के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस का अनुरोध मान लिया और कहा कि अगर द्वारा भाकियू कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज होंगे तो दोबारा से यही कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल व गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन धरातल पर कार्य करे नहीं तो आंदोलन होगा। टिकैत आवास पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लटियान, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम  के साथ एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव , सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह थाना सिविल लाइन इंचार्ज उमेद सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। 4 तारीख के एसएसपी कार्यालय घेरो प्रदर्शन के निरस्त होने से भी पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली।


मंगलवार को बडे पैमाने पर 147 बूथों पर होगा टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 3 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

 जनपद में कल 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिको को 129 केंद्र के 147 बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर  सीधे ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक आईडी के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद के समस्त ब्लॉकों एवं नगरीय क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।  उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना से बचाव हेतु अपना कोविड टीकाकरण सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर जाकर अवश्य कराएं। 






पुण्य तिथि पर एक शाम रफी के नाम में गूंजे रफी के गीत


मुजफ्फरनगर। मीनाक्षी चौक स्थित सिटी सेंटर मार्केट में क्रियेशन ग्रुप के द्वारा मोहम्मद रफी साहब की 41 वी पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी तारीख कुरेशी व सामाजिक संस्था आवाज ए हक के अध्यक्ष शादाब खान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों की तादात में क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने बाहर से आए गायकों को खूब सुना।

इस दौरान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी हाजी तारीक कुरैशी ने बताया कि यह बहुत ही शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया है यहां इस कार्यक्रम में काफी गायक अलग-अलग जगह से आए हुए हैं जिन्होंने मोहम्मद रफी साहब के बहुत ही सुंदर सुंदर गीत प्रस्तुत किए हैं।

पश्चिमांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल निर्माण संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश का विभाजन कर पश्चिमांचल राज्य के गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

उन्होंने इसे लेकर नारेबाजी की और कहा कि  आबादी तथा क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है जिसमे 25 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या के साथ दुनिया के 5वें सबसे बड़े देश के समकक्ष है। दडीएम कार्यालय पर इसमें 75 जिले 822 ब्लाक और 52000 ग्राम पंचायत है इसके चलते आजादी के 71 साल बाद भी कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा खेल स्वास्थ्य रोजगार और विकास के हर पैमाने पर उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 700 किलोमीटर तक की दूरी पर है प्रदेश के सभी विभागों के मुख्यालय लखनऊ,कानपुर व इलाहाबाद में है, जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

प्रदेश का उच्च न्यायालय इलाहाबाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से 850 किलोमीटर तक की दूरी पर है यहां के नागरिकों को मुकदमों की पैरवी के लिए हाई कोर्ट पहुंचने में धन एवं समय अधिक खर्च करना पड़ता है आखिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही यह पक्षपात क्यों पश्चिमी उत्तर प्रदेश संसाधनों से भरपूर है और उत्तर प्रदेश की आय से 70 से 80 प्रतिशत तक की भागीदारी देता है। उत्तर प्रदेश में 30 स्टेट यूनिवर्सिटी हैं जिसमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ करोड़ जनता के लिए मात्र 6 ही हैं।  सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी 5 में से सिर्फ एक ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है उत्तर प्रदेश के 30 मेडिकल कॉलेजों में से सिर्फ पांच ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है हर क्षेत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब हो चुकी है और यह बीमारू राज्यों में शामिल है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की संस्कृति बोली व रहन-सहन भी बाकी उत्तर प्रदेश से अत्यंत भिन्न है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए 1953 में चौधरी चरण सिंह जी समेत 97 विधायकों ने राज्य पुनर्गठन आयोग के समक्ष प्रतिवेदन दिया था 1955 में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भी यूपी के बंटवारे की वकालत कर चुके हैं।

उन्होंने मांग की कि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बना दिया जाए। जब संविधान कहता है कि जनता को सस्ता और सुलभ न्याय देना सरकार का दायित्व है तो सरकार को अपना दायित्व निभाना चाहिए अगर सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...