सोमवार, 2 अगस्त 2021

महाशिवरात्रि पर गंगाजल की व्यवस्था करे जिला प्रशासन, नहीं तो हिन्दू महासंघ करेगा हरिद्वार से गंगाजल की व्यवस्था : मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । सनातन धर्म के लिए विशेष महत्व रखने वाले श्रावण मास में आगामी 6 अगस्त को पडने वाले महाशिव रात्रि पर्व पर भगवान आशुतोष को जलाभिषेक के लिए गंगा जल की व्यवस्था जिला प्रशासन से कराने की मांग को लेकर आज हिन्दू महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जल की उपलब्धता न कराने पर हिंदू महासंघ की टीम हरिद्वार से गंगा जल लाकर शिवभक्तों को वितरित करेगा। हिंदू महासंघ के कार्यालय श्रीराम भवन पर आज एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें हिंदू महासंघ के सभी घटक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी ने की, जबकि संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री ने कहा कि शासन प्रशासन ने कोविड के चलते कावड पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसे सभी ने स्वीकार किया, लेकिन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था न होने से हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की व्यवस्था कराए, इसके लिए फायर ब्रिगेड के टैंकर हरिद्वार से भरवाकर बार्डर पर खडे कर दिए जाएं, जिनमें से जल उठाने के बाद श्रद्धालु अपने अपने शिवालयों में जलाभिषेक कर सकें। इस तरह की व्यवस्था जिला प्रशासन ने नहीं की तो, हिंदू महासंघ के सभी घटकों के सदस्य स्वयं अपने वाहनों से हरिद्वार से गंगाजल लाकर वितरित करेंगे और जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, अतुल गर्ग टीटू, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, बिट्टू सिखेडा, पंडित अमित तिवारी, संदीप जिंदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, प्रवीण जैन, मनीष चौधरी गोलू, श्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...