सोमवार, 2 अगस्त 2021

भाकियू का एसएसपी कार्यालय का घेराव टला

 


मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों के बाद भारतीय किसान यूनियन का 4 सितंबर का एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन निरस्त कर दिया गया है। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के जाट कालोनी स्थित आवास पर आज पुलिस प्रशासन कि भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के 4 सितंबर के एसएसपी कार्यालय घेरो आंदोलन को निरस्त करने के लिए मान मनव्वल की गई। भाकियू ने कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। काफ़ी देर चली वार्ता के बाद भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस का अनुरोध मान लिया और कहा कि अगर द्वारा भाकियू कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज होंगे तो दोबारा से यही कार्य प्रणाली अपनाई जाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिजली बिल व गन्ना भुगतान को लेकर प्रशासन धरातल पर कार्य करे नहीं तो आंदोलन होगा। टिकैत आवास पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व पूर्व जिलाध्यक्ष धीरज लटियान, पूर्व महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम  के साथ एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव , सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह थाना सिविल लाइन इंचार्ज उमेद सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे। 4 तारीख के एसएसपी कार्यालय घेरो प्रदर्शन के निरस्त होने से भी पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...