मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 31जुलाई,(दिन शनिवार) 2021 को नागरिक निम्नलिखित 34 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। रोटरी क्लब स्टार्स द्वारा न्यू होराइजन स्कूल व जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से 31 जुलाई शनिवार को एक वैक्सीनेशन कैंप स्कूल परिसर में सुबह नौ बजे से लगाया जाएगा। रोटरी अध्यक्ष विनय कुमार अरोरा ने बताया कि इसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला होंगे।
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021
अगस्त में पंद्रह दिन बंद रहेंगे बैंक
नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. यह नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में नियम लागू है. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं.
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां
1 अगस्त, 2021 – रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त, 2021 – इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी.
13 अगस्त, 2021 – इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.
14 अगस्त, 2021 – दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त, 2021 – रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे.
16 अगस्त, 2021 – इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
जिले के स्वयं सहायता समूहों के लिए 63.37 लाख रुपये जारी
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि आज मा0 मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदेश के 42 हजार स्वंय सहांयता समूहों के सदस्यों को ऑनलाईन रिवोलविंग फंड 15 हजार प्रति समूह की दर से उपलब्ध कराया गया।
उन्होने बताया कि जनपद के 425 स्वंय सहायता समूह की 4 हजार तीन सौ सदस्यों को 63 लाख, 37 हजार पांच सौ रूपये की धनराशि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराई गई। 501 स्वंय सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि 1 लाख 10 हजार प्रति समूह तथा र्स्टाटप फण्ड 403 स्वंय सहायता समूह को प्रति समूह 1500 रूपये की धनराशि उनके खातों में हस्तातंरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित किया गया है। कार्यक्रम में समस्त 75 जनपदों से मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार तथा समूह की 50 हजार महिलाएं कार्यक्रम से जुडी थी।
उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया गया तथा 6 जनपदों की महिलाओं से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया गया। जनपद की स्वंय सहायता समूह की सदस्य बबीता देवी, ग्राम सरवट जो कि विधुत विभाग से जुडकर 13 लाख से अधिक धनराशि का विधुत बिल जमा कराकर प्रदेश में सर्वोच्च रही है तथा विधुत विभाग तथा एनआरएलएम के सहयोग से प्रथम स्थान पर विराजमान है।
कल 31 जुलाई को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) डा0 नेहा शर्मा , स्वंय सहायता समूह की सदस्य बबीता देवी को बुलाया गया है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) डा0 नेहा शर्मा सहित स्वंय सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
यूपी में साप्ताहिक लाकडाउन वापस लेने की मांग
आगरा। क्या उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लाक डाउन खत्म हो जाएगा?
इसे लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से मांग की है कि शनिवार और रविवार को हाेने वाली दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म किया जाए। संगठन का कहना है कि ऑनलाइन कारोबार जारी है, मॉल मेगामार्ट भी अपनी सप्लाई सातों दिन दे रहे हैं। लेकिन छोटे दुकानदारों को सप्ताह में दो दिन दुकान बंद रखने का आदेश है। सरकार को भेदभाव की इस नीति को समाप्त कर कारोबारियों को खुल कर व्यवसाय करने का मौका देना चाहिए। इस मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेशभर में दो अगस्त को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो संगठन के सदस्य सड़क पर उतरेंगे।
आगरा आए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में यह बात रखी। इस दौरान उन्होंने नरेश पांडेय को संगठन की आगरा महानगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। रवि अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
मांग की गई कि कोविड 19 के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए । कोविड में दिवंगत व्यापारियों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। लॉकडाउन से प्रभावित व्यापारों को ईएमआई भुगतान की एक साल की मोहलत दें। व्यापार को फिर से स्थापित करने के लिए दस लाख रुपये की मदद दी जानी चाहिए।
गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में किया रक्तदान
डूब रहे दो किशोरों की नाविकों ने जान बचा ली
मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में पानी के तेज़ बहाव में गंगा में डूब रहे दो किशोरों की नाविकों ने जान बचा ली।
उत्तराखंड से पानी छोड़े जाने पर सोलानी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई। पानी नदी से बाहर आकर गांव रजगल्लापुर, रामनगर, शेरपुर नंगला, भदौला, भदौली, अलमावाला, जिंदावाला, चमरावाला, सुहेली, चानचक, पांचली, फरखपुर आदि करीब 24 गांवों के रास्तों पर पानी भर जाने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। पानी और बढ़ने की संभावना को लेकर ग्रामीणों ने घरों में रखा सामान सुरक्षित स्थानों पर रखना शुरू कर दिया है।
राजेंद्र पांचली, राजू प्रजापति, साधुराम, सतनाम सिंह, कृष्णपाल, यादराम, बिजेंद्र सिंह, महकार सिंह ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों व खेतों में पानी भरा रहने होने से एक सप्ताह से चारे की समस्या बनी हुई है। चारा नहीं होने पर पशुओं को भूसा खिलाना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को और पानी आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। कई गांवों के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी और बढ़ने से हालात और विकट हो जाएंगे।
मालियों ने किया पहले पुलिस फैमिली पार्क का उदघाटन
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में फैमिली पार्क का नवनिर्माण कराया गया है जनपद कि पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक शानदार जिम,कैफे रेस्टोरेंट, उसके बाद पहली लाइब्रेरी ओर अब पुलिस फैमली पार्क का निर्माण कराकर पुलिसकर्मियों को नई सौगात दी है जिसका आज पुलिस एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण में फैमिली पार्क का उदघाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चन्द्रभान एवं प्रदीप कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर कराया गया एसपी सिटी ने बताया कि पार्क में पुलिसकर्मियों के लिये निर्मित कराये गये संसाधनो में बच्चो एवं महिलाओं के घूमने हेतु ट्रैक,पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह पत्थर की बैंच,पार्क के मध्य में हट बनवायी गयी है जिसमें पत्थर की मेज एवं कुर्सियों का निर्माण भी कराया गया है वही पार्क में हर्बल नर्सरी के आयुर्वेदिक औषधी के पौधे ,लैमन ग्रास, तेजपात, कढी-पत्ता, इलायची,एलोवीरा आदि भी लगवाए गए है जिससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य भी सही रहे और ताजी सांस ऑक्सीजन मिल सके वही लगातार मुजफ्फरनगर एसएसपी पुलिसकर्मियों के लिए नित नई नई उल्लासपूर्ण कार्य करते रहते हर जिससे पुलिसकर्मियों में तरोताजगी बनी रहे वही उदघाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव आरआई मोहम्मद नदीम सहित पुलिस फोर्स मोजूद रहा।
प्रत्येक राशन की दुकान पर पांच अगस्त को अन्न महोत्सव मनाया जायेगा
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी उचित दर विक्रेताओं के यहां पांच अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें उचित दर विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारको को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित जानकारी प्रिंट किया हुआ बैग निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
जिले में अन्न महोत्सव को जनपद मुजफ्फरनगर में सुचारू रूप से मनाने के लिये जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्रभूषण सिंह द्वारा जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को निर्देशित किया है कि इसका आयोजन जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न किया जाये। अन्न महोत्सव में उपस्थित कार्डधारकों में स प्रदेश के 10 जनपदों सहारनपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, बहराइच, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर एवं मथुरा के कुछ कार्डधारकों से प्रधानमंत्री जी सीधा संवाद करेंगे। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि पांच अगस्त से प्रारम्भ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न का उठान प्रत्येक दशा में 31 जुलाई तक खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सुनिश्चित कर ली जायेगी। इसको पूर्ण कराने का दायित्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुजफ्फरनगर का होगा। इसी प्रकार उक्त योजनान्तर्गत उठायी गयी मात्रा को तत्परता से उचित दर दुकानों को निर्गत किया जाये, ताकि दिनांक 05.08.2021 से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये और दिनांक 05.08.2021 से निर्बाध वितरण प्रारम्भ हो सके। इसको समयान्तर्गत सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक का होगा। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिये संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। ‘अन्न महोत्सव’ के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी हों, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन प्राप्त कर रहे हों। प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीवीजन की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सके। इसमें उपजिलाधिकारी अन्य विभाग का सहयोग भी प्राप्त करेंगे। ‘अन्न महोत्सव’ के सुचारू संपादन हेतु अपने तहसील अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संबंधित उपजिलाधिकारी जोनल अधिकारी होंगे। जो इसकी नियमित समीक्षा कर, इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करायेंगे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरक्षेत्रवार एवं विकासखण्डवार कम से कम एक-एक उचित दर की दुकान चिन्हित करेंगे। जिसमें ‘अन्न महोत्सव’ के समय वह स्वयं भी माननीय जनप्रतिधियों के साथ उपस्थित रहेंगे। नगरक्षेत्र हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी होंगे। जो इसकी नियमित समीक्षा कर, इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करायेंगे। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र में ‘अन्न महोत्सव’ के समय वह स्वयं भी किसी एक चिन्हित उचित दर की दुकान पर माननीय जनप्रतिधियों के साथ उपस्थित रहेंगे। ‘अन्न महोत्सव’ के सुचारू संपादन हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर एक-एक कर्मचारी एवं न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक सेक्टर अधिकारी को नामित किया गया है। नगरीय क्षेत्र में 09-10 उचित दर दुकानों पर एक-एक सेक्टर अधिकारी को नामित किया गया है। प्रत्येक उचित दर दुकान पर नामित कर्मचारी ‘अन्न महोत्सव’ के समय संबंधित उचित दर की दुकान पर उपस्थित रहकर अपने समक्ष इस कार्यक्रम को संपादित करायेगा। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपादित कराएंगे।
सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 99.37 प्रतिशत छात्र पास
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 12वीं का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.37 प्रतिशत रहा है। छात्र, अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
केंद्रीय विद्यालय और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन के छात्रों का 100 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.94ः, सरकारी स्कूलों का 99.48ः, और इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.22ः रहा है। साल 2021 में, कुल 12,96,318 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करके हायर एजुकेशन के लिए क्वालीफाई किया है जबकि 65,184 छात्रों का परिणाम अभी जारी होने बाकी हैं। सीबीएसई 12वीं के परिणाम का पासिंग परसेंटेज 99.37 रहा है।
शिविरों में बडी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन
मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन है के संकल्प के साथ आज मोरना ब्लाक के ग्राम सिकंदरपुर में जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
दूसरी ओर एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन महाकालेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का मंदिर भरतिया कालोनी में किया गया। जिले का प्रथम कैंप है जो मंदिर में मंदिर में लगा है सावन मास में भगवान शिव मंदिर में जिले में प्रथम बार वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ। वैक्सीनेशन कैंप में कोविशिल्ड वैक्सिंग लगाई गई। वैक्सीन की प्रथम द्वितीय डोज 18 से लेकर 44 तक और 45 से लेकर सभी उम्र के लोगों को लगाई गई। 300 से अधिक वैक्सीन लगाई गई है। युवाओं व बुजुर्ग लोग ने काफी उत्साहित होकर वैक्सीन लगवाई। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, मंदिर के पुरोहित अरुण मिश्रा, नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, एसडी डिग्री के टीचर अंशुल शर्मा, नीरज गर्ग व नवनीत गोयल आदि का सहयोग रहा।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...