सोमवार, 12 जुलाई 2021

मुजफ्फरनगर से शुरू होगा भाकियू का मिशन यूपी


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन मिशन यूपी शुरू करने के लिए पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में महा पंचायत करेगी। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय होगी। 

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि करीब दो माह बाद पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें यूपी चुनाव में भागेदारी किए जाने या फिर किस तरह से इसमें भाग लिया जाए, इस पर निर्णय होगा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर की महापंचायत में यूपी मिशन की शुरुआत होगी।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की ओर से जानकारी देते हुए धर्मेंन्द्र मलिक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन को छोड़कर भाकियू की उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी, सभी जिलों की जिला इकाईयों, सभी मंडलों संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया गया है। सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला व मंडल अध्यक्ष को भी पदमुक्त कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि संगठन की समीक्षा के आधार पर जल्द ही दोबारा सभी कमेटियों का गठन किया जाएगा। दूसरी ओर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत आयोजित किए जाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने इस पंचायत को संयुक्त किसान मोर्चा की मिशन यूपी की शुरुआत बताया।

सामाजिक संगठनों ने किया वृक्षारोपण



मुजफ्फरनगर । एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि अंतर्गत शहर को हरा-भरा एवं ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार वृक्षारोपण एवं औषधि वाटिका का निर्माण सामाजिक संस्थाओं के द्वारा किया जा रहा है।


जारी कड़ी में आज सहयोगी संस्था अचार्यकुल अध्यक्ष होतीलाल शर्मा के संचालन में एवं एसएस दास ट्रस्ट संदीप दास के कुशल निर्देशन में सामाजिक संस्थाओं ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने मिलकर 41 पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण का संरक्षण करने की शपथ भी ली।।


आज मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सरदार बलजीत सिंह के साथ आचार्यकुल संस्था से अध्यक्ष होतिलाल शर्मा,एसएस दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन संदीप दास, विद्यालय प्रधानाध्यापक बबीता शर्मा,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंकुर गुप्ता,जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ,इनरव्हील क्लब से संतोष शर्मा,आचार्य कुल से आचार्य सुरेंद्रपाल, सीताराम ,राखी गोयल, डॉक्टर बृजपाल सिंह,काजल जैन,नेहा गर्ग,ममता शर्मा,बबीता शर्मा,कल्पना जी जिला महिला हितकर परिषद,चंद्रमुखी यादव लोक आस्था जनकल्याण,शाह सतनाम वेलफेयर से किशोरी लाल, एकल शिक्षा अभियान से पूजा द्विवेदी, गीता ठाकुर,एसएस दास ट्रस्ट से संजय ठाकुर सीमा ठाकुर, ज्ञानी गुरबचन सिंह सदस्य स्वैच्छिक ब्यूरो, विद्यालय का स्टाफ शिल्पा,शशि गोयल,शाहिना, पूनम अहूजा, पूनम जयंत,आदि सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया।

पिछले कई दिनों से वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगातार सहयोगी संस्थाएं एसएसदास चैरिटेबल ट्रस्ट,आचार्य कुल, समन्वय स्तम्भ, इनरव्हील क्लब, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स, एकल शिक्षा अभियान,जिला महिला हितकर परिषद,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,लोक आस्था जनकल्याण समिति, ह्यूमिनिटी वैलफेयर सोसाइटी इत्यादि संस्थाओ के सहयोग से वृक्षारोपण व औषधि वाटिका का निरंतर कार्य जारी है।

स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी सरदार बलजीत सिंह ने सभी सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की सभी संस्थाओं को एक जुट होकर कार्य करने की ज़रूरत है ताकि मुजफ्फरनगर ग्रीन सिटी बनाने का कार्य सफल हो सके।

मॉनसून : इंद्र देव का खेल, मौसम विभाग फेल


नयी दिल्ली. मानसून और बारिश को लेकर मौसम विभाग के तमाम आंकड़े फेल हो रहे हैं. अब मौसम विभाग ने भविष्‍यवाणी में हुई बार-बार चूक पर उसने सफाई दी है। विभाग ने माना है कि न्‍यूमरिकल मॉडलों के आधार पर मॉनसून की प्रगति के अनुमानों में इस तरह की गलती असामान्‍य है और कभी-कभार ही होती है।

आइएमडी ने बताया कि 3 जून को केरल में दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने दस्‍तक दे दी थी। 13 जून तक उत्‍तर-पश्चिम भारत को छोड़कर इसने ज्‍यादातर हिस्‍से को कवर कर लिया। न्‍यूमरिकल प्रिडिक्‍शन मॉडलों से संकेत मिला कि अगले 48 घंटों में मॉनसून मध्‍य प्रदेश के ज्‍यादातर हिस्‍सों, उत्‍तर प्रदेश के बाकी हिस्‍सों, दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब में पहुंचेगा। उसी के अनुसार, 15 जून को मॉनसून के पहुंचने का अनुमान जताया गया।

हालांकि, 14 जून को नॉर्थवेस्‍ट में पूर्वी हवाओं के कमजोर होने के संकेत मिले। उसी के अनुसार बताया गया कि मॉनसून के आगे बढ़ने की रफ्तार धीमी होगी। 16 जून को इस बारे में दोबारा बताया गया कि दिल्‍ली पहुंचने में मॉनसून को देरी होगी। मॉनसून की कमजोर स्थितियों के कारण 20 जून से इसमें कोई प्रगति नहीं हुई। इसके बारे में लगातार प्रेस रिलीज जारी की जाती रहीं।

आईएमडी ने बताया कि मॉनसून की स्थिति पर 5 जुलाई को फिर जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि 10 जुलाई के आसपास पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्‍सों, हरियाणा, राजस्‍थान और दिल्‍ली में मॉनसून पहुंच सकता है।

मौसम विभाग ने इससे पहले कहा था कि राजधानी में मॉनसून अपने तय समय से 12 दिन पहले ही 15 जून को दस्तक दे देगा। लेकिन, दिल्‍ली वालों का यह इंतजार अब तक खत्‍म नहीं हुआ है। पिछले गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी। आईएमडी ने कहा था कि 11,12 और 13 जुलाई को देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में भारी वर्षा होगी। तभी उसने यह भी अनुमान जताया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटों में मॉनसून पहुंच जाएगा। इससे पहले 2012 में मॉनसून सात जुलाई को दिल्ली में पहुंचा था। वहीं, 2006 में मॉनसून ने नौ जुलाई को राजधानी में दस्तक दी थी।

केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मॉनसून देश के पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ हिस्सों में 10 दिन पहले ही पहुंच गया था। लेकिन, इसके बाद इसके आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं। मॉनसून कमजोर होकर रुक रुककर आगे बढ़ने लगा।

एम काम में श्रीराम काॅलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन




मुजफ्फरनगर । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीराम काॅलेज के एमकाम पाठयक्रम के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया । गत वर्षो की भाॅंति इस बार भी छात्राआंे ने प्रथम स्थान प्राप्त करके वर्चस्व कायम रखा। वरियता सूची में आयुषी बंसल 82.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रही, वहीं शीबा ने 81 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान व अनस अंसारी ने 80.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व गुरूजनों को दिया। 

सभी विद्यार्थियों ने कहा कि प्रत्येक अध्यापक अपने-अपने विषयों को बहुत ही लगनशीलता व मेहनत से पढाते है।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्रों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं से आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। 

  श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम एवं श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा ने कहा कि अपने विद्यार्थियों की इस सफलता पर वे गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। 

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सौरभ मित्तल ने विद्यार्थियों की बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज का प्रबंधन विद्यार्थियों की पढाई के लिये उचित वातावरण उपलब्ध कराता है। जहाॅं उन्हें कुशल शिक्षक, वाई-फाई कैम्पस तथा हरा-भरा वातावरण मिलता है। विभाग में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये विभाग में विभिन्न कार्यक्रम जैसे-ज्ञान-परिचय, पेपर प्रस्तुतीकरण गोष्ठी समूह, परिचर्चा, औद्योगिक यात्रा, व्यक्तिगत विकास आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डा0 एम0एस0 खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य, गरिमा सिंह, पूनम शर्मा, मैना बंसल व श्वेता गर्ग आदि मौजूद रहें।

झोट्टा बुग्गी पर सवार हुए कांग्रेसी


मुजफ्फरनगर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक जी के निर्देशन पर  पेट्रोल डीजल रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के संयुक्त नेतृत्व में जिले व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों द्वारा तहसील मुख्यालय से मुख्य मार्गों पर होते हुए भैंसा बुग्गी और घोड़ा तांगे पर वाहन और गैस सिलेंडर रखकर सोई हुई सरकार को आगाह करने के लिए विरोधी प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार द्वारा पिछले सालों में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी की गई है जिससे आम जनता पर चारों ओर से मंहगाई की मार पड़ी है उससे देश व प्रदेश की जनता में बहुत रोष है हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। जिसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार से मांग करती है कि तत्काल प्रभाव से पैट्रोल, डिजल और रसोई गैस के निरंतर बढ़ते दामों पर अंकुश लगाएं अन्यथा मजबूरन कांग्रेस पार्टी को जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। चूंकि यही जनता जनप्रतिनिधि को चुनकर सरकार बनाती है। जनता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। अगर सरकार अब भी नहीं संभली तो आने वाले समय में यही जनता अपने मताधिकार के माध्यम से जवाब देगी जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी अब सड़क पर उतर आई है। और जनता के हितों की लड़ाई लड रही है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ बिक चुकी है सरकार की ग़लत नीतियों का हर्जाना जनता को भुगतना पड़ रहा है आज डीजल पेट्रोल के दाम बढने से जरूरत के सामान दिन-प्रतिदिन महंगें हो रहें हैं।आलम यह हो गया है मध्यम वर्गीय निम्न मध्यवर्गीय और निम्नमध्यवर्गीय गरीब होता जा रहा है जब तक कांग्रेस का शासन था हर आदमी खुशहाल था।हर आदमी के पास रोजगार था और आज बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है दैनिक जरूरतों के सामान के दामों में बेहताशा बढ़ोत्तरी हो रही है जिससे सभी परेशान हैं। पिछले 32 सालों में जितनी भी सरकारें आईं चाहें वो सपा,बसपा और भाजपा की ही क्यों न हो सभी ने जनता का शोषण किया है। लेकिन अब बस हुआ जनता में आक्रोश है। इतना आक्रोश है कि निजाम बदलकर ही रहेंगी।

आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, अकील राणा,गीता काकरान, ब्रजभूषण शर्मा, धीरज महेश्वरी, युगल किशोर भारती,अजय चौधरी, प्रदीप त्यागी,अब्दुल्ला काजी, सलीम अहमद अंसारी सभासद, मांगेराम कश्यप, विनोद चौहान,पं प्रहलाद कौशिक, राजकुमार शर्मा,हकीम ज़फ़र महमूद,मौ फैसल, प्रदीप राणा,सगीर मलिक, पप्पू प्रधान, विक्रांत पवांर, आकाश त्यागी, मेहराज जहां, अनिता ठाकुर, धीरज भारद्वाज, डॉ मतलूब अली, मोहसिन पुंडीर,जान मौहम्मद, निवेश राणा,मौ सलमान,काजी सुल्तान, मुकुल शर्मा, नवनीत सिंघल,रवि कौशिक, मौ उमर सभासद, अब्दुल सत्तार सभासद,चांद मियां एडवोकेट, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के साथ रुद्राभिषेक संपन्न


मुजफ्फरनगर । भरतिया कालोनी स्थित श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर परिसर में विशाल शिवलिंग और भगवान शिव देवी पार्वती, गणेश जी, कार्तिकेय और नंदी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य मिथलेश जी महाराज (हिंडोन सिटी वाले) के सानिध्य में करा दी गई। आज सुबह मंदिर में शिव का महा रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन किया गया।

आज मंत्रोच्चार के बीच महारुद्राभिषेक में भगवान शिव को दूध, दही, पंचामृत, शहद, घी, फलों के रस, सुगंधित तैल आदि से स्नान कराया गया। इसके अलावा भांग धतूरा आदि अर्पण कर सैंकडों बिल्व पत्रों से उनका पूजन किया गया। मुख्य यजमान अरविंद व पूनम, यजमान अनिल गोपाल व उनकी पत्नी के साथ ही शोभित समेत कई लोगों ने भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया। सबसे पहले 65 विद्धान पंडितों व नौ कन्याओं को भोजन कराया गया। भंडारे में नगरपालिका अध्यक्ष अंजु अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, राकेश बिंदल, राजीव जैन व संजीव जैन, रघुराज गर्ग, अनिल गर्ग, आकाश गोयल, नरेंद्र गोयल, राजेश जैन, आईआईए अध्यक्ष विपुल भटनागर, व्यापारी नेता संजय मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, अजय सिंघल समेत बड़ी संख्या में नगर के गाणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, अध्यक्ष अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, अंबरीश सिंघल, जेपी गोयल चचा, कैलाशचंद ज्ञानी, मन्नी भाई, विनोद राठी, रजत राठी, बिजेंद्र अग्रवाल रानो जी, नरेश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, अंकित तायल, मेहुल सिंघल के अलावा मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता शामिल रहे।

डा निरमोहन सिंह परिजनों की अंतिम अरदास 13 को


मुज़फ्फरनगर । पुरुषार्थी कॉलोनी, नुमाइश  कैंप के निवासी एक ही परिवार के 4 व्यक्तियों डॉक्टर निरर्मोहन सिंह ,श्रीमती जसविंदर कोर एवं उनके दो युवा पुत्र मनदीप सिंह, लवदीप सिंह की संगरूर में कार एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर उनकी अंतिम अरदास 13 जुलाई को गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा नुमाइश कैंप में होगी।

आज पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे सचिन अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष, सपा, मुज़फ्फरनगर) ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सरदार तरणजीत सिंह (सपा), सरदार सतनाम सिंह हंसपाल एवं संजीव शर्मा (शास्त्री) आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप भी परिजनों से मिलने पहुंचे और इस दुखद घटना पर दुख जताया तथा पीड़ित परिवार को सत्वना दी ओर कहां कि इस दुख की घड़ी में वे और पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ खड़ा है। सांत्वना देने में महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एड, महानगर सचिव दुर्गेश यादव,पवन कुमार, अशोक नागपाल, विनय अरोरा, परवीन आदि मौजूद रहे।



डूबे युवक का शव बरामद, परिजनों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। खतौली इलाके में 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव मेरठ से बरामद किया गया है। 

दोस्तों के साथ गंग नहर में नहाने के दौरान युवक  लापता हुआ था। दोस्तों ने युवक के डूबने की सूचना दी थी। मृतक युवक के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कोतवाली का कर घेराव उसकी हत्या की आशंका जताई। 

परिजनों का आरोप पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर छोड़ा था। जिसके बाद हत्या हुई। दोबारा पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े परिजन तो क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

जिले में आज कोई कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला


मुजफ्फरनगर । लंबे समय बाद आज जिले में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। अब जनपद में कुल 27 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज 8100 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 5447 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 3928 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1519 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।
जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2653 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

नगर कोतवाली व क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार ,भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने अवैध असलहा निर्माण धंधे का भंडाफोड करते हुए जहां भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध असलहा का जखीरा बरामद किया है, वहीं अवैध असलहा निर्माण में शामिल तीन तमंचा मास्टरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने गढ़ी मलूक बीएसएनएनएल टावर के पास से  अवैध हथियारों को बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिसमे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम ने फैक्ट्री से 2 पिस्टल, 12 तमंचे, 4 कारतूस खोखा 3 जिंदा कारतूस, कोयले की भट्टी, पँखा हथियार बनाने का सामान व उपकरण बरामद किये है।पकड़ें गये अभियुक्तों के नाम मुक़रीम थाना झिझाना जिला शामली, आबिद थाना लिसाड़ीगेट जिला मेरठ, शाहदीन थाना कैराना जिला शामली बताये गये है, गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज पन्त, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, उप निरीक्षक अजब सिंह, अजय प्रसाद गौड़ सहित कोतवाली नगर की व स्वाट टीम का सहयोग रहा।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

Featured Post

बुधवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

  🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 30 जुलाई 2025* 🌤️ *दिन - बुधवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...