सोमवार, 12 जुलाई 2021

नगर कोतवाली व क्राइम ब्रांच पुलिस ने किया शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार ,भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद

सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने अवैध असलहा निर्माण धंधे का भंडाफोड करते हुए जहां भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध असलहा का जखीरा बरामद किया है, वहीं अवैध असलहा निर्माण में शामिल तीन तमंचा मास्टरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में वार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने गढ़ी मलूक बीएसएनएनएल टावर के पास से  अवैध हथियारों को बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिसमे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम ने फैक्ट्री से 2 पिस्टल, 12 तमंचे, 4 कारतूस खोखा 3 जिंदा कारतूस, कोयले की भट्टी, पँखा हथियार बनाने का सामान व उपकरण बरामद किये है।पकड़ें गये अभियुक्तों के नाम मुक़रीम थाना झिझाना जिला शामली, आबिद थाना लिसाड़ीगेट जिला मेरठ, शाहदीन थाना कैराना जिला शामली बताये गये है, गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर कोतवाल पंकज पन्त, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, उप निरीक्षक अजब सिंह, अजय प्रसाद गौड़ सहित कोतवाली नगर की व स्वाट टीम का सहयोग रहा।

रिपोर्ट। सुधीर गुप्ता/ रमन गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...