रविवार, 11 जुलाई 2021

शहर के इन इलाकों में सोमवार को बिजली रहेगी बाधित


मुजफ्फरनगर । कल दिनांक 12/07/2021

सुबह 5:30 बजे से लेकर 7:30 बजे तक जिला अस्पताल उप केंद्र से निकलने वाले सभी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी क्योंकि 33 की लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य चलेगा। अतः उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि शांति बनाए रखें। जैसे ही कार्य पूर्ण हो जाएगा सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

नई मंडी थाना क्षेत्र में चल रही अवैध फैक्ट्री में आग से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । अवैध रूप से चल रही टायर से तेल निकालने की फैक्ट्री में टैंकर फटी जाने से आग लग गई। 

सूत्रों के अनुसार जानसठ रोड अलवर फैक्ट्री के पास अवैध रूप से चल रही है टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री में खड़े टैंकर के फट जाने से आग लग गई। मौके पर पहुची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबु पाया। प्रदुषण विभाग की नाक के नीचे प्रदूषण फैलाने वाली कई अवैध फैक्ट्री चल रही है। मगर प्रदूषण विभाग आँखों पर पट्टी बंधे बैठा हुआ है।

जिले में आज मिला एक कोरोना पॉजीटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज सिर्फ एक कोरोना पॉजीटिव केस मिला है। अब जनपद में कुल 33 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं। 


दोनों सगे भाईयों को नम आंखों से अंतिम विदा

 मुजफ्फरनगर। गत दिवस ऋषिकेश में हादसे के शिकार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा के सालों को आज नम आंखों से सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम विदाई दी गई। 

राकेश शर्मा के साले शहर के जिला परिषद में ब्रज फार्मा के नाम से मैडीकल एजेंसी चलाते थे। दोनों सगे भाई दीपक शर्मा व राजीव शर्मा की ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान गंगा में डूबने से दुखद मौत हो गई थी। हादसे की सूचना जैसे ही शहरवासियों को मिली तो परिचितों व शुभचिंतकों का इनके आवास पर तांता लग गया।

सुबह ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का पार्थिव शरीर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अंकित विहार पहुँचने पर वहां गमगीन माहौल में उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में नई मंडी श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

वहां जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी , जिलाध्यक्ष प्रसपा इलम सिंह गुर्जर ,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ,मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल , पूर्व विधायक अनिल कुमार , गौरव स्वरूप, मुकेश चौधरी, विवेक बालियान, अमित पुंडीर , सोराज सिंह, ऋषिराज राही, शिवम त्यागी एडवोकेट, अंकुर त्यागी ,नंदू शर्मा , मुकेश शर्मा , सहेंद्र चौधरी , विजित त्यागी आदि मौजूद रहे।

बीजेपी के ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत, यूनियन की टोपी वाले राजनीतिक गुंडों का मुकाबला करने का संकल्प


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन ने किया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यूनियन की टोपी पहनकर कुछ राजनीतिक गुंडे आगे भी अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे उनका मुकाबला करना है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल व विक्रम सैनी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इसके पश्चात मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा नवनिर्वाचित सभी ब्लॉक के प्रमुखो सदर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी की धर्मपत्नी वर्षा चौधरी, चरथावल ब्लॉक से अक्षय पुण्डीर, बघरा ब्लॉक से ऋतु चौधरी भाभी गौरव चौधरी, मोरना ब्लॉक से अनिल राठी, पुरकाजी ब्लॉक से मालती रानी पत्नी धनप्रकाश, जानसठ ब्लॉक से नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह, शाहपुर ब्लॉक से अरविन्द त्यागी पुत्र शरदानन्द त्यागी, खतौली ब्लॉक से संजो गौतम पत्नी गौतम सिंह को भारतीय जनता पार्टी का पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्रमोहन को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्रमोहन ने नवनिर्वाचित सभी ब्लॉक प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुखों की यह विजय निश्चिम रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव की महा विजय की आधारशिला बनेगी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे ना रहेष् के मंत्र के साथ कार्य करते है उन्होंने कार्यकर्ताओ से आवहान किया जिस प्रकार पूर्व के सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने परिश्रम और लगन के साथ कार्य किया है इसी प्रकार 2022 में विधानसभा के चुनाव में जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में जीत परचम लहरायेंगे। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यूनियन की टोपी पहनकर कुछ राजनीतिक गुंडे आगे भी अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे उनका मुकाबला करना है। उन्होेने कहा कि बुढाना में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया। आगे दूसरे स्थानों पर भी यही करने की कोशिश की जाएगीं। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। उन्होने इस जीत को जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के कुशल नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम का परिणाम बताया और सराहना की।

ऋषिकेश में दो और युवाओं की डूबने से मौत


 शामली । दो और युवाओं की लक्ष्मण झूला पर गंगा में डूबने से मौत हो गई। 

थानाभवन निवासी 6 दोस्त कल ऋषिकेश घूमने के निकले थे जिसमे 2 लड़के तारिक पुत्र महफूज मलक (इंडियन शोरूम) व शाहजेब पुत्र सलीम मिर्जा (पीएनबी बैंक) का पैर स्लिप होने से लक्ष्मण झूले के समीप गंगा में बह गए।काफी तलाश के बाद अभी तक नहीं मिले हैं। कस्बे में सूचना मिलते ही परिजन व अन्य लोग ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए  कस्बे में कोहराम मचा हुआ है।

यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने और भाजपा नेताओं की हत्या की योजना बना रहे थे आतंकी


लखनऊ। दुबग्गा रिंगरोड पर सीते बिहार इलाके में पकडे गए दो आतंकियों का इरादा यूपी में सीरियल ब्लास्ट करने का था। उनके निशाने पर भाजपा के कई नेता भी थे। एटीएस द्वारा गिरफ़्तार इन आतंकियों से भारी मात्रा में विष्फोटक और प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। 

एटीएस ने रविवार सुबह 10 बजे यहां शाहिद के गैराज, रियाज़ और सियाज  के घर पर छापा मारा। यहां से दो लोगों को गिरफ़्तार करने के बाद एटीएस ने मलिहाबाद में शाहिद के मूल आवास पर भी एटीएस ने छापा मारा। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है। शाहिद से एटीएस से पूछताछ कर रही है। शाहिद 12 साल से यहां गैराज खोल रखा है। वह पहले मलिहाबाद में रहता था फिर दुबई चला गया था। वहां से लौटने के बाद वो गैराज के पीछे बने मकान में रहने लगा था। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आतंकियों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि आतंकी घटनाओं का हैंडलर उमर हलमंडी है जो पाकिस्तान के पेशावर में बैठकर साजिश रच रहा है। गिरफ्तार दोनों आतंकी यूपी के कई शहरों में 15 अगस्त से पहले बड़ा धमाका करने की तैयारी में थे।


एटीएस के घर में घुसते ही उसने कई दस्तावेज और नक़्शे जला दिए। कई दस्तावेज क़ब्ज़े में ले लिए गए है। एटीएस ने मंडियांव में भी छापेमारी की।एटीएस की इस छापेमारी से आसपास हड़कम्प मच गया। पड़ोसियों का कहना है कि ये लोग ज़्यादा किसी से बोलते नही थे पर कोई संधिद बात कभी दिखी नही। वहीं कई लोगों ने कहा कि अगर देश विरोधी हरकतों मै थे तो इन्हें सख़्त सजा मिलनी चाहिए। एटीएस का दावा है कि अलक़ायदा से जुड़े ये आतंकी लखनऊ और यूपी के अन्य इलाकों में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। ये भी सामने आ रहा है कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे।

सूरज से आया तूफान धरती से टकरा सकता है, मोबाइल सिग्नल पर हो सकता है असर


नई दिल्ली। अगले दो दिन मेें सूरज से उठा एक तूफान करीब 1.6 लाख प्रतिघंटे की रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा है। इसके आज या कल तक धरती से टकराने की आशंका है।

स्पेसवेदर वेदर डॉट कॉम के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक इस टकराहट खूबसूरत रोशनी निकलेगी। इस रोशनी को उत्तरी या दक्षिणी पोल पर रह रहे लोग रात के वक्त देख सकेंगे। अगर यह सौर्य तूफान आता है तो धरती जीपीएस, मोबाइल फोन और सैटेलाइट टीवी के साथ ऐसे रेडियो फ्रीक्वेंसी से चलने वाले अन्य उपकरणों को प्रभावित कर सकता है। धरती की मैग्नेटिक सतह हमारी मैग्नेटिक फील्ड द्वारा तैयार की गई है और यह सूरज से निकलने वाली खतरनाक किरणों से हमारी रक्षा करता है। जब भी कोई तेज रफ्तार किरण धरती की तरफ आती है तो यह मैग्नेटिक सतह से टकराती है। अगर यह सोलर मैग्नेटिक फील्ड दक्षिणवर्ती है तो पृथ्वी के विपरीत दिशा वाली मैग्नेटिक फील्ड से मिलती है। तब धरती की मैग्नेटिक फील्ड प्याज के छिलकों की तरह खुल जाती है और सौर्य हवाओं के कण ध्रुवों तक जाते हैं। इससे धरती की सतह पर मैग्नेटिक स्टॉर्म उठता है और धरती की मैग्नेटिक फील्ड में तेज गिरावट आती है। यह करीब 6 से 12 घंटों तक बरकरार रहती है। इसके कुछ दिनों के बाद मैग्नेटिक फील्ड खुद से ठीक होने लगती है। आज सबकुछ टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह तय बात है ​कि मौसम खराब होने पर कोई टेक्नोलॉजी काम नहीं आती। सोलर स्टॉर्म के दौरान धरती की सतह पर तेज बिजली की धारा का प्रवाह होता है। इसके चलते कई बार पावर ग्रिड तक फेल हो जाती हैं। कुछ जगहों पर तेल और गैस की पाइपलाइनों पर भी इनका असर देखा गया है। इसका असर हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो कम्यूनिकेशन पर होने से जीपीएस वगैरह भी काम करना बंद कर देते हैं। अब सवाल उठता है कि सोलर स्टॉर्म कितनी देर तक रहता है। यह कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक रह सकता है। लेकिन धरती की चुंबकीय सतह और वातावरण में इसका प्रभाव दिनों से हफ्तों तक रहता है।

सोलर स्टॉर्म धरती की मैग्नेटिक फील्ड और किसी तरंग या बादल की मैग्नेटिक फील्ड से होने वाले टकराव के चलते पैदा होता है। गौरतलब है कि ब्रह्मांड की शुरुआत में सूरज पर तूफान उठा करते थे। नए साक्ष्य बताते हैं कि जीवन की उत्पत्ति में भी इनकी भूमिका है। आज हम जितना सूरज को देख रहे हैं करीब 4 अरब साल पहले यह इसका सिर्फ तीन चौथाई चमक वाला था। लेकिन इसकी सतह पर होने वाले घर्षण से उत्पन्न होने वाले सौर्य पदार्थ ने अंतरिक्ष में विकिरण पैदा किया। इन्हीं ताकतवर सौर्य विस्फोटों ने धरती को गर्म करने वाली ऊर्जा दी। नासा की टीम द्वारा किए गए रिसर्च के मुताबिक इसकी ही बदौलत मिलने वाली ताकत ने साधारण मॉलीक्यूल्स को कॉम्पलेक्स मॉलीक्यूल्स जैसे आरएनए और डीएनए में ​तब्दील किया, जो कि जीवन के लिए जरूरी था। यह रिसर्च नेचर जियोसाइंस में 23 मई 2016 को प्रकाशित हुआ था। 


रालोद किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करेगा


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा कि रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ की बैठक 12 जुलाई को प्रातः 10रू00 बजे जनसमस्याओं को लेकर जिला अधिकारी मुज़फ्फरनगर को ज्ञापन देंगे और सरकार की नितियो के खि़लाफ़ धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित समस्याएँ रखी जाएँगी। इसमें बकाया गन्ने का भुगतान और उचित मूल्य देने, पैट्रोल डीज़ल के रेट कम करने और किसानो को खेती के लिए मुफ़्त बिजली, खाद पदार्थों पर बढ़ते मूल्य, बढ़ती बेरोज़गारी, कोरोना के दोरान छोटे दुकानदार व्यापारियो को बिजली के बिल माफ़, कोरोना के कारण जिन परिवारों ने अपनो को खोया है उन परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए प्रदेश सरकार से मांग करेगी।

विभिन्न संस्थाओें ने किया पौधरोपण



मुज़फ्फरनगर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत पिछले कई दिनों से निरंतर शहर को हरा भरा करने के उद्देशय से एस.एस दास चौरिटेबल ट्रस्ट, आचार्य कुल, समन्वय स्तम्भ इत्यादि संस्थाओ के सहयोग से वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज भोपा रोड पर विश्वकर्मा उत्सव मंडप के सामने रोड के डिवाइडर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत विश्वकर्मा एकता समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह नगर मजिस्ट्रेट रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुभाष चौहान (नामित सदस्य स्वास्थय विभाग एवं. जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) तथा अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण प्रताप उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने देश भक्ति के गीत की पंक्ति ष्देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखेष् से उपस्थित सभी नागरिको तथा समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर एक एक व्यक्ति भी एक पेड़ के संरक्षण की जिम्मेदारी ले ले तो कुछ ही समय में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल, छळव् प्रमुख अंकुर गुप्ता तथा बिजेंद्र धीमान द्वारा की गयी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि वह अधिक से व्यापारियों से संपर्क करके उनको इस मुहीम से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए विश्वकर्मा एकता समिति के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक को भगवान् विश्वकर्मा तथा शिक्षा ऋषि महान परम संत परम पूज्य श्री स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।   

आज पौधो की व्यवस्था आचार्य कुल एवं समन्वय स्तम्भ के सदस्य गणो द्वारा की गयी। कार्यक्रम में आचार्यकुल से कु. राखी गोयल, काजल जैन , रेणुका जेमिनी, शशि गोयल, शिव कुमार धीमान, आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह, आचार्य सीता राम, ज्ञानी गुरबचन सिंह, श्रीमती नीरज गौतम, डा. नीलम मालिक, कु. दिव्या मालिक तथा समन्वय स्तम्भ सामाजिक संगठन एवं विश्वकर्मा एकता समिति से विकास गोयल, गिरीश पाहुजा, पंकज अग्रवाल, विपिन गोयल, राकेश अरोरा, प्रमोद जैन, सुरेंद्र धीमान, नाथीराम धीमान, शिवकुमार धीमान , सोनू गर्ग, तथा शाह सतनाम ग्रीन एस. वेलफेयर फॉर्स से किशोरी तथा रविंद्र का विशेष योगदान रहा। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है इसलिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के छळव् कार्यविभाग के प्रमुख अंकुर गुप्ता ने  सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत सिंह ने आज के कार्यक्रम के सफल बनाने में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओ का धन्यवाद भी दिया ! एस.एस दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन एड. संदीप दास जी ने कहा कि सभी संस्थाओं के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ मिलकर किया जा रहा , वृक्षारोपण का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...