रविवार, 11 जुलाई 2021

बीजेपी के ब्लॉक प्रमुखों का स्वागत, यूनियन की टोपी वाले राजनीतिक गुंडों का मुकाबला करने का संकल्प


मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन ने किया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यूनियन की टोपी पहनकर कुछ राजनीतिक गुंडे आगे भी अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे उनका मुकाबला करना है।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ० चन्द्रमोहन स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल व विक्रम सैनी के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इसके पश्चात मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा नवनिर्वाचित सभी ब्लॉक के प्रमुखो सदर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी की धर्मपत्नी वर्षा चौधरी, चरथावल ब्लॉक से अक्षय पुण्डीर, बघरा ब्लॉक से ऋतु चौधरी भाभी गौरव चौधरी, मोरना ब्लॉक से अनिल राठी, पुरकाजी ब्लॉक से मालती रानी पत्नी धनप्रकाश, जानसठ ब्लॉक से नरेन्द्र सिंह पुत्र श्याम सिंह, शाहपुर ब्लॉक से अरविन्द त्यागी पुत्र शरदानन्द त्यागी, खतौली ब्लॉक से संजो गौतम पत्नी गौतम सिंह को भारतीय जनता पार्टी का पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्रमोहन को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि डॉ० चन्द्रमोहन ने नवनिर्वाचित सभी ब्लॉक प्रमुखों को बधाई देते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुखों की यह विजय निश्चिम रूप से 2022 के विधानसभा चुनाव की महा विजय की आधारशिला बनेगी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता “तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहे ना रहेष् के मंत्र के साथ कार्य करते है उन्होंने कार्यकर्ताओ से आवहान किया जिस प्रकार पूर्व के सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने परिश्रम और लगन के साथ कार्य किया है इसी प्रकार 2022 में विधानसभा के चुनाव में जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में जीत परचम लहरायेंगे। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यूनियन की टोपी पहनकर कुछ राजनीतिक गुंडे आगे भी अव्यवस्था पैदा करने का काम करेंगे उनका मुकाबला करना है। उन्होेने कहा कि बुढाना में इसी तरह का प्रदर्शन किया गया। आगे दूसरे स्थानों पर भी यही करने की कोशिश की जाएगीं। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। उन्होने इस जीत को जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के कुशल नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम का परिणाम बताया और सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...