रविवार, 11 जुलाई 2021

विभिन्न संस्थाओें ने किया पौधरोपण



मुज़फ्फरनगर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत पिछले कई दिनों से निरंतर शहर को हरा भरा करने के उद्देशय से एस.एस दास चौरिटेबल ट्रस्ट, आचार्य कुल, समन्वय स्तम्भ इत्यादि संस्थाओ के सहयोग से वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज भोपा रोड पर विश्वकर्मा उत्सव मंडप के सामने रोड के डिवाइडर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत विश्वकर्मा एकता समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक सिंह नगर मजिस्ट्रेट रहे। विशिष्ट अतिथियों में सुभाष चौहान (नामित सदस्य स्वास्थय विभाग एवं. जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) तथा अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण प्रताप उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने देश भक्ति के गीत की पंक्ति ष्देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखेष् से उपस्थित सभी नागरिको तथा समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि अगर एक एक व्यक्ति भी एक पेड़ के संरक्षण की जिम्मेदारी ले ले तो कुछ ही समय में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला प्रचार प्रमुख रविकांत अग्रवाल, छळव् प्रमुख अंकुर गुप्ता तथा बिजेंद्र धीमान द्वारा की गयी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि वह अधिक से व्यापारियों से संपर्क करके उनको इस मुहीम से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए विश्वकर्मा एकता समिति के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक को भगवान् विश्वकर्मा तथा शिक्षा ऋषि महान परम संत परम पूज्य श्री स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।   

आज पौधो की व्यवस्था आचार्य कुल एवं समन्वय स्तम्भ के सदस्य गणो द्वारा की गयी। कार्यक्रम में आचार्यकुल से कु. राखी गोयल, काजल जैन , रेणुका जेमिनी, शशि गोयल, शिव कुमार धीमान, आचार्य सुरेंद्र पाल सिंह, आचार्य सीता राम, ज्ञानी गुरबचन सिंह, श्रीमती नीरज गौतम, डा. नीलम मालिक, कु. दिव्या मालिक तथा समन्वय स्तम्भ सामाजिक संगठन एवं विश्वकर्मा एकता समिति से विकास गोयल, गिरीश पाहुजा, पंकज अग्रवाल, विपिन गोयल, राकेश अरोरा, प्रमोद जैन, सुरेंद्र धीमान, नाथीराम धीमान, शिवकुमार धीमान , सोनू गर्ग, तथा शाह सतनाम ग्रीन एस. वेलफेयर फॉर्स से किशोरी तथा रविंद्र का विशेष योगदान रहा। वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्ष का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है इसलिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के छळव् कार्यविभाग के प्रमुख अंकुर गुप्ता ने  सभी संस्थाओं एवं नागरिकों से इस मुहिम में जुड़ने का अनुरोध किया है ताकि मुजफ्फरनगर को सबसे ग्रीन सिटी बनाने में सफलता प्राप्त की जा सके। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत सिंह ने आज के कार्यक्रम के सफल बनाने में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओ का धन्यवाद भी दिया ! एस.एस दास चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन एड. संदीप दास जी ने कहा कि सभी संस्थाओं के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के साथ मिलकर किया जा रहा , वृक्षारोपण का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...