शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

ट्रेन की चपेट में आ जाने से 7 साल के बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम


मुजफ्फरनगर।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट फाटक पर 7 साल का बच्चा रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आ गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

 सरवट निवासी वसीम सैफी का 7 साल का बेटा अयान सरवट फाटक पार कर रहा था। अचानक आयी ट्रेन की चपेट में आने से बच्चे दूर जाकर गिरा। हादसे में बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कुछ लोग घायल बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वही परिवार के लोग भी जिला अस्पताल में आ गए। गंभीर घायल बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गयी। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

डीएम और एसएसपी ने दिए कावड यात्रा के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश


मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड में पाबंदी के बावजूद यूपी में दो  साल बाद कोरोना काल के बाद  शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन कि हाई लेवल कि बैठक में व महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

जिला पंचायत सभाकक्ष में आज कोरोना काल के बाद शुरू होने जा रही महाकाल भोले शंकर की विश्व विख्यात कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने 55 गांवों के नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ की बैठक, कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली सभी समस्याओं को 7 दिन में पूर्ण करने के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिए। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि कावड़ यात्रा में अगर कोई त्रुटि पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी 100 प्रतिशत कांवड़ यात्रा कोविड के दिशा निर्देशो को ध्यान में रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।  एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए वही एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य आस्था कि प्रतीक कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना है और हमारा लक्ष्य दूसरे प्रदेशों के कावड़ियों को सकुशल ओर सुरक्षित और सुविधापूर्ण तरीके से मुजफ्फरनगर से निकालना रहेगा जिससे किसी कावड़ियों को कोई दिक्कत जनपद मुजफ्फरनगर से गुजरने में ना हो। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह, जिला पूर्ति निरीक्षक बीके शुक्ला, बीडीओ नेहा शर्मा सहित सभी एसडीएम, सीओ, बीडीओ  सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

विद्युत तार गिरने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, जाम और हंगामा

 


सहारनपुर । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बिजली का तार गिरने से एक परिवार के तीन मासूम बच्चो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नकुड थाना क्षेत्र के गांव शेरमऊ में सड़क पर खेल रहे एक ही परिवार के 3 बच्चों के ऊपर बिजली का तार गिर जाने से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। मरने वालों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं।

शनिवार को नहीं होगा कोरोना टीकाकरण


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कल जनपद में वहद स्तर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद में कोरोना टीकाकरण के कैंप नहीं लगेंगे उन्होंने बताया कि कल जिला चिकित्सालय में भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कल जनपद में सिर्फ छह स्थानों पर ऑनलाइन स्लॉट लेकर कोरोना का टीकाकरण कराया जा सकता है जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार एवं सुभाष नगर में सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन बुक कराना जरूरी है इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली ,पुरकाजी, जानसठ एवं शाहपुर में लाभार्थी ऑनलाइन बुकिंग करा कर कोरोना टीकाकरण करा सकते हैं इसके अलावा जनपद में कल कहीं भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  12526 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 9760 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 8064 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1696 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2766 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली को लेकर विपक्षी नेताओं ने चेताया

 



मुज़फ़्फ़रनगर। बुढाना ब्लाक व अन्य ब्लाकों में कल होने वाले प्रमुख पद हेतु निष्पक्ष मतदान कराने के लिए राष्ट्रीय लोकदल,समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेतागण ज़िलाधिकारी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन से मिले ।

उन्होंने चेतावनी दी कि कल होने वाले चुनाव में सत्ता द्वारा कि जा रही धांधली को बर्दाश्त  नहीं करेंगे। प्रमोद त्यागी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, राष्ट्रीय लोकदल ज़िलाध्यक्ष प्रभात तोमर, कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष सुबोध शर्मा व योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व अन्य वरिष्ठ नेतागण ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह से मिले। उन्होंने कल होने वाले चुनाव में सत्ताधारियों पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव की मांग की।

तो अखिलेश यादव करेंगे आम आदमी और युवाओं का खेला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा को लेकर अखिलेश यादव आम आदमी के लिए लुभावने वायदे लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें सपा सरकार बनते ही युवा बेरोजगारों के लिए 10 लाख रोजगार देने की बात भी होगी। यही नहीं हर महीने गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का भारी भरकम वायदा भी होगा।

सपा ने संकेत दिया है कि आम आदमी के लुभावने वादे सपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगे। इसमें आम आदमी पार्टी के लाए गए चुनावी घोषणा पत्र की छाप दिखेगी। मुफ्त बिजली का वायदा आप के पंजाब चुनावों की घोषणा से लिया गया है। दूसरी ओर रोजगार का वादा युवाओं को लुभाने के लिए है। यूपी विधानसभा चुनाव के जरिए पांच साल बाद सत्ता वापसी के प्रयास में लगे अखिलेश यादव इसी तरह के ढेरों आकर्षक वायदे पेश करने की तैयारी कर रहें है। चुनावी घोषणा पत्र के लिए आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और टीएमसी मुद्दों व वायदों की पहचान शुरू कर दी है। 

कोरोना नियम तोड़ने पर दिल्ली की दो मार्केट 11 जुलाई तक के लिए बंद


नई दिल्ली। दिल्ली के बाजारों में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली सरकार दिल्ली की गफ्फार मार्केट और नाईवाला मार्केट को भी ब्व्टप्क्-19 नियमों का उल्लंघन करने पर शुक्रवार रात 10 बजे से 11 जुलाई की रात 10 बजे तक के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी कोरोना नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार के मद्देनजर मॉल, बाजार और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही जिला प्रशासन ने अधिक संख्या में एनफोर्समेंट टीमों को तैनात किया है तथा कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की दरियादिली का एक वीडियो आया सामने

 



मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल का काफिला मंडी समिति रोड से जा रहा था । रास्ते में अचानक हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को देखकर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल अपनी गाड़ी से उतर कर उनके समीप पहुंचे और उन्हें तुरंत अपनी गाड़ी में बैठा कर अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।

जानसठ में सपा के योगेश का रालोद के मेजर सिंह को समर्थन- प्रमोद त्यागी

 


 जानसठ मुजफ्फरनगर 9 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने विपक्ष की एकता व विपक्ष प्रत्याशी की जीत के लिए जानसठ ब्लॉक प्रमुख सपा प्रत्याशी योगेश कुमार गुर्जर पूर्व प्रमुख के रालोद प्रत्याशी मेजर सिंह के समर्थन में नामांकन वापस लेने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने रालोद सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर मेजर सिंह की घोषणा पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी रालोद प्रवक्ता अभिषेक चौधरी,गठबंधन प्रत्याशी मेजर सिंह, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल राठी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन की मौजूदगी में करते हुए कहा कि सपा रालोद के प्रत्याशी मेजर सिंह मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं सभी सीटों पर भाजपा नेता व पुलिस प्रशासन भाजपा को अनैतिक तरीको से जिताने के लिए जोर लगा रहा है।प्रमोद त्यागी व अजित राठी ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा के पक्ष में पार्टी बनने से अपने आपको रोक ले तथा विपक्ष को बड़े विरोध के लिए मजबूर न करे।

नगर के निवासी डॉक्टर की कार पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त, पत्नी सहित दो जवान बेटों की मौत

 

मुजफ्फरनगर। नगर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हादसे में मौत हो जाने के बाद परीजनों में कोहराम मच गया। जबकि परिवार का मुखिया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरुषार्थी (जाट) कॉलोनी निवासी डॉ नीरमोहन नागपाल अपने परिवार सहित पंजाब के संगरूर गए हुए थे। जहां सुबह 4:00 बजे संगरूर थाना क्षेत्र में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें परिवार के तीन सदस्यो राखी पत्नी, 2 जवान बेटे मनदीप और नवदीप की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिवार के मुखिया डॉ निरमोहन नागपाल की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि परिवार संगरूर गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहा था जैसे ही इसकी सूचना शहर में पहुंची उनके मिलने जुलने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...