शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

शनिवार को नहीं होगा कोरोना टीकाकरण


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि कल जनपद में वहद स्तर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद में कोरोना टीकाकरण के कैंप नहीं लगेंगे उन्होंने बताया कि कल जिला चिकित्सालय में भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कल जनपद में सिर्फ छह स्थानों पर ऑनलाइन स्लॉट लेकर कोरोना का टीकाकरण कराया जा सकता है जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार एवं सुभाष नगर में सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन बुक कराना जरूरी है इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली ,पुरकाजी, जानसठ एवं शाहपुर में लाभार्थी ऑनलाइन बुकिंग करा कर कोरोना टीकाकरण करा सकते हैं इसके अलावा जनपद में कल कहीं भी कोरोना टीकाकरण नहीं होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  12526 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 9760 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 8064 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1696 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2766 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...