शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

तो अखिलेश यादव करेंगे आम आदमी और युवाओं का खेला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले विधानसभा को लेकर अखिलेश यादव आम आदमी के लिए लुभावने वायदे लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें सपा सरकार बनते ही युवा बेरोजगारों के लिए 10 लाख रोजगार देने की बात भी होगी। यही नहीं हर महीने गरीब परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का भारी भरकम वायदा भी होगा।

सपा ने संकेत दिया है कि आम आदमी के लुभावने वादे सपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होंगे। इसमें आम आदमी पार्टी के लाए गए चुनावी घोषणा पत्र की छाप दिखेगी। मुफ्त बिजली का वायदा आप के पंजाब चुनावों की घोषणा से लिया गया है। दूसरी ओर रोजगार का वादा युवाओं को लुभाने के लिए है। यूपी विधानसभा चुनाव के जरिए पांच साल बाद सत्ता वापसी के प्रयास में लगे अखिलेश यादव इसी तरह के ढेरों आकर्षक वायदे पेश करने की तैयारी कर रहें है। चुनावी घोषणा पत्र के लिए आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और टीएमसी मुद्दों व वायदों की पहचान शुरू कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...